आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 जून 2010

अच्च्चा जनाब फिर मिलेंगे

जनाब आदाब अर्ज़ हे जेसा के आपको पता हे हम अब अवकाश पर जा रहे हें जिंदगी रही तो करीब चार दिन बाद मिलेंगे। आपके मन में क्या हे लेकिन मुझे तो आपसे बिछड़ने का गम हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

शहीद चन्द्रभान का सम्मान

राजस्थान में शहीद सिपाही चन्द्रभान की शहादत बेकार नहीं गयी हे उन्होंने मरते मरते बेंक लुटेरों को तो गिरफ्तार करवा ही दिया हे साथ ही सरकार ने भी अपना फर्ज़ निभाया हे और शहीद के परिजनों को एक आवासन मंडल का मकान बच्चों की पढाई मुफ्त और शहीद को कारगिल शहीद की तर्ज़ पर सम्मान मिलेगा अब देखिये के राजस्थान सरकार ने भी शहीद सिपाही की शहादत को सम्मान दिया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मां बाप का अपमान अब राजस्थान में भारी पढ़ेगा

राजस्थान में सीनियर सिटीजन कानून के नियमों में संशोधन किया गया हे कल म्न्त्रिम्न्द्ल की बैठक में पिछले दिनों कोटा की समाज सेवी संस्था हयूमन रिलीफ सोसाइटी ने बुजुर्गों के लियें बने कानून को लागू करने के लियें ट्रिब्यूनल बनाने और इस मामले में नियम बनाने की प्रार्थना की थी इस मामले में राजस्थान में अब किसी भी माता पिता को बच्चों ने प्रेषण किया तो उसे संपत्ति में से हिस्सा नही मिलेगा और अगर पहले बटवारे में दे दिया हो तो फिर उस सम्पत्ति को मां बाप वापस ले सकेंगे इतना ही नहीं गुज़ारा खर्च दस हजार रूपये प्रतिमाह तक दिया जा सकेगा और नहीं देने पर बच्चों को तीन माह की जेल भी दी जा सकेगी राजस्थान में वेसे तो यह कानून पहले से ही लागू था लेकिन नियम नही बन पाने से आम पीड़ित बुज़ुर्ग काफी दुखी चल रहे थे अब उन्हें न्याय मिल सकेगा इसमें राजस्थान सरकार अगर विधि विभाग से परिपत्र जारी कर ऐसे पीड़ितों को महिला परामर्श केंद्र या फिर विधिक सहायता समितियों को निर्देशित कर पीड़ित बुजुर्गों को मदद देने का प्रावधान कर दे तो ऐसे पीड़ितों को और राहत मिल सकेगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा के ११ सरकारी फर्जी स्कुल बंद

कोटा जिले में ११ ऐसे प्राथमिक सरकारी स्कूल हें झा पिछले कई वर्षों से एक भी बच्चा पढने नहीं आ रहा हे लेकिन फिर भी यहा अध्यापक और दुसरा स्टाफ काम कर रहा था हाल ही में सरकारी स्मानिक्र्ण निर्देशों के तहत जब स्कूलों की समीक्षा हुई तो ये चोंकाने वाली जानकारी सामने आई जिसमे साफ़ तोर पर देखा गया के ११ प्राथमिक स्कूलों में एक भी बच्चा पढने नहीं जाता था अब आप ही देखिये की बिना बच्चों के सरकारी टीचर जी इतने वर्षों तक मजे करते रहे हें अब ऐसे शिक्षकों के लेने के देने पढ़े हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हिन्दू कानून में तलाक आसान

देश के हिन्दू कानून में अब तलाक के आसान तरीके ढूंढ़ लिए गये हें हिन्दू विवाह अधिनियम जिसमें विवाह के एक वर्ष बाद किसी विशेष हालात में महिला या पुरुष न्यायालय से तलाक ले सकते थे इतना ही नहीं मिया बीवी राज़ी तो क्या करेगा काजी की कहावत को झुट्लाते हुए पति पत्नी के तलाक के लियें तय्यार होने पर भी प्रार्थना पत्र पेश करने के बाद ६ माह तक इन्तिज़ार करने के लियें तारीख देकर ही अदालत से तलाक की डिक्री प्राप्त की जासकती थी लेकिन अब हिन्दू अधिनियम में तलाक आसान हो जाएगा इससे हिन्दू समाज में आत्महत्याओं का दोर कम होगा जबकि अनावश्यक झुंटे मुकदमों से भी बचा जा सकेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान धोलपुर की बेरहम पुलिस

जी हाँ भाइयों आप दिल थाम लीजिये यह राजस्थान में धोलपुर जिले के सेतु थाने की पुलिस हे पुलिस हे या जल्लाद यह तो आप तय करेंगे यहाँ के थानाधिकारी जनाब कविया जी ने क्मोत्र पार्ट्स चोरी के मामले में कुछ लोगों को पकड़ा जिनमे एक ७५ वर्षीय बुज़ुर्ग महोदय भी थे पुलिस जी ने फरियादी से सांठ गाँठ कर वर्द्ध को उठाया गाँव ले गये और एक पेड़ से हाथ पाँव बाँध कर ५ फुट उपर लटका दिया और फिर धना धन पुलिसिया अन्दास में अपराध स्वीक्रति के मामले में वर्द्ध को पीटना शुरू कर दिया वर्द्ध में कितनी सी जान थी वोह मारपीट से लहू लुहान होकर बेहोश हो गये पुलिस कर्मी थे के उसकी और उसके परिजनों की एक नहीं सुन रहे थे इसी बिच टी वी चेनल जेड निव्ज़ को पता लगा तो फिर खिन जाकर पुलिस और प्रशासन हरकत में आया घायल उत्पीडित बुज़ुर्ग को ज़िंदा रखने के लियें जयपुर अस्पताल में रखा गया हे थानेदार कविया जी को केवल निलम्बित किया गया हे जबके उनके और अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ ३३० आई पी सी का तो मामला सीधा बनता ही हे इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई मुक्दा दर्ज नहीं किया हे इतना ही नहीं एक घायल बुज़ुर्ग जो जिंदगी और मोत के बीच झूल रहा हे उससे परिजनों तक को नियमों का ह्व़ा देकर मिलने नहीं दिया जा रहा हे भाई दंड प्रक्रिया संहिता में साफ़ प्रावधान हे के अभिरक्षा में मेडिकल सुविधा,परिजनों या वकील की उपस्थिति आवश्यक हे लेकिन इस मामले में तो पुलिस ने हद ही कर दी , राजस्थान मानवाधिकार आयोग की अब तक इस मामले में चुप्पी बनी हे इतना ही नहीं हमारे राजस्थान में मुख्यमंत्री जी जिन्होंने अब तक पुलिस पर अंकुश के लियें नये पुलिस कानून के तहत समितिया,आयोग,निगरानी समितियां गठित नहीं की हे पुलिस की कोई जवाबदेही तय नहीं की गयी हे और इसीलियें कानून के यह रखवाले इस देश में इस राजस्थान में व्र्द्धों तक पर ज़ुल्म डहा रहे हें और सरकार और मानवाधिकार सन्गठन सब कुछ देख कर भी चुप्पी साधे बेठे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

इरान की आजादी पर पाबंदी

इरान की आजादी पर पाबंदी की बात तो आपने सुनी भी होगी और पढ़ी भी होगी इतना ही नही भाई यह तो आपने टी वी पर भी देखि होगी इरान जो एक आज़ाद देश होने की वजह से बढ़ते हुए खतरों से बचने के लियें खुद को सुरक्षा की द्रष्टि से आत्मनिर्भर बनाना चाहता हे और इसके लियें वोह प्राणु शक्ति बन रहा हे तो अमेरिका सहित कुछ देशों के पेट में दर्द हो रहा हे भाई जब अमेरिका ने परमाणु बनाया किसी ने कुछ नहीं खा लेकिन जब दुसरे देश परमाणु बनाते हें तो अमेरिका के पेट में दर्द होने लगता हे आखिर क्यूँ बात साफ़ हे उसे अपनी चोद्राह्त छिनने का कहता दिखने लगता हे इसीलिए अमेरिका कुछ देशों को बहका कर ऐसे मुल्को के खिलाफ बहकाता हे पाबंदियां लगाता हे अब भाइयों जब अमेरिका कोसों दूर जाकर लोगों को मारता हे घर बेठे बच्चो महिलाओं पर बम बरसाता हे दुसरे देशों में तबाही मचा कर उन्हें बंधक गुलाम बनाता हे तब शान्ति सेना रेड्क्रोस खामोश हो जाती हे तब अमेरिका की हेवानिय्त के लियें प्रतिबन्ध नही लगाये जाते ऐसे में अगर कोई मुल्क अपनी हिफाजत के लियें कोई हथियार बनाता हे तो इससे दुसरे देशों को क्या आपत्ति हो सकती हे इस मामले में हमारा देश साफ़ हे जो अमेरिका जेसे कितने ही देशों को दुश्मनी होने पर कहती का दूध याद दिया सकता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अमृतसर में ६ किलो आर दी एक्स

अमृतसर पुलिस नें देश में एक बढ़ी तबाही बचा ली हे कल अमृतसर के नारकोटिक्स विभाग ने अपनी कार्यवाही के तहत दो किलो मादक पदार्थ के साथ ६ किलो आरडीएक्स भी बरामद किया हे सोचो कुछ ग्राम आर डी एक्स देश में तबाही मचा देता हे तो ६ किलो आर डीएक्स कितन तबाही मचा सकता था देखने की बात तो यह हे के हंसने रोने उठने बेठने खाने पिने च्ल्नेर फिरने की ब्रेकिंग नीव्ज़ देने वाले बेचारे मीडिया रिपोर्टरों को नारकोटिक्स विभाग अमृतसर की इतनी बढ़ी उपलब्धी नहीं दिखी हे अगर नारकोटिक्स की इस माम के लियें पीठ नहीं थपथपाई तो फिर कम करने वाले अधिकारीयों के होसले पस्त हो जायेंगे इसलियें दोस्तों मेरा तो अमृतसर नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों को नमन , नमस्कार हे मेरी और से उन्हें बधाई हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अवकाश प्रार्थना पत्र

दोस्तों भाइयों अभी में एक दो ब्लॉग और ही लिख पाउँगा फिर कमसे कम ५ दिन की छुट्टी पर जाने की सोच रहा हूँ में जानता हूँ इन दिनों आप भाइयों को मेरी कोरी बकवासों से मुक्ति मिलेगी लेकिन में तो भाई आप लोगों को खूब याद करूंगा क्योंकि आवश्यक काम आजाने के कारण में ४ दिन आप भाइयों से नाता तोड़ कर केसे रह पाउँगा में समझ नहीं पा रहा हूँ सोचता हूँ के आखिर ऐसा क्या हे इस ब्लोगर दुनिया में जो एक बार इसमें घुसने के बाद बाहर निकलने का रास्ता नजर नहीं आता वोह बात अलग हे के इस ब्लोगर दुनिया में कही घटा टॉप अन्धेरा तो कहीं सियाह राते हें कहीं जहरीले नाग तो कहीं नाग मणि हे कहीं प्यार हे तो कहीं तकरार हे कहीं अपना पं हे तो कहीं साम्प्रदायिक वैमनस्यता हे कहीं रौशनी हे तो कहीं मधुर वाणियां कही सिख हे तो कहीं बिगाड़ देने की हुंकार हे कुल मिला कर इस छोटी सी दुनिया में अपने पराये, दोस्त दुश्मन हिन्दू मुस्लिम आमिर गरीब छोटा बढा सुखी दुखी सभी तरह के लोग हें में भी इनमे से एक हूँ में किस श्रेणी में हूँ यह तो उझे पता नहीं लेकिन mujhe इन विरह के दिनों में आप भाइयों की याद बहुत सताएगी अगर जिंदगी रही तो कुछ दिनों बाद फिर से जरुर जरुर मिलेंगे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

महंगाई दर तोबा तोबा

देश में एक बार फिर महंगाई की दर की प्रतिशतता निकाली गयी अर्थशास्त्रियों न बढ़ी कंजूसी कर स्वीकार किया की देश में १६.७४ प्रतिशत महंगाई की दर बढ़ी हे महंगाई की दर का यह आंकलन आप सब जानते हें झुंट का पुलंदा हे यह दर किसी मामले में १०० फीसदी तो किसी मामले में ५० फीसदी तक हे अब ऐसे में महंगाई की दर व्रद्धी ६० फीसदी से कम तो नहीं हे इतना सब होने पर भी इस महंगाई दर को नियंत्रित करने के लियें सरकार ने जमाखोरों के खिलाफ कड़े कदम उठा कर कोई कारगर कार्यवाही नहीं की हे इतना ही नही सरकार ने जमाखोरों,अपराधियों,सटोरियों,वाय्दाव्यापारियो को हवा देकर जनता को घुट घुट कर मरने के लियें छोड़ दिया हे अब देखो वर्षा के बाद फसल केसी आती हे और फिर फसल के बाद महंगाई की क्या हालत होती हे यह तो वक्त ही बताएगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

श्रीलंका प्रतिनिधि मंडल में अपराधी

दोस्तों हाल ही में हमारे देश में तमिल समस्या का जंक देश श्रीलंका की सरकार के सिरमोर के साथ वहां का शिष्ट मंडल आया और विभिन्न मुद्दं पर हमारे देश के नेताओं से बात की नेताओं से बात करने के पहले देश में सुरक्षा एजेंसियां शिष्ट मंडल में कोन कोन हें और उनका स्टेट किया हे इस बारे में जानकारी ले लेते हें उस शिष्ट मंडल में अगर कोई अपराधिक प्रवर्ती का व्यक्ति होता हे तो फिर हमारा देश उससे बात करने में सावधानी बरतता हे लेकिन दोस्तों यह हमारा देश हे यहाँ नीरो बंसी बजा रहा हे श्रीलंका के शिष्ट मंडल में गंभीर आरोपों के आरोपी श्रीलंकन साथ थे और हमारे देहस के नेताओं अधिकारियों ने बिना आपत्ति जताए उनसे खुले रूप में बात की हे अब अगर ऐसा अगर होगा तो देश और देश की जनता और नेताओं की सुरक्षा का क्या होगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...