आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 मई 2010

इंजीनियरिंग में फिर कोटा ही कोटा

ऐ आई इ इ इ इंजीनियरिंग परीक्षा में एक बार फिर कोटा के कोचिंगों ने अपना झंडा गाड दिया हे इस बार के कोटा के हीरो मास्टर कनिष्क रहे हें कनिष्क ने पहले सिबिएसी में टॉप किया फिर आई आई टी में टॉप किया और फिर ऐ आई ईई में टॉप किया यानी उसके नसीब में टॉप ही टॉप लिखा हे कोटा के कनिष्क ने देश भर में एक बार फिर कोटा का नाम रोशन कर दिया हे अब आप ही बताओ सीबीएससी नें कोटा को मुक्सान पहुँचाने के लियें जो राजनितिक षड्यंत्र रचे उसके बाद भी कोटा तो कोटा हे अव्वल था और अव्वल रहेगा अब सीबीएससी को अपने फ़सलों को पुनर्विचार कर कोटा के केन्द्रों के बारे में फिर से सोचना होगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

महिला संरक्ष्ण की खबर अखबारों से गायब

महिला संरक्ष्ण समिति कोटा की अध्यक्ष श्रीमती संगीता माहेश्वरी ने हजारों महिलाओं को साथ लेकर महिला संरक्ष्ण और उन्हें स्वावलम्बन बनाने के लियें स्वरोजगार शिविर लगाया सेकड़ों महिलाओं को दो सप्ताह तक ट्रेनिंग दी और फिर एक भव्य समापन समारोह में ग्रहमंत्री शान्ति कुमार धारीवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन कराया आप यकीन मानिए की रोज़ मर्रा की छोटी छोटी खबरें छापने वाले अखबार इस खबर को छापने से गुरेज़ करते रहे कारण समिति की अध्यक्षा का कहना हे में काम करती हूँ चापलूसी चमचागिरी नहीं करती बस अखबार हें के उनकी इस बात को दिल से लगा बेठे और समाज सेवा के अनुकरणीय कार्यक्रम जिसकी खबर रोज़ महिला संरक्ष्ण हित में छापना जरूरी थी उसे अपने अखबारों से गायब कर दी अब आप ही बताओ जहां कार्यक्रम होते हें वहां की खबरें नहीं छापी जातीं और जहां कार्यक्रम नहीं सिर्फ पार्टियां होती हें वहां की खबरें मुख प्रष्ट पर होती हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पुलिस को चालान पुलिस नहीं बनने देंगे

कोटा में राजस्थान के ग्रहमंत्री जनाब शान्ति कुमार जी धारीवाल ने कल कोटा पुलिस जवानो के रिहाइशी मकानों की कोलोनी के उद्घाटन समारोह में पुलिस को नसीहत देते हुए कहा की पुलिस ने हेलमेट चालान बंद कर दिया हे और सी आई पैदल गश्त नहीं करते इस पर एडिशनल एसपी ने ग्रह मंत्री जी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा के चालान हम बनाते हें लेकिन कोई हे जो हमें रोक देता हे कुछ देर बाद जब कोटा रेंज के पुलिस आईजी का नम्बर आया टीउन्होंने साफ तोर पर कहा कि पुलिस शालान के नाम पर लोगों को परेशान करती हे हम चालान बनाते हें लेकिन काम करने के लियें परेशान करने के लियें नहीं आई जी ने दो टुक शब्दों में कहा के हम पुली को अपराध नियन्त्रण में लगा रहे हें और इसके नतीजे आच्चे आये हें उनका कहना था के हम कोटा पुलिस को किसी भी सुरत में चालान पुलिस नहीं बनाना चाहते । कोटा में कुछ दिनों से फर्जी चालानबाज़ी पर आईजी ने सख्ती से रोक लगाई हे जब से कुछ पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी जो चालानों का डर बताकर अपने घर भर रहे थे वोह बहुत कसमसा रहे हें क्यों कि उनकी अवेध चोट वसूली पर रोक लग गयी हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा पुलिस की लापरवाही और डकेत बाहर

कोटा सहर में डकेती अवेध चोथवसुली का आतंक बरपा करने आये ५ डकेतों को पिछले दिनों कोटा पुलिस ने भीम गंज मंडी के खेडली फटक इलाक में बड़ी तादाद में हथियारों के साथ पकड़ा था सभी डकेत न्यायालय के आदेश से जेल में चल रहे थे लेकिन डकेतों के विरुद्ध कोटा पुलिस ने समय पर जांच पूरी कर चालान पेश नहीं किया और तकनीकी कारणों से न्यायालय को डकेतों को जमानत पर आज़ाद करना पढ़ा । डकेतों की आज़ादी की जब वृष्ट पुलिस अधिकारियों को खबर मिली तो भाग्दोड़ मची पुलिस अधिकारियों ने इस लापरवाही के लियें ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ तो कार्यवाही नहीं की लेकिन जमानत पर छूटे डकेतों में से कुछ को फिर से पकड़ लिया अब आप ही बताओ अगर पुलिस पहले ही वक्त पर चालान पेश कर विधि अनुसार कार्यवाही कर देती तो कोटा पुलिस की ऐसी थू थू नहीं होती। खेर भला ह कोटा आई जी राजिव दासोत का जिनकी बुद्धि से डकेत वारदात के पहले ही फिर से जेल की सींखचों के पीछे हें वरना फिर खिन तहलका होता और हम देखते रह जाते। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पंजाब में आतंकवाद फिर पकड़ा गया

दोस्तों पंजाब में एक बार फिर आतंकवाद अपना फन फेला रहा हे वोह तो भला हो सुरक्षाबलों का जो किसी हादसे के पहले ही दो किलो आर दी एक्स के साथ इनामी आतंकवादी को पकड़ कर केद कर लिया । अब देखना यह हे के इस आअत्न्क्वाअदि महोदय की योजनायें क्या थीं और इन्होने खान खान अपना ज़हर फेला कर मुल्क को गंदा किया हे इसकी जांच तो अब होनी ही हे खेर जो भी हो लेकिन पंजाब पुलिस शाबाशी के लायक हो गयी हे के वोह कभी कभी अच्छे काम भी कर लेती हे जय हो पंजाब पुलिस की । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...