आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जून 2010

सिपाही ने वकील का रास्ता रोका

कोटा में उद्योग नगर थाना इलाके में रहने वाले एक सिपाही हरीश शर्मा उर्फ़ हरीश पहलवान ने उद्योग नगर ठेकदा ग्राम इलाके में सरकारी जमीन पर सरकारी खर्च से बनी सरकारी नेहर पात कर उस पर अतिक्रमण कर लिया हे इतना ही नहीं इन साहब के होसले इतने बुलंद हें के पक्की चारदीवारी कर इन जनाब ने आस पास खेत पर आने जाने वालों के रास्ते भी रोक दिए हें इस मामले में कोटा के वरिष्ट वकील ब्रह्म्मान्न्द शर्मा की तरफ से मेने सरकारी सम्पत्ति तोड़ने अतिक्रमण करने और सिंचाई के साधन रोकने के मामले में परिवाद पेश कर मुकदमा दर्ज कराया हे लेकिन आरोपी हरीश शर्मा पुलिस कर्मी हे इसी लियें अब तक इस साबित आरोप के बाद भी इन जनाब का कुछ नहीं बिगड़ सका हे अब आप ही देखिये यह केसा कानून हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गृह मंत्री की अकीदत की चादर अजमेर में

राजस्थान के ग्रहमंत्री शान्ति कुमार धारीवाल की तरफ से आज राजस्थान में अमन चेन, सुख शान्ति, खुश हाली की दुआ मांगने के लियें अजमेर ख्वाजा के दरबार में अकीदत के फुल चडा कर चादर पेश की जायेगी धारीवाल जी की तरफ से किये जा रहे इस धार्मिक कार्य को भी कोटा के कुछ चमचे कार्यकर्ताओं ने इसे राजनितिक कार्यक्रम बनाने की कोशिश की हे कोटा के ऐसे चापलूसों से अब धारीवाल जी खुद तंग आ गये हें और शायद वोह भी सोचने लगे हें के नादाँ की दोस्ती और जी का जंजाल। कोटा में एक कोंग्रेसी हें जो कहने को तो युवा हे और धारीवाल को छोड़ कर दुसरे प्रभावी मंत्री के खेमे में चले गये थे फिर वोह वापस लोट कर आ गये और हर चुनाओं में उन्होंने धारीवाल और कोंग्रेस को हराने के सभी प्रयास किये फिर भी वोह धारीवाल के नजदीकी बनने के लियें उन्हें धोका देने की गरज से शहर में बिना पूंछे उनकी तारीफे कर रहे हें और इसी कारण लोग उनसे नाराज़ हो रहे हें यह जनाब धारीवाल और कोंग्रेस विरोधी हे इसकी पुष्टि के लियें इन जनाब के चुनाव के समय की कोल डिटेल निकलवाई जा सकती हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में बिजली अदालत में हंगामा

कल कोटा में बिजली विभाग ने मामलों के निस्तारण के लियें सी एम डी की उपस्थिति में बिजली समस्या समाधान शिविर लगाया था लेकिन भाजपा विधायक ओम बिरला और भवानी सिंह राजावत की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खूब उधम मचाया उन्होंने बिजली विभाग को नाकारा बताते हुए पुलिस लवाजमे के सामने कुर्सी मजे पलड दिन और राज कार्य में बाधा पहुंचाई ओम बिडला और कार्यकर्ताओं का आरोप हे के बिजली विभाग की सेवाएं ग्रामीण इलाके और शेहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को परेशान कर रही हे गाँव में बिजली ट्रान्सफार्मर नहीं हे जिससे फसल को नुकसान होता हे जबकि शहर में अघोषित बिजली कटोती से लोग परेशान हें और वोल्टेज की गडबडी से जनता का नुकसान हो रहा हे विधायकों और कार्यकर्ताओं के आरोप तो सही हे लेकिन उनका तरीक़ा ग़लत था अगर यह कार्य कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं का होता तो उन के खिलाफ राज कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज होता लेकिन क्या करें अभी गुमान पूरा थाना इलाका जहां की यह घटना हे वहां भाजपा विधायक ओम बिडला के चहेते पुलिस अधिकारी भगवत हिंगड लगे हें वोह केसे अपने पुराने आका और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकते हें ज्ब्किह्मरे राजस्थान के गृह मंत्री शांति धारीवाल कोटा प्रवास पर अधिकारियों से कहते हें के हंगामा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाए फिर चाहे वोह किसी भी पार्टी का क्यूँ ना हो अगर हंगामा करने वाले कोंग्रेसी होते तो शायद अब तक वोह हवालात में होते लेकिन यह कोंग्रेस का राज हे भाई यहा भाजपा तो मजे करेगी ही। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पाकिस्तान से १७ भारतीय आज छुटेंगे

पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान में हमारे देश के बे गुनाह बंद १७ नागरिक भारत की कूटनीति के चलते आज पाक जेल से रिहा कर हमारे अपने वतन भेजे जा रहे हें , कहने को तो अभी केवल १७ केदियों की रिहाई हे लेकिन यह एक शुरुआत हे क्योंकि हमारे देश के हजारों बेगुनाह लोगों को बिना किसी जुर्म के पाकिस्तानी जेलों में प्रताड़ना दी जा रही हे और हमारी सरकारों के उन्हें रिहा करवाकर वापस देश बुलाने के प्यास सफल नहीं हो रहे हें ऐसे में अभी १७ लोगों की पाक जेल से रिहाई और फिर उनकी स्वदेश वापसी इन १७ केदियों के परिजनों और देश के लियें अच्छी खबर हे वेसे हमारे देश को अब इस रिहाई के बदले शायद कुछ पाक के नापाक इरादे वालों को भी छोड़ कर दोस्ती का हाथ बढाना पढ़ सकता हे खेर देखते हें अब भारत पाक कूटनीति का आगे क्या कार्यक्रम हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अजमेर दरगाह के आरोपियों पर इनाम

अजमेर दरगाह में बम विस्फोट कर हिंसा फेलाने के मुख्य अभियुक्त संदीप डांगे और रामचन्दर को पकड़वाने के लियें राजस्थान सरकार और पुलिस ने दस दस लाख का इनाम घोषित किया हे , दरगाह बम विस्फोट की जांच कर रहे अधिकारियों ने अभियुक्तों को उनके ठिकानों पर तलाश तो किया लेकिन उनकी चल अचल बेनामी सम्पत्ति की सूचि नहीं बनाई हे और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा ८२ ८३ की कार्यवाही के बगेर यह बी संभव नहीं हे वेसे तो पुलिस ने वारंट लेकर विधिक कार्यवाही की हे लेकिन देखते हें इस इनाम की घोषणा के बाद कोनसा मध्यप्रदेश का पुलिसकर्मी या आम आदमी ऐसे समाज कंटकों को पकड्वाता हे , वेसे सरकार ने इस इनाम की घोषणा कर एक अच्छा कदम उठाया हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अजमेर दरगाह के आरोपियों पर इनाम

अजमेर दरगाह में बम विस्फोट कर हिंसा फेलाने के मुख्य अभियुक्त sndip daange

सडकों की खुदाई फिर भी प्रशासन चुप

कोटा में गृह मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल के सख्त निर्देश हें के कोई सा भी विभाग अगर बिना विधिक प्रक्रिया अपनाए बनी बनाई सडकों में तोड़ फोड़ करता हे तो उसे बख्शा नहीं जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए इस के बावजूद भी कोटा में बनी बनाई सडकें रोज़ मर्रा खोदी जा रही हें और हालात यह हें के यह खुदाई कभी जलदाय विभाग तो कभी टेलीफोन विभाग तो कभी बिजली विभाग द्वारा बे रोकटोक की जा रही हे वेसे सडक खोदने के पहले संबंधित विभाग जेसे नगर विकास न्यास,नगर निगम , पी डब्ल्यू दी पंचायत से पहले स्वीक्रति लिया जाना आवश्यक हे और सडक खोदने के पहले इसकी क्षतिपूर्ति राशि भी विधिअनुसार विभाग में जमा कराना आवश्यक हे लेकिन कोटा में बिजली विभाग टेलेफोन विभाग जो भी मन चाहि खुदाई कर सडकों को लहू लुहान कर रहा हे और दुर्घटनाओं में लोग मर रहे हें घायल हो रहे हें पिछले दिनों सडकें बनने के बाद खुदाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी सरकार ने और अधिकाइयों ने दी थी लेकिन आज नतीजा वही ढाक के तीन पांत हे और कोटा की बनी बनाई सडकें खुदी पढ़ी हें जो रोज़ दुर्घटनाओं को निमन्त्रण दे रही हें राजस्थान के अधिकारी इस मामले में खामोश हें तो मुख्यमंत्री और लोकल मंत्री भी अब चुप्पी साध कर बेठ गये हें क्योंकि शायद उनकी सोच भी अब यही हे के जनता जाए भाड़ में हमें क्या। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सी आई डी पुलिस के नाम पर अवेध चोथ वसूली

राजस्थान में कोटा के सी आई डी कार्यालय में कार्यरत एक ऐ एस आई मुरारीलाल गुप्ता ऐसे भी हें जो शेहर में लोगों के खिलाफ फर्जी जांच आदेश तय्यार कर उनकी जांच के नाम रूपये एंठते रहे हें । मुरारी लाल ऐ एस आई ने पिछले दिनों विज्ञान नगर निवासी जाकिर को अपना शिकार बनाया और उसके विरुद्ध गम्भीर शिकायत होना कह कर फर्जी जांच आदेश तयार करते हुए मुरारी लाल ने जाकिर की जांच शुरू कर डी और जांच के नाम पर रूपये देने की मांग करने लगा जाकिर जो कोई ग़लत काम नही करता था उसने इस मामले की शिकायत आई जी और एस पि कोटा को की इस पर जांच हुई और जांच में मुरारीलाल द्वारा इस तरह की कारवाही करना प्रमाणित हो गयी हे लेकिन ताज्ज्जुब हे के उसके खिलाफ कोटा प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का निर्णय लेते हुए उसे निलम्बित करने की घोषणा नही की गयी हे अब शिकायत करता को भ्रष्टाचार के आरोप साबित होने पर भी दोषी मुरारी लाल गुप्ता के निलम्बन का इन्तिज़ार हे और ना जाने उसे यह इन्तिज़ार कब तक करना होगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान के मिसा बंदी पेंशन के लियें आंदोलनरत

इंदिरा गांधी के राज में आपात स्थिति के दोरान जो लोग राजनितिक रूप से मीसा बंदी बनाये गये थे उन लोगों को पेंशन देने के लियें गेर कोंग्रेसी सरकारों ने पेंशन नियम बना कर पेंशन की शुरुआत की थी राजस्थान में भी भाजपा की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा सिंधिया के कार्यकाल में राजस्थान के मीसा बंदियों को पेंशन देने की घोषणा करते हुए नियम बनाये गये थे इस दोरान अनेक मीसा बंदी ह्रदय परिवर्तन कर कोंग्रेस की सदस्यता ले चुके हें , भाजपा सरकार राजस्थान में मीसा बंदियों को प्रक्रिया अपना कर पेंशन देना शुरू करती इसके पहले ही राजस्थान में चुनाव शुरू हो गये और भाजपा की हार के बाद कोंग्रेस शासन में आ गयी बस राजस्थान में कोंग्रेस का शासन आजाने के बाद यहाँ के मीसा बंदियों की पेंशन योजना खटाई में पढ़ गयी कोंग्रेस की नेता ने आपात स्थिति लगाई और फिर उसी शासन में जो लोग कानून व्यवस्था के नाम पर बंदी बनाये गये थे आज कोंग्रेस के शासन में उन्ही लोगों को कोंग्रेस केसे महिमा मंडित कर पेंशन दे सकती थी बस कोंग्रेस ने ऐसे सभी लोगों के लियें कानून पारितहोने पर भी पेंशन देने से इनकार कर दिया लेकिन राजस्थान में कोटा के एक संघर्ष शील मीसा बंदी फरीदुल्ला ऐसे हें जो इसके लियें लगातार संघर्ष कर रहे हें अब उन्होंने इस आन्दोलन में वोह मीसा बंदी जो पहले बहुत गरीब थे और आज अरबपति बन गये हें उनके मामले में सुच्नायं मांगी हें इससे कई वृष्ट भाजपा अरबपति नेता नाराज़ भी हुए हें लेकिन फरीदुल्ला खान का यह आन्दोलन अब सभी लोगों को लामबंद कर बड़े स्तर पर शुरू कर दिया गया हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

श्मशान में अंतिम यात्रा के स्थान पर वैवाहिक जीवन यात्रा

राजस्थान में बाड़मेर के एक श्मशान में अंतिम यात्रा के नाम पर मुक्ति कार्यक्रम के स्थान पर जब नव दम्पत्ति की वैवाहिक जीवन की शुरुआत हुई तो लोग अचम्भित हो गये लोगों ने इसे कोतुहल से देखते हुए इसमें हिस्सा लिया हुआ यूँ के बाड़मेर के एक श्मशान में सेवा करने वाली महिला की लडकी के विवाह का जब सवाल उठा तो उसने अपरने ससुराल पक्ष से कहा के जब हम श्मशान की सेवा करते हें तो फिर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत क्यूँ इसी श्मशान में फेरे की अग्नि जलाकर प्रारम्भ करें इस विचार पर इलाके के पंडितों चाहे एतराज़ जताया हो लेकिन इस दम्पत्ति ने श्मशान समिति की मदद से श्मशान में मरघट सी खामोशी को जगह शादी की शहनाई बजवा कर राजस्थान ही नही देश के लोगों को अचम्भित कर दिया हे अब धार्मिक प्रथा कुछ भी हो लेकिन यह भी सच हे जब किसी स्थान की कोई सेवा कर सकता हे तो उसका उपयोग अपनी खुशियों की शुरुआअत के लियें क्यूँ नही कर सकता। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...