आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जून 2010

मुंबई मनसे का कलाकारों पर पहरा

देश के सबसे बड़े अराजकता फेलाने वाले विधि विरुद्ध संविधान विरोधी कार्यवाही में लगे कोंग्रेस समर्थित मुंबई महाराष्ट्र के राजनितिक दल अब अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता के दुश्मन बन गये हें इन मनसे के गद्दारों के होसले इन्ते बुलंद हो गये हें के अब यह टी वी चेनलों के कार्यक्रम का निर्धारण करने लगे हें भारतीय सेंसर बोर्ड से यह खुद को उंचा समझ रहे हें देश में मनसे के राज ठाकरे अराजकता का कोड फेला कर देश को बर्बाद कर रहे हें दुखदायी बात तो यह हे के इस अराजकता की कार्यवाही में कोंग्रेस की चुप्पी देश विरोधी गतिविधियों को और बढावा देकर देशके अमन सुकून को दीमक की तरह से चाट रही हे अब कोंग्रेस को देश का संविधान और ऐसे लोगों को नियंत्रित करने का कानून कोण पढाये क्योंकिवोह तो भोपाल गेस त्रासदी के मुख्य अभिओयुक्त एडरसन को सरकारी मदद से भगा चुकी हे आप गोर कीजिये की देशभक्ति की नोटंकी कर देश में हिंसा भडकाने वाले मनसे के राजठाकरे हजारों लोगों की मोत की भोपाल ज़िम्मेदारी के मामले में कोंग्रेसी सान्थ्गान्थ की चुप्पी साधे बेठे हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ममता का मंगता रेलवे भर्ती बोर्ड

रेलमंत्री ममता बनर्जी का मुंबई रेल भर्ती बोर्ड मंगता हो गया हे हालात यह निकले के ममता जी के मंगता बोर्ड के अध्यक्ष जी ने रेलवे भर्ती में पेपर बेचने के नाम पर लाखों की रिश्वत खाना शुरू कर दी लेकिन क्या करें यह देश जहां भ्रष्ट चोरों को देश लुटने की छुट देता हे वहीं इस देश के निग्रान्कार ऐसे लोगों को सरेआम पकड़ कर धुल भी चटाते हें , मुम्बई में तिन से चार लाख में पेपर बेचने वाले जनाब भारती बोर्ड के अध्यक्ष जनाब अब निलम्बित होकर घर बेठे हें और कानून उन्हें जेल भेजने की तय्यारी कर रहा हे तो भाई ममता रेल मंत्री के मुम्बई बोर्ड अध्यक्ष का मंगता पं देखा ना इसी तरह से कोटा में आर पी एफ के कई मंगते हें जो आज निलम्बित होकर सजा भुगत रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के मजे

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा से जब कोटा के रिटायर्ड पुलिसकर्मी मिले तो उनकी बल्ले बल्ले हो गयी जिन्हें थानों में सम्मान नहीं मिलता था अब वोर अनेक मामलों की ताफ्तिशों में अपने अनुभवों का लाभ कोटा पुलिस के अनुसन्धान अधिकारियों को देंगे ऐसा आदेश डी जी पुलिस राजस्थान स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दकर गये हें इस आदेश से कोटा के रिटायर पुलिस कर्मी अब भुत खुश नजर आ रहे हें वोह सोचते हें के अब उनका कोटा पुलिस में फिर से दखल शरू हो जाएगा और उनकी पूंछ शहर में फिर से होने लगेगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में पशु पकड़ने पर जुर्माना बढाया

कोटा नगरनिगम ने लावारिस हालत में पशु पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि बढाने का एलान किया हे अब सार्वजनिक स्थानों पर पशु बाँधने पर भी पाबंदी हे नगरनिगम कोटा में पशु पकड़ने के मामले में लाखों रूपये प्रतिमाह का वेतन लेने वाले कर्मचारी हे लेकिन यह अपना काम ठीक से नहीं करते इस लियें कोट शेहर लावारिस पशुओं के उत्पात से दुखी हे रोजमर्रा दर्जनों लोग इस कारण गंभीर दुर्घटना ग्रस्त होते हें और सडकों पर न्यूसेंस, ट्रेफिक अव्यवस्था तो रोज़ की बात हे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोटा न्यायालय ने हयूमन रिलीफ सोसाइटी के डोक्टर सुधीर, नईमुद्दीन कुरैशी ने मेरे माध्यम से एक वाद पेश किया था जिसमें ६ माह में सहर की सडकों से जानवर हटाने के निर्देव्श जारी किये थे लेकिन कोटा में इस न्यायिक आदेश को २ साल गुजरने के बाद भी नगरनिगम ने कोई निति नहीं बनाई हे नाही सडकों गलियों से लावारिस जानवर हटाए हें कोटा में पशुपालकों द्वारा फुओं का दूध निकाल कर सडकों पर उत्पात मचाने के लियें छोड़ देना रोजकी बात हो गयी हे देखते हें अब नगर निगम कागज़ी योजना को केसे सफल बना सकती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

फर्जी मार्कशीट से नोकरी करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार

कोटा में सीकर से आया एक पुलिस कर्मी रामलाल जात २० वर्षों से दसवीं की फर्जी मार्कशीट पेश कर नोकरी करता रहा और पुलिस विभाग को बीस वर्षों में इस फर्जीवाड़े का पता चला कोटा पुलिस ने इस फर्जीवाड़े के मामले में पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया हे लेकिन लोग सोचने लगे हें के जब पुलिस महकमे में २० वर्षों में जाकर किसी फर्जीवाड़े का पर्दाफाश होता हे तो आम आदमी के लियें तो पुलिस्विभाग किटें वर्षों में फर्जीवाड़े का पता लगाएगा , कोटा पुलिस में पहले भी कई दर्जन पुलिसकर्मी फर्जी मार्क शीटों से नोकरी करते हुए पकड़े जाते रहे हें इसे कहते हें चिराग तले अन्धेरा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा नगर निगम मुख्यकार्याधिकारी को हटाया

कोटा महापोर से लगातार पंगा लेकर नियम तोड़ कर काम नहीं करने वाले मुख्य कार्य अधिकारी नगर निगम कोटा को विधिविरुद्ध तरीके से कोटा से हटा दिया गया हे हालात यह हे के इसमें कानून की भी अनदेखी की गये हे कोटा नगर निगम जनगणना कार्यक्रम की नोडल एजेंसी हे और मुख्यकार्याधिकारी ही इस कार्य को सम्पादित कर रहे थें भारतीय जनगणना अधिनियम के प्रावधान के तहत किसी भी अधिकारी को जनगणना कार्यक्रम में लगने के बाद बिना अनुमति के नही हटा सकते लेकिन मदनमोहन शर्मा मुख्कार्याधिकारी को कोटा से हटा कर सरकार ने कानून का उल्न्न्घं किया हे इधे कोटा में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पद पर मित्तल को लगाया गया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हत्या के सजायाफ्ता qedi को भगाया

कोटा में जब्बार हत्याकांड के मामले में सजा काट रहे हत्या के आरोपी मुकेश गोड को उदयपुर पुलिस के तीन जवानों नें हथकड़ी समेत भगा दिया हे अब यह तीनों जवान कोटा पुलिस की हिरासत में हें । मुकेश कोटा में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था लेकिन वोह उदयपुर कोटा के कई मुकदमों में वांच्छित था इसीलिए उदयपुर से उसे तीन पुलिसकर्मी कोटा तारीख पेशी करवाने लाये थे लेकिन अचानक पुलिसकर्मियों ने मुकेश से सोदा किया और उसे परिजनों से मिलवाने के लियें ले गये बस इसी का फायदा उठाकर मुकेश हथकड़ी समेत फरार हो गया। अब उदयपुर के तीनों पुलिसकर्मी अपराधी को भगाने के मामले में कोटा की पुलिस हिरासत में हवालात काट रहे हें कोटा में केदियों के भागने की घटनाएँ आम हो रही हें लेकिन सरकार ने इस मामले में कोई स्थायी कारगर कदम नहीं उठाये हें अगर तारीख पर लाने ले जाने के मामले में अतिरिक्त बजट देकर स्थायी कार्यप्रणाली तय्यार की जाए तो कोटा में केदियों के भागने और पुलिसकर्मियों के जेल में जाने के सिलसिले पर रोक लग सकती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हत्या का सजायाफ्ता केदी पुलिस ने भगाया

कोटा में जब्बार हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे केदी मुकेश गोद को उदयपुर पुलिस के तीन जवानों ने भगा दिया तीनों पुलिसकर्मी इस आरोप में अब कोटा पुलिस की गिरफ्त में हें .मुकेश गोड कोटा के मामले के अलावा उदयपुर में भी कई आरोपों में बंद चल रहा था इस कारण उसे उदयपुर जेल से वहां के तीन पुलिस कर्मी मुकेश को कोटा सांगोद की पेशी पर लाये थे लेकिन

आदमी ज़िंदा जला और पुलिस की ढीली कार्यवाही

दिल्ली में नंदा पर योंशोष्ण का आरोप लगाकर जनेश्वर नाम के एक व्यक्ति को ज़िंदा जला दें का खुला आरोप लगाया गया हे किन्तु इस मामले में पुलिस ने विधिअनुसार डाइंग डिक्लेरेशन नही लिए हें ना ही विधि अनुसार एफ आई आर दर्ज की हे पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया हे आई बी ऍन चेनल ने इस मामले की सीधी दिलहिला देने वाली तस्वीरें भी जारी की हें इस गंभीर मामले में पुलिस की उपेक्षित कार्यवाही से तो यही लगता हे के वहां कानून नाम की कोई चीज़ नही बची हे अब देखना यह हे के दोषियों के खिलाफ सरकार क्या कार्यवाही करती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

धारीवाल ने किया राजस्थान के गरीबों का सपना पूरा

राजस्थान के ग्रह और स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल ने राजस्थान के गरीबों को सस्ते दामो पर अपना आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराने की योजना बना कर गरीबों के अपने झोंपड़े होने के सपने को सच कर दिया हे शान्ति धारीवाल ने अपनी सूझ बुझ से आवास निति बना कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इसे लागू करने के लियें तय्यार कर लिया हे शान्ति धारीवाल की फाइलों में अब विकास सोंद्र्यक्र्ण की हजारों योजना हें जो जनता के हित मं एक एक कर शीघ्र ही धारीवाल निकाल कर जनहित में घोषणा करने वाले हें उनकी योजनाओं से राजस्थान के आम लोगों को अत्यंत फायदा पहुंचने वाला हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

युवराज राहुल तुम कितने बरस के

जी हाँ कोंग्रेस की गोद में पला बढा कल का देश का भविष्य राहुल गांधी कितने बरस के हें यह शायद उन्हें पता नही लेकिन कल १९ जून को उनका जन्म दिन सादगी और रचनात्मक तरीके से मनाने का कार्यक्रम तय कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें बता दिया हे की वोह देश का भविष्य हें और अब वोह बालिग़ होकर जवान हो गये हें राहुल कहने को तो जवान हें लेकिन वोह राजनीति में इतने उलझे हें के उन्हें खुद के जवान होने का एहसास खत्म हो गया हे शायद इसीलियें जवान होने पर भी उनके दिल में शादी करने की तरंगे नहीं उठ रही हें अब आप ही बताओ आखिर राहुल इस देश के लियें बहु कब लायेंगे कहने को तो शादी ब्याह किसी भी नेता या व्यक्ति का निजी मामला हे लेकिन राहुल के मामले में देश की निगाहें उन पर टिकी हे अब तो देश राहुल को उनके जन्म दिन पर इस उम्र के पढाव में उन्हें शादी के लिए तय्यार कर खुबसुरत राजनितिक काम में उनका हाथ बंटाने वाली बहु तोहफे के रूप में लाकर दें । राहुल गांधी को एक बार फिर मेरी तरफ से और सभी ब्लोगर भाइयों की तरफ से जन्म दिन की बहुत बहुत मुबारकबाद। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पवित्र हज यात्रा में पासपोर्ट बने बाधक

पवित्र हज यात्रा पर जाने का इरादा रखने वाले और जिनका नाम लोटरी में राजस्थान सरकार द्वारा चयनित किया गया हे उन्हें रोकने के लियें अब पासपोर्ट का कानून बाधक बना हुआ हे कोटा सहित राजस्थान और देश भर में हजारों ऐसे हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग हे जो हज की सूचि में शामिल किये गये हें लेकिन हज पर जाने की पासपोर्ट बनवाकर जाने की बाध्यता ने सभी हज यात्रियों के सपने चकनाचूर कर दिए हें पहले सभी हज यात्रियों को सरकार पारगमन पत्र बना कर निर्धरित अवधि का पास बना कर देती थी जिससे सभी चयनित हज यात्री बेरोकटोक हज पर चले जाते थे अब हज यात्रियों पर पासपोर्ट कानून के तहत अंतर राष्ट्रीय पासपोर्ट बनाने का कानून लाड देने से हजारों मुस्लिम दुखी हो कर इधर उधर भटक रहे हें पासपोर्ट कानून के तहत किसी व्यक्ति पर अगर मुकदमा हो तो उसे पासपोर्ट देने पर पाबंदी हे इधर अनेक मुस्लिम लोगों के खिआफ छुट पुट अपराधिक मुकदमे दर्ज हें ऐसे में जब उन पर मुकदमे दर्ज हें तो उनके पासपोर्ट नहीं बनाये जा रहे हें हालात यह हें के राजस्थान इमं चयनित सूचि एन आने के बाद भी अनेक लोग पासपोर्ट नहीं बनने से हज यात्रा से वंचिकिये जा सकते हें वेसे इस मामले में गत वर्ष सरकार ने विशेष रियायत देकर पासपोर्ट बनवाये थे और पासपोर्ट कानून की धारा ५,६,७ में विशेष प्रावधानों के तहत छुट देने का प्रावधान हे इसलियें मेरी राजस्थान और केंद्र सरकार से यह प्रार्थना हे के देह मन जिन लोगों का नाम हज यात्रियं की चयनित सूचि में आ गया हे तो उन्हें पासपोर्ट अधिनियम की धारा ५,६,७,के तहत विक्स्हेश छुट दिलवाकर केवल हज यात्रा की अवधि का पासपोर्ट बनाने के निर्देश जारी करें ताकि हजारो लोग जो हज यात्रा पर जाने के इच्छुक हें उनके मंसूबों पर पानी नहीं फिरें तो दोस्तों भाइयों बहनों खासकर सुलभ जी खुश दीप जी , सतरंगी जी , देनेश राय द्विवेदी जी अदा जी फिरदोस जी जागो हिन्दू जी आप सहित सभी ब्लोगर्स से निवेदन हे की इस आवास को केंद्र सरकार प्र्धान्मन्त्रीजी ,राष्ट्रपतिजी,विदेश्मन्त्रीजी तक पहुंचा कर कोई कारगर रास्ता निकलवाने में मेरी मदद करें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

उपभोक्ता सप्ताह खर्च करोड़ों नतीजा जीरो

राजस्थान में सरकार ने उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लियें मनाये जा रहे उपभोक्ता सप्ताह में सरकारी विज्ञापनों पर करोड़ों रूपये खर्च कर दिए हें लेकिन इन विज्ञापनों में नेताओं के प्रचार के अलावा और कुछ अधिक नहीं हो सका हे हालात यह हे के तोल मोल नकली को नाम पर उपभोक्ताओं को लुटा जा रहा हे राजस्थान में उपभोक्ता कानूनों में उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने के लियें उपभोक्ता की तरफ से रसद विभाग के निरीक्षकों को परिवाद दिला कर न्याय दिलाने के लियें पाबन्द किया हे लेकिन सदी गली वस्तुएं , घटिया जानलेवा खाध्य पदार्थ , नकली दवाएं घटिया चिकित्सा सुविधाओं सहित अनेक नकली चीजों की बिक्री के अलावा मोबाइल कम्पनियों की लुट वगेरा से जनता परेशान हे लेकिन ताज्जुब इस बात का हे के राजस्थान के किसी भी शेहर में आज तक भी किसी भी अधिकारी ने जनता को उपभोक्ता मामलों में न्याय दिलाने के लियें कोई परिवाद दायर कर कार्यवाही नहीं की हे अब बताओ भाई क्या यही उपभोक्ता जागरूक सप्ताहे हे जिसमें जनता को न्याय नहीं अखबारों में करोड़ों खर्च कर नेताओं के फोरो छापे गये हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...