आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जून 2010

न्यायालयों में भ्रष्टाचार ज़िम्मेदार कोन

राजस्थान के माउंट आबू में प्रजापति ब्रह्म्माकुमारी के एक समारोह में न्याय मूर्ति ऐ के पटनायक ने साफ़ शब्दों में कहा हे के न्यायालयों में खुला भ्रष्टाचार हे और वकील जज मिल कर क्या खेल खेलते हे सब जानते हें यह बात कोई नई या अटपटी नहीं हे अटपटा पं तो यह हे के शीर्ष पद पर इस व्यवस्था को सुधारने के लियें ज़िम्मेदार जज व्यवस्था सुधारने और दोषी लोगों को दंडित करने के स्थान पर इस तरह का ब्यान दे रहे हें जहां तक में समझता हूँ जजों के जो आचरण नियम बने हें उनसे तो स्पष्ट हे के जज किसी भी सार्वजनिक समारोह में भाग नही ले सकते फिर इन जज साहब ने प्रजापति ब्रहम्मा कुमारी के कार्यक्रम मन किस तरह से भाग लिया जनाब कहते हें के अगर एक बार किसी के साथ बेठ जाओ तो उसके प्रभाव में कुछ तो करना ही पढ़ता हे इसीलियें जों के नियमों में आम कार्यक्रमों में जाने पर रोक हे अब आप ही बताइए के खुद तो गुड खाते हें और हमें गुलगुलों से परहेज़ करने की हिदायतें देते हे तो दोस्तों ऐसे जजों के खिलाफ कार्यवाही हो इसके लियें महाभियोग कानून में संशोधन कर न्यायिक आयोग के गठन का काम जल्दी पूरा होना चाहिए ताकि न्यायिक व्यवस्था की मनमानी और भ्रष्टाचार पर रोक लग सके। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

रियायती दर पर भूखंड लेने वालों को सरकार की चेतावनी

राजस्थान सरकार ने जिन लोगों को रियायती दर पर सशर्त भूखंड दिए हें उन्हें यूज़ लेनद चेंज करने और शर्तों का उल्न्न्घन मामले में देख लेने की चेतावनी दी हे इसके लियें सरकार ने राजस्थान के सभी निकायों से ऐसे रियायती दर पर दिए गये भूखंडों की सूचि मांगी हे दोस्तों मेने यह खबर जब पढ़ी तो मुझे पही बार गा की सरकार जनता के साथ केसा केसा मजाक करती हे सरकार की यह घोषणा पहली बार नहीं हुई हे हर साल सरकार की यह घोषणा होती हे राजनितिक फीलगुड एडजस्ट मेंट होता हे और संस्थाएं वापस से छुट जाती हे तो दोस्तों हमारे राजस्थान में बढ़ी बढ़ी संस्थाए, स्कुल ,कोलेज,अस्पताल ऐसे हें जिन्होंने प्रतीकात्मक दर पर ग़रीबों की सेवा के लियें भूखंडउपलब्द्धकरवाए हें और उन भूखंडों पर बनी आलिशान इमारतें पूंजीपतियों को भी मात दे रही हें अस्पतालों में गरीबों की पूंछ नहीं हे स्कूलों में ग़रीबों को प्रवेश नहीं हें जबकि हजारों हजार समाज सेवी संस्थाएं अपने अपने भूखंडों को शादी विवाह के लियें ठेकेदारों को लीज़ पर दे चुके हें कोटा सहित राजस्थान में आज भी कई हजार ऐसे रियायती दर पर आवंटित भूखंड हें जो समाज या समाजसेवा के नाम पर न्यूनतम दर पर लिए गये हे लेकिन वहां मेरिज होल चल रहे हे यह सब जिलों के कलेक्टर,मंत्री विधायक स्थानीय निकाय जानत हें लेकिन उनके आवंटन आज तक निरस्त नहीं किये गये हें बस गीदड़ भभकी दिखा कर नेता कमाई में से अपना हिस्सा लेते हें और फ़ाइल फिर से बंद कर दी जाती हे यानी रियायती दर पर भूखंड लेने वालों का शर्तों का उल्न्न्घन और भूखंडों पर शादी ब्याह के कार्यक्रम यथावत जारी हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

४ पुलीस कर्मी कोटा जेल के हवाले

कोटा में कल उदयपुर से जो तीन पुलिसकर्मी रोबदार वर्दी पहन कर केडी मुकेश गोड को हथकड़ी में लाये थे आज व्ही तीनों पुलीस कर्मी दूसरी रोबदार वर्दी वाले पुलीस कर्मियों की हिरासत में थे उन्हें गिरफ्तार किया उनके वकील उन्हें जमानत पर छोड़ने के लियें गिड़ गिड़ाये लेकिन उनके नसीब में कोटा जेल की रोटियाँ थीं इसलियें उन्हें जेल भेज दिया गया इसी तरह एक जनाब फर्जी अंकतालिका से करीब २० वर्षों से पुलिसिया नोकरी में रोब गाँठ रहे थे लें विधि का विधान हे आज फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर वोह जनाब भी कोटा जेल में हवा खा रहे हें तो जनाब कोटा जेल में अब एक साथ चार चार पुलीस कर्मी हें जो अपराधी बन कर अपराधियों के साथ जे की हवा खा रहे हें हे ना मजेदार बात इसे कहते हें के कानून की लाठी में आवाज़ नहीं होती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आज क्यूँ खून के आंसू ना रोऊँ में यह तो बता दो यारों

मेरे ब्लोगर भाइयों ,बहनों,बुजुर्गों,मार्गदर्शकों, अस्स्लामोअलेकुम ,नमस्ते,सादर वन्दे,सत्सिरी अकाल , जय श्रीराम , राधे राधे यानी सभी को अभिवादन आज फादर्स दे यानी पितृ दिवस हे आज २० जून को सुबह सवेरे मेने सोचा के पितृ दिवस को नये तरीके से देखा जाए मेरे फादर को सलाम किया , ममी ,बीवी,बच्चे कोटा से बाहर गये हे इसलियें उन्हें मोर्निंग वाक् पर जाने के पहले छाए बना कर पिलाई बस फिर में भी कोटा में कानूनी और गेर कानूनी रूप से स्थापित व्र्द्धाव्स्था आश्रम यानी ओल्ड एज होम की यात्रा को निकल पढ़ा एक ओल्ड एज होम में गया पिता तुली जो बुज़ुर्ग थे उन्हें अभिवादन किया एक थर्मस में चाय और दूसरी बोतल में ठंडा था जनाब की पसंद जानी सुबह का वक्त था उन्होंने चाय मांगी मेने चाय दी आज पितृ दिवस का उन्हें बताया तो वोह मुझे फटी फटी शांत आँखों से देखते रहे अपने और परिवार के बारे में कुछ जवान नहीं दिया एक आदरणीय सहज भाव से गार्डन में कसरत कर रहे तरहे चेहरे पर रोब था मेने उनसे भी ठंडा गर्म पूंछा पहले थोड़ी ना नुकुर करी फिर खा बेटा ठंडा दे दो मेने उन्हें ठंडा दिया और उनके पास ही नीचे बेठ गया मेने उन्हें आज के दिन के बारे में बताया बस फिर किया था एक सख्त चेहरे के भाव रखने वाला रोबीला आदमी बर्फ की तरह पिघल गया अचानक उनके आंसू बहने लगे वोह कहने लगे बेटा यह दिन आप लोग मना कर हमारे जख्मों को हरा करते हो में कहा अंकल ऐसा ना कहो कुछ तो बोलो वोह बोए बेटा मेने मेरे इकलोते बेटे को पढ़ा लिखा कर इंजीनियर बनाया उसकी शादी की दो साल पहले मेरी पत्नी की तबियत खराब हुई इलाज में रुपयों की जरूरत पढ़ी मकान रहन रखने के लियें बच्चे को कागज़ दिए रूपये तो इलाज में खत्म हो गये और मेरी पत्नी भी शांत हो गयी दो माह बाद ही मेरे बेटे और बहु ने मकान पर हक जमाया और पता चला उसने अपने साले के नाम से मेरा मकान गिरवी रख लिया था विवाद हुआ बेटे बहु ने मेरे अपने घर से मुझे बाहर निकाल दिया अब में यहाँ ओल्ड एज होम में जीवन यापन कर रहा हूँ मेने उन्हें ढांढस बनाया और राजस्थान में पिता माता भरन पोषण कानून के बारे में उन्हें बताया उन्होंने मुझ से बेटे बहु के खिलाफ कार्यवाही के लियें कहा हे मेने उन्हें कल सोमवार को ही कार्यवाही का आश्वासन दिया और आगे चल दिया एक साहब शांत से कुर्सी पर बेठे अख़बार पढ़ रहे थे कोटा में उनकी बढ़ी कोठीनुमा मकान हे लेकिन वोह वहां कम और ओल्ड एज होम में ज़्यादा रहते हें मेने उनसे कारण पूंचा उन्हने कहा बेटा मेरा एक पुत्र अमेरिका में डोक्टर हे तो दुसरा अर्ब में इंजीनियर हे दोनों बीस बीस हजार रूपये मुझे भेजते हें मेरी पत्नी ज़िंदा थी जब तक में घर रहता था लेकिन एक दिन जब में बीमार हुआ बेटे बहु को फोन किया उन्होंने जब मुझ से कहा इ पापा आप फ़िक्र मत करो में और रूपये भेज दूंगा में दिल्ली कम्पनी के काम से आया हूँ लेकिन रुक नहीं सकता आपसे मिल नहीं सकता आप अच्छे से डोक्टर दिखा देना एक नुर्स एक नोकर रख लेना रुपयों की जरा भी प्रवाह मत करना यह कहकर अंकल की आँखों में आंसू झलक आये उनी आँखों से लगा के बेटा पैसा तो बहुत हे बच्चे बहु पोते भी हे लेकिन बस उनका प्यार सुकून नहीं हे ऐसे ही अनेक बुजुर्गों से मेरी मुलाक़ात हुई बस फिर में घर की तरफ रवाना हो गया सोचता रहा के यह मेरा भारत महान हे यहा अंग्रेजी संस्क्रती ने इसकी मान मर्यादाये भंग कर दी हें कहां राम, कहां श्रवण कुमार और कहां हम आज की पीडी जिसके राज मेंबुज़ुर्ग खून के आंसू रो रहे हें अब आप ही बताइए जनाब मेरा मन यह सब देख कर क्यूँ खराब ना हो क्यूँ मेरा मन खून के आंसू ना रोये, तो दोस्तों हमारे देश के बुज़ुर्गों का यह नंगा सच हे जिसे अनेक बुजुर्गों ने अपनी चुप्पी से ढाक रखा हे और अनेक समझोते कर अपने बेटों बहु और पोतों के साथ रह रहे हें मुझे इस अवसर पर अमिताभ बच्चन की फिम बाग़बान की याद आ गयी जिसमे इस दिवस की पोल खोल कर रख दी थी और यही इस देश के कुछ अपवादों को छोड़ कर इस देश का नंगा सच हे तो आओ हम मिलकर इसे खत्म करने के लियें युवाओं और बच्चों में फिर से बुजुर्गों की आत्म सम्मान की रक्षा के लियें अलख जगाएं इन बुझते हुए मुरझाये हुए फूलों में फिर से खुशबु ताजगी भरने का संकल्प लें , आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किये बगेर नहीं रहा जा सकता जिन्होंने लाठी लंगोटी के बल खुद को भूका रख कर तकलीफ दी और बिना हिंसा के देश को नई तस्वीर बना कर दी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा पुल हादसा एडरसन को भगाने की तर्ज़ पर

कोटा में पिछले दिनों चम्बल पुल का खतरनाक जानलेवा हादसा और अभियुक्तों के साथ रियायत एक समान हालत में हें कोटा चम्बल हादसे में ग्रह मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल की संवेदनशीलता के चलते दोषी लोगों को दण्डित करने के लियें मुकदमा दर्ज किया गया और फिर आई जी पुलिस कोटा राजीव दासोत ने दोषी लोगों को पकड़ कर जेल में डलवाया आज हालात बदले बदले से हें चम्बल पुल दुर्घटना के ज़िम्मेदार अधिकारी जमानत पर हें और जो मुख्य अभियुक्त ऍन एच आई के अधिकारी और वरिष्ट कम्पनी अधिकारी कोटा जिले के प्रशासनिक और लेबर निरीक्षक अधिकारी वोह खुले आम घूम रहे हें जो लोग अपराधी थे वही दुबारा इस पुल का निर्माण कर रहे हे अभियुक्तों को पकड़ा नही जा रहा हे सरकार की जांच रिपोर्ट चींटी चाल से चल रही हे इससे यह स्पष्ट हे के अब दोषी ओगों को सजा दिलवाने के मामले में सरकार गम्भीर नहीं हे और अधिकारियों पर दबाव हे जेसे प्रशासन ने भोपाल हादसे के बाद एडरसन सहित कई आरोपियों की मदद कर उन्हें भगाया था इसी तर्ज़ पर किसी दबाव में हमारी सरकार इसके अधिकारी दोषी लोगों के खिलाफ अब कुछ करने के मुड में नहीं हे हालात साफ हें के मुकदमा अदालत में हे अभियुक्त अरबपति हें लेकिन सरकार के पास विशिष्ट लोक अभियोजक नियुक्त करने की समझ नहीं हे इतना ही नहीं अन्य जो दोषी हें उन्हें अब तो सरकार ही अनजानेदबाव में बचाने के कहे प्रयासों में लगी हे सरकार ,सरकार के मंत्री और अधिकारियों की इस चम्बल हादसे में वर्तमान भूमिका खुद ब खुद संदिग्ध हे और एडरसन की मदद की तरह ही अपराधियों की मदद की जा रही हे पिछले दिनों हेयुमन रिलीफ सोसाइटी के माध्यम से मेने और तकनीकी विशेषग्य इंजीनियर रवि जेन ने एक संयुक्त शिकायत राजस्थान मान्वाधिआर आयोग ओ भेजी थी जिस पर प्रसंज्ञान लेकर आयोग ने जिला कलेक्टर को विशेष दिशा निर्देश देते हुए कार्यवाही के आदेश दिए थे लेकिन दो माह गुजरने के बाद भी कलेक्टर या प्रशासन ने इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ताओं को बुलाकर ब्यान तक रिकोर्ड नहीं करवाए हें इससे स्पष्ट हे के कोटा चम्बल हादसे में क्या लिपा पोती च रहे हे लेकिन कहते हें खून सर चढ़ कर बोलता हे कोटा में अपराधियों को छोड़ने के मामले में एक बार फिर सरकार की किरकिरी होगी अब देखते हें राजशतान सरकार इस मामले में क्या गुल खिलाती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बिहार के नितीश और गुजरात के मोदी की नूरानी कुश्ती

बिहार के नितीश और गुजरात के मोदी के बीच में इन दिनों मतदाताओं को बेवकूफ बनाने के लियें नूरानी कुश्ती चल रही हे नितीश गुड तो खा रहे हें लेकिन गुलगुलों से परहेज़ करने में लगे हें बिहार में पहले विज्ञापनब युद्ध और फिर अब नितीश ने बिहार को गुजरात की पांच करोड़ की दद लोटा कर नई कहानी शुरू कर दी हे कहने को तो गठ्बन्धन राजनीति के तहत मोदी और नितीश चोर चोर मोसेरे भाई हें और दोनों ही जनता को लुटने के ज़िम्मेदार हे अगर विचार नहीं मिलते दोनों जनता के हितेषी हें तो फिर साथ बेठ कर चुनाव लढ़ कर वोह किया दर्शाना चाहते हें दोनों समझते हें के जनता तो बीएस बेवकूफ हे काठ की हांडियों को बार बार चढाती रहेगी इसी लियें उन्हें उम्मीद हे के वोह फिर जीत कर आ जायेंगे गुजरात में मोदी मेनेजमेंट के आगे बिहार का नितीश मेनेजमेंट जीरो हे ऐसे में यह टकराव बेमानी सा लगता हे लेकिन गुज्राद का पैसा बिहार को वापस कर देने पर मेंद्की को भी जुकाम हिने लगा हे हालात यह बने हें के एहमद पटेल जो गुजरात में मोदी सरकार के मुख्यसंरक्षक हें और उनकी चाल बाजियों के कारण ही आज गुजरात में कोंग्रेस का कोई नाम लेवा नही बचा हे गुजरात में मुसलमानों के साथ खासकर कोंग्रेस के पूर्व सांसद और परिवार के साथ जो हुआ और उस पर एहमद पटेल की जो चुप्पी रही उसके बाद तो एहमद पटेल मुलिम विरोधी की मोहर लग जाने के बाद कोंग्रेस के खुसूसी मेहमान बन गये हें क्योंकि कोंग्रेस जानती हे के एहमद पटेल कभी मुस्लिमों के लियें कुछ नही मांगेंगे लेकिन आज बिहार की राशि ओता ने पर एहमद पटेल गुजरात के मोदी के पक्ष में जिस तरह से बोले हें उससे तो यह पो खुल गयी हे की आज गुजरात में मोदी अगर हें तो एहमद पटेल की मदद से ही हें दोस्तों आप को लगा होगा के यह एक कोरी बकवास हे लेकिन एहमद पटेल का गुजरात इतिहास और मोदी की बार बार वापसी की कहानी के पीछे सिर्फ एक यही नंगा सच हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान वक्फ बोर्ड लुटेरों के हवाले

राजस्थान में राजस्थान वक्फ बोर जयपुर अभी निरंकुश होकर मनमानी कार्यवाही करने में लगा हे जब से कोंग्रेस का शासन आया हे तब से तो वक्फ बोर्ड में एक भी बैठक नहीं हुई हे कोंग्रेस के ओग अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग अलाप रहे हें जबकि भाजपा के चेयरमेन ने आम मुसलमानों के हित का एक भी काम नहीं किया हे वक्फ बोर्ड खाते से यात्राएं और कर्मचारियों के वेतन के अलावा कुछ नहीं किया जा रहा हे इधर कोंग्रेस की चुप्पी या मिली भगत के चलते भाजपा विचारधारा के बोर्ड के होसले बुलंद हो गये हें और वोह जाते जाते कुछ भी नहीं छोड़ें इस तर्ज़ पर काम कर रहे हें ताज्ज्जुब तो यह हे के कोंग्रेस के वक्फ बोर्ड सदस्य दूसरी सुविधाएं तो ले रहे हें लेकिन उन्होए आम मुसलमानों के हित में एक भी कार्यवाही नहीं की हे वक्फ बोर्ड में करीब एक साल से ट्रिब्यूनल जज और सम्पदा अधिकारी नहीं हे इस कमी की वजह से वक्फ सम्पत्ति को खुर्द बुर्द होने से रोकने के लियें आम मुसलमानों के पास कोई हथकंडा भी नही हे कोंग्रेस नी सम्पदा अधिकारी कमरुद्दीन को हटाया उने खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज होना चाहिए था लेकिन उन्हें पुरस्कर्त किया गया कब्जेदारों को कोंग्रेस हटाना नहीं चाहती थी इसलियें उन्होंने सम्पदा अधिकारी और वक्फ जज की नियुक्ति नहीं की आप जानते होंगे के कई अरब रूपये की सम्पत्ति इस लापरवाही से खुर्द बुर्द हो रही हे और आम मुसलमान के पास कोंग्रेस के इस शासन में अपनी हालत पर आंसू बहाने के सिवा कोई चारा नहीं हे अगर कोंग्रेस आज भी वक्फ बोर्ड में सम्पदा अधिकारी को नियुक्त करदे जज को लगा दे तो आधे से अधिक घोटाले तो ब्वेसे ही बंद हो जायेंगे लेकिन कोंगरेसस एस क्यूँ नही चाहती कुछ समझ में नहीं आ रहा हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...