आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जुलाई 2010

कोटा में मगर मच्छों से जनता से परेशान

कोटा में मगर मच्छों से यहाँ की आम जनता परेशान ह गयी हे यहाँ सरकार के वन विभाग ने घडियाल सेंचुरी घोषित कर घड़ियालो की पालन हार योजना बनाई हे और बरसात में नदी नालों और पोहों में मगर मच्छों की संख्या भी बढ़ गयी हे हालात यह हें के आते जात बच्चों बूढों पर मगर मच्छ जन लेवा हमले कर रहे हें अनेकों बार ग्रामीणों और शेहर के लोगों ने सडक और किनारों से मगर मच्छों को पकड़ कर वन विभाग के हवाले किया हे लेकिन वन विभाग हे के सुधरता ही नहीं विभाग ने ना तो मगर मच्छों की संख्या गिनी हे ना ही मगर मच्छ बाहुल्य इलाकों को चिन्हित किया हे इतना ही नहीं जनता को मगर मच्छों के हमले स बचाने के लियें वन विभाग ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की हे अब इन्हें कोन चेताये। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गाज़ियाबाद पी एफ घोटाले में जज शामिल

उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद में न्यायालयों के कर्मचारियों के प्रोविडेंट घोटाले में तीन हाई कोर्ट जज और तीन जिला जज स्तर के अधकारी शामिल हे सी बी आई सी मामले में जांच कर रही हे आरोप हे के करीब ७.९२ करोड़ रूपये का पी एफ कर्मचारियों से कटोती कर फर्जी तरीके से निकाल लिए गये जिसमे कर्मचारी और जज लोग खुले रूप से शामिल बताये गये हें अब देखना यह हे के प्रशासनिक मामलों में गडबडी के चलते जजों को पकड़ने में सी बी आई कोंसे कानून की बाध्यता का बहाना बनाती हे वेसे तो प्रथम द्रष्टया सुबूत मिलने पर अब जजों को गिरफ्तार कर ही लेना चाहिए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में गोवंश तस्करी के मामले बढ़े

राजस्थान में नियमों के खिलाफ गोवंश तस्करी के मामले दिन प्रति दिन बढ़ रहे हें हाल ही में विज्ञान नगर पुलिस ने एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ३३ बेल बरामद किये हें जिन्हें तस्करी के लियें मध्यप्रदेश में ले जाया जा रहा था , हरियाणा से राजस्थान के रास्ते मध्यप्रदेश गोवंश की बिक्री ज़ोरों पर हे इस मामले में राजस्थान में तलाशी के दोरान इन लोगों की धरपकड लगातार जारी हे कल जिन लोगों को पुईस ने पकड़ा हे उसमें सभी जाती समुदाय के लोग शामिल हें , कहने को तो गोवंश तस्करी के आरोपियों की जमानतें नहीं होती हे साथ ही जो तक पकड़ा जता हे उसको राजसात कर लिया जाता हे लेकिन अब तक इस मामले में किसी को सज़ा नहीं मिल पाने से गोवंश तस्करों के होसले बुलंद हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में राज्यसभा क्रोस वोटिंग मामले में कोंग्रेस गम्भीर

राजस्थान में भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार राम्जेथ्मानी को दूसरी वोट वरीयता दें के मामले में यहाँ के दो सरकार में बेठे मंत्री और सात विधायकों को अखिल भारतीय राष्ट्रिय कोंग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी क्या हे इस न्तिस बाज़ी से कोंग्रेस में एकता की पोल खुल गयी हे और गहलोत ,सी पी जोशी मेनेजमेंट राजस्थान में फेल साबित हुआ हे राजस्थान में मंत्री जितेन्द्र सिंह सहित एक मंत्री और सात विधायकों ने कोंग्रेस समर्थित प्रत्याक्षी को वोट नहीं दिया इतना ही नहीं भाजपा के टिकिट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याक्षी को वोट देकर इन जनाब लोगों ने यह साबित कर दिया हे के पार्टी और सरकार से उन्हें कोई मतलब नहीं उन्हें तो मजे ही चाहियें अब देखना यह हे के इन लोगों के खिलाफ क्रोस वोटिंग मामले में कोई कार्यवाही होती हे या फिर लीपापोती करके यूँ ही मामला भविष्य में अनुशासन हीनता को बढ़ावा देने के लियें ठंडे बटे में डाल दिया जाता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा के हेंगिंग ब्रिज की जांच फूटबाल बनी

कोटा में २४ दिसम्बर की वोह काली शाम जब चम्बल पुल के हादसे ने यहाँ के लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे उसे यहाँ की जनता अभी तक नहीं भुला पायी हे लेकिन सरार औरकेंद्र दोनों के ढुलमुल रवय्ये के चलते यहाँ अभी तक यह पता नहीं लग पाया हे के इस दुर्घटना के पीछे मूल रूप से ज़िम्मेदार कोन हे हंसी की बात तो यह हे के करीब ७ माह गुजरने के बाद भी अभी तक जांच का नाटक चल रहा हे बहाना देखिये के पुल हादसे के कागज़ात तिन पक्षों में भरे हें इसलियें अभी उन्हें पढने में वक्त लगेगा यही कारण हे के जांच रिपोर्ट एक महीने की अवधि टी होने पर भी अभी तक नहीं दी गयी हे पुलिस कहती हे उसके पास डेढ़ बक्से भर के कागज़ात हें इसलियें जांच पूरी नही हो पायी हे इससे भी मजेदार बात यह हे के जांच सही समय पर पूरी हो इसके लियें हादसे के लियें लापरवाह अधिकारी ऍन एच आई के महा निदेशक निर्मल सिंह का कार्यकाल भी बढाया हे जबकि वोह सेवानिव्रत्त हो गये थे अब सरकार इस जांच के नाम पर दोषी लोगों को दंडित करने के स्थान पर उनका कार्यकाल भा रही हे उन्हें सुविधाएँ उपलभ करा रही हे फिर भी देखों के पुल हादसे जांच का जिन सरकार की बोतल से बाहर ही नहीं निकल रहा हे क्योंकि इससे सरकार के मुख पर कालिख पुतने की संभावना ज़्यादा हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में ७ हजार पुलिस जवानों की कमी

राजस्थान में सुरक्षा की आवश्यकता से कम ७००० पुलिस जवांन की कमी हे हालात यह हें के यहाँ के पुलिस प्रशिक्ष्ण केन्द्रों में ३००० जवान एक वर्ष में तय्यार किये जाने की क्षमता हे ऐसे में एक वर्ष में ३००० जवानों की भर्ती के बाद भी सुरक्षा की द्रष्टि से पुलिस जवान कम रहेंगे , राजस्थान में तात्कालिक रूप से इसकी पूर्ति के लियें बोर्डर होमगार्ड को लगाया जाएगा अभी हाल ही में राजस्थान की जेलों में बोर्डर होमगार्ड को अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी के रूप में लगाया था और यह प्रयोग कारगर भी साबित हुआ हे इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने सुरक्षा की द्रष्टि से ७ हजार जवान मांगे हें इसी कर्म में हाडोती में यानी कोटा बूंदी झालावाड बारां जिलों में ६०० से भी अधिक अतिरिक्त जवान लगाये जायेंगे जिसमे से १०० से भी अधिक जवान अकेले कोटा में मांगे गये हें वेसे तो नये पुलिस अधिनियम में इस तरह के प्रावधान नहीं रखे गये हें लेकिन अब अगर पुलिस भर्ती शुरू भी होगी तो ३००० जवान एक वर्ष में तय्यार होने की स्थिति में करीब तिन वर्ष जवानों की हरती में लगेंगें और इस अवधि में जो जवान नोकरी पर हें उनमे से काफी लोग रिटायर भी होंगे हे ना हमारी राजस्थान सरकार जिसे पुलिस जवानों की आव्ह्य्क भर्ती की भी फ़िक्र नहीं रही और दो वर्ष यूँ ही निकाल दिए गये। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गोवा के पूर्व मंत्री जेल में

गोवा के पूर्व मंत्री मिक्की पचेको अपनी ही महिला मित्र की हत्या के आरोप में आज पुलिस हिरासत में हें इन मंत्री जी ने अपनी महिला मित्र के साथ खूब मजे किये फिर इनकी दुसरे मंत्री जो गोवा के ग्रहमंत्री हें उनसे जंग छिड गयी इसी बीच मंत्री पचेको की महिला मित्र की हत्या हो गयी पुलिस ने इस मामले में मनती जी को मुलजिम बनाया हे और सरकार ने मंत्री जी से इस्तीफा ले लिया हे इन जनाब की अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र जब सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो गया तो इन्होने गोवा की न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया अब अदालत ने इन पूर्व मंत्री जी को इनको सलाम ठोकने वाले पुलिसवालों के ही हवाले कर दिया हे कड़ी पूंछ तांच के बाद मंत्री जी फिर अदालत में पेश होंगे पूर्व न्त्री की गिरफ्तारी से यह तो स्पष्ट हे के भारत में कानून से कोई बढा नहीं हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कर्नाटक हेगड़े ने भाजपा मेनेजमेंट की पोल खोली

कर्नाटक में सरकार और सरकार के अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें सुनने के लियें बनाये गये लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने भ्रस्ताचार के खिलाफ भाजपा मेनेजमेंट की पोल खोल कर रख दी हे और भाजपा ने हाथा जोड़ी कर अभी अपनी इज्जत बचाई हे , कर्नाटक में इमादारी का दुसरा नाम माने जाने वाले जस्टिस संतोष हेगड़े को लोकायुक्त पद पर नियुक्त कर भाजपा ने वाहवाही लुटी थी यकीन जब भाजपा सरकार नें भ्रस्ताचार के खिलाफ लड़ने और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लियें हेगड़े को स्टाफ,भवन,अर्थ की सहूलियतें उपलब्द्ध नहीं करायीं तो हेगड़े ने पहले विधिक तरीके से इसकी मांग की लेकिन जब भाजपा की सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो हेगड़े ने पहल तो अपने इस पद से इस्तीफा देने का एलान किया और फिर आज उन्होंने बेझिझक सरकार को अपना इसितिफा भेज दिया हेगड़े के इस इस्तीफे से भ्रस्ताचार के खिलाफ लड़ाई में भाजपा की पोल खुलती देख भाजपा एक जुट हो गयी और राष्ट्रीय अध्यक्ष गडकरी लाल कृष्ण अडवानी सहित सभी दिग्गज हेगड़े को मनाने में ग गये और आखिर इन ओगों ने मक्खन लगा कर हेगड को इसितिफा वापस लेने पर मना ही लिया अब हेगे ने इस्तीफा तो वापस ले लिया हे लेकिन एक सवाल सभी सरकारों केलियें छोड़ दिया हे के सरकारें कोई सी भी हों वोह आयोगों को सही काम नहीं करने देतीं और उमके काम को प्रभावित करने के लियें सभी आयोगों को अपने शिकंजे में फंसाए रखती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ललित मोदी क्या गिरफ्तार हो सकेंगे ?

दोस्तों आज सभी बी सी सी आई के करता धर्ताओं ने क्रिकेट के बादशाह बनने का सपना देखने वाले ललित मोदी के खिलाफ लगे सभी आरोपों की पुष्टि करते हुए उनके खिलाफ फोजदारी मुकदमा दर्ज करवाने का निन्य लिया हे मोदी के खिलाफ रिश्तेदारों,मित्रों,मिलनेवालों को विधि विरुद्ध तरीके से फायदा पहुँचाने का आरोप हे और इसी कारण ललित मोदी के सर १२०० करोड़ रूपये के घोटाले का जुर्म हे शायद यह विश्व के क्रिकेट इतिहास का सबसे बढा घोटाला होगा। लेकिन सवाल अब यह उठ रहा हे की क्या बी सी सी आई ने जो कहा हे उसके मुताबिक वोह मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी क्या बी सी सी आई के वकील अभी तक मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने में सक्षम नहीं थे अब तक इस मामले में किसका इन्तिज़ार था यह ऐसे सवाल हे जिस का कोई जवाब नहीं हे इतना ही नहीं जब मोदी राजस्थान की वसुंधरा के राईट हेंड कहलाते रहे हें और यशोधरा वसुंधरा की बहन हे तो ज्योति राजे जिन्हें अभी नया नामजद किया गया हे वोह वसुंधरा के भतीजे हें ऐसे में अब खेल का नया तमाशा देखने को ही मिलेगा क्योंकि अगर फोजदारी मुकदमा दर्ज होता हे तो मोदी के साथ चपेट में कोंग्रेस के अपने और भाजपा के दिग्गजों के साथ साथ राजस्थान के कई अफसर भी आ जायेंगे देखते हे आगे अब क्या होता हे मोदी के हिलाफ मुकदमा दर्ज करने की घोषणा गीदड़ भभकी साबित होती हे या फिर बी सी सी आई मोदी के खिलाफ कल ही मुकदमा दर्ज करा कर सारे सवालों के जवाब बंद कर देती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अमेरिका अब भारत को विमान चेपेगा

जी हाँ दोस्तों अमेरिका ने अब देश में महंगाई बढाने का संकल्प पूरा कर लिया हे और अब अमेरिका का अगला कदम भारत पर दबाव बना कर सस्ते दामों वाले लडाकू विमान महंगे दामों में बेचने का हे इस प्लान में अमेरिका ने शुरू से भारत को डर खोफ का वातावरण बताकर और झूंठी तकनीक का झांसा देकर देश को ठग कर यहाँ आर्थिक शोषण किया हे अमेरिका भारत और पाकिस्तान दोनों को पहले लडाता हे फिर एक दुसरे से एक दुसरे को असुरक्षा का डर बताता हे और जब दोनों में परस्पर डर का माहोल बन जाता हे तो फिर यह अमेरिका भारत और पाकिस्तान से विमान, हथियार खरीदने की सोदेबाज़ी करता हे अभी अमेरिका भारत पर विमान खरीदने के लियें प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से दबाव बना रहा हे देखते हें अमेरिका के हाथ की कठपुतली बनी यह सरकार इस मामले में क्या निर्णय लेती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

खराब रिजल्ट देने वाले सरकारी शिक्षकों की शामत

कोटा में इस्कूलों में नियमित अध्ययन नहीं होने से जिन शिक्षकों द्वारा पढाये गये छात्रों का रिजल्ट ठीक नहीं रहा हे उनका मूल्यांकन करवाकर खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की प्रक्रिया कोटा में कलेक्टर के आदेश पर शुरू की गयी हे यहाँ अनेक स्कूलों में जीरो प्रतिशत रिजल्ट रहा हे । इस मामले में शिक्षकों का कहना हे के आजकल शिक्षकों को बिना तनाव के पढाई के कार्य में नहीं रखा गया हे शिक्षकों से पढाई का कम और दुसरे काम अधिक लिए जाते हें शिक्षको और समर्थकों का कहना हे के जब स्कूलों में पढाई और इम्तेहान का वक्त होता हे तब शिक्षको से पढ़ाई का काम छुडवाकर उन्हें जन गणना ,पशु गणना । मकान गणना जेसे सेकड़ों कामों में लगा दिया जाता हे इससे बच्चों की पढ़ाई का कार्य तो प्रभावित होता ही हे और फिर रिजल्ट तो खराब रहेगा ही सही । अख्तर खा अकेला कोटा राजस्थान

निगम कोटा में मुलभुत सुविधाओं पर दस करोड़ खर्च करेगी

कोटा नगर निगम साठ वार्डों मन इस वक्त चल रही अव्यवस्थाओं से निपटने के लियें सभी वार्डों में ७२ करोड़ रूपये के विकास और निर्माण कार्य करवाने जा रही हे इसके लियें सरकारी निविदाये जारी कर अंतिम रूप दे दिया गया हे इस राशि में से दस करोड़ रूपये नगर निगम साठ वार्डों की मूल भूत सुविधां पर खर्च करेगा कोटा में निगम की लापरवाही से जनता इन दिनों त्रस्त हे यकीन महापोर मस्त हें यहाँ गली,मोहल्लों,सडकों,नाली,प्तान के हालात बद से बदतर हो रहे हें अधिकतम नालों की सफाई नहीं हुई हे बढ़े नालों का ड्कान नहीं होने से बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ हे गलियों में हर नाली नंगी हे उस पर धकान नहीं हे और स्कूटर मोटर साइकल सवारों की मुसीबत बनी हुई हे लेकिन अब निगम की इस घोषणा से कोटा की जनता के चेहरे पर डर और रोनक दोनों हें डर इसलियें के यह स्वीक्रत राशि कहीं कागज़ी निरान पर खर्च कर इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से बर्बाद नहीं हो जाए रोनक इसलियें के अगर यह काम हुए तो उससे जनता की काफी परेशानी बच जायेगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में आपदा प्रबन्धन कार्य के लियें दो बोटें खरीदीं

कोटा में बरसात के साथ ही पिकनिक स्थलों की चोकिदारी और किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लियें आपदा प्रबन्धन तन्त्र मजबूत किया जा रहा हे यहाँ इस मामले में कंट्रोल रुओम स्थापित किया जा रहा हे जहां स्थायी रूप से टीम मूजूद रहेगी जिनके पास तेराक,सुरक्षा कर्मी , रस्से,लाइटें,सुरक्षा उपकरण रहेंगे लेकिन इस बार निगम के फायर विभाग को इसमें दो मोटर बोटें भी दी गयी हे ताकि आपात स्थिति होने पर किस अन्य विभाग से मोटरबोट मंगाना ना पढ़े, कोटा में हर बार बारिश के दिनों में प्राक्रतिक प्रकोप या फिर प्रशासनिक चूक के चलते कोई ना कोई बढा हादसा हो जाता हे लेकिन फिर अहंक प्रशासन के सतर्क होने से चुस्त दुरुस्त कार्यवाही होती हे और किसी भी आपदा से कोटा उबर कर वापस अपनी पत्री पर आ जाता हे इस बार राजस्थान सरकार ने इस मामले से निपटने के लियें जनप्रतिनिधियों को शामिल कर आपदा प्रबन्धन समिति का गठन किया हे जिसमें कोंग्रेस से जुड़े जनप्रतिनिधियों को भी लिया गया हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में बारिश की झमाझम

कोटा में आज हल्की फुलकी रिमझिम बरसात के बाद मानसून की पहली बरसात की झमाझम खूब हुई कोटा में करीब दो घंटे तक झमाझम से सारी गर्मी का प्रकोप धुल गया हे कोटा के साथ ही राजस्थान में भी झमाझम से किसानों के चेहरे खिल उठे हें और अब वोह खतों में बुवाई के बारे में सोच रहे हें राजस्थान में वर्षा का मानसून इस बार १५ दिन पीछे था और इसीलियें राजस्थान सरकार ने मानसून की बे रुखी देखते हुए १५ जाई तक प्रस्तावित मानसून आना मान कर राजस्थान में अकाल राहत के नाम पर सो करोड़ रूपये स्वीक्रत किये हें जिनका काम शुरू हो गया हे लेकिन खुदा का शुक्र हे के मानसून वक्त पर आ गया हे और किसानों ने राहत की सांस ली हे राजस्थान में मानसून पर राजनीति होती हे भाजपा के लोग कहते हें के अशोक गहलोत और अकाल का पुराना रिश्ता हे जब भी गेह्लोइत मुख्यमंत्री होते हें तब तब बारिह मुंह मोड़ लेती हे लेकिन इस बार जब वर्षा नहीं हुई और गहलोत आ न्यूयार्क जाने का कार्यक्रम बना तो भाजपा का कहना था के अब गहलोत न्यूयार्क जा रहे हें उनके पिहे से वर्षा तो होना ही हे इधर भाजपा वालों का यह भी कहना हे के वसुंधरा राजस्थान लोटी हें इसीलियें वर्षा का दोर चला हे खेर कारण कुछ भी रहा हो लेकिन किसानो की टॉप बल्ले बल्ले होने लगी हे और जनता को भी गर्मी से राहत मिली हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...