आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 जून 2010

कोटा नरेगा मजदूरी में भ्रस्ताचार

कोटा के ग्रामीण इलाकों में चल रहे नरेगा के काम काज में भ्रष्टाचार आम हो गया हे नियमों के विरुद्ध चल रहे कार्यों की शिकायतों की जांच करने जब तहसीलदार साहब कार्य स्थलों पर पहुंचे तो विभिन्न कार्यस्थलों पर ६०० से भी अधिक मजदूर अपने काम पर नहीं आये थे लेकिन वहां उनके भुगतान की पूरी त्य्यारियाँ चल रही थी अब ऐसे में नरेगा श्रमिकों के काम काज में जब भ्रष्टाचार उजागर हो गया हे तो इसमें सख्ती से जांचें और निग्रनिया होना अनिवार्य हो गया हे लेकिन केंद्र सरकार ने इस मामले में क़ानूनी रूप से बनाई जाने वाली समितियों का गठन अबतक नहीं किया हे और इसी लेट लतीफी के चलते मामला निगरानी से दूर हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

भोपाल मामला आब केबिनेट के हवाले

भोपाल में गेस त्रासदी माले में एडरसन को भगाने के पुख्ता सुबूतों के बाद देश की लीपापोती की निति के तहत मंत्रियों के समूह की बैठक कल खत्म हुई जिसमें त्रासदी पीड़ित परिवारों को मुआवजा बढाया गया हे जबकि सभी कार्यवाही के लिए अब २५को मंत्री मंडल की बैठक में रिपोर्ट को रख कर इस पर कार्यवाही का एलान कियागया हे भाई मंत्रियों का समूह भी आरोपी वर्ग का और मंत्री मंडल भी आरोपी वर्ग का फिर किसके साथ केसे इन्साफ होगा इसमामले में हम क्या कह सकते हें हाँ अगर इसमामले में केंद्र सरकार की मंशा साफ़ हे तो वोह इस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाये और इस बैठक में रिटायर जज,पत्रकार,वकील समाजसेवकों को भी बुलाये तब हम यह smjh पायेगे के सरकार की मंशा इस मामले में साफ़ हे अगर सरकार ऐसा nhin करती हे तो बीएस मामला लिपा पोती का हे हमारे देश में बोफोर्स,फेयर फेक्स,हवाला,prtibhutighotale सहित hzaaron aese मामले हें जिन्हें jaanch के liyen smiti yaaa aayog के हवाले kiyaa गया हे और फिर thnde bste में bnd कर diyaa gya हे इस मामले me भी सरकार का ऐसा साफ़ iradaa lg rhaa हे .akhtar khan akela kota rajsthan

कोटा जेल में मादक पदार्थ सप्लायर गिरफ्तार

कोटा में नयापुरा पुलिस ने अपनी तत्परता दिखा कर जेल में मादक पदार्थ और मोबाइल सप्लाई करने के पूर्व ही एक आरोपी को धर दबोचा नयापुरा क्षेत्र में स्थित कोटा जेल के बाहर एक व्यक्ति केदी से मिलने आया था जीने खाने पिने के सामानों में रखे बिस्कुट के डिब्बे में मोबाइल छुपा रखा था साथ ही केदी को देने के लियें वोह अपने साथ चरस भी लाया था लेकिन यह सामान जेल में केदी के पास पहुंचता इसके पहले ही नयापुरा थाना अधिकारी ने उसे धर दबोचा अब वोह खुद इस जेल में अपने किये पर पचता रहा हे , कोटा जेल में मादक पदार्थों की तस्करी और मोबाइलों की घंटियां बजने की घटनाएँ आम हें यहा आज भी काफी मोबाइल चलाए जा रहे हें इस मामले में कोटा में प्रवास के दोरान आई जी जेल ओमेन्द्र भारद्वाज ने इसे रोक पाने में खुद कोअस्हाय बताया था । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दिल्ली में ९० फीसदी भ्रष्टाचार

आप चोंकिये नहीं दिल्ली के ९० फीसदी लोग भ्रष्ट हें और हमारा देश भ्रष्टाचार मामलों में सबसे आगे हे यह किसी आम आदमी का आरोप नहीं बलके दिल्ली हाईकोर्ट के जज एस ऍन धींगडा ने यह बात सार्व्स्जनिक की हे देश में न और दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में क्या हो रहा हे यह किसी से छुपा नही हे नेता हो मंत्री हो पत्रकार हो या फिर आम आदमी हो सबलोग यह नंगा सच जानते हें लेकिन अधिकतम लोग इस भ्रष्ट सिस्टम के अंग बन गये हें आज अगर कोई सेवा शूल नहीं देने की शर्त पर अड़ जाए और विधि अनुसार काम करवाना चाहे टी मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं हे के उसके सेकड़ों जोड़ी जुटे घिसने के बाद भी उसका काम नहीं होगा अब दिल्ली के जज साहब ने यह कडुवा सच उजागर करने का साहसिक कदम उठाया हे तो फिर आम जनता को भी भ्रष्ट्र लोगों के खिलाफ मुहीम में आगे आना चाहिए लेकिन क्या करें भाई यहाँ भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने का कानून भ्रष्ट लोगों ने ही बनाया हे इसलियें उसमें सजा तो कम हे ही साथ ही भ्रष्टों के निकलने की गलिया भी बहुत हें और सरकार में बेठे ऐ एल ऐ सांसद हें के खुद अपने हमाम में नंगे हें इसलियें वोह इस कानून को बदल कर कदा कानून बनाने के बारे में सोचना ही नहीं चाहते। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हेरत विमान से भारत की मजबूती

देश में हेरत लडाकू विमान आ रहा हे यहाँ इस विमान के आजाने के बाद देश की सेनिक ताकत अमेरिका के मुकाबिल और वहां तक मार करने वाली हो जाएगी इस्राईल से खरीदे जा रहे इस विमान को चलाने के लियें किसी पायलेट की जरूरत नहीं छोटा सा यह विमान मानव रहित हे और कम्प्यूटर से उधान भरेगा इसमें २० किलो तक का बम रख कर हजार किलोमीटर की दुरी तक इससे मार की जा सकती हे अब इस विमान के देश की सेना बेड़े में शामिल हो जाने के बाद देश की सेनिक ताकत अमेरिका के मुकाबिल हो जाएगा और फिर हमारा देश किसी भी दुश्मन को छटी का दूध याद दिला देगा तो दोस्तों बोलो मेरा भारत महान अब भागेंगे इससे दूर शेतान। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जज एक अदालतें छे फिर भी काम त्वरित

जी हाँ आप को यकीन आये या ना आये लेकिन यह सच हे की कोटा में एक जज साहब के पास छे छे अदालतों का चार्ज हे और यह जज हें के सभी अदालतों का काम बेरोकटोक बिना टालमटोल के त्वरित करने पर जुटे हें इतना ही नहीं इन जज साहब को इस काम के अलावा नकल विभाग का भी पूरा काम देखना पढ़ता हे । कोटा में न्यायालय ऐ सी जे एम क्रम २ के जज श्री मनीष अग्रवाल हे जिनके पास पिछले कई दिनों से खुद की अदालत के अलावा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,ऐ सी जे एम क्रम ३,४,५,६, यानी कुल छे अदालतों का कार्यभार हे सभी अदालतों में जे सी ,पी सी रिमांड और जमानत की दरख्वास्तों के अलावा सेकड़ों पत्रावलियां नियत रहती हें क्योंकि सारे शेहर के महत्वपूर्ण थानों का क्षेत्राधिकार इन अदालतों में ही हे इसके अलावा मनीष जी अग्रवाल के पास नकल विभाग का काम भी हे जहां कोटा में सेकड़ों नकलें रोज़ बनाई जाती हें इस तरह से जनाब मनीष जी रोज़ मर्रा पांच स आठ हजार के बिच में साइन कर रहे हें जो अपने आप में एक बहुत बढा रिकोर्ड हे ख़ुशी की बात तो यह हे की इतना ओवरलोड काम होने के बाद भी जज साहब मनीष जी तनाव रहित सहज म्रदुल स्वभावी रहते हें और अपनी इसी सहजता से सारा काम काज त्वरित तत्परता से निपटा रहे हें उनकी कार्य शेली देश के अन्य जजों और अधिकारियों के लियें अत्यंत अनुकरणीय हे क्योंकि इन दिनों सभी न्यायालयों के न्यायिक कार्यों के साथ साथ प्रशासनिक कार्य भी मनीष जी को ही निपटाना पढ़ रहे हें हे ना हेरत की बात के जज एक अदालतें छे और फिर भी न्यायिक कार्य त्वरित उनकी कार्यशेली से और लोगों को भी बहुत कुछ सीखना होगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अखबारों के खिलाफ मुकदमा

राजस्थान के बीकानेर जिले में तीन देनिक समाचार पत्रों के खिलाफ अधिक प्रसार संख्या बता कर विज्ञापन प्राप्त करने के मामले में धोकाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया हे लेकिन यह कार्यवाही बहुत छोटी हे राजस्थान में सभी बढ़े अखबार एक जिले से अखबार प्रकाशन का घोषणा पत्र भरकर अलग जिलों का नाम लिख कर जिलेवार शीर्षक से अखबार प्रकाशित कर रहे हें इसके अलावा सभी अखबार एक डिक्लेरेशन से ही मूल प्रकाशन और डाक प्रकाशन चला रहे हे यह सब प्रेस पुस्तक पंजीकरण अधिनियम और आई पी सी की धारा ४२० में अपराध भी हे इतना ही नहीं सभी समाहार पत्र विज्ञापन नियम और दी पी और डी ऐ वि पी नियम जिसमे ४० प्रतिशत विज्ञापन और ६० प्रतिशत पड़ने योग्य सामग्री प्रकाशित करना आवश्यक हे उसका भी उलंग्घन कर रहे हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा के पिकनिक स्थलों की चोकसी होगी

कोटा के पिकनिक स्थलों पर आये दिन होने वाले हादसों से लोगों को बचाने के लियें कोटा जिला प्रशासन एक योजना तय्यार कर रहा हे चम्बल तट पर बे इस शिक्षा नगरी में दर्जनों नदी के किनारे ऐसे हें जहां की खूबसूरती में बारिश के चलते चार चाँद लग जाते हें इसी खूबसूरती को देखने के लियें इन जगहों पर हजारों हजार लोग रोजमर्रा आनन्द लेने के लियें सपरिवार उमड़ जाते हें लेकिन कुछ जगाहे जेसे चट्तानेश्वर ,गेप्र्नाथ ,मेनाल,वर्धा बाँध कोटा डेम सहित ऐसी हें जहां अचानक पानी आजाने या फिर पहाड़ियों के खिसकने से खतरा बना रहता हे हर बार कोटा में पिकनिक स्थलों पर दर्जनों लोगों की मोतें होती हें और बिना किसी कारण के बड़े हादसे भी हो जाते हें बस इन खतरों से लोगों को बहाने के लियें कोटा कलेक्टर टी रविकांत को गृह मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल ने अग्रिम निगरानी कार्यवाही कर बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हें और इसी लियें दुर्घटनाये ना हो कोटा प्रशासन मुस्तेद हो गया हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...