आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 मई 2010

राजस्थान में प्रभावशाली मंत्री अपनी अपनी सोच रहे हें

राजस्थान में पिछले एक दशक से मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों की क्षेत्रवाद विकास प्रणाली नें राजस्थान का निजाम बिगाड़ क्र यहा की जनता का सांस लेना मुश्किल क्र दिया हे पिछली सरकार में वसुंधरा मुख्यमंत्री झालावार से थीं तो वोह सभी विकास योजनाएं झालावार और कोटा में ले गयीं फिर अशोक जी गहलोत आये वोह उन सभी योजनाओं को झालावाड कोटा और अन्य जिलों से अपने क्षेत्र जोधपुर ले गये इतने में हारे लूटे पिटे सी पी जोशी की किस्मत जागी और वोह केंद्र में असरदार मंत्री बने उन्होंने सरकार में भी अपना सिक्का जमा लिया फिर किया था कोटा का पानी भीलवाड़ा हाईकोर्ट उदयपुर की तय्यारी की गयी अब सफाई,सोंद्र्यक्र्ण योजनायें भी उधर हे जा रही हें बेचारा हारा कोटा तो बीएस नेत्रत्व की कमजोरी के कारण विकास और सोंद्र्यक्र्ण के नाम पर आंसू भा रहा हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान का भ्रष्ट परिवहन इंस्पेक्टर

जी हाँ राजस्थान में एक परिवहन इंस्पेक्टर इतना भ्रष्ट हे की वोह रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद भी सरकार उसका कुछ नहीं बिगाड़ पा रही हे अभी हाल ही में एक इंस्पेक्टर को राजस्थान के एक मंत्री राजकुमार ने सडकों पर वाहनों से अवेध चोट वसूली करते पकड़ा उसने माफ़ी मांगी उसे छोड़ दिया इसके पहले भी उसे एक विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी ने सरे राह रिश्वत बटोरते रंगे हाथों पकड़ा था लेकिन विभागीय जांच में उसे क्लीन चित देकर विभाग ने उसे फिर सडकों पर भ्रष्टाचार फेलाने के लियें छोड़ दिया अब अआप ही बताएं जिस भ्रष्ट निरीक्षक को विधायक और मंत्री बार बार रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ रहे हों और राजस्थान सरकार उसका कुछ भी बिगाड़ पाने में अक्षम हो तो फिर आम जनता की भ्रष्टाचार के खिलाफ आने वाली शिकायतों का क्या आलम होता होगा आप खुद समझ लें अब तो समझ गये ना हमारे राजस्थान की सरकार भी भगवान भरोसे ही चल रही हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजथान

बीडी मजदूरों का शोषण

देश भर में बीडी सिगार कानून का उल्लंघन कर बीडी निर्माताओं द्वारा सरकारी सिस्टम से तालमेल कर श्रमिकों का शोषण किया जा रहा हे इसी मामले में कोटा में कल हजारों महिला बीडी श्रमिकों नें कोटा कलेक्ट्रेट पर धरना देकर इन्साफ दिलवाने की गुहार लगाई थी बीडी निर्माताओं नें आजकल बीडी ठेके पर नियमों के विपरीत बनवाना शुरू कर दी हे हालात यह हें के प्रति हजार बीडी पत्ता,जर्दा,डोरा भी कम दिया जा रहा हे श्रमिकों को न्यूनतम बीडीमजदूरी भी नहीं दी जा रही हे उनकी पेंशन पी एफ चिकित्सा कार्ड सुविधा भी खटाई में पड़ी हे ऐसी स्थिति में बीडी श्रमिक कल्याण योजनाओं और अधिकारियों की विश्वसनीयता पर कई सवाल खड़े होते हें जिनका जवाब बीएस एक ही हे की पूंजीपति और अधिकारियों के फीलगुड रिश्तों नें इस शोषण को बढावा दिया हे लेकिन मंत्री और अन्य प्रभारी आधिकारियों नें भी इसमें चुप रह कर बीडी मजदूरों के शोषण को बढावा देने के अलावा कुछ नहीं किया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजिव की हत्या की आरोपिन को जेल में मोबाईल

जेलों में आम अभियुक्तों की सुविधा की बात तो छोड़े लेकिन हमारे देश में पूर्व प्रधानमन्त्री राजिव गांधी की हत्या की आरोपिन को भी जेल कर्मियों नें मोबाईल सुविधा देकर देश को चोंका दिया हे कहते हें के जेल में उक्त आरोपिन ने अपनी विदेश की लडकियों से बात की हे अब जब इतनी कठोर सुरक्षा की जेल का यह हाल हे तो सामान्य जेलों में क्या होगा हमारे राजस्थान में तो रोज़ ही मोबाईल की जांच होती हे फिर भी जेलों में मोबाईल से लोग लाखों कमा रहे हें अभी कोटा में जेल आई जी ओमेन्द्र भारद्वाज ने इस मामले में निराशा भरे ब्यान दिए थे जबकि जेल मंत्री रामकिशोर सेनी नें कल कोटा में मोबाईल के जेम्र खराब होने का कहकर अपना पलड़ा झाड लिया हे कोटा में इसी व्यवस्था के चलते एक आरोपी इकबाल को कोटा पुलिस नें जेल से वहन चोरी करने के स्र्घ्ना बनने के मामले में गिरफ्तार किया हे हे ना मजेदार बात की आदमी जेल में हे और वोह सरकार की आँख में धुल झोंक क्र जेल से ही अपना शासन चला रहा हे इसके लियें निगरानी समितिया जेल समितिया तक नहीं बनाई गयी हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

में अकेला सिर्फ अकेला हूँ

जी हाँ ,अब तो खुश हो लो तुम्हारी ख़ुशी के लियें फिर से में अकेला हूँ तुम वही तो हो जिनके एक इशारे पर में कत्थक करता था तुम्ही थीं जिंदगी मेरी तुम्हीं से साँसें थीं मेरी तुम अब जब निकल गयीं तो बस अब फिर से , में अकेला हूँ में तो कल भी अकेला था आज भी अकेला हूँ कल की जिंदगी की क्या खबर लेकिन यह सच हे कल भी में अकेला हूँ । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...