आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 अप्रैल 2010

कोटा की महापोर श्रीनगर में कोटा में समस्याएं ही समस्याएं

जी हाँ कोटा की महापोर श्रीनगर सम्मेलन में हें इधर कोटा में अधिकारी कर्मचारी लापता हें यहा महापोर जी सुरत गयीं थीं जब उन्होंने सुरत के जेन ठेकेदार से महंगे दामों पर कोटा में सफाई की जिद पकड़ी थी फिर कोटा की जमीनों का पूर्व सर्वे जो अनेकों बार क्या जा चूका हे एक ठेकेदार चान्व्ला ने कम्पुटर में पहले से फीड डॉ रखा हे उसे ३० लाख में ठेके पर देने की जिद पर अदीन सफाई का ठेका जो ५५ लाख रूपये प्रति माह में होता हे उसे दुगुने दामों में ठेके के लियें खा अब श्रीनगर से आकर वोह क्या करेंगी देखने की बात हे वेसे निगम में करोड़ों के सामान को कबाड़ बनाने के घोटाले को पकड़ क्र उन्होंने अच्छा काम किया हे विज्ञापन होर्डिंग के करोड़ों के घोटाले में उनके एक अधिकारी से जवाब देते नहीं बन रही हे फिर भी वोह अखबारी संस्थाओं को बिना नीलामी के टेंडर देना चाहते थे जो असफल हो गये। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

शुद्ध के लियें युद्ध क़ानून के साथ मजाक

राजस्थान के झालावाड जिले में सरकारी दूध की देरी में मिलावटी सिंथेटिक दूध पकड़े जाने के बाद यहाँ हर जिले में शुद्ध के लियें युद्ध के लियें चलती फिरती प्रयोगशालाएं बनाई हे इस पर राजस्थान सरकार नें लाखों खर्च किये हें लेकिन यह मिलावट निरोधी कानून का खुला मजाक हे कानून हे के मिलाव्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लियें स्वास्थ विभाग के अधिक्रत निरीक्षक विधि अनुसार व्यापारी से खरीद कर सेम्पल लेंगें दो गवाह बनायेंगे और सेम्पल मिलावटी निकलने पर दोषी व्यापारी के खिलाफ चालान पेश होगा यहाँ सरकार की मंशा दोषी लोगों को सजा दिलवाने की नहीं हे इसीलियें सरकार ने यह आवश्यक फोर्मलिटी पूरी नहीं की हे वेसे भी सरकार ने राजस्थान के इस मिलावटी युग में व्यापारियों के खिलाफ कुछ एक अपवादों को छोड़ दें तो कोई चाआलान पेश नहीं किये हें अब ऐसे में शुद्ध के लियें युद्ध विधि विरुद्ध होने से जनता के साथएक मजाक नहीं तो और क्या हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

शुद्ध के लियें युद्ध या कानून का मजाक

राजस्थान के झालावाड जिले की सरकारी डेयरी में मिलावटी दूध पकड़े जाने के बाद राजस्थान सरकार ने हर जिले में शुद्ध के लियें युद्ध के नाम पर हर जिले में चलती फिरती प्रयोग शालाएं
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...