आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 मई 2010

राजस्थान के कोटा में पुलिस मुआयना

राजस्थान के कोटा में आज एडिशनल डीजी पुलिस का मोआयना किया जा रहा हे उनके इस मुआयने के पूर्व कोटा में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों के साथ ज्यादती की बात उठी हे कोटा की महिला पुलिस कर्मियों का कहना हे के उन्हें जबरन शलवार कुरते के स्थान पर पेंट शर्ट पहन कर आने का दबाव बनाया जाता हे ऐसा नहीं करने पर उन्हें निलम्बित कर दिया जाता हे या उनके खिलाफ कार्यवाही की जाती हे उनका कहना हे की महिला गर्भवती होने की स्थिति में पेंट शर्ट नहीं पहन सकती हे ऐसे में उन्हें शलवार सूट पहनने की इजाजत मिले दुसरे शोते बच्चे वाली महिलाओं को रात्री दुति में नहीं लगायें और एनी कई सुविधाओँ की मांग उन्होंने अप्रत्यक्ष की हे इस मामले में कामकाजी महिला के मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की पालना नहीं हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

प्रेमी प्रेमिका पुलिसकर्मी पकडकर छोड़े

कोटा में संदिग्ध लोगों की तलाशी के दोरान एक होटल से झालावाड में तेनात एक महिला और पुरुष पुलिसकर्मी को पकड़ा गया हे कोटा के पुलिस आधिकारी आम तोर पर तो ऐसे मामले में पकड़े गये लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हें लेकिन इस मामले में पुलिस अधिकारी उदार हो गये और उन्होंने विभाग की बदनामी ना हो इस लियें दोनों प्रेमी प्रेमिका पुरुष और महिला पुलिसकर्मी को चुप चाप छोड़ दिया गया लेकिन मीडिया की आँख से यह बच नहीं सका अब पुलिस आधिकारी सफाई दे रहे हें के वोह तो शादी करने के पहले एक दुसरे को समझने के लियें आकर कोटा होटल में ठहरे थे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीमो कपाडिया

आज़ाद देश में जन्में पहले भारतीय सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीमो कपाडिया ने के जी बालाक्र्षन्न के रिटायर के बाद अपना कार्यभार संभाल लिया हे देश में सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश के सामने अभी कड़ी चुनोतियाँ हें ऐसे जब न्यायिक आयोग के गठन की आवाजें उठ रही हों दिन्क्र्ण का मामला विचाराधीन हो और न्यायपालिका कार्यपालिका के बीच अधिकारों की जंग छिड रही हो तो उनके सामने और भी अधिक चुनोतियाँ खड़ी हो गयी हें । राजस्थान के न्यायिक जगत में भी इस फेरबदल का बड़ा महत्व हे क्योंके राजस्थान में ४० हाईकोर्ट जजों में से केवल २३ जज कामकर रहे हें बाक़ी लोग वकील कोटे और न्य्यायिक कोटे से अपनी नियुक्ति की कतार में हें राजस्थान में इतने जजों के पद रिक्त होने से स्थिति बिगड़ रही हे और आवश्यक कार्यों की सुनवाई नहीं हो पा रही हे जबकि जो जज राजस्थान में रिटायर हुए हें वोह गहलोत सरकार में ऊँचे पदों पर बेठने की कोशिशों में लगे हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हत्यारी पंचायतों पर नकेल कसेगी

देह में शादी ब्याह के मामले में प्रेमी प्रेमिका की हत्या का फरमान जारी करने वाली पंचायतों और उसके मुखियाओं की अब खेर नहीं हे सरकार ऐसे कड़े कानून बनाने की फ़िराक में हे के अब ऐसे लोग जो लोगों को हत्या के लियें उकसायेंगे उसे अब हत्या या हत्या के आरोप में जेल भेजा जाएगा वेसे देश में पंचायतें खुद को देश के कानून से उपर समझते हें अब देश में ऐसी स्थिति से बचने के लियें अगर कानून बना दिया तो बस फिर थोड़ा बहुत तो लोगों को राहत मिलेगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

भाजपा के गडकरी की मर्यादा विहीन गडबडी

मर्यादाओं का पाठ पढाने वाले सन्गठन आर एस एस से सीख पढ़ कर आये भाजपा नेता नितिन गडकरी अब अपनी तहज़ीब भूल गये हें और वोह बोखलाकर दुसरे दलों के नेताओं को कुत्ता और तलवे चाटने वाला कहकर सम्बोधित कर रहे हें गडकरी की भाषा कभी भी संघ की भाषा नहीं रही हे और उनके इस रवय्ये से यह तो स्पष्ट हे के गडकरी का संघ से कम और शिवसेना,बजरंग दल से ज्यादा वास्ता रहा हे गडकरी जिन्होंने भाजपा या देश के लियें अभी कुच्छ नहीं किया हे और वोह अभी कुछ करने की स्थिति में भी नही हें लेकिन इन दिनों गडकरी जी गडकरी जी से हट कर बोलचाल की गडबडी कर रहे हें यह एक शर्म की बात हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...