आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अप्रैल 2010

कोटा कलेक्टर परिसर में चोकी के पास जान

कोटा कलेक्ट्रेट परिसर में एक तरफ तो कलेक्टर नें परिंदा भी पर नहीं मारे ऐसी व्यवस्था की हे दूसरी तरफ इसी कोटा कलेक्ट्रेट में पुलिस चोकी की नाक के नीचे लोग जुआं खेल रहे हें कल कोटा कलेक्ट्रेट में पुलिस नें जुआं खेलते हुए कुछ लोगों को पकड़ा हे अब कलेक्ट्रेट में अगर चोकी की नाक के नीचे यह हाल हे तो शेहर में क्या हाल होगा सोचने की बात हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ग्रह मंत्री शान्ति धारीवाल कोटा में जन सुनवाई कर रहे हें

राजस्थान के लोकप्रिय सशक्त ग्रह मंत्री कोटा के सर्किट हाउस में आम जनता की जनसुनवाई कर रहे हें कोटा में काफी लम्बे वक्त के बाद शांति जी धारीवाल के आने के कारण यहाँ सेकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर उनका इन्तिज़ार कर रहे थे कल और आज में शान्ति धारीवाल नें सेकड़ो लोगों की आम शिकायतों का निस्तारण कर दिया हे सांति जी नें कोटा में आम आदमी को घर देने के लियें दसहजार मकान बनाने ककी घोषणा की हे जबकि वार्डों के विकास कार्यों के लियें नगर विकास न्यास से प्रस्ताव बनवाए जा रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में वकीलों की एक बार फिर आन्दोलन की अंगडाई

राजस्थान में कोटा के वकील विश्व की सबसे बड़ी हडताल के बाद सरकार की वादाखिलाफी से तंग आकर फिर से सडकों पर आने की तय्यारी में हे कोटा में राजस्थान हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने , रेवेन्यु की डबल बेंच स्थापित करने,उपभोक्ता आयोग की सर्किट बेंच स्थापित करने ,वकीलों को रियायती दरपर भूखंड देने के मामले में वकील हडताल पर रहे हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधि मंत्री शान्ति कुमार जी धारीवाल ने कोटा के वकीलों से वकीलों को भूखंड देने,रेवेन्यु की डबल बेंच स्थापित करने, उपभोक्ता की सर्किट बेंच स्थापित करने की मांगे जनवरी २०१० में मान ली थीं लेकिन इतना अरसा गुजरने पर भी मात्र उपभोक्ता की सर्किट बेंच का बजट में हवाला दिया गया हे बाक़ी मांगो के लियें कोई पहल नहीं की गयी हे ऐसे में अब वकील उकता गये हें और अब उन्होंने १ मई को सम्भागीय स्तर पर वकीला आन्दोलन की फिर से रणनीति बना रहे हें अभी भी सरकार अपना वादा याद क्र वादा पूरा कर दे तो हो सकता हे सरकार एक अनावश्यक आंदोलन के तनाव से भ जाए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मेडिकल कोंसिल में खुला भ्रष्टाचार

देश में चिकित्सा क्षेत्र में लगे चिकित्सकों अस्पतालों और मेडिकल कोलेजों को नियंत्रित,अनुशासित करने वाली संस्था के अध्यक्ष २ करोड़ की रिश्वत के आरोप में रंगे हाथों पकड़े गये यह तो वोह वक्त पे पकड़ लिए गये वरना तो अनेक मामलों में वोह अरबों के घोटाले कर आम जनता को लूटने का लाइसेंस चिकित्सकों को देते रहे हें हालात यह हे के हमारे देश के चिकित्सक कसाई बन गये हें और लाशों के सोदागर तक बन गये हें । हमारे राजस्थान में मेडिकल कोंसिल के चुनाव में खुला भ्रष्टाचार हुआ कोटा के एक डोक्टर दो वर्षों से सभी सम्बन्धित अधिकारियों के दरवाज़े खटखटा चुके हें लेकिन मामला दबा दिया गया अब मामला राजस्थान हाईकोर्ट में विचाराधीन हे कुल मिला कर अब चिकित्सकों को कंट्रोल करने वाले अनियंत्रित हो गये हें अब तो इस देश का भगवान ही मालिक हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...