आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जुलाई 2010

जादूगर की कानून तोड़ने की जादूगिरी

कोटा में जादूगर औ पी शर्मा इन दिनों कोटा में कमाने आये हें उन्होंने कोटा में आते ही कानून तोड़ने की जादूगिरी बता डाली हे कानून हे के शहर की सडकों पर लापरवाही से वाहन नहीं चलाया जा सकता फिर नये पुलिस कानून के तहत तो पुलिस की अनुमति के बगेर किसी भी तरह का संकट मई वां का संचालन सडक पर नहीं कियाजा सकता लेकिन जादूगर साहब हें के उन्होंने ऐसा जादू यहाँ के प्रशासन पर कियाके खुद ने तो आँखों पर पट्टी बाँध कर शहर की सडकों पर वाहन चलाया साथ ही इस नियम तोड़ने पर प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही करे इसके लियें उन्होंने जादू कर के प्रशासन और पुलिस की आँखों पर पट्टी बाँध दी दोस्तों कानून सब के लियें बराबर हे एक तरफ तो दो पहिये वाहनों की कोटा में मुंह ढक कर या स्कार्फ बाँध कर वाहन चलाने वालोंप्र उलिस की मुसीबत चल रही ही दूसरी तरफ यह ज्नाब्जादुग्र जी खुले आम मुन्ह्ध्क कर आन्खोंप्र पट्टी बाँध कर विधि विरुद्ध वाहन चला रहे थे और पुलिस इन्काचालान करने के बदले इन जनाब की अग्वानिओर वाह वाहिक्र रही थी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा कलेक्टर की गांधी गिरी

कोटा में कलेक्टर टी रवि कान्त ने कलेक्ट्रेट मेधुम्र्पान को रोकने के लियें अब गांधीगिरी की निति का सहारा लिया हे कल उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में स्काउट गाइड के साथ परिसर में घूम कर लोगो को इस मामले में समझाइश कर जाग्रत किया अब इस इलाके में स्काओत गाइड और होमगार्ड लोगों को समझायश कर परिसर में धुम्रपान नहीं करने के लियें समझाइश कर रहे हें कलेक्ट्रेट की यह कोशिशें रंग लायी हें और अब कलेक्ट्रेट परिसर धुम्रपान मुक्त हो गया हे यहा कई दर्जन क्योस्क होने के बाद भी अब धुम्रपान सिगरेट जर्दा गुटका का नाम निशाँ नहीं हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अमेठी अब अमेठी नहीं छत्रपति शाहू जी हो गयी

गांधी परिवार की अमेठी अब अमेठी नहीं रही , कहते हें गाँधी परिवार ने अमेठी को धरती का स्वर्ग बनाने का सपना देखा हे और इस दिशा में वहां काम भी हो रहा हे लेकिन जिलों के नाम बदलने की राजनीति के चलते अब अमेठी अमेठी नहीं रही हे और अमेठी का नाम बदल कर छत्रपति शाहू जी रख दियागया हे जबकि ग्रामीण कानपुर कानाम रमा बायीं रखा गया हे कोंग्रेस के कार्यकर्ता २००३ से ही सरकार से अमेठी का नाम बदल कर राजिव नगर रखने की मांग करते रहे हें लेकिन २००३ में ही मायावती ने अमेठी कानाम बदलने की घोषणा की थी जो नाम अब ब्द्लाग्या हे इस कार्यवाही से कोंग्रेस समर्थकों में निराशा हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जुर्माने की राशि सुनाई तो ड्राइवर की मोत हो यी

चोमू जिले के बाजोता के पास वाणिज्य विभाग ने जब तर्कों और वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया तो एक ट्रक ड्राइवर पर ७०ह्ज़ार रूपये का जुर्माना ठोक दिया पहले तो ट्रक ड्राइवर ने हक्काबका होकर समझायश और हाथा जोड़ी इ लेकिन जब बात बूते से बाहर लगी तो ड्राइवर को ऐसा सदमा लगा के उसने सदमे में आकर मोके पर ही दम तोड़ दिया यह नजारा देख कर आसपास खड़े वहन वालों को गुस्सा आ गया और उन्होंने वाणिज्य विभाग के दल पर हमला बोल दिया उनकी जीप की हवा निकाल दी इस भगदड़ से अचानक सब घबरा गये पुलिस ने आकर मामला संभाला लेकिन अभी किसी की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया हे .अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा का पानी भीलवाड़ा के बाद अब जयपुर में

कोटा में चम्बल होते हुए भी यहाँ पानी की किल्लत के बारे में सब जानते हें और इसके बाद भी यहाँ पयजल सुधरने के बदले यहाँ का पानी नियमित रूप से रेल वैगनों से भरकर भीलवाड़ा पहुंचाया जा रहा हे , अब जयपुर में पानी की कटोती और किल्लत हे लेकिन भाई वोह तो राजधानी हे वहां की किल्लत नेता लोग केसे बर्दाश्त कर सकते हें हुकम हुआ हे के अब कोटा का पानी भीलवाड़ा के अलावा जयपुर भी रेल वैगनों में भरकर भेजा जाएगा , सरकार के इस निर्णय से कोटा की जनता आहत हे हालात यह हे के कोटा में विज्ञान नगर,महावीर नगर, तलवंडी स्टेशन, कुन्हाड़ी , शावनी पुराने कोटे सहित सभी जगहों पर पानी की त्राहि त्राहि हे ऐसा नहीं हे के कोटा में पानी नहीं हो लेकिन कोटा के अधिकारियों का जल प्रबन्धन बिगड़ा होने के कारण सभी स्थानों पर पानी होए के बाद भी पानी नहीं पहुंच पा रहा हे और अब जलदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारी भीलवाड़ा के साथ साथ जयपुर पानिभेजने की द्युति पर लग गये तो कोटा तो प्यासा ही रह जाएगा इसे कहते हें घर में नहीं हे खाने को अम्मा चली भुनाने को। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

साइको किलर जावेद आखिर पकड़ा ही गया

मुंबई कुर्ला में छोटी बच्चियों की हत्या का आरोपी साइको किलर जावेद को कुर्ला पुलिस ने दी ऍन ऐ टेस्ट के मिलान के बाद गिरफ्तार कर लिया हे पहले पुलिस ने जावेद को हुलिए के आधार पर पूंछ टाँच के लियें बुलाया था लेकिन उसके खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिल पा रहे थे अब पुलिस को जब दुर्घटना की शिकार एक बच्ची के डी ऍन ऐ से जावे का डी ऍन ऐ मेच खा गया तब पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाब मिलने का दावा किया गया हे याद रहे के कुछ दिनों से यह साइको किलर मासूम बच्चियों की हत्या करने और फिर बातकार करने के मामले में अपराधी को नहीं पकड़ सकने के आरोपों से दुखी थी अब अपराधी पुलिस के हाथ में हे लेकिन खुदा करे के कोई और साइको किलर किसी दूसरी बच्ची को शिकार ना बनाये। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कानून मंत्री मोइली के हे राम

कानून मंत्री वीरप्पा मोइली इन दिनों लेखक बन गये हें और लेखक भी देवी देवताओं के हवाले से किताबें लिखने वाले लेखक हें लेकिन वोह अब अपने लेखन से विवाद में आया गये हें उनकी किताब में राम भगवान के जंगल में रहने के दोरान उन्होंने जो रामजी का वर्णन किया हे उसे लोग रामजी नक्सलियों को बढावा देते थे के रूप में प्रचारित किया जा रहा हे जबकि मोइली ने अपनी किताब में रामजी जंगल में लोगों को सुधार रहे थे उनके अधिकार दिलवा रहे थे जेसे किस्सों का हवाला दिया हे बीएस इसे ही इन दिनों अमन चेन के सर दर्द बने जंगल में रहने वाले नक्सलियों से उन्हें जोड़ कर बदनाम किया जा रहा हे लेकिन मोइली की किताब अभी आम लोगों तक नहीं पहुंच पाई हे केवल वि आई पि बुक बन कर रह गयी हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

उत्तर प्रदेश में फर्जी ऍन काउन्टर

उत्तर प्रदेश में निर्दोषों को अपराधी बताकर निहत्ते लोगों की हत्या कर एन्काउंतर बताने के मामले में अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हे इधर इसी उत्तर प्रदेश में एक एस डी एम स्तर के बड़े प्रशासनिक अधिकारी को सुपारी किलर के अपराध षड्यंत्र में गिरफ्तार क्या गया हे यह जनाब उत्तर प्रदेश में अपराधियों के साथ सांठ गाँठ कर लोगों की हत्या करवा रहे थे और सफेद पोश बने हुए थे इनके बाहुबियों से नजदीकी संबंधों की पोल खुलते ही इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया गया हे और उत्तर प्रदेश का प्रशासनिक अधिकारी जो लोगों को हवालात में पहुंचाता था आज खुद हवालात में हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पंवार आई सी सी आई में निर्वाचित

देश के केन्द्रीय मंत्री शरद पंवार आज आई सी सी आई यानी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष निर्वाचित हो गये जगदीश डालमिया के बाद पंवार इस पद को हांसिल करने वाले दुसरे भारतीय हे वर्तमान में भारत में क्रिकट मोदी और शरद पंवार को लेकर उन पर जो उन्गिया उठ रही हें इस के बावजूद भी यह करिश्मा देश के लियें छोटी बात नहीं बड़ी बात हे अब शरद पंवार देश के क्रिकेट को केसे संभालते हें और क्रिकेट को मेच फिक्सिंग,सट्टेबाजी, हिलादियों की खरीद फरोख्त , खिलाड़ियों के चयन में मनमानी के आरोपों से केसे निपटते हें लेकिन जी तरह से क्रषि मंत्री रहते हुए शक्कर और अन्य खाद्य पदार्थों के भाव इनके राज में बड़े हें और यह जनाब इसे सकारात्मक बताते रहे ऐसा ही कुछ करिश्मा शायद क्रिकेट में भी कुछ दिनों बाद हो जाए । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बाबा रामदेव के पास क्या योग हे

बाबा रामदेव के पास ऐसी योग शिक्षा जिससे हर ला इलाज बिमारी का इलाज हो रहा हे जी हाँ ऐसा ही योग गुरु बाबा राम देव के बारे में लोग कहते हें और बाबा अब अपना मूल काम छोड़ कर राजनीति और ख्याति की तरफ भी भटक रहे हे वोह किसी ना किसी तरह अपना महिमा मन्दं करवा रहे हें उनका यह दावा के किसी भी शारीरिक बिमारी कष्ट का इलाज योग में हे झुनता इसलियें हे के फिर वोह महंगी दवाये बेचने की दुकान क्यूँ लगाते हें आपने देखा होगा के बाबा की एक आँख बार बार फडकती हे यानी बंद बुझ होती रहती हे लेकिन बाना खुद अपना इलाज किसी योग साधना ,व्यायाम या खुद की बनाई हुई दवा से नहीं कर सके हें इसका मतलब हे के बाबा को केवल एक ही बीमारी हे आँख फडकने की तो फिर वोह बिमारी भी वोह खुद ठीक नहीं कर सके हें ऐसे में आप खुद ही सोच लें के वोह दूसरों का इलाज करने का दावा केसे कर सकते हें अब तो समझो जनाब के सच किया हे और लुटने से बचो । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में नई ट्रेफिक व्यवस्था

राजस्थान में कोटा ही अब एक ऐसी जगह बन गयी हे जहां ट्रेफिक व्यवस्था बनाने के लियें नया ट्रेफिक मोडल बनाया हे कोटा रेंज पुलिस ले आई जी राजिव दासोत ने गहन अध्ययन कर कोटा के सभी थानों के हिसाब से एक ट्रेफिक ऐ एस आई की नियुक्ति भी की हे इस नियुक्ति के बाद से प्रत्येक थाना इआके में अब ट्रेफिक की ज़िम्मेदारी ऐ एस आई साहब की होगी यही इस ढाँचे के तहत कंट्रोलर होंगे इस व्यवस्था के बाद कोटा और खासकर पुराने कोटा में अब नई व्यस्था बन गये हे और रोजमर्रा ट्रेफिक की टोका ताकि से धीरे धीरे ट्रेफिक व्यवस्था में सुधर आ रहा हे इसके लियें ट्रेफिक उप अधीक्षक योगेन्द्र जोशी का बनाया हुआ मोडल भी कारगर हे और वोह शहर के सभी इलाकों में मुस्तेदी से इस व्यवस्था को कारगर और सफल बनाने के प्रयासों में जुट गये हें अभी इन स्थितियों से दुर्घटनाओं में भी कमी आई हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में उपस्थिति निरिक्षण से कर्मचारियों में भगदड़

कोटा में सभी प्रयासों के बाद भी कर्मचारियों की सरकारी दफ्तरों में उपस्थिति सुनिश्चित नहीं होने से कलेक्टर काफी दुखी थे इसी लियें आज उन्होंने एक गुप्त कमेटी का गठन कर १३ दलों को कोटा के सभी सरकारी दफ्तरों में उपस्थिति जांच के इयें भेजा और निर्धारित समय के बाद कार्यालय के उपस्थिति रजिस्ट जब्त कर ले आये कलेक्टर की इस छापामार कार्यवाही में सेकड़ों कर्मचारियों के चेहरे उतर गये हें और उनमें भगदड़ मच गयी हे इस कार्यवाही में दर्जनों कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने की त्य्यारिया शुरू कर दी हे और कलेक्ट्रेट कोटा में अब रजिस्टर देख कर कार्यवाही की सूचि तय्यार की जा रही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क्यों टी वी और पीस टी वी बंद करने से मुसलमानों में आक्रोश

देश के विभिन्न हिस्सों में कोटा सहित सभी स्थानों पर केंद्र सरकार के निर्देशों पर मुस्लिम धार्मिक टी वी चेनलक्यू टी वी और पीस टी वी का प्रसारण बंद करने से काटा के आम मुसलमानों का आक्रोश फुट पढ़ा हे आज कोटा के मुसलमानों की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल ने शहर काजी अनवार अहमद की सदारत में कोटा कलेक्टर को ज्ञापन देकर इसके प्रति विरोध जताते हुए इसे शीघ्र चालु करने की मांग की । शहर क़ाज़ी अनवार अहमद के साथ आज एडवोकेट अख्तर खान अकेला , जमील एहमद,वहीद कोमरेड,गफ्फार कोमरेड,डोक्टर जफर प्रगति , नाजिमुद्दीन अशफाक एहमद , अज़ीज़ शेर, मोमिन कोंफ्रेंस के अब्दुल रजाक, प्रोफेसर एम एम आलम सहित कई दर्जन लोगों ने कोटा जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री, श्रीमती सोनिया गाँधी, अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग, शान्ति कुमार धारीवाल , सांसद इजय्राज सिंह और ब्रोड कास्ट मंत्री अम्बिका सोनी के नाम ज्ञापन देकर मांग की गयी हे के कोटा में उक्त चेनलों का प्रसारण तुरंत शुरू किया जाए ज्ञापन में खा गया हे के सरकार की इस कार्यवाही से आम मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हें और उक्त चेनलों से किसी भी प्रकार की शान्ति सद्भावना को खतरा नहीं हे इसलियें चारित्रिक शिक्षा के आधार पर प्रसारित उक्त चेनलों को प्रसारित करने के आदेश जारी किये जाएँ कोटा कलेक्टर टी रवि कान्त ने इस मामले में ज्ञापन शीघ्र ही भेजने का आश्वासन दिया हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...