आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अप्रैल 2010

कोंग्रेस कार्यकर्ता अपनी सुरक्षा स्वंम करें

जी हां राजस्थान के कोंग्रेस कार्यकर्ताओं और मंत्रियों के पिछलग्गुओं का इन दिनों बुरा हाल हे सभी लोग पदों के इन्तिज़ार में थक क्र बेथ गये हें इतना ही नहीं मंत्री और सरकार के अधिकारी कर्मचारी उनकी सुनते नहीं हें हालात यह हें के अनेक कोंग्रेसियों और उनके समर्थकों को जेल की हवा भी खाना पड़ी हे कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं के लियें इन दिनों बसों और ट्रेनों में लिखे डाइलोग की तरह हे जिसमें यात्रियों के लियें लिखा रहता हे के यात्री अपने अपने सामान की सुरक्षा स्वयम करें हमारी कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी। इसी तरह का हाल कोंग्रेसियों के साथ हे मंत्रियों ने कोंग्रेसियों से कह दिया दिया हे के कोंग्रेसी खुद अपनी रिस्क पर काम करें अपनी रिस्क पर ही पद प्राप्त करनें का प्रयास करें कलेक्टर एसपी स्तर के काम भी अपनी रिस्क पर ही करवाएं उसमें मंत्रियों या सरकार से कोई उम्मीद ना करें और यही हालत होने से एक गुप्त सर्वेक्षण के तहत कुछ एक अपवादित वफादारों को छोड़ दें तो सभी कोंग्रेसी सरकार और मंत्रियों से भयंकर नाराज़ हें अगर मंत्रियों नें अपने हालात नहीं सुधारे तो जनता और कार्यकर्ता उन्हें सबक सिखाने के लियें वक्त का इन्तिज़ार क्र रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गहलोत अब वसुंधरा से आरपार की लड़ाई के मूड में

राजस्थान के मुक्यमंत्री अशोक गहलोत वसुंधरा से अब आरपार की लड़ाई के मूड में आ गये हें पहले माथुर कमेटी और फिर दीनदयाल भूमि आवंटन मामले में मूंह की खाने के बाद अब आई पि एल की ललित मोदी की दुर्गति और उनके द्वारा जयपुर आमेर की हवेलियाँ खरीद घोटाले के बाद अब गहलोत ने वसुंधरा के खिलाफ उनके कामकाज को लेकर आवाज़ उठाई हे उन्होंने वसुंधरा द्वारा मंत्रियों अधिकारियों को डरा धमका क्र मोदी से सरकार को लुटाने का आरोप लगाया हे वेसे सभी आरोपों में दम हे लेकिन जनता गहलोत जी से जानना चाहती हे के आखिर वोह अब तक खामोश क्यों बेठे रहे क्यों भ्रष्टाचार पर से शिष्टाचार की तरह पर्दा उठा कर जनता के सामने सच नहीं लाते देखते हें गहलोत जी वसुंधरा और उनके कार्यकाल का प्रमाणित भ्रष्टाचार कितने दिनों में बाहर लाते हें अब आप खुद सोचिये के जब मुख्यमंत्री सरकार ही भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रमाण जुटा पाने में अक्षम साबीत हो रही हे तो आम जनता का तो क्या होता होगा । अख्तर खान केला कोटा राजस्थान

कोटा जेल केदियों के लियें मोत और आतंक का घर बनी

राजस्थान के कोटा जेल में पिछले काफी दिनों में बंद केदियों में से दर्जनों केदी अकाल मोत का शिकार हो रहे हें हालात यह हे के कोटा जेल में जब भी केदी जाते हें उनकी देखरेख स्वास्थ परिक्षण सही नही हो पाता हालत यह हे के जेल में दवाइयां भी निम्न स्तर की दवाइयां हें और केदी की बिमारी को वहां गम्भीरता से नहीं लिया जाता हर केदी को नशेडी समझ कर इलाज किया जाता हे दवाइयां निम्न स्तर की होती हें और काफी हालत बिगड़ने के बाद मरीज़ को महाराव भीम सिंह चिकित्सालय में भेजा जाता हे , हालात यह हे के रोजमर्रा केदियों की मोत हो रही हें केदी जेल में जाते ही केदियों से पित रहे हें जेल में रोज़ केदियों के बीच गेंगवार हो रही हे पिछले दिनों एक धार्मिक पुस्तक की बेहुरमती को लेकर वहां जाँच हुई थी जो ठंडे बसते में बंद हे बरसों से जमे जेल कर्मचारी और जेल अधिकारी यहाँ अधिकारियों के कमाऊ पूत बने हें कुल मिला कर कोटा जेल और नर्क में कोई फर्क नहीं हे जेल कर्मियों अधिकारियों बेनामी सम्पत्ति का खाता बढ़ता जा रहा हे कोटा जेल के अधिकारियों को अगर तुरंत नहीं बदला गया और जेल अधिकारियों को नहीं हटाया तो कोटा जेल के हालत भुत बिगड़ जायेंगे देखो सरकार तो किसी की सुनती नहीं अधिकारी कान में रुई दाल कर बेठे हें अब कोटा जेल का हाल क्या होता हे यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन यहाँ सब मिला कर एक लाख रूपये प्रतिदिन उपर की आमदनी हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ब्लोगर्स स्माजक्न्त्कों से घबराएं नहीं उन्हें दंडित करवाएं

सभी ब्लोगर्स को मेरा आदाब .सलाम.नमस्ते,सतश्री अकाल दोस्तों बहनों अभी कुछ समाज कंटकों की हरकतों से आहत होकर सभी बोग्र्स नें बड़ते हुए जिस खतरे को रोकने के लियें आवाज़ उठाई हे उसके लियें सभी ब्लोगर्स को बधाई , ब्लोगर्स भाइयों नेह्नों हमारे देश में साइबर क्राइम को रोकने के लियें भारतीय दंड सहिंता,इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी एक्ट और सेकड़ों प्रतिबंधित दंडात्मक कानून बने हें शेतान ब्लोग्र्सों को खोजने के लियें हमारी पुलिस के पास तकनीक भी आ गयी हे ऐसे में जब उत्पाती स्माजक्न्त्कों को गिरफ्तार क्र सजा दिलवाने का प्रावधान हे तो हम सारी जानकारी ब्लोगर्स के बारे में अख्ति क्र माननीय प्रधानमन्त्री जी,मान्न्नीय राष्ट्रपति जी , केन्द्रीय गृह मंत्री जी और सम्बन्धित राज्यों के पुलिस महानिदेशक को लिखित में देने की अपनी ज़िम्मेदारी क्यूँ नहीं निभा रहे हें मेने तो फल क्र दी हे अलग से शिकायतें भेज क्र ऐसे लोगों को सजा दिलवाने की प्रार्थना की हे मेहरबानी करके आप सब भी शिकायतें करे और नहीं तो मुझे पुख्ता जानकारियाँ दें में अपने अन्य वकील साथियों के साथ मिलकर ऐसे लोगों को सजा दिलवाने के लियें यथा सम्भव कोशिश करूंगा हो सका तो शिकायतों के बाद परिवाद पेश करूंगा हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में रिट क्र दोही लोगों को आपकी मदद और आशीर्वाद से दंडित करवाऊँगा । बीएस आज से चिंता छोड़ दो यारों। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...