आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 अप्रैल 2010

बैंकों और फाइनेंस कम्पनियों की खुली लूट की खुली l

जी हाँ आजकल बैंक,निजी फैनंस कोम्पनी और इन्शोरंस कम्पनियां आम जनता को लूटने में लगे हें लुभावने वायदे कर यह लोग पहे तो लोगन से रुपया जमा करवाते हें फिर एलिवेशन चार्ज के नाम पर बीस प्रतिशत की राशि का गबन कर लेते हें । बैंक या निजी अन्य बैंक पहले तो लुभावने वाडे कर लोन देते हें और फिर उस लोन में से कटोती कर मनमर्जी से बिमा कर देते हें कम लोन देकर अधिक राशि लोन देना अंकित कर उसपर ब्याज मनमाना लेते हें चेक बुक, चेक जमा करने का शुल्क , किराया , कमिशन वगेरा वगेरा ना जाने क्या क्या शुल्क के नाम पर लूटते हें। अगर कोई ग्राहक इस चोरी को पकड़ कर विधिअनुसार लोन चुकाने के मामले में मुकदमा करता हे या हिसाब मांगता हे तो यही बेंक उसे सो कोल्ड संस्था बनाकर काली सूचि में दाल्देते हें ताकि वोह आदमी कहीं और जगह से लोन नहीं ले सके हे नाँ चोरी और सीना जूरी। अख्तर अकेला कोटा राजस्थान

कोटा सी ऐ डी में अरबों खर्च के बाद भी नहरें टूटी हें

जी हाँ चम्बल जिसने कोटा को हरा भरा क्र खुश हाल किया हे उसे चम्बल की मरम्मत और नेहरों के र्ख्र्खाओ के नाम पर सरकारी अधिकारी इंजीनियर अर्बून रूपये डकार गये हें लेकिन पचास सालों में आज तक इसकी जांच करने की हिम्मत कोई नहीं क्र सका हे कोटा में चम्बल के पानी को किसानों तक पहुँचाने के लिए यहाँ पचास साल पहले कमांड अर्बन डवलपमेंट एरिया के नाम से योजना बनाई थी और बस पहले कनाडा की योजना सीदा फिर दूसरी सरकारी योजनाओं ने चम्बल का पानी किसानों तक पहुँचाने की कोशिस तो की लेकिन अरबों रूपये खर्च क्र बूंद बूंद पानी का इन्तिज़ाम हुआ पचास सालों में चम्बल कोटा की नेहरों के रखरखाव पर जितना भी क्रच हुआ हे अगर उसका हिसाब निकाल क्र भोतिक सत्यापन करवाया जाए तो आप देखेंगे के पांच प्रतिशत भी काम नहीं दिखेगा हकीकत यह हे के अगर पचास सालों के खर्च को हम देखें तो इस खर्च में देश का कर्जा ही उतर जाएगा इतना सब होने के बाद भी यहाँ अभी फिर चम्बल नेहरों के लिए नो सो साठ करोड़ की योजना पास की गयी हे इस खबर से यहाँ के इंजीनियर नेता दलाल ठेकेदारों की बांचें खिल गयी हें लेकी किसानों का तो बस शोषण ही होना हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ववाह आयशा ओरत को आखिर गोरवान्वित कर ही दिया

सानिया मिर्ज़ा ने टेनिस में चाहे जो नाम कमाया हो लेकिन उनके होने वाले पति को सभी लोभ लालच, डर से अलग हटकर आयेशा ने अपने हिन्दुस्तानी साथियों के साथ मिलकर शोएब मलिक पाकिस्तानी खिलाड़ी की झूंट साबित कर उसे नत मस्तक कर दिया सब जानते हें इस लढाई में आयेशा की बदनामी उसका चारित्रिक नुकसान हुआ हे लेकिन महिलाओं को ठग कर उनकी अस्मत के साथ सोदेबाज़ी करने वाले प्रभावशाली लोगों को सबक सिखा कर आएशा ने देश की सभी मजलूम ओरतों की तरफ से यह लढाई जीत ली हे और इससे देश की महिलाओं बहनों के संघर्ष को नाय रास्ता मिला हे मजलूम बेबस पीड़ित महिलाओं का सर गर्व से उंचा हुआ हे शाबाश आयेशा तुम जीत गयीं देश जीत गया। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...