आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अप्रैल 2010

धर्म की कट्टरता मानवता और राष्ट्रभक्ति सिखाता हे

जी हाँ आपको पढ़ क्र अजीब लगेगा लेकिन यह सच हे के धार्मिक कट्टरता ही लोगों को मानवता और राष्ट्रीयता सिखाती हे आप देखेंगे की धर्मी और अधर्मी यानी सो कोल्ड स्वन्म्भु धर्म के रक्षकों में जमीन आसमान का फर्क होता हे जेसे कहावत हे की थोथा चना बाजे घना इसी तरह से धर्म के प्रति अज्ञानी लोग आधा धर्म पढ़ कर खुद को धर्म काठेकेदार समझ बैठते हें और यही लोग धर्म के नाम पर अधर्म फेला कर अपना उल्लू सीधा करते हें रोज़ी रोटी कमाते हें राजनीति चलाते हें । हिन्दू,मुस्लिमसिख,इसाई चाहे जो धर्म हो सभी धर्म नेतिकता राष्ट्रवाद,मानवता का पाठ पढाते हें सभी धर्मों में चारित्रिक,नेतिकइमानदारी,भ्रष्टाचार विरोधी ,भाई चारा सदभावनाकी शिक्षा की भरमार हे फिर भी धर्म के नाम पर नफरत केसी यह सच हे के हर आदमी को अपने धर्म के प्रति कट्टर होना चाहिए अगर कोई मेरे धर्मस्थल को नुकसान पहुँचाने आये तो मेरा यह हक हे के में उसको रोकूँ और नहीं रुके तो उसकी हत्या कर दूं अगर में किसी के धर्म स्थल को नुकसान पहुंचाऊं तो आपको भी यह हक हे के आप मेरी हत्या कर दें मेरे लिए और आपके लियें यह जरूरी हे के हम अपना धर्म अपने दिल में अपने आचरण में और पूजा के लियें अपने घर या धर्म स्थल तक ही सिमित रखें अगर इसे हम सडकों पर लायेंगे तो समझ लो हम सडक चाप ही होकर रह जायेंगे और आज यही हो रहा हे हम धर्म की रक्षा के नाम पर अधर्म फेला रहे हें प्यार के नाम पर नफरत अहिंसा के नाम पर हिंसा इमानदारी के नाम पर बेईमानी राष्ट्र भक्ति के नाम पर राष्ट्र्विरोधिता फेला रहे हें तो दोस्तों अपने धर्म के प्रति कट्टर बने इमानदारी से धर्म की शिक्षा पढ़े उसकी कसोटी पर खरा उतरें और दूसरों के धर्मों में झाँक कर उन्हें बदनाम करने की कोशिशों में अपना वक्त बर्बाद करने की जगह राष्ट्र विकास राष्ट्रीय सुरक्षा में अपना वक्त अपना ध्यान लगाएं । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा राजस्थान में स्पीड ब्रेकरों नें लोगों की हड्डियों का कबाड़ा किया

जी हाँ राजस्थान के एक जिले कोटा में इन दिनों लोग हड्डियों वाले डॉक्टर्स के यहाँ लाइन लगा कर खड़े हें कारण उनकी बदन की हड्डियां चरमरा गयी हें क्योंकि यहाँ सडको पर मोटर वाहन कानून में अंकित नियमों के खिलाफ स्पीड ब्रेकर लगाये गये हें बात साफ़ हे अख्त्ते खरीद कर विधि विरुद्ध स्पीड ब्रेकर सारे शेहर में लगवा दिए जो छोटे और ऊँचे हें जिस पर दो पहिया वाहन या कार वगेरा को निकालते ही वाहन उछ्ल जाता हे नतीजन वाहन चालकों की कमर की डिस्क खराब हो गयी हें,सर्वाइकल का दर्द होने लगा हे , सर दर्द रहने लगा हे और मरीज़ डोक्टर के यहाँ लें लगा कर खड़े हें इस पर कोटा से प्रकाशित अखबार देनिक भास्कर नें एतराज़ भी जताया हे लेकिन दुनिया और जनता जाए भाद में कोटा के अफसरों को इस मामले में क्या पढ़ी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अम्बेडकर जयंती और ब्साखी पर हार्डी बधाई

मेरे प्यारे देश वासियों भाइयों,बहनों,बुजुर्गों,बच्चों आज हमारे देश में बैसाखी का पर्व हे तो दूसरी तरफ महापुरुष संविधान निर्माता जनाब भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिन हे सभी भाइयों को मेरी और मेरे परिवार मेरे ब्लोग्गर,ट्विटर,चिटठा जगत और फोलोवर्स साथियों साथिनों की तरफ से हार्दिक बधाई। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...