आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जून 2010

कोटा के मुस्लिमों में महासंग्राम

कोटा में कुछ मोका परस्त धर्म के नाम पर लोगों को ठग कर रोज़गार बनाने वाले मोलाना इन दिनों कोटा के आम मुसलमानों को फिरकों में बाँट कर ल्धाने में लगे हें अनेक स्थानों पर मुसलमान इन मोकाप्रस्त मोलानाओं के बहकावे में हें और गुरुप बना कर एक दुसरे के खून के प्यासे बने हुए हें कोटा में एक मोलाना हें जो अपने आका मोलाना से प्रभावित होकर अपना गोत्र यानी खानदान बदल चुके हें वोह खुद को राजनीति में सबसे उंचा मानकर राजनितिक पद लोलुपता की दोड में हें , यह जनाब मोलाना खुद के पास हुजुर सल्ललाहो अलेह व्स्ल्लल्म की कुछ चीजें अपने पास होना बता कर मुसलमानों को गुमराह कर ठग रहे हें । एक मोलाना हें जो वक्फ नगर में बेथ कर धर्म को रोज़गार बनाकर लाखों रूपये की कमाई कर रहे हें वोह मस्जिदों में मोलानाओं की नियुक्ति कर उन्हें रूपये दिलवाने के हिमायती हें तन्त्र मन्त्र तो उनका अलग से काम हे एक विज्ञान नगर में बिना पढ़े लिखे मुफ्ती हें जो रूपये के बदले फतवे देना निकाह पढाने की जुगत में लगे रहते हें कोटा में इन दिनों शेहर काजी अनवार अहमद हें जो काजी कानून के तहत जिले में निकाह पढाने के लियें अधिक्रत हें लेकिन वक्फ नगर, विज्ञान नगर मुफ्ती, विज्ञान नगर मस्जित के लोग खुद की गेरकानुनी निकाह की डायरियां चाप कर लोगों को ठग रहे हें इसी तरह कुछ लोग फतवों के नाम पर इन्तिशार फेला रहे हें हद तो यह हे के अभी एक भीमगंज मंडी की एक मस्जिद में खून खराबा होते होते बचा धर्म को रोज़गार बना कर लाखों कमाने वाले कुछ मोलानाओं ने कथुन में अपने ही मजहब के भाइयों को आतंकवादी बताकर कलेक्टर को झूंठी शिकायत कर सनसनी फेला दी अब कोटा के शेहर काजी अगर लोगों को धर्म के नाम पर मुसलमानों को ठगने से रोकने की बात करते हें तो ये गेर इस्लामिक कामों में लगे मोलाना शेहर काजी के दुश्मन हो जाते हें कोटा में अगर इस फिसाद की जड़ों को समय रहते नहीं काटा गया तो वोह दिन दूर नहीं जब यहाँ अराजकता की स्थिति से प्रशासन और आम आदमी परेशान हो जाएगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में दादी बाप ने मासूम को जलाया

दरिंदगी की पराकाष्ठा इस हद तक पहुंच गयी के कोटा में एक बाप नें अपनी मां के कहने में आकर खुद के १६ साल के नाबालिग बच्चे को तेल छिडक कर ज़िंदा जलाने के मकसद से आग लगा दी वोह तो भला हो पडोस में रहने वाले रिश्तेदारों का जो उन्होंने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां वोह जिंदगी और मोत के बीच झूल रहा हे । कोटा पुलिस ने जब इस मामले में बच्चे के ब्यान लिए तो उन्होंने ग़लत अर्थ निकाल कर बच्चे की दादी के स्थान पर बच्चे की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि बच्चे की मां अपने पीहर गयी हुई थी खबर सुन कर जब मां बेटे को देखने आई जब पुलिस ने अपनी ग़लती सुधार कर मां का नाम मुकदमे से हटाया यह कलियुग नहीं तो और क्या हे के aएक दादी और पिता ही अपनी मासूम के भक्षक बन गये। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दलितों की आर्थिक सहायता पर दलालों का डाका

राजस्थान समाज कल्याण विभाग और सरकार के कुछ अधिकारियों के साथ शिक्ष्ण संस्थाओं से जुड़े लोग सांठ गाँठ कर करोड़ों रूपये डकार रहे हें। केंद्र और राजस्थान सरकार दलित छात्रों को अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति की दी जाने वाली छात्र व्रत्ति देती हे जो प्रति छात्र हजारों रूपये प्रति माह होती हे बीएस इसी आर्थिक मदद को फर्जी आंकड़े और दस्तावेज दर्शा कर कोटा , बारां, झालावार, भरतपुर , सवाई माधोपुर सहित अनेक जिलों में अधिकारी और दलालों की सांठ गाँठ से करोड़ों का घोटाला हे इस मामले में कोटा भ्रष्टाचार निरोधक विभाग थाणे सहित विभिन्न जिलों के पुलिस थानों में अनेक अधिकारियों और संस्था प्रधानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हें लेकिन करोड़ों के घोटाले मामले में पुलिस और सरकार आज तक कुछ नहीं कर पायी हे और घोटालेबाज दलितों का हक मार कर भी मजे कर रहे हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में सामूहिक विवाह अब मुश्किल हुआ

गरीबों को अख्ट्टा कर सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने वाले समाजसेवक अब आसानी से विवाह सम्मेलन नहीं करवा पायेंगे राजस्थान में सामूहिक विवाह सम्मेलन के मामले में संस्थाओं और समाज सेवकों के लियें कानून बना दिया गया हे हाल ही में बनाये गये कानून सामूहिक विवाह सम्मेलन नियम २०१० में अब बालिग़ जोड़ों के प्रमाण पत्र , कलेक्टर से पूर्व अनुमति ,संस्था का पंजीयन , विधान प्रशासन को देना होगा साथ ही विशेष अंडर टेकिंग भी देना होगा इस कानून का उल्न्न्घन करने वाली संस्था के खिलाफ प्रशासन को दंडात्मक कार्यवाही करने के आधिकार दिए गये हें जिसमें जुर्माना और सजा दोनों हें राजस्थान में इस कानूनी जटिलता के बाद सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने वाली संस्थाओं की परेशानी बढ़ जायेगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

शरद पंवार फंसे मुसीबत में

देश में शकर सहित सभी खाद्य प्दार्तों की मूल्यवर्द्धि के लियें और कोंग्रेस को अपनी ऊँगली पर नचाने वाले मास्टर माइंड शरद पंवार को अब क्रिकेट आई पी एल का भुत लग गया हे वोह इस मामले में अभी चक्रव्यूह में फंस गये हें सभी पार्टियां इस मोके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते लेकिन चोर चोर मोसेरे भाई की तर्ज़ पर क्रिकेट से पहले बे आबरू होकर निकाले गये ललित मोदी शरद पंवार को क्लीन चित देने में लगे हुए हें अब देखते हें इस क्रिकेट भंवर से शरद पंवार केसे निकलते हें या फिर कोंग्रेस हमेशां की तरह ब्लेकमेल होकर खामोश देश के भ्रस्ताचार से समझोता कर चुप बेथ जाती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा नगर निगम सफाई मामले में फिसड्डी

राजस्थान भर में साफ़ सफाई के मामले में कोटा नगर निगम फिसड्डी साबित हुई हे जयपुर राजस्थानी में तो सफाई ठेकेदार हडताल पर हें लेकिन कोटा नगरनिगम कभी सुरत तो कभी दिल्ली तो कभी मुंबई की तर्ज़ पर सफाई व्यवस्था का एलान करती हे और फिर सफाई व्यवस्था में फिसड्डी साबित होती हे वर्तमान में कोटा नगरनिगम क्सेथ्र की २० लाख से भी अधिक आबादी हे और यहाँ एक हजार पर चार सफाई कर्मी होना चाहियें लेकिन वर्तमान में नगर निगम में २० लाख पर कुल एक हजार सफाई कर्मी हें बाकी को ठेके पर लगाकर काम चलाया जा रहा हे सफाई के ठेके के मामले को लेकर यहाँ काफी महाभारत होती रही हे कोटा में सब अपनी पसंद के ठेकेदार को सफाई का ठेका देना चाहते हें और इसीलियें कमिशन बाज़ी के लालच में कोटा की सफाई का कोई धनी ढोरी नहीं हे और कोटा में सफाई व्यवस्था फिसड्डी हे लेकिन इन दिनों अगर गंदगी के हालात यही रहे तो यहाँ महामारी फेलने की पूरी संभावना हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...