आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मई 2010

कोटा निगम समितियों और सफाई का आदेश अब जयपुर se होगा

कोटा नगर निगम में इतना समय गुजरने के बाद भी आवश्यक विधिअनुसार बनाये जाने वाली अन्द्ढ़ समितियां अब तक नहीं बनी हें हालात यह हे के समितियों के मामले में यहाँ कोंग्रेस का स्पष्ट बहुमत होने पर भी लठ्ठम लठ्ठा हो रहे हे इसी लियें महापोर रत्ना जेन सांसत में हे और वोह अब इस मामले में जयपुर से मन पसंद निर्णय कराकर विरोधियों के स्वर जयपुर का निर्णय बता कर दबा देने की राजनीति में लग गयी हें कोटा नगर निगम में पार्षदों को महापोर से मिलने के लियें पर्ची देकर बेठना पढ़ता हे निर्धारित समय पर ही मिलने जाना पढ़ता हे ऐसी स्थिति में अनेक कोंग्रेसी पार्षद भी महापोर से खफा हें और वार समितियां। समितियों के गठन नहीं होने से यहाँ अराजकता की स्थिति बनी हुई हे इसीलियें महापोर काम नही कर पा रही हें यही कारण रहा हे के अब महापोर कोटा की सफाई का फेसला निगम बोर्ड की बैठक में नहीं जयपुर जाकर विध्विरुध तरीके से करेंगी फिर चाहे इस नाम पर कोटा की जनता पर कितना ही जजिया कर थोप कर उसे गंदगी महामारी की सोग़ात ही क्यूँ नही मिले। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में गंदे पानी से पीलिया

मिलावट खाद्य पदार्थ बिक्री का बढ़ा अड्डा बने कोटा शेहर में मावा,मिठाई,तेल,घी,व् अन्य चीजें मिलावट की मिलने के साथ साथ अब पानी भी गंदगी भरा पिलाया जाने लगा हे गंदे पानी की सप्लाई की हद यह हे के अब आम आदमी इस पानी को छान कर पीने के बाद भी हजम नहीं कर पा रहा हे स्थिति यह हे के अब हमारे कोटा की सभी बतियों खासकर सकतपुरा उद्योगनगर सभी जगह गंदे पानी से लोगों के पेट खराब रहने लगे हें साथ ही असंख्य लोग अब पीलिया रोग से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती हो रहे हें लेकिन प्रशासन और सरकार के कान पर अब तक जून नहीं रेंगी हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में गंदे पानी से पीलिया

मिलावट खाद्य पदार्थ बिक्री का बढ़ा अड्डा बने कोटा शेहर में मावा,मिठाई,tel

चिदम्बरम जी अब तो शर्म करो

दंतेवाडा में केन्द्रीय सुरक्षा की लापरवाही से पहले नक्सली हमले में पुलिस कर्मियों की मोत हुई तब केन्द्रीय मंत्री पि चिदम्बरम ने दिखावे के तोर पर नेतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश का नाटक किया था लेकिन दंतेवाडा में चिदम्बरम ने उस खतरनाक भूल को सुधारने के लियें कोई कदम नहीं उठाया और आज नतिया सामने हे उसी जगह जहां आज चप्पे चप्पे की तलाशी होकर नक्सलियों का सफाया हो जाना चाहिए था वहां एक बीएस को नक्सलियों द्वारा उधा देनद से ५० के लगभग लोगों की मोत हो गयी लेकिन अब फिर चिदम्बरम और उनकी सरकार शर्मिंदा होकर अपनी ग़लती मानकर उसे सुधारने का संकल्प लेकर कार्यवाही करने की जगह जनता को बेवकूफ बनाने की राजनीति खेलेंगे वेसे तो चिदम्बरम की यह बार बार की नाकामयाबी उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने के लियें काफी हे लेकिन उनमे जरा भी शर्म होगी तो वोह खुद ही इस्तीफा दे देंगे हमारे यहा कहावत हे के पहली बार धाखा खाया तो यह तेरी कहता हे लेकिन दूसरी बार धोका खाया तो यह मेरी कहता हे भाई चिदम्बरम जी मनमोहन जी अगर देश की सुरक्षा तुमसे नहीं संभलती तो हफ्ते भर के लियें यह ज़िम्मेदारी हमारे हवाले कर दो इंशा अल्लाह सब ठीक कर देंगे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ममता विहीन रेल मंत्री ममता

देश में लगातार रेल दुर्घटनाओं के लियें ज़िम्मेदार मंत्री ममता बनर्जी सुश्री होने की वजह से ममता विहीन जेसे ब्यान देने लगी हं एक बड़ा आकस्मिक रेलवे की लापरवाही के बाद मची भगदड़ के बाद हुए हादसे में एक बच्ची और अन्य की मोत के बाद उनकी हादसे पर टिप्पणी की यह रेलवे की ग़लती नहीं बलके खुद जनता की ग़लती का नतीजा हे अपने आप में मजाक हे एक केन्द्रीय मंत्री इतनी संवेदनहीन हंगी कोई सोच भी नहीं सकता सब जानते हें की गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे प्लात्फोर्म पर भीड़ होती हे रलवे प्रशासन के पास जीआरपी ,रेलवे सुरक्षा बल लोकल पुलिस प्रबन्धन के लियें हे और ऐसे वक्त पर जब दिल्ली आतंवादियों के निशाने पर हो तब तो रेलवे विभाग की और भी ज़िम्मेदारी बढ़ जाती हे इन सब स्थितियों के बावजूद रेलवे प्रशासन के पास रिकोर्ड रहता हे की किस ट्रेन के लियें कितने यात्रियों ने विभिन्न दर्जे के टिकिट खरीदे हें कोनसी ट्रेन कोंसे प्लेटफोर्म से जायेगी और प्लेटफोर्म ट्रेन का बदलने पर यात्रियों की भगदड़ की स्थिति किया होगी यह सब आंकड़े ममता जी के मंत्रालय के लाडले कर्मचारियों के पास होते हें अधिक भीड़ होने पर भगदड़ होना आम बात हे ऐसी स्थिति में अगर बद भगदड़ और फिर निर्दश लोगों की मोत होने पर अगर ममता अपने मंत्रालय को निर्दोष बता कर मरने और घायल लोगों को ही इसके लियें ज़िम्मार बताती हें तो फिर तो ऐसे ममता विहीन ब्यान के बाद उन्हें पद पर बने रहने का हक भी नहीं रह जाता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...