आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 अप्रैल 2010

सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ में सख्ती

गुजरात में सोहराबुद्दीन को आतंकवादी बता कर फर्जी मुठभेड़ में मारने की घटना में कल फिर एक वृष्ट पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया हे माननीय उच्चतम न्यायालय की निगरानी के चलते यहाँ यह सब सम्भव हो सका हे इसी तरह से राजस्थान में भी जयपुर का फर्जी मुठभेड़ दारासिंह काण्ड जिसमें अशोक गहलोत नें जांच का वादा कर दोषियों को दंडित करवाने का वायदा किया था वोह आज भी इन्साफ के लियें इन्तिज़ार कर रहा हे जयपुर में दारासिंह मुठभेड़ में लिप्त पुलिस अधिकारी आज राजस्थान सकार के ख़ास बने बेठे हें अव देखना हे के राजस्थान सरकार अपना वादा केसे निभाती हे या फिर इस में भी अदालत के हस्तक्षेप के बाद ही कोई कार्यवाही होगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

केन्द्रीय गढ़ मंत्रालय में पच्चीस करोड़ की रिश्वत

हमारे देश के अति विश्वसनीय अधिकारी पाकिस्तान में तेनाती के दोरान भारत के विरुद्ध जासूसी करते हें तो कन्द्रीय ग्रह मंत्रालय में तेनात वृष्ट अधिकारी पच्चीस करोड़ की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाते हें । भ्रष्टाचार हमारे देश के लियें दीमक बन गया हे फिर भी आम आदमी को भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने का कानूनी अधिकार नहीं हे कानून में इतनी शिथिलता इतनी जटिलता हे की रंगे हाथों भ्रष्ट आदमी को पकड्वाना मुश्किल काम हे भ्रष्ट आदमी की थाने पर ही जमानत लेने का प्रावधान हे गवाहों की कोई सुरक्षा नहीं अगर सरकार भ्रष्ट लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की अनुमति नहीं दे तो बीएस ऐसे भ्रष्ट के विरुद्ध मुकदमा नहीं चल सकेगा। अब आप ही बताएं जिस देश में नोकर शाहों और भ्रष्ट नेताओं जिनमें सेवा निवर्त अधिकारी भी शामिल हें जो कानून बनाया हे उसमें संशोधन क्र इन सभी कमियों को दूर क्र भ्रष्ट अधिकारी को मोत की सजा या आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान और आम आदमी के द्वारा ही मुकदमा सीधे दर्ज कराने का धिकार मिलना चाहिए या नहीं अगर आप मुझ से सहमत हें तो क्रप्या इसके लियें मेरे साथ मिलकर मुहीम चलायें में और मेरा देश आपका आभारी रहेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...