आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अप्रैल 2010

राहुल जी को पी एम बनने के लियें राजिव जी बनना होगा

कोंग्रेस के युवराज राहुल गांधी से देश और कोंग्रेस को बहुत उम्मीदें हें उनमें सफलता का जूनून हे पार्टी और देश के प्रति समर्पण का भाव हे वोह निश्चित रूप से पी एम बनने के हकदार हें और जल्दी ही इस पद पर वोह बैठेंगे भी लेकिन उनको सफल नेता और सफल कोंग्रेसी तथा सफल पी एम बनने के लियें खुद को बदलना होगा उन्हें खुद को राहुल से राजीव गांधी बनाना होगा अभी के राहुल को शंड चापलूस चमचों नें घेर रखा हे खुद में आत्म विशवास की कमी हे हालात यह हें की जो जनता उनकी एक झलक पाने को घंटों धुप में खड़ी रह सकती हे उसी जनता की आवाज़ उन तक नहीं पहुंच पा रही हे राहुल जी के निजी वफादार खुद चमचों से घिरे हुए हें हालत यह हे के देश का कोई भी घरीब अगर राहुल जी तक अपनी आवाज़ पहुंचाना चाहे तो गारंटी नहीं हे के उसकी आवाज़ राहुल जी तक पहुंच जायेगी पत्रों पर सेंसर फिर सचिव स्तर पर परतों की चटनी ऐसे में मंत्रियों विधायकों ने राहुल जी के कार्यालयों को सेट कर लिया हे और मंत्रियों अधिकारियों की शिकायतें लोगों के सुझाव राहुल जी तक नहीं पहुंचाए जा रहे हेन ऐसे में लोगों की नाराजगी राहुल मेनेजमेंट के प्रति बढती जा रही हे देश की जनता की मुसीबतें और सुझाव उन तक नहीं पहुंच पा रहे हे मंत्रियों कोंग्रेस के पदाधिकारियों के काले कारनामे उन तक पहुचने से रोका जा रहा हे उन्हें सिर्फ वोह तस्वीर दिखाई जा रही हे जो उनको पसंद हे कुल मिला कर देश सरकार और जनता की समस्याओं की सही तस्वीर से राहुल जी को बेखबर रखा जा रहा हे और वोह समझ रहे हेन की देश में सब कुछ ठीक हे राहुल जी को देश और जनता को समझने के लियें उनके पिता राजीव जी की तरह बनना होगा उन्हें चमचे चापलूसों के घेरे को तोडकर बाहर आना होगा देश के हर कोने हर जिले हर गाँव में उन्हें पितास श्री राजीव जी की तर्ज़ पर खुद के वफादारों की फोज बनाना होगी और उनसे गुप्त रूप से निरंतर सम्पर्क में रहना होगा ताकि देश के पतवार सर्किल से लेकर प्रधान मंत्री कार्यालय तक की खबरें उन्हें सचाई के साथ मिल सकें खुद की चिट्ठिया खुद खोल कर उनका जवाब देने की आदत उन्हें डालना होगी तब जाकर मेरा ये देश मेरा यह भारत महान स्वर्गीय राजीव जी के सपनों का भारत बन सकेगा। में जानता हूँ इससे अनेक कोंग्रेसी चमचे मंत्री अधिकारियों के पेट में दर्द होगा लेकिन सच यही हे जिसे कडुवा समझ कर राहुल जी को पीना होगा और खुद को थोड़ा सा बदल कर राजीव मेनेजमेंट की तरह चलाना होगा । अख्तर खान अकेला कोटा rajasthan

एम एल ऐ, एम पी, मंत्री अधिकारी देश को लूट रहे हें

जी हाँ भाइयों हमारा देश एक तरफ तो कर्ज़ के बोझ तले डूबा हुआ हे दूसरी तरफ हमारे देश के सांसद विधायक मंत्री वी आई पी और वरिष्ट अधिकारी दीमक की तरह देश के अर्थ तन्त्र को चाट रहे हें हमारे देश में ५४४ लोकसभा सांसद २७५ से भी अधिक राज्यसभा सांसद ४००० के लगभग विधायक विधान परिषद के सदस्य इनका १५ प्रतिशत मंत्री ५ प्रतिशत संसदीय सचिव बोर्ड आयोगों के सदस्य अध्यक्ष और लाखों वरिष्ट अधिकारी हें जिनमें एक विधायक अपने क्षेत्र में दो करोड़ रूपये प्रति वर्ष, सांसद अपने क्षेत्र में दो करोड़ रूपये प्रति वर्ष खर्च करता हे जबकि विधायक के वेतन भत्तों बिजली पानी पर दो लाख रूपये प्रति माह सांसदों पर तीन लाख रूपये प्रती माह मंत्री दर्जा आयोग पर तिन लाख रूपये प्रती माह खर्च होते हें इस तरह से ८० अरब रूपये के काम तो यह लोग कराते हें जिसका कमिशन इन्हें मिल जाता हे जबकि १२ अरब रूपये का खर्च इन लोगों के वेतन भत्तों पर खर्च होता हे अब मंत्रियों अध्यक्षों पर करोड़ों खर्च अलग से जबकि अधिकारियों पर तो कई अरब रूपये खर्च हो रहे हें जिनमें २० प्रतिशत का खर्च तो रोका ही जा सकता हे अब बताओ अरबों खरबों रुपयें नेताओं पर खर्च करने वाला मेरा देश महान हे या नहीं। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

भारत की महिला अधिकारी पाकिस्तान की जासूस बनी

कितनी अजीब बात हे जिस महिला अधिकारी को हमारे देश नें करोड़ों करोड़ खर्च कर अधिकारी बनाया और पाकिस्तान में इस उम्मीद में नियुक्त किया की उससे भारत को मदद मिलेगी लेकिन अफ़सोस ग़द्दारी का विष उस महिला ने पि लिया और पर्याप्त वेतन और सुविधाएं मिलनें पर भी उसने खुद को भारत देश का गद्दार बना कर पाकिस्तान के हाथों बेच दिया पाक उससे ह्म्मारे खिलाफ नापाक साजिशें रचना चाहता था अब इस ग़द्दारी में एक और अधिकारी के शामिल होने की पुष्टि हुई हे जब इस शीर्ष स्तर पर ग़द्दारी का यह हाल हे तो निम्न स्तर पर तो इसकी एक बार नये सिरे से गुप्त जांच होना ही चाहिए ना जाने कितने ग़द्दार हमारे देश में हें जो वेतन तो हमारे देश से लेते हें और काम दुश्मन देश का कर रहे हें एक बात और हमारी सरकार नें ग़द्दार महिला अधिकारी के खिलाफ केवल ओफिसिअल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हे जबकि अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया जाकर कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान के ग्रह मंत्री प्रदेश के विकास के साथ कोटा के विकास में भी जुटे

राजस्थान के लोकप्रिय तेज़ तर्रार संकट मोचक मंत्री जनाब शान्ति कुमार जी धारीवाल इन दिनों राजस्थान को आधुनिक विकसित और अपराध मुक्त बनाने के सपने को साकार करने में जुट गये हें मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के लियें हमेशां संकट मोचक रहने वाले राजस्थान के एक मात्र मंत्री शांति कुमार धारीवाल सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होकर अब राजस्थान के विकास कार्यों में जुट गये हें उनहोंने राजस्थान के लियें सेकड़ों सोंद्र्यक्र्ण और विकास योजनायें तय्यार की हें ग्रह मंत्री शान्तिउ कुमार धारीवाल प्रदेश के साथ साथ कोटा और कोटा सम्भाग के विकास पर भी अपनी पकड़ लगातार बनाये हुए हें स्थिति यह हे के अनेक असम्भव समझे जाने वाले काम धारीवाल जी ने चुटकियों में पुरे करा दिए हें लगता हे के पहले की तरह इस बार फिर आधुनिक विकसित कोटा शेहर की तस्वीर ही बदल जायेगी और कोटा एक बार फिर राजस्थान का ही नहीं बलके पुरे देश का गोरव बन क्र उभरेगा हमारा कोटा और कोटा के विकास के साथ एक नाम धारीवाल पुराने समय से जुडा हुआ हे कोटा में आज जो भी ओद्योगिक विकास हे वोह केवल और सिर्फ केवल शान्ति धारीवाल जी के वालिद स्वर्गीय रिखब शान्ति धारीवाल जी की मेहनत और लगन की ही दें हे आज कोटा के सभी उद्योग और यहाँ की जनता आज के विकास के लियें रिखब चंद जी धारीवाल जी की ऋणी हे इसी तरह से अब कोटा के लोह और विकास पुरुष संकट मोचक शान्ति कुमार धारीवाल ने कमाल कर दिखाया हे उन्होंने अपने जिलाप्रमुख कार्यकाल,सांसद कार्यकाल,विधायक कार्यकाल, विपक्ष कार्यकाल,सन्गठन ज़िम्मेदार कार्यकाल और फिर अब पूर्व और वर्तमान मंत्री कार्यकाल में तो उन्होंने कोटा और पुरे राज्य में विकास,सोंद्र्यकर्ण,कुशल प्रशासक और सरकार के वफादार होने के मामले में झंडे गाड दिए हें इसी लियें कहते हें के तुम जियो हजारों साल और साल के दिन हों कई हजार। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...