आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 जुलाई 2010

ऑक्टोपस की भविष्यवाणी

विश्व भर में फूटबाल में हार जित की भविष्यवाणी करने वाले ऑक्टोपस की भविष्य वाणी हर बार की तरह इस बार भी सही साबित हुई हे हालात यह हें के जो लोग उन्हें टक्कर दे रहे थे या कोस रहे थे उने मुंह बंद हो गये हें कल फूटबाल मेच में स्पेन ने होलेन्ड को हरा कर फूटबल विश्व कप पर जीत हासिल कर ली हे , ऑक्टोपस ने जब इस मामले में हार जीत की भविष्य वाणी की थी तो कई लोग उनसे नाराज़ हो गये थे और उन्हें तंदूर में ज़िंदा जला डालने का सुझाव दिया था यहा तक के हिन्दुस्तानी तोते ज्योतिषों ने भी उनकी बात झुटलाने की घोषणा करते हुए नतीजे उल्ट होने की घोषणा की थी , अब जब नतीजे सामने हें तो हर बार की तरह सब के मुह बंद हो गये हें लेकिन आज के विज्ञान युग में इस तरह की भविष्यवानियाँ मानने का मन नहीं करता हे फिर भी जब एक बार नहीं बार बार इस तरह की भविष्यवाणी जब सही होती हें तो फिर ऐसे भविष्य वक्ताओं को सलाम करने को जी चाहता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में भी चन्दन तस्कर वीरप्पन

कोटा में भी चन्दन तस्करी के मामले में छोटे बढ़े वीरप्पन पैदा हो गये हे यहाँ हालत यह हे के सरकारी बंगले में सिविल लाइंस को महकाने के लियें चन्दन तस्करी से जुड़े लोगों ने चोकिदारों को अपने साथ मिला कर या फिर उन्हें डरा धमका कर अधिकतम चन्दन के पेड़ काट दिए हें हालात यह हें के कोटा में सर्किट हाउस , छत्रविलास बाग़ ,कलेक्टर,जज कोसुरक्षा को धता बता कर उनके घर से चन्दन को पेड़ काट लिए हें यहाँ चन्दन ८०० रूपये किलो बिक रहा हे जबकि आगे बाहर जाकर इसकी कीमत हजारों में हे इसी कारण यहाँ चन्दन के तस्करों का बाज़ार गर्म हे कल कोटा में नयापुरा पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कोटा मेडिकल कोलेज के प्रिंसिपल जी एल वर्मा के यहाँ काटे गये पेड़ बरामद किये हें कोटा में कुछ दिनन पूर्व तक चन्दन के पेड़ों से सिविल लाइंस इलाका खुशबु से महकता रहता था लेकिन अब वहां की खुशबु चोरी हो गयी हे इसलियें कहते हें के कोटा में भी अब चन्दन तस्कर वीरप्पन पैदा हो गये हें जिन्हें रोकना जरूरी हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अज़ान से नमाज़ का सफर

दोस्तों एक हकीकत एक फलसफा के जब कहीं अज़ान होती हे तो समझा जाता हे के मुसलमान को नमाज़ के लियें बुलाया गया हे और अज़ान के बाद वोह अपनी नमाज़ अदा करता हे इबादत करता हे लेकिन मुसलमान के घर जब बच्चा पैदा होता हे तो बच्चे के पैदा होते ही उस के कान में अज़ान दिलवाई जाती हे लेकिन इस अज़ान के बाद कोई नमाज़ नहीं होती और जब किसी भी मुस्लिम की मोत होती हे तब इस अज़ान की नमाज़ उस वक्त मय्यत की नमाज़ बिना अज़ान के होती हे और यही जिंदगी का फलसफा हे के जिंदगी फानी हे सब को आनी हे लेकिन खुदा ने इसका वक्त सिर्फ एक अज़ान से नमाज़ तक के सफर यानी तीन मिनट आ वक्त दिया हे और यही जिनगी की नंगी हकीकत हे तो जनाब क्यूँ हम इस जिंदगी पर इतरायें , गुर्राएँ, इसमें तो बी प्यार ही प्यार दें और प्यार ही प्यार रहे ताकि लोग यही कहें के करनी ऐसी कर चले के जग सारा रोये। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

या रब क्या लिख दिया

या रब
किया लिख दिया
इज़तेराब में
कासिद
की लाश आई हे
खत के जवाब में ।
अख्तर खान अकेला कोटा

मत सरको

तुम को कसम
मेरे सर की
मेरे पहलु
से मत सरको
अगर सरको
तो यूँ सरको
के कलम
कर दो
मेरे सरको ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तेश में आकर

तेश में आकर
फाड़ भी डालो
तुम मेरी
तहरीर के टुकड़े ,
कदम चूमेंगे
फिर भी
तुम्हारे
मेरी तहरीर
के टुकड़े
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

चुराया हुआ जीने का मन्त्र

यह खामोश मिजाजी।
हमें जीने नहीं देगी ।
इस डोर में जीना हे ।
तो खोराम मचा दो ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में क्यू,पीस टी वी बंद करने के मामले में जवाब तलब

कोटा में मुस्लिम धार्मिक टी वी चेनल क्यू,पीस टीवी का प्रसारण बंद करने के मामले में मेरी और से यानी अख्तर खान अकेला महासचिव हयूमन रिलीफ सोसाइटी की शिकायत पर रास्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के चेयरमेन ने प्रसंज्ञान लेकर सुचना प्रसारण मंत्रालय के सयुंक्त सचिव से इस मामले में जवाब तलब कर कारण बताओ नोटिस जारी किया हे । आयोग की और से जारी आदेश में इस मामले में शिकायत पर आगामी २६ जुलाई तक जवाब देने के निर्देश दिए हें , कोटा में क्यू,पीस टीवी मुस्लिम धार्मिक प्रसारण पिछले दिनों कलेक्टर कोटा ने दिल्ली के एक ८ जून के पत्र के हवाले से बंद करवा दिया हे जिससे कोटा के मसलमानों में भयंकर आक्रोश बना हुआ हे इधर रमजान का महीना आ रहा हे इस महीने में इबादत का महीना होने से अधिकतम मुसलमान इसी क्यू टी वी चेनल को देखते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...