आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 मई 2010

राजस्थान के बेबस जेल आई जी

राजस्थान के जेल प्रशासन को देख रहे आई जी इन दिनों बेबस हो गये हें वोह लाख प्रयासों के बावजूद भी जेल में बंद केदियों की व्यवस्था को नियंत्रित नहीं कर पा हे हें उनका कहना हे के कोटा जेल में स्टाफ की कमी केदियों कजी क्षमता से अधिकता के कारण सही प्र्बन्हं नहीं हो पा रहा हे और केदी जेल में मोबाइल से बातें कर रहे हें अब सरकार के अधिकारी ही व्यवस्था मामले में बेबस दिहेंगे तो आप सोचिये आम आदमी का क्या हश्र होगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मदर्स डे पर मान तुझे सलाम

मदर्स दे यानी मात्र दिवस कहने को तो बूढी या जवान मां को बहलाने के लियें अच्छा शब्द ह लेकिन आज कुछ एक अपवादों को अगर हम छोड़ दें तो अधिकतम लोग मां को दुःख पहुंचा कर अपनी पत्नियों के साथ सुखी रहना चाहते हें हालात यह हें के वोह लोग मां के पैर के निचे जन्नत होने के स्थान पर अब बीवी के पैर के निचे जन्नत होना मानने लगे हें और बूढी मां को बीमार हाल में रोता बिलखता भूका प्यासा छोड़ कर चले गये हे उन्हें यह पता नहीं हे के खुदा ने उन्हें जो अनमोल तोहफा मां के रूप में दिया हे इसके लियें आज भी हजारों हजार लोग तडप रहे हें तो दोस्तों अगर जन्नत में जगह बुक कराना हे तो संकल्प लें की मां की जायज़ नाजायज़ सभी बातों को मां कर उसे सुखी रखंगे और जन्नत में बुकिंग कराएंग। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में नियुक्तियों और विकास योजनाओं का डोर शुरू

अन में कोंग्रेस कार्यकर्ताओं की निराशा हताशा खत्महोने का दोर अब शुरू हो गया हे यहाँ अब राजकीय पदों पर नियुक्तियां शुरू कर दी गयी हें इतना ही नहीं सन्गठन में भी अब चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं को पद मिलेंगे अब कार्य कर्ताओं ने अपने अपने आकाओं के घरों के चक्कर लगाना शुरू कर दिया हे बड़ी नियुक्तियों के लियें लोगों ने दिल्ली में डेरा लगाया हे देखते हे किसे किया मिलता हे और फिर नियुक्तियों के इस दोर के बाद कोंग्रेस कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के बाद उनका नेताओं के प्रति बघावत का क्या रुख रहता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कुरानशरीफ की शिक्षा के १४०० साल पुरे रीफ

इस्लामिक पवित्र धर्म ग्रन्थ कुरान शरीफ को अवतरित हुए कल १४०० साल पुरे हो गये हें अब कुरान की शिक्षा की पन्द्रवीं सदी में हमने प्रवेश क्र लिया हे लेकिन मेरे इस्लामिक बाइयों से मेरी गुजारिश हे के इन सालों में खासकर इन दिनों कुरान की हिदायतों पर चलने वाला एक भी शख्स नहीं मिल पा रहा हे हालात बद से बदतर हो गये हें हमने कुरान की शिक्षाओं को भुला दिया इस लियें अल्लाह नें हमें भुला दिया तो दोस्त्यों भाइयों अभी भी वक्त हे हम संभल जाएँ और देश में कुरान की हिदायतों के तहत विनम्रता ,वफादारी,इमानदारी,बहादुरी,मेहनत,लग्न,भाईचारा, सद भावना ,दूसरों के मजहब की इज्जत करने के लियें वोह मिसाल कायं की वाह कुरान की शिक्षाए केसी होती हें और इस्लाम किया हे बस फिर खुद ब खुद राम राज स्थापित हो जाएगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...