आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मार्च 2010

न्यायालयों में केमरे लगाना जरूरी

हमारे देश में मजिस्ट्रेट जज हाईकोर्ट सुप्रीमकोर्ट पर लोगों की उँगलियाँ उठने लगी हें और वोह वाजिब भी हे क्योंकि कई लोग रंगे हाथों पकड़े भी गये हें । अब जरूरत हे के हर छोटी बड़ी अदालत के चेम्बर इजलास में केमरे लगाये जाएँ और उसका कनेक्शन हाईकोर्ट से हो , सुप्रीमकोर्ट जज से हो वोह जब चाहें जब किसी भी अदालत के अधिकारी की कार्यवाही देख सकें सभी मामलों की सुबह १० बजे से ५ बजे तक की कार्यवाही रेकोर्डिंग हो और वकील या किसी पक्षकार द्वारा मांगने पर उसकी कोपी उसे दी जाए इससे वकील और जज मजिस्ट्रेटों पर अंकुश लगेगा जज वकीलों की पूरी बहस सुनेंगे टाइम पे न्यायालयों में बैठेंगे फैसले सारी बात सुन कर सारी किताबें लिखकर गुणवत्ता ज़िम्मेदारी वाला फेसला देंगे वकील और पक्षकार भी अपना डेकोरम बनाए रखेंगे जज चम्बर में बेथ क्र गपशप नहीं करेंगे बस इतना सा करने से न्याय व्यवस्था सुधर जायेगी लेकिन क्या सरकार सुप्रीमकोर्ट एसा काम जनहित में करेगी .
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...