आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 मई 2010

हिंदी ब्लोगिंग को जीवित रखने के लियें तहज़ीब जरूरी

दोस्तों, बुजुर्गों ,बहनों मेरी इस पोस्ट को अगर एक दो आदमी भी पढ़ें तो क्रप्या नाराज़ ना हों यह एक आयना हे जिसमें हमें अपना खुबसुरत या बदसूरत चेरा नजर आयेगा आप सभी को पता हे के दुनिया में नारद जी इस्राइल अलेह अस्सलाम संदेश लेन ले जाने का मोखिक काम करा करते थे वोह विश्व के पहले मोखिक ब्लोग्र्ट्स थे उसक बाद दुनिया बनी लोग मोखिक और फिर लिखित संदेश आने जाने लगे विज्ञान ने तरक्की की फिर अखबार छापे जाने लगे पहले त्रेदिल,फिर रोटरी फिर ऑफसेट मशीन पर अखबार छपने लगे लेकिन पत्रकार,लेखक को इन सभी हालातों में काक्ज़ कलम दवात अपने साथ रखना पद्धति थी और काक्ज़ के कलेजे पर पत्रकार या लेखक को अपने विचार उकेरना पढ़ते थे फिर नया युग आया इलेक्ट्रोनिक मीडिया ने प्रिंट मीडिया को पीछे छोड़ दिया इलेक्ट्रोनिक मीडिया कमरे और जुबां को लेकर प्रदर्शन करने लगा प्रिंट मीडिया ने खुद को पुनर्जीवित किया और काक्ज़ , कलम, स्याही ताक में रख क्र कम्प्यूटर लेबटोब पर बेथ क्र अपने विचा समाचा आलेखित क्र सीधे ही अखबार में संपादित कर प्रकाशित किये जाने लगे लेकिन दोस्तों आज हम राजिव जी के सपनों के भारत में २१वीं सदी में प्रवेश कर गये हें र एक छोटी सी पेन ड्राइव सीडी में सारे विश्व को समेत कर घूमते हें आज ब्लोगर्स की नई दुनिया बन गयी हे रोज़ हिंदी ब्लोगर्स बढ़ रहे हें उन्हें लेब्तोप या फिर कम्प्यूटर पर अपने विचार,खानी,समाचार,लेख,कविताएँ,चित्र या फिर जो भी हो प्रदर्शित करने का अवसर मिया हे सभी भाई चारा सद्भावना से रहने वाले ब्लोगर्स हें लेकिन कुछ हें के वोह शांत विकास शील इस हिंदी ब्लोगर्स की दुनिया को उजाड़ देना चाहते हें उल जलूल बात लिख कर वोह देश में अराजकता और ब्लोगर्स में नफरत का भाव पैदा करना चाहते हे तो दोस्तों इसे रोकने ऐसे लोगों को समझा कर शांत लेखन के लियें तय्यार करने की अब हमारी ज़िम्मेदारी हे और फिर भी अगर वोह नहीं समझते हें तो जनाब ऐसे लोगों को आज़ाद घुमने का हक नहीं हे इसके लियें उन्हें नामजद कर पुलिस के हवाले करवाने की सभी कोशिशें निर्भीकता से हमें करना होगी दोस्तों खुदा इश्वर भगवान नें हमें हिंदी ब्लोगिं की नई दुनिया दी हे इसक विचारों से हम देश में जागरूकता , साक्षरता, शुद्धिक्र्ण का काम कर सकते हें जो हम नही कर पा रहे हें हम भूल रहे हें के हम अगर अखबार निकालते तो प्रेस पुस्तक पंजीकरण कानून के तहत बंदिशों में बंद कर काम करना होता इलेक्ट्रोनिक मिडिया का काम हम करते तो केबल नेटवर्क टेलीविजन अक्त ओ दुसरे कानूनों की बंदिशों में काम करना होता आज हम साइबर कानून से सभी ब्लोगर बंधे हें जिसके उलंग्घन पर ३,५,७,१० साल तक की सजा और ५ लाख रूपये जुर्माने का प्रावधान हे तो ब्लोगर्स साथियों हमें खुद को कंट्रोल करने के लियें सेल्फ डिसिप्लिन सिस्टम तय्यार करना होगा हमारे विचार से किसी को तकलीफ ना पहुंचे कोई हमारे ब्लॉग से भडके नहीं इसका हमें ख्याल रखना होगा । हमें आज ही सभी हिंदी ब्लोगर्स के नाम पते मोबाइल नम्बर की सूचि बना कर ब्लोग्स पर डालना होगी खुद के पास रखना होगी और जिसके नाम पते तस्दीक नहीं हों ब्लॉग प्रोफाइल में दी गयी सुचना अगर ग़लत निकले तो फिर सेब थाणे केंद्र और राज्य सरकार को उसकी शिकायत कर उसे दंडित करवाने की ज़िम्मेदारी मेरी हे तो दोस्तों हमारे ब्लोगर्स टीम में जहरीले कीड़े जितने भी हें अब उन्हें अलग कर दंडित करवाने का समय आ गया हे आप भी प्रयास करो में तो इस दिशा में प्रयासरत हूँ और काफी हद तक कामयाब भी हो रहा हूँ इश्वर,खुदा,गोड अल्लाह मेरी मदद करे आमीन अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तंबाकू विरोध के नाम पर बच्चों में तंबाकू का चस्का

देश भर में कथित समाज सेवी संस्थाओं ने तंबाकू विरोधी दिवस पर लोगों को तंबाकू नहीं खाने के लियें जागरूक करने के लियें स्कूली बच्चों का इस्तेमाल शुरू कर दिया हे तंबाकू निरोधित कानून और इंडियन चिल्ड्रन एक्ट के तहत देश में त्न्बाकोयुक्त किसी भी चीस के मामले में बच्चों के सामने बात करना उनसे इस तरह की चीजें मंगाना दंडनीय अपराध हें लेकिन हमारे देश खासकर कोटा राजस्थान में जो बच्चे यह नहीं जानते की त्न्बाको,बीडी सिगरेट क्या होते हें उन बच्चों को अख्ट्टा कर रेली के नाम पर उन्हें धुप में सताया जाता हे और फिर वोह तंबाकू बीडी सिगरेट के मामले में परिचित होने पर खुद भी इसका सेवन करने लगते हें ऐसे में प्रशासन को बच्चों को ऐसी रेलियों में ले जाने या उन्हें इन मामलों में इस्तेमाल करने वालों को दंडित करना चाहिए वेसे भी हमारे देश का अजब कानून हे अर्बोब रूपये गेर सरकारी संगठनों को इसलियें दिए जाते हें के वोह लोगों में त्न्बाको,बीडी,सिगरेट नहीं पिने के लियें जागरूकता बढाएं और दूसरी तरफ खुलेआम यह सभी तंबाकू युक्त पदार्थ स्वास्थ्य के लियें हानिकारक हे चेतावनी के साथ बिकवाते हे हे ना हमारी अजीब सरकार जो चीज़ ज़हर हे जिससे आदमी को मोत का खतरा हे व्ही चीज़ सरकार कुछ रुपयों के लालच में देश में बिकवा रही हे और अपना कर्तव्य उस पर मात्र चेतावनी लिख कर निभा रही हे लानत हे ऐसी सरकार पर जो लोगों को कुछ रुपयों के लिएयं खुले आम मोत बाँट रही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

साइबर केफे में जिस्म फरोशी

कोटा दिल्ली सहित देश के सभी बढ़े शहरों में साइबर चेटिंग के नाम पर साइबर केफे खोल कर जिस्म फरोशी का धंधा बढाया जा रहा हे हाल ही में दिल्ली में इस तरह के रेस्टोरेंट भी पकड़े हें इसी तर्ज़ पर कोटा सहित सभी बढ़े शहरों में साइबर व्यापारियों ने छोटे छोटे केबिन बना कर उसमें अय्याशी के अड्डे बना लिए हें हालत यह हे के जिन लडके लडकियों के पास खुद के लेब्तोप,कम्प्यूटर हें वोह भी साइबर में तमाशा कर रहे हें साइबर के लाइसेंस के मामले में सरकारों को सख्ती कर स्थानीय पुलिस को रेंडम चेकिंग के निर्देश देना चाहिए नहीं तो साइबर के नाम पर हमारी अल्प आयु वाली पीडी बर्बाद हो जायेगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

महंगाई के सरताज और छद्म विकास का एक साल पूरा

लोगों पर लोन का बोझ डालने,वाय्दाव्यापर को बढावा देकर क्रत्रिम महंगाई बढाने,शक्कर,तेल,घी,सभी खाध्य पदार्थों और सब्जियों फलों की मूल्य वर्धि करवाकर देश में विकास के आंकड़े पेश करने वाली सरकार के आज एक साल पुरे हो गये हें सब जानते हें के देश में आम आदमी की क्या स्थिति हो रही हे और सरकार हे के बिमा कम्पनियों,वित्त कम्पनियों सोना व्यापारियों शक्कर व्यापारियों घोटालेबाजों की समर्थक बनी हे आज देश में पेट्रोल,डीजल के भाव आसमान चुने की तय्यारी पर हे जिस्स्से आर्थिक व्यवस्था गढ़ बढाने की तरफ देश बढ़ रहा हे एक तरफ राजिव के सपनों के भारत की ललकार हे तो दूसरी तरफ राहुल को देश का भविष्य बताया जा रहा हे लेकिन इन परिस्थितियों में जब कोंग्रेस की गुडविल खटाई में पढ़ जाएगी तो फिर देश में क्या भेगा इसलियें भाई मान्न्नीय विश्व बेंक के पूर्व कर्मचारी जी को प्रधानमन्त्री से हटा कर राष्ट्रपति बना कर इस देश को बचा लो.अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...