आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 जून 2010

राजस्थान सरकार न्यूयार्क में

राजस्थान सरकार आज से तीन दिन के लियें न्यूयार्क यात्रा पर राना संस्था के हवाले हे ,राजस्थान के मुख्यमंत्री अधिकारी और दुसरे विभागों के मंत्री अमेरिका के न्यूयार्क में राना संस्था के राजस्थानी कार्यक्रम में जा रहे हें वहां संथा एक तो राजस्थान भवन बना रही अब राजस्थान की धूम न्यूयार्क में भी रहेगी याद रहे के राजस्थान के अनेक जोहरी जवाहरात के व्यापारियों के अलावा कई मामलों में लगी व्यवसाई डोक्टर इंजीनियर नोर्थ अमेरिका में तेनात हें और इससे राजस्थान में निवेश की सम्भावनाएं बढ़ेंगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

भ्रष्ट तहसीलदार पकड़े गये

राजस्थान के भीलवाड़ा की बासनी तहसील में तहसील दार साहब और एक बाबू जी १८ हजारे रूपये की रिश्वत लेते पकड़े गये तहसीलदार साहब अपने सरकारी कार्यक्रम के लियें जनता को परेशान कर रूपये लेने के आदतन अपराधी थे बीएस इसी लियें एक फरियादी ने जब भ्रस्ताचार निरोधक विभाग से इसकी शिकायत की तो जनाब तहसीलदार बाबू कुलदीप रंगे हाथों धरे गये अब तहसील दार की अकूत सम्पत्ति का पता लगाने के लियें उनके कोटा खटोली क्षेत्र के निवास पर तलाशी अभियान चल रहा हे राजस्थान में तहसीलदार और प्रशासनिक अधिकारी आये दिन रिश्वत के मामले में पकड़े जा रहे हें लेकिन उनके विरुद्ध प्रकरण न्यायालयों में पेश करने की इजाजत सरकार द्वारा वक्त पर नहीं देने से इन आरोपियों को सज़ा नहीं मिल पा रही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा की बरसात का पानी डायवर्जन का विरोध

कोटा में बरसात का पानी डायवर्जन कर दुसरे फेज़ में चम्बल नदी में डालने का विरोध किसानो शुरू कर दिया हे देहात भाजपा अध्यक्ष प्रहलाद गुंजल ने इस मामले में विरोध की कमान संभाली हे उनका कहना हे के इस पानी को चम्बल में डालने के स्थान पर क्र्श्कों को सिंचाई के लियें जमा कर दिलवाया जाए इस के लियें सरकार और कुच्छ क्रषक तय्यार नहीं हे बस इसी लियें सरकार और कोटा के किसानों में टकराव की स्थिति बनी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में अदालत का वक्त ३ जुलाई से बदलेगा

राजस्थान में गर्मी की उमस तेज़ होने के साथ लू के थपेड़े कम हो गये हें और अब सुभ की अदालतों का वक्त बदल कर ३ जुलाई से सुभ १० बजे का हो जाएगा , राजस्थान में गर्मियों में न्यायालयों का समय सुभ ७ बजे से हो जाता हे अब वापस १० बजे से अदालतों का समय होने के साथ ही सिविल न्यायालयों का अवकाश समाप्त हो जाएगा और न्यायालयों में सिविल कार्य भी शुरू हो जाएगा राजस्थान में सरकारी दफ्तरों का वक्त ९से ६ बजे का हे और शनिवार को अवकाश हे लेकिन अदालतों में ५ दिन का सप्ताह नहीं होने से शनिवार को केवल न्यायालय ही खुलता हे कलेक्ट्रेट और राजस्व न्यायालय बंद रहते हें इस विरोधाभास के चलते न्यायालयों और कार्यालयों में लोगों और वकीलों को काफी असुविधा होती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजथान

ग़लत ओपरेशन करने वाला चिकित्सक निलम्बित

एक अच्छी खबर हे झालावाड राजस्थान में एक महिला का दाई पैर के स्थान पर बाए पैर का ओपरेशन करने वाले हठधर्मी लापरवाह चिकित्सक को जिला कलेक्टर झालावाड ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया हे झालावाड कलेक्टर का कहना हे की इन जनाब डोक्टर यादव साहब ने १५ दिन पहले भी लापरवाही का ऐसा ही नमूना पेश किया था डोक्टर की इस लापरवाही के खिलाफ अब आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाने की भी त्य्यारिया चल रही हें इस मामले में भी डोक्टर यादव अब मुसीबत में फंस सकते हें प्रशासन की इस सक्रियता से झालावाड के पीड़ितों में ख़ुशी और चिकित्सकों में डर खोफ का माहोल हे के अब किसी भी लापरवाही में उनकी खेर नहीं रहेगी हो सकता हे के मेडिकल कोंसिल ऑफ़ इंडिया में शिकायत के बाद इन डोक्टर जनाब की सनद ही खारिज कर दी जाए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सरकार विदेश में भारत में २६ जवान फिर शहीद

कितनी अजीब बात हे देश की सरकार विश्व स्तरीय सुख शान्ति की बात करने विदेश यात्राओं पर हे और देश में चल रही सरकारी सुरक्षात्मक ढिलाई के चलते पुलिस जवान सुरक्षित नहीं हे हालात यह हे के बार बार चेतावनी के बाद और बार बार हमलों के बाद हमारी सरकार जवानों को सुरक्षित नहीं रख पा रही हे हालात यह हें के छत्तीस गढ़ जहां लगातार सुरक्षा जवान सामूहिक रूप से शहीद हो रहे हें वहीं रायपुर के नारायणपुर के पास कल फिर नक्सलियों ने सामूहिक हमला कर २६ सुरक्षा जवानों को शहीद कर दिया फिर २६ महिलाएं विधवा और कमसे कम इतने ही बच्चे यतीम हो गये हें लेकिन सरकार को किया सरकार तो विदेश यात्राओं पर मजे कर रही हे इन मोतों पर सरकार फिर आंसू भाएगी श्रद्धांजली देगी सुरक्षा योजना बनाएगी और फिर अगली बार कुछ दिनों बाद जवान शहीद हो जायेंगे यह कार्यक्रम लगातार इस देश में चल रहा हे महंगाई हो आंतरिक सुरक्षा हो चाहे बाहरी सुरक्षा हो सभी मामलों में बेशर्मी को लेकर अब तो हमारी सरकार का नाम गिनीज़ रिकोर्ड में आ ही जाना चाहिए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पूर्व प्रधानमन्त्री देवगोडा केखिलाफ ५४ लाख की वसूली

देश के पूर्व प्रधानमन्त्री एच डी देवगोडा के खिलाफ वायुसेना ने ५४ लाख की वसूली निकाली हे वायु सेना का आरोप हे के देवगोडा ने अपने प्रधानमन्त्री कार्यकाल में वायु सेना के विमान से ५४ लाख रूपये की विधि विरुद्ध यात्राये की हें जिसकी वसूली उनसे किया जाना हे इस मामले में वर्तमान केंद्र सरकार से अनुमति प्राप्त कर वायुसेना ने देवगोडा से ५४ लाख वसूली के लियें अदालत में मुकदमा किया हे पूर्व प्रधान मंत्रियों के खिलाफ पदीय कर्तव्यों के चलते वेसे तो कोई मुकदमा संभव नहीं हे फिर भी सरकार की इस तरह की परम्परा अगर चली तो फिर अंत हिन् समस्या हो जायेगी क्योंकि सभी प्रधानमन्त्री अपने अपने हमाम में नंगे हें , कानून हे के प्रधान मंत्री जेसे सम्मानित पद पर कार्यरत रहे लोगों के विरुद्ध पदीय कर्तव्यों के चलते कोई मुकदमा संभव नहीं हे फिर भी वायु सेना का यह मुकदमा इस बाअत का सुबूत हे के कोई हे जो देवगोडा से व्यक्तिगत रंजिश रख कर यह सब करवा रहा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मुलजिम पकड़ने का पुलिस का नया फार्मूला

आपने मुजिम पकड़ने के लियें फिंगर प्रिंट के आधार पर खोजी कुत्तों के आधार पर मोबाइल तकनीक के आधार पर मुलजिम पकड़ने की बात तो सुनी होगी लेकिन कोटा में मुलजिम पकड़ने के लियें यहाँ की पुलिस के पास नया फार्मूला हे पहले तो घटना होते ही घर सोते निर्दोषों की धरपकड कर अपना कोटा पूरा करते हें फिर फरार मुलजिम के माँ ,बाप,बीवी बच्चों को थाणे में नाजायज़ हिरासत में रखते हें काफी प्रताड़ना के बाद भी जब कुच्छ हाथ नहीं आता हे तो फरार मुलजिम की मान और पत्नी को पकड़ लेते हें कोटा में एक फरार आरोपी की मान को अभी जेल भेजा ही था के दुरे मामले में दादाबाड़ी थाणे में पुलिस ने एक फरार आरोपी शानू की पत्नी अन्नू को बुलाया और उसके खिलाफ उसे बदनाम करने के लियें उसे एक पेड़ के निचे अवेध शराब बेचना बताकर एक्साइज़ एक्ट में गिरफ्तार कर लिया पत्नी अन्नू ने इस मामले में जमानत पर छुटने के बाद इसकी शिकायत कोटा रेंज के आईजी राजिव दासोत से की हे जिन्होंने इस मामले मी जांच के आदेश दिए हें अब देखो जांच में क्या होता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ज़हरीले फलों के मामले में धरपकड के आदेश

देश में जल्दी पैसा कमाने के लियें गोदामों में फल फ्रुटों को रख कर जहरीले केमिकल को डाल कर उन्हें पका कर जनता को ज़हर बेचने के मामले में केंद्र सरकार सजग और सतर्क हो गयी हे केंद्र सरकार के स्वास्थ मंत्रालय ने राज्यों को आदेश दिए हें के प्रेवेंशन ऑफ़ फ़ूड एडल ट्रेशन एक्ट १९५५ की धरा ४४एए के तहत एस फल विक्रेताओं के गोदामों पर छापे मारे जाएँ और फिर उन्हें दंडित करने के लियें अदालतों में कार्यवाही पेश की जाए इस आदेश का असर अभी राजधानी दिल्ली , मुंबई या राजस्थान में तो देखने को नहीं मिला हे लेकिन जनता को जागरूक हकर अपने अपने शहरों में कलेक्टर पर दबाव बना कर स्वास्थ्य विभाग के जरिये तुरंत गोदामों को सूचीबद्ध कर वहां छापे प्द्वाना चाहिए तब कहीं हम और हमारी आने वाली पीडी ज़हर से बच पाएगी अन्यथा यूँ ही तिल तिल कर मरती रहेगी तो भाइयो उठो जागो शपथ लो के एक चिट्ठी अपने कलेक्टर को इस मामले में जरुर लिखोगे फिर आप मालिक हें आपकी मर्जी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क्या भारत की जनता बुद्धि हीन हे

हमारे देश के प्रधानमन्त्री हमारी जनता को बुद्धि हीन यानी बेवकूफ समझते हें और वोह इन हालात में जब देश भर में महंगाई का विरोध हे तो अपने आका अमेरिका को खुश करने के लियें उनका ब्यान हे के यह कीमतों की बडोत्तरी जरूरी थी विपक्ष बिना वजह हल्ला मचा रहा हे प्रधानमन्त्री जी आप विदेश गये ओबामा से मिले सभी मुद्दों पर बात की लेकिन आपने किन कारणों से जो बात देश के लियें सबसे पहले करना जरूरी थी वोह बात नहीं की आखिर क्या कारण था के हजारों लोगों की हत्या के ज़िम्मेदार एडरसन के प्रत्यर्पण पर आपने मोका मिलने पर भी अमेरिका के प्रधानमन्त्री ओबामा से बात नहीं की सिर्फ इसलियें के आपके लियें देश और देश का दर्द पहले नहीं पहले अमेरिका का निर्देश उसकी ख़ुशी हे कहीं अमेरिका आपसे नाराज़ न हो जाए इसी लिए तो आपकी अमेरिका के आगे एडरसन के मामले में घिघ्घी बन गयी और पेट्रोल की कीमतों के मामले में जनता को गुमराह करने वाला ब्यान दे रहे हें जनता जानती हे के २२ रूपये लीटर पेट्रोल पर आप इतना टेक्स लगा रहे हो आपसे गरीब देश के प्रधानमन्त्री बांग्लादेश और पाकिस्तान में पेट्रोल के भाव भारत से बहुत कम हें जबकि अंतर्राष्ट्रीय मूल्य सब जगह पेट्रोल का बराबर हे आप सब्सिडी की बात करते हें जब २२ रूपये लीटर का पेट्रोल आप ५५ रूपये लीटर मेंबेच रहे हें तो फिर किस सब्सिडी की बात आप करते हे क्या आपका अर्थशास्त्र जनता को लूटने का अर्थ शास्त्र हे आप बताइए की क्या जनता को इतना पता नहीं के सब्सिडी अगर होती हे तो मूल मूल्य से कम यानी २२ रूपये लीटर से कम का पेट्रोल मिलना चाहिए था जो आपके थोपे हुए टेक्सों से ढाई गुना महंगा कर बेचा जा रहा हे मनमोहन जी भारत की जनता सीधी देश के प्रति वफादार जरुर हे लेकिन इतनी बेवकूफ भी नहीं के वोह सब्सिडी का मतलब और तेल की कीमतों का मूल मूल्य नहीं समझती हो आप बार बार कीमतें बढाने की बात पर अटल हें आपको होना भी चाहिए क्योंकि आपके लियें तो कहावत हे के जब संय्या भये कोतवाल तो डर काहे का। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पेट में रुई छोड़ी तो डोक्टर पर दो लाख का जुर्माना

बाड़मेर के एक महिला के पेट के ओपरेशन के बाद जब उसके पेट में तकलीफ दूर होने की जगह और बढ़ गयी तो ओपरेशन करने वाले डोक्टर को बार बार बताने पर भी उसने ध्यान नहीं दिया और डा देकर बहलाता रहा लेकिन जब इस महिला कोट गुजरात में दुसरे डोक्टर को दिखाया गया तो पता चला के इस महिला के पेट में तो रुई और पत्तिया भरी पड़ी हें ओपरेशन से पता चला के पूर्व के डोक्टर साहब ने इस महिला के ओपरेशन के वक्त पेट में रुई और पत्तियाँ ग़लती से छोड़ दी थीं और इसीलियें महिला के पेट में लगातार तकलीफ रहने लगी थी बस सारे सबूत लेकर महिला ने बाड़मेर उपभोक्ता कोर्ट में डोक्टर के खिलाफ मुकदमा किया और फिर अदालत ने सुनवाई के बाद डोक्टर को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ दो लाख रूपये का जुर्माना कर यह राशी महिया को देने का आदेश दिया हे अब डोक्टर साहब यह राशि चुकाने के स्थान पर अपील की कोशिशों में लग गये हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ब्रिटेन अब मरना नहीं चाहता

विश्व में चोद्राह्त का काम देख कर ब्रिटेन ने इराक और अफगानिस्तान को गेरकानुनी तरीके से खत्म करने के लियें अमेरिका का खुल कर साथ दिया लेकिन आज जब ब्रिटेन ने हिसाब लगाया तो इसाइयत की इस्लाम से लड़ाई में तो चाहे उसने अमेरिका इजराइल की मदद की हो लेकिन इसके अलावा नतीजा सिफर ही रहा हे अरबों खरबों खर्च करने और हजारों लोगों को मरवाने के बाद हर ब्रिटेन के नागरिक को जब विश्व भर की किसी यात्रा में खोफ का वातावरण मिला तो ब्रिटेन को अपनी भूल याद आई हे और अब वोह दबे अल्फाजों में तालिबान को मान्यता देने की बात करने लगा हे अमेरिका ब्रिटेन इजरायल समझ बेठे थे के मुट्ठी भर तालिबानियों को चुत्क्यों में सब मिलकर खत्म कर देंगे लेकिन काफी खाक छानने और सभी तकनीकों का इस्तेमाल करने के बाद अब वोह विफल हो गये हे विश्व शान्ति के खिलाफ यह अमेरिका और ब्रिटेन के मुख पर कालिख पुतने का मामला हे इस घटना ने विश्व के अन्य देशों जिसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हे का विश्व शान्ति के मामले में सर श्रम से झुकाया हे इतना ही नहीं इस लड़ाई में चाहे अमेरिका ने विश्व के सभी इस्लामिक तेल के कुओं पर कब्जा कर लिया हो लेकिन देश ने तो बहुत कुछ खोया हे अपनी सुख शान्ति आंतरिक और बाहरी सुरक्षा ही खो दी हे साथ ही निर्भीकता और निष्पक्षता की जो चाप हे वोह धूमिल करी हे क्या एक परमाणु शक्ति को किसी की ना इंसाफी के आगे नतमस्तक होना शोभा देता हे इस सवाल का जवाब हमारे पास नही बचा हे लेकिन ब्रिटेन अब सब कुछ लुटा कर होश में आया हे उसने पहले तो आर्थिक तंगी से निपटने के लियें सेनेट के वेतन भत्तों में कटोती की बात कही हे और दबे अल्फ्फाजों में अमेरिका को तालिबानियों के आगे सरेंडर होने की सलाह देते हुए कहा हे के अब तालिबानियों से वार्ता का वक्त आ गया हे इसलियें उनसे वार्ता की जाना चाहिए । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ओबामा के रोबोट मनमोहन को ओबामा की शाबाशी

ओबामा के रोबोट मनमोहन सिंह को ओबामा रिमोट से चलाते हें यह बात अब तक छुपी हुई थी लेकिन देश में महंगाई और अराजकता फेलाने के बाद जब मनमोहन विदेश गये और देश में किये गये क्र्त्यों को देख कर ओबामा मनमोहन से गद गद हो गये और उन्होंने मनमोहन की तारीफों के पुल बांधे तो बात साफ हो गयी के एक ओबिदियेंट स्टुडेंट की तारीफ़ हो रही हे जिसमे साफ़ साबित हो गया के मनमोहन रोबोट हे और रिमोट ओबामा के हाथ में हे जिससे लगता हे के देह में जो कुछ भी हो रहा हे उसके लियें अमेरिका ही ज़िम्मेदार हे आज अमेरिका हमारे देश के हर काम में दखल अंदाजी कर रहा हे बाहरी सुरक्षा का मामला हो , आंतरिक सुरक्षा का मामला हो, पाकिस्तान से सम्बंद्ध हो , परमाणु शक्ति का मामला हो , सभी मामलों में अमेरिका का हस्तक्षेप हे अमेरिकन्स देश में खोजबीन कर रहे हें कम्पनियों के नाम पर देश की जासुसे कर रहे हें बिना इजाजत देश में अमेरिका की दखल अंदाजी को मनमोहन कलो तो मंजूर हे लेकिन भाजपा ने भी इसक लियें खुल के विरोध नहीं किया हे क्योंकि सी आई ऐ के एजेंट के निशानों पर भाजपा और कोंगरे दोनों बराबर हें इसी इयें देश के प्रधानमन्त्री जब देश से बाहर जाते हे तो जाने के पहले अमेरिका के हुक्म से अव्यवहारिक पेट्रोल की दरें बधाई जाती हें ताकि विदेश जाकर वोह अमेरिका की शाबाशी ले सकें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

एक जुलाई को महंगाई के खिलाफ देश एक जुट

अमेरिका का एजेंट बन कर मनमोहन सिंह और उसकी सरकार ने देश में जो आर्थिक तबाही मचा कर जनता के शोषण का नंगा खेल किया हे उसके खिलाफ देश जिंदा हो उठा हे देश के ज़िंदा होने से कुछ हल निकले या ना निकले लेकिन यह सच हे के देश अब एक नई सोच पर चल निकला हे इसी लियें आगामी एक जुलाई को भाजपा के आह्वान पर देश भर में विरोध प्रदर्शन होगा यह विरोध प्रदर्शन महंगाई के खिलाफ हे इस लियें केवल भाज्पोआ ही नहीं बलके कोंग्रेस के अलावा बाक़ी पार्टियां इसमें मदद गार होंगी कई स्थानों पर तो हो सकता हे कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं का भी इस आन्दोलन को मूक समर्थन मिल जाए अब देश की जनता के जाग जाने से उसे लग गया हे के मनमोहन का अर्थशास्त्र देश में बर्बादी का जहर फेला रहा हे और वक्त रहते इसका इलाज नहीं किया तो यह देश मर जाएगा इसी लियें इस देश को ज़िंदा रखने के लियें अब महंगाई ही सार्वजनिक हित का मुद्दा हे जो देश के विपक्ष को एक करेगा मनमोहन कोंग्रेस सोचते हें के इस मुद्दे के आगे एडरसन को देह से भगाने का मुद्दा फीका पढ़ जाएगा तो यह ग़लत सोच हे अब तो मनमोहन सिंह अपने पाप छुपाने के लियें ग़लती पर ग़लतियाँ कर रही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...