आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 जुलाई 2010

आखिर निलम्बित हुए पटवारी

कोटा में सरकारी राजस्व रिकोर्ड गलत तय्यार करने और भूमाफियाओं से सान्थ्गान्थ रखने वाले पटवारी और राजस्व अधिकारियों को कोटा कलेक्टर ने जांच के बाद निलम्बित कर दिया हे कोटा कलेक्टर टी रवि कान्त ने दो पटवारियों को इस गम्भीर अनियमितता के तहत तुरंत निलम्बित कर दिया हे जबकि एक दर्जन पटवारियों , आधा दर्जन कानूनगो और एक बी डी ओ को चार्जशीट देकर जवाब तलब किया हे इस प्रक्रिया से प्रोपर्टी डीलरो ,तहसीलदारों में हडकम्प मच गया हे और उनके लेने के दें पढ़ रहे हें आज उन सब को अपने अपने गोद फादर की तलाश हे कोटा में अभी भी कलेक्टर का बंगला मंत्रियों की होटल और मकान सभी निजी सम्पत्ति होने के बाद भी सिवाए चक राजस्व रिकोर्ड में दर्ज हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जनसंख्या सप्ताह की ओप्चारिता

हमारे देश में एक तरफ़ तो जनगणना के नाम की माथापच्ची हो रही हे रोज़ जनगणना में जातिगत और धर्म को आधार पर बहस छिड़ी हे मंत्री और खुद सरकार इस मामले में कोई निर्णय नहीं कर पायी हे इधर आज से देश भर में जनसंख्या सुरक्षा सप्ताह चलाया गया हे इस सप्ताह में जनता की जिंदगी केसे सुरक्षित रखी जाए उसके स्वास्थ्य सुरक्षा की क्या व्यव्य्स्था हों इस मामले में देश भर में करोड़ो करोड़ रूपये केसे खर्च किये जाए इस पर सरकार विचार कर रही हे बजट भी दिया गया हे लेकिन देश में इन स खर्च के बाद भी जनता के स्वास्थ सुरक्षा के नाम पर ठेंगा ही दिखाया जाता हे चाहे बच्चों का कुपोषण हो गर्भवती स्त्रियों का संरक्ष्ण हो चाहे बुजुर्गों युवाओं के स्वास्थ की सुरक्षा हो सब दिखावा ही दिखावा हे कागजों में अरबों खर्च हे तो पीड़ितों डीके धेला भी नहीं पहुंचता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मंत्री का कान पकड़ कर माफ़ी मांगना

विश्व के सबसे नकटे मंत्रिमंडल में एक ऐसे मंत्री भी हें जो पूर्व में उनके द्वारा की गयी ग़लती के लियें माफ़ी भी मांगते हें वरना मनमोहन मंत्रिमंडल तो चोरी और सीना जोरी के लियें अब विश्व प्रसिद्ध हो गया हे , मनमोहन मंत्री मंडल के सदस्य जयराम रमेश ने भोपाल गह काण्ड कार्बाइड का कचरा फिकवाने की ग़लती की थी जिससे स्थानीय जनता का जीवन संकटमय हो गया था और लोगों की जिंदगी एक अभिशाप बन गयी हे इसी मामले में कल जयराम रमेश मंत्री जी ने इन्दोर में एक कार्यक्रम के दोरान अपने किये की ग़लती ही नहीं मानी बलके अक अच्छे इंसान की तरह से कान पकड़ कर माफ़ी मांगी मंत्री जी के इस कृत्य से लोगों मन उनके प्रति गुस्सा कम हो गया हे इस युग में और इस मंत्रिमंडल में इस तरह कान पकड़ कर माफ़ी मांगने की शायद यह पहली घटना हे जो एक अच्छा संदेश देती हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गडकरी जी मसूद अजहर से आपकी रिश्तेदारी बतायेंगे प्लीज़

गडकरी जी आप कोंग्रेस का दामाद अफजल गुरु को इसलियें बताते हें क्योंकि फांसी की विधिक प्रक्रिया के कारण इसमें देरी हो रही हे वोह अभी जेल में हे उसकी बाहर आतंकवादी गतिविधिया नहीं हें और ना ही उसे कोंग्रेस किसी सरकारी विमान में बिठा कर देश में आतंकवाद फेलाने के लियें विदेशी आतंकवादियों के पास छोड़ने जा रही हे इस पर आप ने रिश्तो का एक्सपर्ट बन अफजल गुरु को कोंग्रेस का दामाद बताया हे तो प्लीज़ गडकरी जी हमें बताएं के जब भाजपा के मंत्री जी निजी विमान से विश्व के खतरनाक आतंकवादी और देश में अमन चेन के दुश्मन मसूद अजहर और तीन आतंकवादियों को महानों की तरह छोड़ने कंधार गये थे और उन्हें छोड़ा भी नतीजा देश में आतंकवाद के रूप में आपके सामने हे इसके पहले भी देश में आपकी समर्थित सरकार में जब मुफ्ती मोहम्मद सईद गढ़ मंत्री थे तब उनकी बेटी के बदले भी आपके समर्थन से देश के दुश्मन आतंकवादियों को छोड़ा गया था तो प्लीज़ गडकरी जी भाजपा के अध्यक्ष जी सो कोल्ड राष्ट्रीय व्यक्ति जी हमें बताएं के यह सब आतंकवादी आप और आपकी पार्टी के कितने नजदीकी रिश्तेदार रहे थे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

प्रणव मुखर्जी का अब नया टेक्स बढाओ अलाप

कोंग्रेस मंत्रिमंडल के सभी मंत्री जनता का खून केसे चूसा जाए इस प्रतियोगिता में जुट गये हें पहले शक्कर फिर आवश्यक सामग्री फिर डीजल पेट्रोल गैस केरोसिन और अब वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी जनता पर नये टेक्स थोपने की बात कर रहे हे इसके पहले भी सरकारें आई और गयी हे तब शायद सरकार का इतना बड़ा पेट नहीं था लेकिन इस बार सरकार का पेट हे के महंगाई जनता के साथ खुली लुट की पराकाष्ठा के बाद भी भरने का नाम ही नहीं ले रहा हे प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और सभी मंत्रियों में कीमतें केसे बढायें,जनता को केस लूटें और जनता का खून केस चुसे इसी लियें देश में राम नाम की लुट मचा दी हे और कहते हें के लुट सके तो लुट प्रणव का अब टेक्स का नया खेल जनता को सोने नहीं दे रहा हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...