आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जुलाई 2010

शराबी थानेदार को लाइन का रास्ता दिखाया

झालावाड जिले के एक शराबी थानेदार अनावर थाना अधिकारी रमेश मीना को झालावाड पुलिस अधीक्षक ने सराब पीकर नोकरी करने का आरोप साबित होने पर उसे थाने से हटाकर लाइन हाजर कर दिया हे थाना अधिकारी रमेश मीना ने एक मास्त और उसके रिश्तेदार को थाने पर लाकर शराब के नशे में बेरहमी से पीता था इस पर वहां के विधायक और जनता ने थाने का घेराव कर लिया हालत बिगड़ते देख पुलिस अधिकारियों को थाना अधिकारी रमेश मीना का मेडिकल कराना पढ़ा और जब मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हो गयी तो जनता के दबाव के चलते इन्हें हटाना पढ़ा लेकिन थाना अधिकारी के खिलाफ बेकुसुरों के साथ मारपीट के मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गयी हे पीटने वालों का मेडिकल भी नहीं करवाया गया हे और उनकी तरफ से कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं हुआ हे ऐसे बचाते हें आरोपी पुलिसियों को अधिकारी वरना नये पुलिस अधिनियम के तहत तो ऐसे अधिकारी नोकरी से बर्खास्तगी के अलावा कम सजा पाने के अधिकारी नहीं हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में सर्राफा को सर्राफा ने लूटवाया

कोटा में पीछे दिनों सर्राफा व्यापारियों के चाकू घोंप कर सरे आम लाखों के जेवर लूटने के आरोपी पुलिस गिरफ्त में हें पिछले दिनों लूट की घटना ने कोटा पुलिस को कलंकित जब किया तो आईजी पुलिस कोटा रेंज राजीव दासोत ने एक अन्वेषण टीम गठित की जिसने तुरत फुरत में पूंछतांच के बाद ६ आरोपियों को गिरफ्तार किया हे जो करीब एक महीने से एक कोटा के सर्राफा से मिल कर लुट के लियें व्यापारियों की रेकी कर रहे थे और इसी रेकी के कारण उन्होंने झालावाड बारां के अपराधियों से सांठ गाँठ कर इस लूट की घटना को अंजाम दिया लेकिन कहते हें अपराधी कितना ही चतुर हो कोई ना कोई सबूत जरूर छोडता हे और यहाँ भी ऐसा ही हुआ नतीजा सामने हे पुलिस के कब्जे में लूट के आरोपी हें और पुलिस अब वाहवाही लूट रही हे शाबाश कोटा पुलिस शाबाश। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

प्रधानमन्त्री को मिलावटी खाना परोसा तो शोर मच गया

जी हां दोस्तों यह मेरा हिन्दुस्तान हे यहाँ जनता का जनता के लियें जनता द्वारा किया जाने वाला शासन हे यहाँ एयर गरीब प्रधामंत्री और जनता सब बराबर के लोग हें इसी लियें मेरा यह देश दुश्मनों की नजर में आज भी महान हे और इंशा अल्लाह आगे भी महान ही रहेगा हमारे देश में इन दिनों मिलावट खोरों मुनाफ़ा खोरों के मजे आ रहे हें मिलावट से जनता का स्वास्थ खराब हे और असंख्य लोग इसके प्रभाव से परेशान हे यह बात देश का हर नागरी देश का हर नेता हर अधिकारी जानता हे लेकिन सिर्फ देश का शासन चलाने वाले प्रधानमन्त्री जी यह मानने को तय्यार नहीं हें इसिलिएँ देश में मिलावट रोकने और मिलावट खोरों को दंडित करने के कानून की क्रियान्विति नहीं हे देश में दूध , घी,दाल,मसाले,पे पदार्थ , डिब्बा पेक सामान, चाय की पत्ती , नमक,तेल, मिटाइयां , आटा जेसी सामग्री तो मिलावट की हे ही सही लेकिन अब सब्जियां,मीट,मुर्ग़ा,मछली,फल और गेहूं वगेरा फसल से पकाने तक मिलावट कानून का उल्न्न्घन कर बेचे जा रहे हें कुल मिला कर देश की जनता कहीं भी महफूज़ नहीं हे कहते हें के देश में अधिकतम बीमारियाँ और मोतें मिलावट के कारण हे देश आज बिम्र्रियों से इसी कारण ग्रस्त हे आप जानते हें इन सब को रोकने के लियें खतरनाक कानून हे जिसे खाध्य पदार्थ अपमिश्रण रोक अधिनियम खा गया हे १९५५ में बने इस कानून की पालना देश में कोंग्रेस शासन में जनहित में कही की जा रही हो देखने को नहीं मिलती हे इस कानून में जुर्म साबित होने पर6 माह से उम्र केद तक की सजा का प्रावधान हे लेकिन आज मिलावट खोरों के होसले बुलंदी पर हें उनका प्रधानमन्त्री की सरकार से सीधा सेटिंग हे इसका यह नतीजा निकला के मिलावटखोरों ने खुद प्रधानमन्त्री मनमोहन इंह को ही मिलावट का खाना परोस दिया अब आप देखिये के आम जनता प्रधान मंत्री जी को परोसे गये खाने से कई गुना ज्यादा मिलावट के खाध्य पदार्थ और फल फुट खा रही हे तब किसी को चिंता नहीं लेकिन प्रधानमन्त्री जी को थोडा सा मिलावटी खाना परोसा तो देश के प्रशासन की भंवे तन गयीं और व्यापारियों अधिकारियों पर गाज गिरने लगी जनाब जेसी फसल बोओगे वेसी ही फसल काटोगे अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा हे जनता को जनता समझ लो कीड़े मकोड़े समझना बंद कर दो और मिलावाटियों के खिलाफ एक बढा अभियान छेड़ कर इस बिमारी को जड से खत्म कर दो ताकि देश स्वस्थ्य रहे लोकतंत्र स्वस्थ्य रहे किया मिलावट खोरों के कंधे पर टिकी सरकार यह सब कर सकेगी। शायद नही क्यूँ मेने भी भेंस के आगे अच्छी बिन बजाई हे ना। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मुझे कुछ नहीं चाहिए

ना मुझे किसी का दिल चाहिए
ना मुझे किसी के दर्द की तलाश हे
मुझे जो दो वक्त टिप्पणियाँ दे दे
मुझे तो बस उस दोस्त की
तलाश हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

टिपपणी नहीं दी तो हम भूखे रह जायेंगे

मेरे ब्लोगर भाइयों
मेरे दोस्तों
मेरे हम वतनों
मुझे तुमसे कुछ और नहीं
बस टिप्पणी ही टिप्पणी चाहिए
आज आपकी
टिप्पणी अगर आएगी
तो ही हम रोटी खायेंगे
वरना पनीर परांठा,
कश्मीरी पुलाओ के बाद
आइस क्रीम हलवा खाकर
भूखे ही सो जायेंगे
तो भाइयों मुझे भूख से बचाने के लियें
भेज रहे हो ना टिप्पणियाँ ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आम हो जाए

अमीरों का इस देश में
काम हो जाए
गरीबी खत्म हो
महंगाई आम हो जाए
हुक्म चले अमेरिका का
मनमोहन का इसमें नाम हो जाए
भूख मरी अब शायद
ना रहे देश में
भूखों को सलाम हो जाए
कुछ हो देश में ऐसा
गरीबों का
रहना यहा हराम हो जाए
महंगाई बढाने वालो
तुम अब अपनी सोचो
देश में कहीं कोहराम ना हो जाए।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दहेज़

लाल साडी में
लिपटी वोह
सुंदर दुल्हन
देखो सिसक रही हे
कभी आंसू पोंछ रही
तो कभी माँ से लिपट रही हे
जमाना हे दहेज़ का
दहेज़ नहीं मिला
तो देखो
बारात
बिना दुल्हन को लिए
खिसक रही हे ॥
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तेरी उम्मीद ..

तेरी प्यारी सी उम्मीद
केसे तोड़ जाऊं में,
तू ख़्वाब देखे तो
केसे नजर ना आऊं में
कुछ तो बात हे
मोहब्बत में अपनी
क्या तेरे कदम नहीं कहते
एक बार मिल तो आऊँ में ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

एहसास आपका

मीलों दूर रहकर भी
करीब रहना
मेरी आदत हे
याद बनकर आँखों से बहना
शरारत हे मेरी
साथ ना होते हुए भी
मुझे साथ पाओगे
एहसास बनकर रहना
आदत हे मेरी ...
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तुम्हारी ख़ुशी

खुदा की इबादत में
वोह एक दुआ
हमारी होगी
जिसमे मांगी हर ख़ुशी
तुम्हारी होगी
जब भी
कोई दस्तक सुनाई दे दिल पे
समझो वोह दस्तक
हमारी होगी ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

टूटे सपने ....

रूठी हुई आँखों में
इन्तिज़ार होता हे
न चाहते हुए भी
केवल उन्ही से प्यार होता हे
क्यूँ देखते हें
हम वोह सपने
जिनके टूटने पर भी
उनके सच होने का
इन्तिज़ार होता हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ख़्वाबों में ...?

हो चुकी बहुत
रात
अब सो जाएँ
जो हे दिल के करीब
ख्यालो में उसके खो भी जाएँ
हकीकत में ना सही
कमसे कम
ख़्वाबों में तो मिल ही आयें।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मेरा दर्द

हर रात
इतनी तन्हा
क्यूँ होती हे
हर इंसान को
किस्मत से
शिकायत क्यूँ होती हे
अगर मिले खुदा
तो पूछना उससे
जिसे पा ना सको
उसी से मोहब्बत
क्यूँ होती हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मेरे परिंदे

दर्द क्या होता हे
बतायेंगे किसी रोज़
कमाल की
एक गजल सुनायेंगे
किसी रोज़
उड़ने दो
इन परिंदों को
आज़ाद फिजाओं में
हमारे हुए तो
लोट आयेंगे
किसी रोज़।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बेवफाई

इन दूरियों को
जुदाई मत कहना
इन खामोशियों को
रुसवाई मत कहना
हर मोड़ पर साथ
देंगे तेरा
जिंदगी रूठ गयी
तो बेवफा
मत कहना।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बेवफाई

उम्मीद

उम्मीदों की कश्ती को
डुबोया नहीं करते
साहिल अगर दूर हो तो
रोया नहीं करते
रखते हें जो दिल में
कुछ पाने की उम्मीद
हाथ पाँव हिला लें
तो वोह लोग
ज़िदगी में कुछ
खोया नहीं करते।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आंसू आंसू

अगर
हम एक
आंसू होते
आपकी आँखों
से निकल कर
आपके
होंटों पर रखे होते
लेकिन अगर आप
मेरी आँखों के आंसू होते
तो वादा हे
जिंदगी भर आपको
आँखों में
संजो कर
रखते
और जिंदगी भर
नहीं रोत।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दोस्त किया हे

दोस्त किया हे
जो बिन बुलाए आये
एक सुने
और दस सुनाये
एक चिप्स दो
तो पूरा पेकेट खा जाए
हर मोके पर
सो रूपये की चपत लगाये
पर हर दुःख में
साथ निभाये ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हर सुबह

हर सुबह
तेरी दुनिया में
रौशनी करदे
रब तेरे गम को
तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी डूबने लगें
साँसें तेरी
तेरे जिस्म में
खुदा मुझे
शामिल कर दे।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हर सुबह

हर सुबह
तेरी दुनिया में
मेरा खुदा
रौशनी कर दे,
मेरा रब तेरे गम को ,
तेरी ख़ुशी करदे
डूबने लगें जब तेरी सांसें
खुदा तेरे जिस्म में
meri saanse bhr de.
akhtar khan akela kota rajsthan

हम स्वीट नहीं

माना की हम
इतने स्वीट नहीं
के डाईबिटिज़ हो जाए,
माना के हम इतने
नमकीन नहीं
के बीपी हो जाए,
लेकिन इतने
बुरे भी नहीं
के आपकी
तिप्प्निया ना आयें।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

करम यह मुझ पर किया करेंगें

मुझ पर
करम तो क्या
यह
एहले करम करेंगे
खुश होकर
मुझ से
यह
मेरे बाजू
कलम करेंगे ।
एक शहंशाह ने
बनवा कर
ताजमहल इनाम में जब
करे बाजू कलम
तो लगा
के यही
मजदूर दिवस हे।
आज हमारे
देश में
राजनितिक
पार्टी कार्यकर्ताओं
से बना कर जीत का ताजमहल
कुर्सी मिल जाने पर
कार्यकर्ताओं के साथ
यही सब देख कर
लगता हे के
मेरे राजनीतिक
श्न्शाहों ने बनवा कर नया ताज
उड़ाया हे कार्यकर्ताओं
का
मजाक।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तुम देखते हो

सियाह घटाटोप
अंधेरों से,
जब तुम ,
देखते हो
तो
तुम्हारी यह
दो आँखें
बल्ब सी लगती हें
चेहरा तुम्हारा
डरावना
सा लगता हे
घटा टॉप अंधेरों
से जब
तुम
मुझे
देखती हो।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बेगानी शादी में मिडिया बना अब्दुल्ला दीवाना

धोनी ने छत मंगनी पट ब्याह की कहावत चरितार्थ तो कर ही दी हे साथ ही धोनी ने अचानक बिना मीडिया की जानकारी में लाये देहरादून में सगाई का जो कार्यक्रम तय किया हे उससे एक बात तो साफ़ हे के देश का मीडिया बहुत ज़्यादा तीस मारखां नहीं हे मीडिया की कहावत जहां ना पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि धोनी के विवाह के मामले में ग़लत साबित हो गयी हे क्योंकि धोनी और उनके निजी लोगों को लिए तो यह तय शुदा प्रोग्राम था लेकिन मीडिया के सामने सभी ने इसे पचा कर रखा और इसे लिक नहीं किया कल जब अचानक मीडिया को धोनी की साक्षी तंवर के साथ सगाई की खबर मिली तो मीडिया अपनी नाकामयाबी से तिलमिला गया और अब मिडिया हे के धोनी की शादी को ही मुख्य खबर बनाये हुए हे देश की सभी खबरें मीडिया के लियें दुसरे नम्बर हें और धोनी की शादी की खबर प्रमुखता से टी वी दिखा कर जनता को बोर किया जा रहा हे इससे लगता हे के बेगानी शादी में मीडिया अब्दुल्लाह बन कर दीवाना हो गया हे। लेकिन धोनी और साक्षी को सभी ब्लोगर्स की तरफ से बधाई खुदा उनकी जिंदगी रंगीन और हसीन बनाये आमीन । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कल भारत बंद का हंगामा रहेगा

देश भर में महंगाई के खिलाफ कल भारत बंद का आह्वान हे भाजपा हासित और गेर कोंग्रेसी राज्यों में तो बंद ऐतिहासिक बनाये जाने की त्य्यारिया पूरी हो गयी हें जबकि जहां कोंगरे की सरकार हे वहां बंद के खिलाफ प्रशासन को अलर्ट रहें के निर्देश दिए हें बंद से निपटने के लियें प्रशासनिक स्तर पर इलाकाई म्जिस्त्रेत्न की नियुक्ति की गयी इ लेकिन गुप्त सूत्रों का तो यही कहना हे के कोंग्रेस शासित राज्यों में पुलिस कर्मियों और बंद समर्थकों में टकराव रहेगा जबकि गेर कोंग्रेसी राज्यों में बंद ऐतिहासिक रहेगा कुल मिला कर ५ जुलाई देश भर में डॉ और खोफ का दिन रहेगा क्योंकि इस दिन सरकार और प्रशासन की जरा भी लापरवाही या किसी भी उत्तेजना से कुछ भी होना संभव हे हुडा से यही दुआ हे के खुदा यह दिन शान्ति से निकाल दे और सरकार को सद्बुद्धि भी मिल जाए। अख्तर खान अका कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...