आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 मई 2010

गर्मी गर्मी हाय हाय

कोटा सहित हाडोती और समूचे देश में इन दिनों गर्मी की त्राहि त्राहि हे कोटा और राजस्थान में गर्मी लू से दर्जनों मोते हो रही हें लेकिन इतना तापमान बढने और लू के थपेड़े चलने के बाद भी प्रशासन ने इससे बचाव के कोई उपाय नही किये हें कहते हें की इतना तापमान होने पर सडकों पर पानी का छिडकाव किया जाता हे जबकि बीएस स्टेशन रेलवे स्टेशन पर भी छिडकाव कर लोगों को राहत देने का कार्य किया जाता हे लेकिन सरकार हे के सो रही हे और लोग हें के बे मोट मर रहे हें अखबार हे के रोज़ मरने वालों की गिनती चाप रहे हें लेकिन इस सच को लिख कर प्रशासन और सरकार को झकझोर नहीं रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजथान

कह के बाल श्रम का मामला देश की शर्म

दोस्तों डोक्टर कुमारेन्द्र जी नें हाल ही में देश के बाल श्रम पर ब्लॉग लिखा हे उन्होंने जो भी लिखा हे वोह सटीक हे हमारे देश में संविधान में बाल श्रम को रोकने के लियें विशिष्ट प्रावधान हें इसलियें देश में बालश्रम करवाने वाले व्यक्ति को दंडित करवाने का प्रावधान और बालश्रमिक को कल्याणकारी व्यवस्था के तहत पढाई की योजना का प्रावधान हे हमारे यहाँ इंडियन चिल्ड्रन एक्ट, बालश्रम निरोधित कानून सहित अनेक ऐसे प्रावधान समितिया हें जिसमे इस मामले में निगरानी के प्रावधान एन लेकिन देश में कानून हें अधिकारी हें समितियां हे बाल आयोग नहीं हे और इसे रोकने के प्रावधान नहीं हें खुदा डोक्टर कुमारेन्द्र और हमारी जल्दी सुन ले और देश के भविष्य को सुरक्षित करवा दे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

देश की इ वी एम मशीनों का घोटाला

दोस्तों लोकतंत्र के प्रहरियों आज जिस सबसे बड़े लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनावों के मामले में हम अपना दम्भ भरते हें उसी लोकतंत्र की निष्पक्षता पर अमेरिकी कम्पनियों और शोधकर्ताओं ने ऊँगली उठा कर हमारी हवा निकाल दी हे दोस्तों हम इ वी एम मशीन से चुनाव करवा कर उसकी सो फीसदी निष्पक्षता की बात करते हें लेकिन यही मशीनें हमारे देश में पहले ही गुल खिला कर लोकतंत्र में हार जित को प्रभावित कर चुकी हें अब तो अमेरिकी रिसर्च में स्पष्ट हो गया हे की भारतीय इ वी एम मशीनों को मोबाइल के जरिये हेंग करके या फिर उसका प्रोग्राम बदल कर मनचाहे नतीजे बदले जा सकते हें तो दोस्तों जब यह प्रयोग सही कर अमेरिका ने देश के लोकतंत्र को प्रभाबित कर देने वाला साबित कर दिया हे तो हमें यह मानना पढ़ेगा की हर मामले में देश में दखल देने वाले अमेरिका ने पिछले चुनावों को प्रभावित करने के लियें निश्चित तोर पर अपने गुल खिलाये होंगे इसकी जांच अब तो होना जरूरी हो गयी हे लेकिन जांच अब कोन करवाए राजनीति में तो सब चोर चोर मोसेरे भाई हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ऍन एच ऐ आई के चोर पकड़े गये

राजस्थान के कोटा में चम्बल पुल निर्माण के नाम पर करोड़ों करोड़ का घोटाला कर एक बड़ी जानलेवा दुर्घटना के ज़िम्मेदार अपना जोड़ तोड़ कर चाहे कोटा के मुकदमों से बच गये हों लेकिन इश्वर के घर देर हे अंधेर नहीं यही ऍन एह ऐ आई के अधिकारी जयपुर में रंगेहाथों पकड़े गये इन अधिकारियों ने कोटा के मुकदमों से बचने के लियें जो सावधानियां बरती थीं वही सावधानियां इन्होनेजय्पुर में बरतीं और लाखों रूपये फटे पुराने जूतों में छुपा दिए लेकिन कहते हें घरीब का खून बोलता हे इसीलियें कोटा में म्रत्कों की हाय इन लोगों पर पढ़ी और आज नतीजा सामने हे सडकों और पुलों के निर्माण में घोटालों को बढावा देने वाले ज़िम्मेदार यह ऍन एच आई के अधिकारी अब अदालत से नहीं बचें आखिर इसका जुगाड़ केसे हो यह देश को सोचना होगा .अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मेर देश की धडकन कानून अभी ज़िंदा हे

जी हाँ दोस्तों यह मेरा देश हे यह वीर न जवानों अलबेलों मस्तानों का देश हे लोग कहते हें के इस देश क्या कहना और लोग सही बिलकू सही खेते हें यहा देश की सुख शान्ति बर्बाद करने वाले कई आतंकवादी राक्षस हमलावर हें लेकिन इस देश का कानून जो इस देश की धडकन हे अजगर बन कर ऐसे सभी अराजकता फेलाने वालों को निगल रहा हे और इसी विशवास के कारण आज भी मेरा देश और देशों के मुकाबले में खड़ा हे हमारे देश में जब कानून की चपत लगती हे तो वोह अपना पराया आमिर घरीब छोटे बढ़े को नहीं देखती अभी हाल ही में रुचिका छेड़छाड़ और फिर आत्म हत्या का मामला लें पंजाब के जज नें इस मामले में राज्य के पूर्व पुलिस के मुखिया डी जी को दोषी मानकर सजा देकर आज जेल भिज दिया हे दोस्तों एक डी जी जो कानून की पालना करवाता हे जब वही कानून तोड़ कर छोटी बच्चियों की इज्ज़त से खेलने लगे तो फिर देश के कानून का चाबुक उसके प्रभावशाली होने के बाद भी उसे नहीं माफ़ करता तो दोस्तों समझ गये ना की मेरा देश क्यूँ महान हे यहा देर हे अंधेर नहीं बस इसी लियें में और आप जेसे करोड़ों लोग इस देश से प्यार करते हें लेकिन दोस्तों जो लोग कानून तोड़ कर नफरत फेला रहे हें वोह अब भी सुधर जाएँ क्योंकि मेरे देश का कानून उन्हें भी पकड़ कर सजा दिलवाने में सक्षम हे अब मानो तो ठीक नहीं तो भाई भुगतने को तय्यार रहो। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मन मोहन जनता का मन मोह ना सके

यु पी ऐ की अध्यक्ष सोनिया जी राहुल जी के खासमखास मनमोहन जी ने चाहे इन ओगों का मन मोह लिया हो लेकिन यह जनता का मन मोह नहीं सके सब जानते हें के नरसिंघा राव सरकार में मनमोहन एक मंत्री थे और राव सोनिया विरोधी थे ऐसे में जब सोनिया विरोधी खेमे के प्रधानमन्त्री के समक्ष मनमोहन जी का समर्पण रहा हो तो उन्हें सोनिया जी का मन्मोहने के लियें तो जी तोड़ कोशिश करना ही पढ़ी होगी खेर वोह इसमें तो कामयाब हो गये लेकिन हाल ही में सो दिन के हिसाब ने मनमोहन की मोहिनी को असफल घोषित कर दिया हे दुर्घटनाएं,घोटाले, भ्रष्टाचार लूट खसोट मेन्ह्न्गाई भुकमरी ग़रीबी सरकार की टेक्स लूट और मंत्रियों के खुले भ्रस्ताचार और अशिष्ट आचरण के लियें तो मनमोहन सरकार नम्बर वन रही हे लेकिन कुल मिला कर मनमोहन जनता का मन मोहने में पूरी तरह असफल रहे हें हे ना मजेदार बाद जो जनता का मन मोह ना सके वोह अगर सोनिया का मन मोह ले तो सभी जनविरोधी मार्किंग के बाद भी वोह देश का सिरमोर रह सकता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा नगर निगम ने बच्चन की पढाई बंद की

एक तरफ जहां देश और राजस्थान में शिक्षा गारंटी कानून लोगु कर हर बच्चे को पढाने का आदेश जारी किया हे , सर्वशिक्षा अभियान के नाम पर बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया सर्वे कर की जा रही हे लेकी दूसरी तरफ सेवा का ढोंग कर ने वाली कोटा नगर निगम ने चलता हुआ स्कूल बंद कर बच्चों को पढाई से वंचित कर देने और अध्यापक, अध्यापिकाओं को बेरोजगार करने की कोशिशें पूरी कर ली हें नगर निगम कोटा ने गोशाला के स्कूल के अस्तित्व को खत्म करने के लियें कल उस भवन में अतिक्रमण दस्ता भेज कर तोड़फोड़ डॉ दी हे कोटा में भाजपा का गढ़ हे लेकिन भाजपा भी खामोश बेठी हे और ओंग्रेस तो नगर निगम कोंग्रेस की और राजस्थान में सरकार कोंग्रेस की होने से खामोश झुंट,तोड़फोड़,मक्कारी भरी शिक्षा विरोधी कार्यवाही का साथ दे रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

चोरी नें हेड सिपाही के भ्रष्टाचार की पोल खोली

जी हाँ सुनने में पढने में आपको अजीब जरुर लग रहा होगा की चोरी से किसी के भ्रष्टाचार की पोल केसे खुल सकती हे लेकिन यह सच हे राजस्थान के कोटा शेहर में तेनात एक हेड कोनिस्तेब्ल जो काफी वर्षों से विशेष अनुसन्धान टीम का सिरमोर रहा हे और इस दोरान कई अफसरों की नाक का बाल भी बन गया , उस पर अवेध चोथवसुली भ्रष्टाचार बेईमानी के अनेक आरोप लगे लेकिन इस कोनिस्तेब्ल का कोई भी कुह नहीं बिगाड़ सका अभी पिछले सप्ताह जब यह जनाब अपने नये मकान में सामान रख कर बारां किस शादी में गये थे तब किसी चोर साहब ने इनके घर पर हाथ साफ़ कर दिया और नकदी जेवर सब एक साथ लेकर चले गये खुद हेड कोनिस्तेब्ल रविन्द्र मलिक नें पुलिस को जो रिपोर्ट दी हे उसमें पचास तोला सोना और ढाई किलो चांदी और नकदी चोरी होना अंकित किया हे लेकिन अनुमान के तहत उसके यहाँ से डेढ़ किलो सोना और दस किलो चांदी लाखों नकदी होरी हुई हे खेर जब पुलिस अधिकारियों को पता चला के जो सिपाही अपने बच्चों को लों लेकर पढ़ा रहा हे उस कोनिस्तेब्ल के पास भी पचास तोला सोना और ढाई किलो चांदी कहां से आई तो वृष्ट पुलिस अधिकारी सकते में आ गये के एक इमानदारी का दम्भ भरने वाला सिपाही जिसके बच्चे कर्ज़ लेकर ऊँची पढाई पढ़ रहे हों व्ही सिपाही इतनी डोलत केसे जमा कर सकता हे अब चोरों को तो पकड़ लिया गया हे लेकिन वृष्ट पुलिस अधिकारी इस जांच में जुट गये हें के इस सिपाही के पास इतनी डोलत केसे आई इसके लियें उन्होंने प्रथम द्रष्टया भ्रष्टाचार का मामला मान कर विभागीय जांच भी शुरू कर दी हे हे ना मजेदार बात के कोनिस्तेब्ल जो अफसरों की आँख का तारा था अब चोरी के बाद पोल खुलने से उन्हीं अफसरों की आँख की किरकिरी बन गया हे और जाँच जारी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...