आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जुलाई 2010

राजस्थान शिक्षकों का समानिक्र्ण अवेध माना गया

राजस्थान में शिक्षकों के समानी करन के नाम पर शिक्षकों के तबादले करने की कार्यवाही को राजस्थान हाई कोर्ट ने गम्भीरता से लिया हे , कल राजस्थान हाई कोर्ट ने अपने एक आदेश में सभी समानिक्र्ण पर रोक लगा दी हे और खा हे के जो शिक्षक रिलीव नहीं हुए हें उन्हें रिलीव नही किया जाए समानिक्र्ण का राजस्थान के शिक्षकों में काफी हो हल्ला चल रहा हे ज्ब्क्ली स्मनिक्र्ण का नियम छात्रों की संख्या के हिसाब से अध्यापकों की नियुक्ति करना हे लेकिन सरकार ने इस आड़ में स्कूलों से पहले तो अध्यापक हटाए और फिर उन स्कूलों में ही दुसरे अध्यापकों को लगा दिए जो समानिक्र्ण के नाम पर ट्रांसफर की तरह हो गया हे हाईकोर्ट ने इसे प्राथमिक अआधार गम्भीरता से लिया हे और इस सूचि पर स्टे देते हुए शिक्षकों को रिलीव करने पर पाबंदी लगाई हे इससे सरकार की ग़लत समानिक्र्ण निति की पोल खुली हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

स्कूलों से ड्रेस किताबें दी तो खेर नहीं

राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूलों में अगर स्कूल ड्रेस किताबों के नाम पर किसी बच्चे या अभिभावक को स्कूल स उक्त सामग्री लेने पर बाध्य किया गया तो स्कूलों की अब खेर नहीं राजस्थान सरकार के नये निर्देशों के तहत राजस्थान सरकार ऐसे स्कूलों की शिकायत मिलने पर इनकी मान्यता रद्द करने की सोच रहा हे , याद रहे राजस्थान में निजी स्कूलों में युनिफोर्म और किताबों डायरी के नाम पर स्कूलों की कही लूट होती हे जिसकी लगातार शिकायतें मिलने के कारण सरकार ने यह निर्देश जारी किये हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बाल उत्पीडन किया तो खेर नहीं

देश में राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष ने बाल उत्पीडन को रोकने के लियें सरकारों और खासकर चिकित्सकों को विशेष दिशा निर्देश जारी किये हें दिशा निर्देशों में यदि कोई चिकित्सक बाल उतिपिदं मामलों की सुचना पुलिस को देने में कोताही बरतेगा तो उसे दो साल की जेल भुगतना पढ़ सकती हे आयोग ने दिशा निर्देशों में खा हे के किसी भी चीत्साली में या निजी चिकित्सक के पास कोई बाक इआज के इयें लाया जाता हे तो उस पर हिंसा तो नहीं हुई हे उसे प्रताड़ित तो नहीं किया गया हे इस आमले में उसकी चोटों उसके हाव भाव को देख कर चिकित्क पता लगायेंगे और इस मामले में जरा भी प्रताड़ना का सुबूत मिलने पर इसकी सुचना तुरंत पुलिस को देने की ज़िम्मेदारी चिकित्क की होगी , बाल आयोग के यह आदेश तो आ गये हे लेकिन इसकी क्रियान्विति ने अभी तक राज्य सरकार ने कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किये हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

९४ हजार प्रति माह का गुज़ारा खर्चा

जयपुर की एक अदालत नें घरेलू हिंसा के एक मामले की सुनवाई के दोरान एक विदेशी भारतीय के खिलाफ आदेश पारित कर ९४ हजार रूपये प्रतिमाह का गुज़ारा खर्च पत्नी को देने के आदेश दिए हें , मजिस्ट्रेट रेखा राठोड ने अपने आदेश में यह राशि प्राथना पत्र दायर तिथि १९९७ से देने के आदेश दिए हें , राजस्थान में किसी पत्नी को इनती बढ़ी गुज़ारा खर्च राशि दिलवाने का यह पहला मामला हे इससे प्रताड़ित महिलाओं में नई आस बंधी हे । घरेलू हिंसा मामलों में इस फेसले को ऐतिहासिक फेसला करार दिया गया हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ग्रह मंत्रालय के नाम पर फर्जीवाड़ा

राजस्थान के ग्रह मंत्रालय के कथित कर्मचारी चन्द्रप्रकाश इन दिनों कबूतर बाज़ी में व्यस्त हें हालात यह हे के एक देनिक समाचार पत्र भास्कर ने इस मामले में स्टिंग ओपरेशन किया हे पता चला हे के चन्द्रप्रकाश नाम का कर्मचारी गृह मंत्रालय में खुद को निजी सहायक पद पर नियुक्ति होना बताकर लोगों को डरा धमका कर कबूतर बाज़ी यानी लोगों को विदेश भेजने के नाम पर चोथ वसूली कर रहा हे कल जब भास्कर ने इसका खुलासा किया तो चन्द्र प्रकाश की पोल खुल गयी और पता चला की चन्द्र प्रकाश ग्रह मंत्रालय में कुछ भी नहीं हे वोह मात्र एक कम्प्यूटर टाइपिस्ट हे पता चला हे के इनके द्वारा राजस्थान के गृह मंत्रालय और मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल को बदनाम करने के लियें यह सब कार्यवाही की गयी हे जब की ग्रह मंत्री धारीवाल ने इस बात का कन्दं करते हुए स्पष्ट रूप से ऐसे की कर्मचारी के उनके म्न्राली में नहीं होने की बात कहते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की बात खी हे लेकिन ग्र्ह्मन्त्राली के नाम पर चीटिंग करने वाले को तो अब सख्ती से निपटने की जरूरत हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान का बेगाना शिक्षा विभाग

राजस्थान राज्य जहां के शिक्षा मंत्री उलजलूल बयानों के लियें इन दिनों आम चर्चा में हे इन्ही जनाब को नियंत्रित शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के दिशा निर्देशन के खिलाफ ४५ प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को प्री बी एस टी सी की परीक्षा में बिठा लिया हे जबकि इस परीक्षा में कम से कम ५० प्रतिशत अंक होना जरूरी थे अब हालात यह हें के राजस्थान में यह परीक्षा खटाई में पढ़ गयी हे इसी कारण राजस्थान में शिक्षा विभाग की फजीहत हो रही हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मुझे हटा दो पंवार ने कहा

देश में महंगाई का विश्व रिकोर्ड स्थापित करने वाले एक मात्र खाध्य आपूर्ति मंत्री शरद पंवार नो सो चूहे खाकर बिल्ली हज को चली वाली कहावत चरितार्थ करने जा रहे हें खु की असफलता खुद ने आंक ली और प्रधानमन्त्रीमनमोहन जी से एक मंत्री पद कम करने को कह दिया बस फिर किया था मनमोहन जी के पेरों तले जमीन निकल गयी और वोह शरद पंवार को मनाने में जुट गये लेकिन शरद के आगे मनमोहन अभी बच्चे हें सर्द ने जब क्रिकेट की दुनिया में नाम कमा लिया और क्रिकेट में अरबों के खेल देखें हे तो फिर वोह पागल थोड़ी हें के इन छोटी मोटी बैटन एन अपना टाइम खराब करेंगे अब आप ही बताओ शरद जी का यह राजनितिक पासा हां किस तरफ जाकर गिरता हे यह तो वक्त ही बताएगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...