आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 मई 2010

कोटा कोंग्रेस में घमासान

कोटा में सन्गठन चुनाओं की त्य्यारियों के चलते यहाँ कोंग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ता बिना किसी बात के आपस में भीड़ गये और हालात यह रहे के गाली ग्लोंच धक्का मुक्की और लुप्का दुक्की पर आकर बात खत्म हुई अब सन्गठन के चुनाओं की तय्यारी के पूर्व बैठकों में ही यह हंगामा हे तो सोचो के अगर लोकतांत्रिक तरीके से इमानदारी से सन्गठन के विधान को लेकर चुनाव करवाए गये मार काट की क्या स्थिति होगी इसलियें यहाँ चुनाव का तो बीएस कागज़ी नाटक होगा नेता तो उपर से ही थोपे जायेंगे फिर चाहे सन्गठन का लोकतंत्र और निर्वाचन आयोग का कानून जाए भाद में । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आखा तीज और बेबस सरकार

राजस्थान में आखा तीज सर पर हे लेकिन सरकार ने बाल विवाह रोकने के लियें कोई निति नही बनाई हे हांलांकि टी वि पर बालिका वधु के माद्यम से इसके प्रति जन जाग्रति पैदा करने का प्रयास हे लेकिन वोह ना काफी हे देश में १८ वर्ष की लडकी और २१ वर्ष का लडका होने पर ही शादी का कानून बनाया गया हे और इसे रोकने के लियें बाल विवाह निरोधित कानून बनाया गया हे जिसमें इसके उलंघन पर दो वर्ष की सजा और एक लाख रूपये तक जुर्माने का प्रावधान हे इन सब के बाद भी राजस्थान में बड़े पैमाने पर बाल विवाह होने जा रहे हें , वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में राजस्थान के बारां जिले में हाल के सार्वजनिक निर्माण मंत्री और बारां के विधायक प्रमोद जेन भाया ने सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाया था जिसमें वर्तमान मुख्यमंत्री जनाब अशोक जी गहलोत ने भी शिरकत की थी इस दोरान उनकी उपस्थिति में बाल विवाह होने का शोर मचा था और मंत्री प्रमोद भाया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज क्र जांच भी हिथि जांच तो ठंडे बसते में बंद हो गयी लेकिन उस जांच की आंच अभी भी बाक़ी हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सब्जियों के जहर से लोग मर रहे हें

राजस्थान और पुरे उत्तरी भारत में इन दिनों दवा वाली सब्जी दवा वाला दूध बेच क्र आम जनता को ज़हर खिलाया जा रहा हे यहाँ लोकी,तुरई ,तरबूज और ना जाने कोन कोन सी सब्जियों में इंजक्शन लगा कर क्रत्रिम पैदावार और वजन बढ़ा कर सब्जियां बेचीं जा रही हें सरकार और सरकार के विभाग इसे खूब अच्छी तरह जानते हें लेकिन वोह जनता को ज़हर खिलाने से बाज़ नहीं आ रहे हें इसी तरह से दूध में पानी,सिंथेटिक की मिलावट आं हे जिसे आज तक भी सरकार रोकने में ना काम रही हे अब सरकार का तमाशा डेको जनता जाए भाद में हमें क्या पड़ी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा तकनीकी विश्विद्यालय के १४ करोर लुटाए

कोटा तकनीकी विश्व विद्यालय जहां इसका स्वतंत्र अस्तित्व हे वहां सरकार के दबाव में आकर विश्व विद्यालय प्रशासन ने बिना सोचे समझे एनी महा विद्यालयों को १४ करोर रूपये खुद के बजट से खेरात में बाँट दिए हें इस बात को लेकर कोटा के लोगों राजनीतिज्ञों और विश्वव विद्यालय कर्मियों में भयंकर रोष हे लेकिन क्या करें भाई कोटा से पहले आई आई टी , मसाला उद्योग ,कई सरकारी विभाग और अब यह रकम गयी हे यह सब राजनितिक ताकत की कमी और अशोक गहलोत सी पि जोशी की राजनीति के कारण हो रहा हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गुर्जर रक्षण का जिन फिर से बोतल में बंद

राजस्थान में ५ प्रतिशत गुर्जर आरक्षण का जिन एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की समझाइश के बाद ठंडी बोतल में बंद हो गया हे अब गुर्जर फिलहाल एक प्रतिशत आरक्षण पर सब्र करेंगे लेकिन यह जिन बोतल में तो बंद हुआ हे मगर विस्फोटक स्थिति में हे अब जब भी यह जिन बाहर आयेगा राजस्थान में तबाही मचा देगा इसलियें राजस्थान सरकार अब अपने वायदे को इमानदारी से निभाने के प्रयास तेज़ करे वेसे इस मामले में मुख्यमंत्री असोक गहलोत और गढ़ मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हे इसका श्री उन्हें ही जाता हे देखो इश्वर करे आगे भी शांति बनी रहे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान।

कोटा में भाजपा के आन्दोलन से कलेक्ट्रेट सील

कोटा में आज ६/५/२०१० को भाजपा का पानी बिजली और अन्य समस्याओं को लेकर प्रदर्शन हे इस डॉ से यहाँ कोटा कलेक्टर के कर्मचारी और पुलिस जनता से ज़्यादा कलेक्ट्रेट की सुरक्षा की कोशिशों में लगे हें कोया कलेक्ट्रेट जहां दरवाज़ा खोल कर जनसुनवाई का इतिहास रहा हे वहां अब वेसे ही कलेक्टर साहब और सरकार की मेहरबानी से परिंदा पर नहीं मार सकता लेकिन अब तो इस प्रदर्शन से बचने के लियें कलेक्ट्रेट का मुख्य दरवाज़ा पूरा सील कर दिया गया हे छोटे छोटे आवाजाही के रास्ते भी बंद कर दिए हें आब आप ही बताओ जब कोटा कलेक्ट्रेट को आन्दोलन कारियों के डर से आज़ादी के बाद पहली बार सील होते देखा हे तो मन में अंग्रेजी गुलामी की याद तो ताज़ा होना स्वाभाविक हे अब चाहे जनता की सुरक्षा जाए भाद में हमें क्या पड़ी बस हम सुरक्षित रहें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...