आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 मई 2010

राजस्थान में शांति के दुश्मन पकड़े गये

अजमेर,हेदराबाद,मालेगांव और कई जगह पर शान्ति से रह रहे लोगों को मोत देने वाले शान्ति के दुश्मन प्लानर राजस्थान पुलिस के हत्थे चड गये हें राजस्थान के ग्रह मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल के निर्देशों पर राजस्थान ऐ टी एस प्रभारी कपिल गर्ग ने शान्ति के दुश्मनों को पकड़ने का कमाल कर दिखाया हे अब आंध्रा,कर्नाटक,महाराष्ट्र और अन्य राज्यों की पुलिस राजस्थान में इन घ्द्दारों से पूंछ ताछ करेगी कहने को तो यह अपराधी राजनितिक और कथित देश भक्त संगठनों से जुड़े हें लेकिन अब उन सभी की पोल खुल जाने के बाद वोह इन अपराधियों से पल्ला झाड रहे हें राजस्तान की सरकार खासकर राजस्थान के ग्रहमंत्री शान्ति कुमा धारीवाल और ऐ टी एस प्रभारी कपिल गर्ग इसके लियें बधाई के पात्र हें इससे लोगों में कानून के प्रति विशवास जगा हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में ज़हर उगलती सी एफ सी एल अब सरकार को रिश्वत दे रही हे

कोटा राजस्थान में खाद बनाने की फेक्ट्री सी एफ सी एल जो सिमलिया और आसपास के इलाकों में ज़हर बांटने के लियें कुख्यात रही हे आज व्ही सी एफ सी एल फेक्ट्री राजस्थान के मंत्रियों और सरकार को भा गयी हे सी एफ सी एल कोटा में मिटटी चोरने,जल,वायु प्र्दुष्ण फेलाने के लिए कु प्रसिद्ध हे यहाँ इसके जहर से न्दियाओं तालाबों कुओं में मचलियाँ मर जाती हें ,खेतों में मोर गोदावं जो राज्य और रास्ट्रीय पक्षी हें वोह मर जाते हें प्र्यार्न विद प्र्दुष्ण फेलाने वाले उद्योगों के दुश्मन रहे राजस्थान के पंचायत मंत्री भरत सिंह इन दिनों सी एफ सी एल को प्र्दुष्ण नहीं फेलाने के निर्देश देने के स्थान पर उस पर मेहरबान हें और इसके बदले सी एफ सी एल सरकार को रिश्वत देकर एनिकट बनवाकर और अन्य अनुदान देकर सरकार का मुंह बंद क्र रही हे आज भी सी एफ सी एल के प्र्दुष्ण मानकों की जांच हो जाए तो पोल खुल जायेगी सुनते हें के कार्यकर्ताओं को भी यह निर्देश दिए गये हें के वोह सी एफ सी एल प्रबंधकों के विरुद्ध अपनी जुबां न खोलें हे ना मजेदार बात । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

खेल के नाम पर अब एश की राजनीति खत्म

देश में खेल के नाम पर कई दशकों से राजनेता जो रस मलाई खा रहे हें अब वोह उनके हाथ से छिनने वाली हे आई पी एल घोटाले के बाद सरकार ने खेल नियमों में संशोधन करने का मांस बनाया हे जिसमे एक निश्चित समयावधि के लियें ही कोई व्यक्ति अब खेल संघों का अध्यक्ष बन सकेगा इससे वर्षों से खेल संघों में जमें लोगों के मंसूबों पर पानी फिर जाएगा और इस प्रणाली से खेल व्यवस्था और प्रबंध का सुधार भी होगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में पीने के पानी के नाम पर धीमा ज़हर

राजस्थान के कोटा शेहर में जहां चम्बल का पानी हे वहा चम्बल शुद्धिक्र्ण नहीं होने और फिर जलदाय विभाग द्वारा पीने के लियें सप्लाई किया जाने वाला पानी शुद्ध नहीं किये जाने से कोटा के लोगों को धीमे ज़हर वाला पानी पीना पढ़ रहा हे कोटा में इन दिनों अशुद्ध पानी की वजह से जनता पीलिया सहित अन्य गम्भीर बीमारियों की शिकार हो रही हे यहाँ कहने को तो राजस्थान सरकार शुद्ध के लियें युद्ध के नाम पर मोबाइल वें चला कर मिलावट की जांच कर रही हे लेकिन अशुद्ध जल की जांच कर जलदाय विभाग के लोगों को दंडित करने वाला कोई नहीं हे कोटा में अगर अशुद्ध जल वितरण का यही दोर चलता रहा तो यहाँ महामारी भी फेल सकती हे इसका असर सबसे ज़्यादा बच्चों और बुडों पर ही हो रहा हे और उनकी जान जोखिम में पढ़ रही हे देखना हे की जिला प्रशासन और राज्य सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

akhtarkhanakela.blogspot.com

Blogger Buzz: Blogger integrates with Amazon Associates

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत जी का जन्म दिन आज

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का आज ३/५/२०१० को जन्म दिन हे लेकिन वोह राज्यपाल महोदया के निधन के बाद राजकीय शोक के चलते अपना जन्म दिन नहीं बनायेंगे यह घोषणा उनकी स्न्वेद्न्शिलता को दर्शाती हे वेसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी स्न्वेद्न्शिलता पारदर्शिता के लियें विख्यात हें वो सादा जीवन उच्च विचार पर भरोसा रखते हें और इस सिद्धांत की पालना भी करते हें , वोह माली समाज के हें लेकिन कोंग्रेस के सिद्धांतों के चलते वोह कभी भी फोल की माला नहीं पहनते वोह हमेशां सूत की माला ही पहनते हें ताकि खाड़ी का उत्थान हो सके हे ना गहलोत गांधीवादी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में अब कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत करने के दिन आये

राजस्थान में सरकार बने हुए लगभग डेढ़ वर्ष हो गये लेकिन सरकार के सभी प्रसाद पर्यन्त पद खाली पड़े हुए हें राजस्थान में अल्पसंख्यक आयोग ,वक्फ वोर्ड, हज कमेटी, मदरसा बोर्ड,अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम, पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम की समिति,अल्पसंख्यक विभाग सभी जिलों में जहां नगर विकास न्यास हें वहां के अध्यक्ष। खादी ग्रामोद्योग अद्यक्ष,रोडवेज़ अध्यक्ष , मानवाधिकार आयोग सदस्य,वित्त आयोग,अनुसूचित आयोग,अन्य पिछड़ा आयोग , गो रक्षा आयोग, प्रदेश पुलिस समितिया, पुलिस आयोग, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग मेवाती विकास बोर्ड ,गुर्जरों का बोर्ड सहित सेंकडों आयोग,समितिया प्रदेश और राज्य स्तर की हाली पड़े हुए हें हालात यह थे के सरकार कार्यकर्ताओं को अभी नियुक्तियों के लियें इन्तिज़ार के लियें कहती रही हे अब कार्यकर्ताओं का सब्र का बाँध टूटने लगा हे लेकिन प्रदेश में अभी सन्गठन के चुनाव और फिर कई क्षेत्रों में नगर पालिका चुनाव , राज्यसभा चुनाव सर पर खड़े हें ऐसे में देखते हें के राजस्थान के कोंग्रेस कार्यकर्ताओं के नसीब में अभी भी पद अआते हें या उन्हें और इन्तिज़ार करने के लियें कहा जाता हे लेकिन यह अब सच हे के कोंग्रेस के सभी वफादारों का सब्र का प्याला अब लबरेज़ हो गया हे और शायद अब वोह और इन्तिज़ार नहीं करेंगे हो सकता हे के दबी छुपी उनके द्वारा की जाने वाली बग़ावत अब सडकों पर आने लगे और उससे कोंग्रेस का मजाक सडकों पर उड़ने लगे इसलियें अब कोंग्रेस हाई कमान और प्रदेश के नेताओं को इस पर विचार क्र शीघ्र ही कार्यकर्ताओं को खुसखबरी देना चाहिए अन्यथा आने वाला कल बग़ावत का ही रहेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...