आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 मई 2010

दवाओं के कमिशन खोर डोक्टर

कोटा में अब अधिकतम डोक्टर दवाओं की बिक्री के लियें दलाल बन गये हें हाल ही में सिप्ला दवा कम्पनी नें यहाँ कुछ डॉक्टरों से मिल कर विश्व अस्थमा दिवस पर अपनी दवाएं बिकवाने के लियें डॉक्टरों के साथ एक प्रेस कोंफ्रेंस रखी लेकिन एक स्थानीय टीवी चेनल ने जब इसकी पोल खोली तो डोक्टर और सिप्ला दवा कम्पनी के लोग मोर्चा छोड़ भागे और प्रेस कोंफ्रेंस स्थगित कर दी कहने को तो मेडिकल कोंसिल ऑफ़ इण्डिया नें चिकित्सा परिचालन नियम २००२ बनाये हें हाल ही में एक परिपत्र जारी किया हे लेकिन चिकित्सक हें के सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हें और अनावश्यक जांचें और अनावश्यक दवाएं लिखने से बाज़ नहीं आ रहे हें अब ऐसे कसाई लुटेरे चिकित्सकों का क्या करे कोई। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान के मंत्रियों की साँसे थमीं

राजस्थान में इन दिनों मंत्रियों की साँसे थमी हुई हें और उनकी रातों की नींद हराम हे यहाँ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्री मंडल में फेरबदल करने की जी तोड़ कोशिशों में हें और इसके लियें उन्होंने किसी भी मंत्री को राजदार नहीं बनाया हे वोह इस बार गुर्जर आन्दोलन से निपटते ही एक चोंकाने वाला मंत्री मंडल बनायेंगे जिसमें कई दिग्गज धुल चाटेंगे तो कई लोग पुरस्कृत होंगे बस इसी डॉ से कई मंत्रियों की नींदें हराम हें के यदि उन्हें हटा दिया गया या विभाग बदल दिए गये तो उनके सोडे बाजियों का क्या होगा इसी कारण अब सब अपने अपने गोड फादर के यहाँ डेरे डाले बेठे हें देखते हें राजस्थान के म्न्त्रिम्न्द्ल की नई शक्ल अब क्या गुल खिलाती हे वोह फिर अशोक गहलोत और राजस्थान को ठगती हे या फिर कुछ कर दिखाने का होसला रखती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा की स्थाई लोक अदालत ठप्प

मुकदमों के त्वरित निस्तारण और लोक अदालत की भावना से मुकदमों के निस्तारण के लियें बनाई गयी स्थाई जिला लोक अदालत अब एक बार फिर कोटा में ठप्प हो गयी हे यहाँ विधिक न्यायिक प्राधिकरण का पुनर्गठन नहीं हो सका हे कोटा में जिला जज इस प्राधिकरन के अद्यक्ष होते हें और दो गेर सरकारी सदस्य नियुक्त होते हें सुनवाई के लियें एक जज जो अध्यक्ष होते हें उनके अलावा एक सदस्य की उपस्थिति जरूरी हे लेकिन कोटा में ३० मई को दो गेर सरकारी सदस्य रिछपाल पारिक और अशोक कालरा का कार्यकाल खत्म होने और अब तक नये सदस्यों को नामजद नहीं किये जाने से इस व्यवस्था को धक्का लगा हे और अब यहा जब तक नये सदस्यों की नियुक्ति नहीं होगी तब तक यहाँ सेकड़ों पक्षकार सुनवाई के लियें परेशान होते रहेंगे अब राजस्थान सरकार और राजस्थान हाई कोर्ट इस मामले में जल्दी कार्यवाही क्र दे तो ग़रीबों की सुनवाई हो सकेगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

रजस्थान में त्वरित मुकदमे निस्तारण का नया कानून

राजस्थान में त्वरित मुकदमों के निस्तारण का नया कानून बनाया गया हे इस कानून के सही तरीके से लागू होने पर अदालतों का बोझ थोडा भुत कम हो सकेगा राजस्थान में आर्बिट्रेटर यानी मद्य्स्थों के जरिये मामलों का फेसला करवाने की प्रक्रिया चालु की जा रही हे नये मध्यस्थ नियमों के तहत अब राजस्थान उच्च न्यायालय वकीलों और विशेषज्ञों में से मध्यस्थों का पेनल बनायेंगे और मुकदमों को पक्षकारों की प्रार्थना पर मध्यस्थ को भेज देंगे जो मध्यस्थों को बुला कर विधिक प्रक्रिया अपना कर अपना पंचाट जारी करेगा इसके लियें उन्हें फ़ीस देने का भी प्रावधान रखा गया हे अगर राजस्थान म,एन यह प्रणाली सफल हो जाती हे तो हजारों मुकदमों का निस्तारण अआसानी से होने लगेगा। अब देखते हें की राजस्थान सरकार इस कानून कबसे और केसे लागो करती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अब कसाब और पैदा ना हों

हमारे देश में अटूट एकता भाईचारा का ही नतीजा हे के आज देश का खतरनाक दुश्मन कसाब को सजा मिल सकी हे कसाब को जिन्ग्वाहों ने निर्भीकता से अपनी गवाही प्रमाणित कर सजा दिलवाई हे इसके लियें वोह बधाई के पात्र हें लेकिन इस छोटी सी कामयाबी के लियें हमें और देशवासियों को खुश रहने की जरूरत नहीं हे क्योंकि अब हमें अपने आपसी मतभेद भुलाकर संकल्प लेना होगा के देश में अब एक भी कसाब पंख ना फेला पाए इसके लियें हमारी रक्षा एजेंसियों और गुप्तचरों का तो हम हाल देख ही चुके हें लेकिन अब इसकी साड़ी ज़िम्मेदारी हमारे उपर आ जाती हे हम खिन भी किसी भी कोने में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखें तो तुरंत बिना डरे बिना हिचके सम्बन्धित अधिकारी को सुचना दें बस अपनी इस थोड़ी सी सतर्कता से देश दुश्मनों से बच जाएगा और हम आज़ाद के आज़ाद रहेंगे क्या आप मेरी इस मुहीम के मददगार बन देश में अब कसाब और इसके जेसे कीड़े मकोड़ों को पैदा होने से रोकने में मेरी मदद करोगे अगर हाँ तो चलो आज ही हम एक बार फिर से देश के लियें मर मिटने की शपथ लेते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...