आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अप्रैल 2010

राजस्थान को मारो कोटो

मारो कोटो यानी मेरा जिला कोटा देश का सबसे बेहतरीन जिला हे यहाँ की चम्बल नदी यहाँ के लियें वरदान हे यहाँ के लोग देश भर से आने वाले लोगों को अपनों में समोए बेठे हें। मेरे इस शेहर में छोटे बड़े उद्योग हें यहाँ पानी बिजली खेती का आलम यह हे के दुसरे राज्यों और जिलों में यहाँ की सुविधा दी जा रही हे कोटा में इन दिनों डोक्टर इंजीनियरों की फसल लहलहा रही हे यहाँ से हर साल हजारों हजार डोक्टर इंजीनियर निकल रहे हें , अब इस कोटा में एक मंत्री जनाब शान्ति कुमार धारीवाल भी हें जो पहले कोटा को नया कोटा बना चुके हें उन्होंने कोटा को न्युई तस्वीर देने कोटा का नया विकास करने के लियें फिर से कोशिशें तेज़ क्र दी हें चाहे फ्लाई ओवर योजना हो चाहे चम्बल शुद्धी करन योजना हो कानून व्यवस्था हो विकास योजनाएं हो सभी के लियें शांति कुमार धारीवाल कमर कस काम पर लग गये हें अब एक बार फिर कोटा की तस्वीर बदलकर खुबसुरत विकसित होने जा रही हे।

कोटा राजस्थान का चम्बल पूल फिर मोट मांग रहा हे

जी हाँ २३ दिसम्बर का वोह काला दिन जब कोटा प्रशासन और कोटा में हेंगिंग चम्बल पुल निर्माण कर रहे लोगों की लापरवाही से चम्बल पूल बनने से पहले ही गिर गया और यहा करीब ४८ लोग बेमोट मारे गीते मुकदमा दर्ज हुआ , लोग गिरफ्तार हुए उनकी जमानत हो गयी जांच का नाटक चल रहा हे दोषियों को बचाने की पूरी कोशिश चल रहे हे हालात यह हे के एन एच आई ,कम्पनी जिन लोगों को जेल में होना चाहिए वोह ही इस जांच के मुखिया बने हें , इतना ही नहीं घटिया निर्माण और मजदूरों का विधिविरुद्ध शोष कर जो कम्पनी और इंजीनयर बेहिसाब मोतों के लियें ज़िम्मेदार बने हें आज वोही ब्लेक लिस्टेड होने की जगह उसी काम को फिर से कर रहे हें । कोटा का चम्बल पुल कोटा के लोगों को बाई पास देने के लियें जरूरी हे लेकिन कोटा में निर्माणाधीन चम्बल हेंगिंग पुल का मंडाना अन्न्न्तपुरा वाला हि स्सा भी कमजोर लग रहा हे और खुदा खास्ता पुल अगर बनने के बाद टूटा तो यहाँ हजारों हजार रोजमर्रा निकलने वाले छोटे बढ़े हल्के भारी वाहनों में बेठे लोगों की जान को खतरा बना हुआ हे । हाल ही में इस मामले में मेने हमारी हूमन रिलीफ सोसाइटी और इंजीनियर रवि जेन की तरफ से राजस्थान मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजी थी जिसपर आयोग ने प्रसंज्ञान लेकर कोटा कलेक्टर को इस मामले में दोषी लोगों को दंडित करवाने और निष्पक्ष जांच की हिदायत दी हे, ताजुब हे के चम्बल पूल के गिरफ्तार आरोपियों की जब आदरणीय हाईकोर्ट ने जमानत खारिज कर दी थी तो फिर कोटा से उनकी जमानत किन आधारों पर हुई ।

जी हाँ में विश्व का सबसे बुरा आदमी हूँ

जनाब आप माने या ना मानें यह बात सच हे की में जी हां में दुनिया का सबसे बुरा आदमी हूँ दुनिया का सबसे बुरा आदमी इसलियें क्योंकि मुझे झूंट से सख्त नफरत हे कोई भी झूंट बोए तो बस में उसकी बात काट देता हूँ । में बुरा आदमी इसलियें भी हूँ की मुझे बेईमानी से सख्त चिड हे में भ्रष्टाचार के खिलाफ हूँ। में बुरा इसलियें भी हूँ के में कानून से चलता हूँ और कानून तोड़ने वालों से नफरत करता हूँ। में बूरा इसलियें भी हूँ क्योंकि में ना हिन्दू हूँ ना मुसलमान ना सिख हूँ ना इसाई में तो बस इंसान और इंसान हूँ । में बूरा इसलियें भी हूँ क्योंकि में मेरे वतन से भुत भुत प्यार करता हूँ । में बूरा इस्लियीं भी हूँ की में उंच नीच छोटा बढ़ा अमीर गरीब ज़ात पात वर्ग समुदाय में विशवास नहीं करता हूँ। अब आप ही बताइए जब में इतना बूरा आदमी हूँ तो फिर आप मेरी बकवास क्यों पढ़ रहे हें मेहरबानी करें और आप भी मेरे जेसे विश्व के सबसे बुरे आदमी बनकर प्लीज़ प्लीज़ इस मेरे विश्व के सबसे बेहतरीन देश को बचा लीजिये। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

चिदम्बरम सर की इस्तीफे की नोटंकी

दर्श के सुरक्षा जवानों की मोट पर श्रधान्जली के स्थान पर उनके शवों पर राजनीति होने लगी हे सर चिदम्बरम जो गढ़ मंत्री हें उन्होंने अचानक इस्तीफे का नाटक कर डाला और प्रधानमन्त्री जी हें के उनहोंने उस इस्तीफे को अस्वीकार भी कर दिया भाई यह तो मानना पढ़ेगा की इतनी बढ़ी चुक के लियें कमसे कम ग्र्थ्मन्त्री को तो ज़िम्मेदार माना ही जाना चाहिए फिर यह इस्तीफे की राजनितिक नोटंकी और उसकी अस्विक्र्ती सही मानों में शाहिद जवानों की शहादत का अपमान ही हे इसे नेताओं को सबक सिखाना जरूरी हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...