आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 मई 2010

राजस्थान की पुलिस का भोतिक सत्यापन आवश्यक

राजस्थान पुलिस और थानों के प्रत्येक मामले में अब भोतिक स्त्यव्व्प्न करने की ज़्रूओर्त आन पड़ी हे पिछले दिनों यहाँ वर्दी के भ्रस्ताचार में लिप्त होने की बड़ी घटनाएँ सामने आई हें यहाँ कई पुलिकर्मी बड़े अपराधों में लिप्त मिले हें इतना ही नहीं मालखाना रजिस्टरों में हेरा फेरी और गबन की भी आम शिकायतें रही हें ऐसे में आज राजस्थान में आवश्यक हो गया हे की वोह थानों,पुलिस लाइनों और सभी स्थानों पर हथियार , गोला बारूद, मालखाना में जब्त सामान फर्द जब्ती के हुलिए के हिसाब से भोतिक सत्यापन करवाएं मालखाना और आरमोरर के पास जमा हथियारों की भी तस्दीक हो साथ ही मादक पदार्थों,हथियार नष्ट करने की प्रक्रिया की भी जांच क्र भोतिक सत्यापन किया जाए अगर राजस्थान सरकार ऐसी जांच करवाती हे तो निश्चित तोर पर ग्म्न्भिर मामलों की पोल खुलने की संभावना हे अब देखना यह हे की राजस्थान की सुरक्षा के लियें सरकार क्या कुछ करती हे या जेसा चल रहा हे उसी फोर्मलिटी को बरकरार रख घोटालेबाजों को छुट देती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बी एड मान्यता घोटाले की जांच सी बी आई से शुरू

देश में रूपये लेकर बी एड शिक्ष्ण संस्थाओं को मान्यता देने के मामले में सी बी आई नें जांच कारुय्वाही शुरू क्र दी हे हालात यह हें के हाडोती कोटा संभाग में बिना भवन विधि विरुद्ध बने भवनों में भी बी एड कोलेज की इजाजतें रिश्वत लेकर दी गयी हे आज सी बी आई टीम कोटा में बी एड स्कूलों के भवन की लम्बाई चोदाई नाप टोल क्र रही हे लेकिन कोटा सहित समूचे देश में नर्सिंग कोलेज,सी बी एस सी स्कूल सभी ने भवन कानून और अन्य नियमों का उल्लंघन कर मान्यताएं दी हें और कोचिंग स्कूल और निजी स्कूल इन नियमों का उलंघन कर जनता को ठग रहे हें और सी बी एस सी अधिकारियों को करोड़ों की रिश्वत बाँट कर किताबों,ड्रेसों में भी करोड़ों कमिशन कमा रहे हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा सी ऐ डी का करोड़ों का भ्रष्टाचार जमीन में

कोटा सम्भाग में नेहरों के रखरखाव में घटिया निर्माण जो इंजीनियरों की मिली भगत से करोड़ों रूपये का किया गया था अब घटिया होने की पोल खुलने पर कोटा सम्भागीय आयुक्त के कहने पर नष्ट किया जा रहा हे कोटा संभाग की अनेक नेहरों में किये गये इस निर्माण को तो तोड़ फोड़ क्र जमीन में मिलाया जा रहा हे लिकिन इसके लियें ज़िम्मेदार इंजीनियर,ठेकेदारों के खिलाफ अब तक कोई मुकदमा दर्ज करवा क्र कार्यवाही नहीं की गयी हे कहते हें की सी ऐ डी में १९६० से अब तक हुए भ्रष्टाचार का अगर हिसाब किया जाए तो इतना खरब बेठेगा की देश का एक मुश्त कर्जा उतर जाए लेकिन कोटा के इस भ्रष्टाचार को हे के कोई देखता ही नहीं और अगर देखता भी हे तो फील गुड होने के बाद मुंह मोड़ क्र चुप बेथ जाता हे आप अगर इसे पद रहे हें तो क्रप्या इसे सरकार भ्रस्ताचार विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा क्र कार्यवाही करवाने में मदद करें।

अखबार मालिकों को कोटा एयर पोर्ट की फ़िक्र

कोटा राजस्थान में कुछ बड़े अखबारों ने अरबों रूपये की जमीन सरकार से कोडियों के दाम हडप क्र ली हे और कोटा एयर पोर्ट के पास उन्होंने लगभग अपने भवन भी तय्यार क्र लिए हें लेकिन वहां पास में कुछ कच्ची बस्तियां हें जिन्हें एयरपोर्ट की ऑथोरिटी से मिल कर पिछली सरकार ने बसाया था लेकिन अब अखबार मालिक अपनी बिल्डिंग के पास इन बस्ती वालों को पसंद नहीं कर रहे हें और एयर पोर्ट वालों से मिलकर अनाप शनाप खबरें प्रकाशित कर जनता और प्रशासन सरकार को गुमराह कर नाजायज़ दबाव बना रहे हें एयर पोर्ट के पास खुद इन अखबार वालों की बड़ी बिल्डिंगो के साथ थोड़ी सी दुरी पर ही बड़ी बस्तियां भवन बने हें लेकिन इन अखबार वालों एयरपोर्ट वालों को उनसे एतराज़ नहीं केवल एक बस्ती जिसमें घरीब रहते हें उसी से इन्हें एतराज़ हे अब अखबार वाले निजी लाभ में लोगों को गुमराह कर वास्तव में पीली पत्रकारिता नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा के लेखक रामकुमार का निधन

कोटा के इतिहास लेखन में नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले विद्वान लेखक रामकुमार जी का आज अचानक निधन हो गया वोह प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य सक्रिय लेखक और जागरूक पत्रकारों में से एक थे ७० वर्ष की उम्र में उन्होंने हजारों हजार लेख लिखे थे कोटा में स्थापित भारत सरकार के उपक्रम आई एल में वोह काफी लम्बे वक्त तक जन सम्पर्क अधिकारी रहे हें हाल ही में उन्होंने कोटा में प्रेस रिलीज़ बनाने प्रेस कोंफ्रेंस करवाने और खबरें बनवाने का कंसल्टें सेंटर खोला था उनके इस निधन से कोटा के लेखक पत्रकार जगत को धक्का लगा हे मेरी और से कोटा प्रेस क्लब की तरफ से उन्हें अश्रुपूर्ण श्रधान्जली हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हाडोती में खाकी हुई दागदार

राजस्थान में हाडोती के बारां जिले के अतरु कस्बे की एक पुलिस चोकी में पुलिसकर्मी और लांगरी ने एक नाबालिग लडकी के साथ बलात्कार किया पुलिस ने जनता के शोर शराबे के बाद पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया हे और चोकी इंचार्ज को निलम्बित कर दिया हे लेकिन क्या यह सब उस नाबालिग लडकी को इन्साफ दिलाने के लियें काफी हे इसके लियें कई एनी लोग जो उस लडकी को चोकी में बुलाकर लाने और यह सब तमाशा चुप चाप देखने के लियें ज़िम्मेदार हें उन्हें भी दंडित करना चाहिए साथ ही ऐसे पुलिकर्मियों की नोकरी से उसे बर्खास्त कर मुक्ति दे देना चाहिए। अख्तर खान अकेला कोटा rajsthan
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...