आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जून 2010

कोटा रेल अधिकारी को खंगार मंजूर नहीं

कोटा में एक रेल अधिकारी सुधीर जी हें जिन्हें एक कर्मचारी भुवनेश खंगार के नाम के आगे खंगार लगाना मंजूर नही हे इन जनाब ने जब कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही का कोई कारण नहीं मिला तो इन्होने भुवनेश को नोटिस दे कर कहा के आप अपने नाम के आगे खंगार क्यूँ लिखते हें इस पर आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी ,रेलवे अफसर नें कर्मचारी को चेम्बर में बुलाया और इस मामले में कर्मचारी को चमार चमट्टे जेसे शब्दों से उत्पीडित कर गालियाँ दिन पेपरवेट फेंक कर मारा इस पर भुवनेश जब भिन्ग्न्जम्न्दी थाणे रिपोर्ट लिखाने पहुंचे तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी और केवल लिखित रिपोर्ट पर नम्बर दाल कर उन्हें नम्बर दे दिया एक तरफ तो सुप्रीम कोर्ट देश के ग्रहमंत्री चीख चीख कर पुलिस को तुरंत लिखित रिपोर्ट देने पर एफ आई आर दर्ज करने का कहते हें लेकिन कोटा पुलिस में नया तरीका हे यहाँ एफ आई आर दर्ज नहीं होती हे परिवाद दर्ज कर टरकाया जा रहा हे अब बताओ फिर अदालत कोई जाकर अगर कार्यवाही करता हे तो पुलिस और पुलिसधिकारियों को बुरा क्यूँ लगता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सोनिया जी की जीवनी पर फर्जी किताब

देश में महिलाओं के लियें मां,पत्नी,बहुऔर ,राजमाता,नेत्रत्व की अनुकरणीय मिसाल कायम करने वाली शीर्ष नेता श्रीमती सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक फिल्म आपत्तिजनक किताब से बवाल खड़ा हे कुछ लोग हें जो सोनिया जी के विश्व स्तर पर बढ़ते कद से परेशान हें और यही वजह हे के लोग आपसी षड्यंत्र कर उनकी छवि को धूमिल करना चाहते हें इसी तय्यारी में यह आपत्तिजनक किताब हे मीडिया को मोका मिला हे लेकिन मीडिया इसमें अगर सावधानी नहीं बरतेगा तो देश का भुत बधा नुकसान हो सकता हे देश में ऐसी किताबें ऐसी फ़िल्में रोकने का अपना अलग कानून हे फिल्म और किताब प्रतिबन्ध करने का दंड प्रक्रिया संहिता में प्रावधान हे और अभिषेक मनु सिंघवी यह खूब आच्ची तरह जानते हें इसलियें किताब के लेखक को पूर्व चेतावनी कानूनी हे दोस्तों इस मामले में सोनिया के खिलाफ मुहीम चलाने वालों को सबक सिखान का काम हम लोगों को भी करना चाहिए क्योंकि आज उन्हें हमारी जरूरत हे और उनका समर्थन ही हमारा देश हित हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

उदय भाई ने मुझे रुसवाई से बचाया

मेरे वरिष्ट ब्लोगर भाई उदय भाई नें आज मुझे मार्गदर्शित कर ब्लोगर दुनिया में रुसवा होने से बचा लिया दोस्तों मेनें पहले भी खा था की में नोसिखिया हूँ मुझे मेरे भाइयों के मार्गदर्शन की जरूरत हे बीएस मेने एक ब्लॉग में टाईपिंग मिस्टेक करदी जिसका अर्थ का अनर्थ हो गया मेने अपनी पोस्ट भेज दी मेरे दो साथियों ने मुझे धन्यवाद भी दिया लेकिन आज उदय भाई नें जब मुझे मेरी ग़लती का एहसास कराया तो मेरे रोंगटे खड़े हो गये और में उदय भाई का शुक्रगुजार हो गया दोस्तों आज ब्लोगर की दुनिया में इधर उधर की महाभारत की जगह उदय भाई के विचार की जरूरत हे प्यार दो प्यार लो ग़लती करने वालों की गलतियाँ गिनाओ मत उन ग़लतियों को सुधारने का रास्ता दिखाओ मेरा मानना हे के अगर हर ब्लोगर उदय भाई हो जाए तो बस ब्लोगर की यह दुनिया नफरत भुलाकर प्यार ही प्यार की दुनिया हो जायेगी सब एक दुसरे के प्रशंसक और मार्गदर्शक रहेंगे और फिर ब्लोगर्स की यह दुनिया जो नर्क के कगार पर खड़ी हे वोह खुद बा खुद स्वर्ग की दुनिया हो जायेगी उदय भाई एक बार फिर धन्यवाद। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मोसम कुछ खुशनुमा हे लेकिन डोक्टर क्यों खुश हें

दोस्तों कोटा राजस्थान सहित देश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के बाद खुशनुमा माहोल से लोग खुश हें हल्की फुलकी ठंडक का मज़ा ले रहे हें लेकिन डोक्टर और मेडिकल स्टोर वाले हें के उनके मन में कुटिल मुस्कान हे कहते हे के यह खुशनुमा मोसम बिमारी के आने का संकेत हे बारिश के बाद उमस और फिर मोसमी बीमारियों का आतंक बच्चों बूढों और नोजवानों को परेशान कर देता हे बस इन दिनों डोक्टर और दवा विक्रेताओं के मजे होते हें इसी लियें डोक्टर और दवा विक्रेताओं के चेहरे पर इस बेईमान मोसम की ठंडक की तरह छद्म मुस्कुराहट हे अब अगर बच्चे बूढ़े और नोजवान थोड़ा पूर्व में ही अहतियात बरत लें तो डेंगू,चिकन गुनिया , मलेरिया और एनी मोसमी बीमारियों से पहले से ही बच सकते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में बारिश से खतरनाक ठंडक

कल कोटा सहित राजस्थान और देश के कुछ हिस्सों में बारिश से अखबार,टीवी और जनता गर्मी से राहत की सांस की बात कर रही हे लेकिन इस छद्म ठंडक के बाद होने वाली गर्मी और उमस के बाद फेलने वाली बीमारियों से डॉक्टरों को जो कमाई होने वाली हे इसकी ख़ुशी डॉक्टरों के चेहरे पर साफ़ देखने को मिल सकती हे अगर आपके घर परिवार में कोई डोक्टर हे या मेडिकल स्टोर व्यवसायी हे तो आप भी जानते होंगे के अब बीएस उनका एलान हे के हमारा सीजन गया हे यानि दोस्तों यह आराम ठंडक तो हे लेकिन इसमें जरा भी asaavc

देश हुआ आज शर्मसार

खिलाडी और सेना ने आज देश को शर्मसार कर दिया इजरायल यात्रा के दोरान लेफ्टिनेंट नें अपने तकनीकी सचिव की पत्नी के साथ उसकी इच्छा के खिलाफ उसका यों शोषण किया महिला की शिकायत पर लेफ्टिनेंट को इस्तीफा देना पढ़ा हे लेकिन इससे लेफ्टिनेंट के कृत्य की सजा उन्हें मिली नहीं हे अभी उन्हें इस मामले में सजा मिलना बाकी हे, इसी तरह देश की एक निशानेबाज़ खिलाड़ी महिला अमेरिका के एक बाज़ार में चोरी करती हुई रंगे हाथों पकड़ी गयीं यह खबर पुरे देश और विश्व में फेल गयी हे अब आप ही बताओ विदेश में निशानेबाज़ खिलाड़ी महिला चोरी के आरोप में पकड़ी जाए तो देश का सर तो शर्म से झुकेगा ही ना खेर मामला कुछ भी रहा हो लेकिन अब देश इस चोरी की आरोपी महिला की जमानत करवाने की जुगत में लग गया हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

शरद पंवार का अब कोंग्रेस के खिलाफ अलाप

मुंबई में शिवसेना भाजपा के समर्थक के रूप में छवि बनाने वाले शरद पंवार को आज अचानक मुसलमानों की याद आ गयी शरद पंवार ने आज अचानक कोंग्रेस के प्रधानमन्त्री से देश में मुसलमानों के लियें जस्टिस रंगनाथ मिश्र की रिपोर्ट तुरंत लागू करने की मांग की हे कोंग्रेस की सरकार में हिस्सेदार बने शरद पंवार के अहंक बदले सुर के इस अलाप से कोंग्रेस सांसत में हे क्योंकि कोंग्रेस ने रंगनाथ मिश्र की रपोर्ट के जिन्न को बड़ी मुश्किलों में बोतल में बंद क्या था लेकिन शरद पंवार ने इसे वापस ज़िंदा करके कोंग्रेस को मुसीबत में डाल दिया हे लोग कहते हें के शरद ने यह सब लोगों का ध्यान मंहगाई भुकमरी और मंत्रियों के भ्रष्टाचार से हटाने के लियें दिया हे मकसद चाहे जो भी हो लेकिन कोंग्रेस को मुस्लिम विरोधी होने के मामले में शरद ने एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

लक्ष्य विहीन भारत के नोजवान

जी हाँ हमारे देश का कल , हमारे देश का भविष्य युवा शक्ति इन दिनों लक्ष्य विहीन इधर उधर भटक रहा हे मुझे एक किस्सा याद आता हे एक ट्रेन में सफर के दोरान जब टीटी महोदय टिकिट चेक कर रहे थे तब एक नोजवान बड़ी बेकसी बेकली से घबराते हुए अपनी सारी जेबें,पर्स,अटेची टटोल रहा था और रेल का टिकिट ढूंढने की कोशिश कर रहा था अचानक टी टी ने नोजवान की परेशानी देख कर कहा के चलो रहने दो मेने मान लिया के तुम्हारे पास टिकिट हे इसलियें परेशान होने की जरूरत नहीं हे उस नोजवान ने टी टी को घूरा और कहा के में टिकिट आपको दिखाने के लियें थोड़ी ढूंढ़ रहा हूँ में तो टिकिट इसलियें ढूंढ़ रहा हूँ के मुझे आखिर यह तो पता चले के मेरी मंजिल कहां हे मुझे कहां जाना हे , तो दोस्तों आज का नोजवान भी इसी तरह लक्ष्य विहीन होकर जिंदिगी की दोद में भागा जा रहा हे कुछ तो पढाई के तनाव में डिप्रेशन में होकर अस्पताल में हें तो कुछ नोजवान आत्महत्याएं कर रहे हें , कुछ नोजवान हें के सडकों पर गलियों में नेता के नारे लगा रहे हे उसे लाने ले जाने के लियें भीड़ का हिस्सा बने हें , तो कुछ नोजवान हें के पान की दूकान या गली के किसी नुक्कड़ पर इस्कूल की बच्चियों को घूरते हुए अपना वक्त खराब कर रहे हें ब्लोगर भाइयों बहनों हमें कुछ ऐसी अलख जगाना होगी जिससे हमारा नोजवान तबका देश में विकास की सुरक्षा की संरक्ष्ण की नई उमंग भरे और देश का ऐतिहासिक विकास करने में अपनी ताकत लगाये। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...