आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जून 2010

टोंक बनास पुल खराब होने से परेशानी

राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर १४ जयपुर जबलपुर के बीच टोंक जिले में बनास का पुल खराब होने से राजस्थान का अनेक जिलों से सम्पर्क डगमगा गया हे हालात यह हे के इन्जिनिरों ने बनास पुल को हमेशा के लियें जनता के लियें खतरनाक बनाते हुए इसे बंद करने का सुझाव दिया हे लेकिन सरकार हे के इसे मरम्मत करने पर अड़ी हे इस बीच राजस्थान सरकार ने वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध नहीं कराई हे हालात यह हें के हजारों हजार मुसाफिर रोज़ परेशान हो रहे हें टोंक के कुछ लोग तो वैकल्पिक मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों से अवेध चोथ वसूली कर रहे हें इस प्रक्रिया में रोडवेज़ को भी घाटा हो रहा हे ऐसी स्थिति में सरकार को शिक्घ्र ही आपात स्थिति से निपटने के लियें स्थायी कोई समाधान ढूंढना होगा जो सुरक्षात्मक भी हो। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में निर्धनों को कानूनी सहायता

कोटा में जिला जज के माध्यम से आर्थिक मदद के अभाव में न्याय से वंचित रहने वाले १७६ लोगों को विधिक सहायता उपलब्ध कराई हे कल कोटा में जिला प्रशासन और जिला जज की उपस्थिति में आयोजित बैठक में विधिक सहायता नियमों के तहत पात्र लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर उन्हें सरकारी खर्च पर वकील दिलवाने और आवश्यक खर्च देने के निर्देश जारी किये गये हें लेकिन कोटा की विरासत हालात को देखते हुए इतनी सी मदद बहुत कम हे कोटा में महिला उत्पीडन सहित अनेक ऐसे मामले हें झा लोगों को विधिक सहायता और विधिक खर्च की बहुत आवश्यकता हे अगर कोटा में सरकार मदद और बढाये तो यहाँ न्याय प्राप्ति के लियें आने वाले कई गरीब लाभान्वित हो सकेंगे । अख्तर खान अकेला कोटा rajstthan

कोटा रेंज में पुलिस महानिदेशक का दोरा

कोटा रेंज यानी हाडोती संभाग में अपराध नियन्त्रण की स्थिति का जायजा लेने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक कोटा आ रहे हें ध्यान रहे कोटा के विधायक शान्तिकुमार धारीवाल राजस्थान के ग्रहमंत्री भी हें कोटा पुलिस ने महानिदेशक के आने के पूर्व निरोधात्मक कार्यवाही के तहत कई लोगों को गिरफ्तार किया हे चोरियां और हत्या के मामले खोल कर लोगों को गिरफ्तार किया हे लेकिन एक कमी हे के आम आदमी को महानिदेशक महोदय से दूर रखा हे अगर पुलिस महानिदेशक एक घंटा भी कोटा की जनता को पुलिसकी शिकायतों के लियें देदें तो बीएस महानिदेशक महोदय की यात्रा सार्थक हो जायेगी और कई चमचे पुलिसकर्मियों की पोल भी खुल जायेगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में राज्यसभा में महासंग्राम

राजस्थान में राज्यसभा में महासंग्राम की आज नई रणनीति सामने आई हे और आज के चुनाव गहलोत और वसुंधरा का भविष्य तय करेंगें । आज हालात यह हें के भाजपा कोंग्रेस में विधायक मतदाताओं की बाडेबंदी शुरू हे कोंग्रेस के ब्र्गोदिया और भाजपा के जेठमलानी बोर्डर लाइन पर हे कोंग्रेस का भविष्य निर्दलियों मंत्री गोल्मादेवी और माकपा के सांसदों पर टिका हे जबकि भाजपा अपने लोगों को बाडेबंदी कर प्रलोभन देकर शाम का भुला लोट कर घर आजाये का नारा देकर विधायकों को बहा रही हे खेर आज चुनाव हें और नतीजे शाम तक सबके सामने होंगे लेकिन यह चुनाव अगर कोंग्रेस जीतती हे तो अशोक गहलोत फिर हीरो और अगर भाजपा जीतती हे तो वसुंधरा की चल निकलेगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में फ़ुटबाल पर सबसे बढा सट्टा

कोटा में हाल ही में फूटबाल मेच के नाम पर सटोरियों ने सत्तर लाख का सत्ता लगाया लेकिन कोटा पुलिस को इसकी भनक लगते ही सटोरियों को पुलिस ने सत्ते की रकम और कम्प्यूटर,लेब्टोब,मोबाइलों सहित धर दबोचा सटोरिये तो पकड़े गये लेकिन इतने बढ़े सट्टे के बाद भी कानून की मजबूरी देखिये की अपराधी जमानत पर आज़ाद हे आप को पता होगा के राजस्थान में गेम्ब्लिंग ऑर्डिनेंस बना हे जो कल ऑर्डिनेंस ही हे जबकि इस को ऑर्डिनेंस से कानून बनाना आवश्यक हे क्योंकि ऑर्डिनेंस केवल ६ महीने ही लागू रह सकता हे वेस भी इस कानून में पचास रूपये जुर्माना अधिकतम तीन माह की सजा बहुत कम हे इसीलिए अपराध करो सट्टा खाओ लाकों करोड़ों कमाओ और पकड़े जाने पर कानून की कमी का फायदा उठा कर जमानत पर आज़ाद हो कर फिर से नये अपराध की कोशिशों में जुट जाओ बस इसी तर्ज़ पर सरकार द्वारा इस मामले में कड़ा कानून नहीं बनाने से अपराधी मजे कर रहे हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में साइबर अपराधियों को धर दबोचा

दोस्तोंब अनाम ब्लोगर्स जो ब्लोगर्स की दुनिया में गंदगी फेला कर इसे नारकीय बना रहे हें उनके लियें एक बुरी खबर हे अब ऐसे किसी भी अनाम साइबर अपराधी को शिकायत मिलने पर या खुद पुलिस को पता लगने पर पुलिस पकड़ कर जेल में दाल देगी कोटा में कुछ साइबर केफे वाले बिना नियमों के अनाम लोगों को साइबर सेवा उपलब्ध करा कर अपराध को पनपा रहे थे अश्लीलता और गंदी टिका तिप्प्निया इनके लियें आम बात हो गयी थी अनाम नामो से इनके अपराध लोगों के लियें सर दर्द थे लेकिन कोटा रेंज के आई जी राजिव कुमार दासोत ने हुक्म नामा जारी कर इन साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसा मुखबिर दोडाये गये और आखिर दस्से भी अधिक साइबर अपराधी रंगे हाथों सुबूतों सहित धर दबोचे गये साइबर अपराधी तो अभी जेल में हें लेकिन यकीन मानिए के अब फर्जी अनाम लोगों के जरिये लोगों को परेशान करने की कार्यवाही से मुक्ति मिल गयी हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आदरणीय भाइयों बहनों लो में फिर आ गया

दोस्तों,बुजुर्गों,ब्लोगर साथियों ,भाइयों,बहनों में आप से छुट्टी लेकर गया था लेकिन आप यकीन मानिए मेरा दिल दिमाग हमेशां आपके साथ लगा रहा में सोचता था के मेरे भाई मेरे बुज़ुर्ग मुझे सिख देने के लियें ना जाने क्या क्या पाठ पढ़ा रहे होंगे और यही हुआ भी मेरे भाइयों बहनों ने तो इतना कुछ लिख डाला के में पीछे मूढ़ कर देखने की भी हिम्मत ना कर सका लेकिन एक एडरसन का भुत एसा था जो सभी में कोमन था भाइयों इस एडरसन के भुत में अगर जनता चाहे तो सरकार को इसका अच्छा खासा मंजा चखा सकती हे आखिर अपराधियों को कभी कोंग्रेस के नेता अनजाने दबाव में देश से बाहर सुरक्षित पहुंचाते हें तो भाजपा के नेता हें के आत्य्नक्वादियों को अपने जहाज़ में बेठा कर काबुल छोड़ कर आते हें इतना ही नहीं चन्द्रशेखर हें जो मित्र देशों पर बम बरसाने के लियें अमेरिकी हवाई जहाजों को देश का पेट्रोल उपलब्ध कराते हें दोस्तों जब सभी सरकारें अपने अपने हमाम में नंगी हें तो इन नेताओं से नेतिकता की बात करना एक हंसी मजाक हे अब आप जनता जनार्दन हें माई बाप हे इसलियें भाई आप से कहते हें के आगे बढो लोकतंत्र के दुश्मन लोगों पर हमला करो और इनसे सत्ता छीन कर मेरे इस देश को फिर से आज़ाद करा दो। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...