आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 जुलाई 2010

ओक्तोपस बाबा का इतिहास थमा

फोत्त्बाल में हार जीत की भविष्य वाणी करने वाले ओक्तोपस बाबा अब केवल इतिहास बन गये हें उनकी भविष्य वाणियों के बाद नाराज़ लोगों ने उन्हें मोट की सजा सुनाई हे वेसे अब उनके मालिक ने उनके जरिये भविष्य वाणी करने से इनकार किया हे आप जानते हें एक ओक्तोपस जिसे सामान्य सा जीव कहा जाता हे व्ही ओक्तोपस अपने इशारों इ देश के झंडे लगे बोक्सों पर चढ़ कर प्रतीकात्मक तरीके से अपनी भ्विह्य्वानिया करता रहा हे विश्व का यह अनूठा तरीका हे के एक जीव अपनी ताकत से भविष्य के बारे में बताता हे हमारे देश में तोते भी भविष्य वक्ता का काम करते हें लेकिन विश्व स्तर पर आज तक तोतों की भविष्यवाणी ने कोई नाम नहीं कमाया हे अब ओक्तोपस बाबा की नीलामी की भी अफवाहें फेलने लगी हें देखते हें विश्व में जीव जन्तुओं की भविष्वाणी के इस युग में अब कल क्या रंग लाता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

देश में प्रक्षेपण यान का सफल परिक्षण

देश के वैज्ञानिकों बधाई हो , सभी ब्लोगर भाइयो की तरफ से प्रक्षेपण यान के सफल परिक्षण पर बधाई हो। श्री हरी कोटा में वैज्ञानिक डोक्टर राधा कृष्ण और उनकी टीम ने पी एस एल वी सी १५ प्रक्षेपण ग्रह का सफलपरिक्षण किया हे इस परिक्षण के दोप्रण देह ने अन्तरिक्ष पर विजय प्राप्त करने का सिलसिला जारीरखे हुए हे कल हमारे वैज्ञानिकों ने इस यान के जरिये तीन उपग्रहों को भी अन्तरिक्ष में पहुंचाया हे और इसी के बाद से हमारा देश अंतर राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक युग में स्थापित हो गया हे अन्तरिक्ष में उपग्रहों की स्थापना से हमारा नेटवर्क वैज्ञानिक खोजें और सेटेलाईट सिस्टम में सुधर होगा साथ ही देश की तरक्की होगी एक बार फिर देश के वैज्ञानिकों को इस कठिन अनूठे सफलतम कार्य के लियें दिल से बधाई, चलो कुछ लोग हें जो देश का सर हमशा गर्व से उंचा किये हुए हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

उत्तरप्रदेश के मंत्री और राजनितिक सुरक्षा

देश में आम आदमी की सुरक्षा का आलम तो आप लोगों के सामने हे लेकिन इलाहबाद जेसे सिविल लाइन इलाके में उत्तर प्रदेश के मंत्री नंदा जी के घर पर जानलेवा हमला जिसमे दो सुरक्षा कर्मियों की मोत हो गयी और मंत्री जी की हालत गम्भीर बनी हुई हे ऐसी सुरक्षा जो मंत्रियों को भी सुरक्षित ना रख सके उसका क्या करे कोई , एक मंत्री पर उसके घर पर जान लेवा हमला और मामला भी राजनितिक साज़िश का तो फिर तो इस देश की राजनीति में माफिया गिरी का खुला प्रवेश होना माना जाना चाहिए , ऐसा हो भी क्यों नहीं क्यूंकि जब मुंबई महाराष्ट्र में मनसे , शिव सेना के गुंडे विधायक अबू आज़मी की पिटाई करते हें तो उनके हमलावरों को सजा नहीं मिलती मुकदमा दर्ज नहीं होता थोड़े से वक्त के निलम्बन के बाद उनकी बहाली ऐसे माफिया हमलों को बढावा देने के लिएँ काफी हें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान की गहलोत,जोशी की जोड़ी में दरार

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री के दावेदार बने सी पी जोशी की दोस्ती और जोड़ी का आवरण आज अचानक उतर गया और दोनों के लहजे में कोंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास जाने के पूर्व कुछ मुद्दों पर तल्खी आ गयी गहलोत को राजस्थान में अल्पमत में होने के बाद भी बहुमत बनाये रखते हुए पुरे पांच साल सरकार चलाना हे लेकिन जोशी हें के क्रोस्वोटिंग के नाम पर चुपके से हंगामा खड़ा करना चाहते हें गहलोत चाहते हें के कोंग्रेस की मुट्ठी बंद रहे लेकिन जोशी मजे लेना चाहते हें इसलियें वोह क्रोस वोटिंग के आरोपियों को सख्त सजा दिलवाना चाहते हें इधर गहलोत नये प्रदेश अध्यक्ष पर फिर अपने किसी चहेते को लाने का दबाव सन्गठन पर बना रहे हें जबकि जोशी हें के अपने किसी पपेट को इस पद पर बिठाना चाह रहे हें और भी कई महत्वपूर्ण पदों की नियुक्तिया हें जिन पर जोशी और गहलोत के मध्य आम सहमती नहीं बन रही हे यही कारण रहा के अज दिल्ली में जोशी और गहलोत के बीच राष्ट्रीय महा सचिव मुकुल वासनिक की मोजुदगी में मामूली सा मनमुटाव हो गया कहने को तो यह मन मुटाव मामूली सा हे लेकिन सत्ता और राजनीति के गलियारों में यह किसी तूफ़ान के पहले की खामोशी मानी जा रही हे आगे आगे देखिये होता हे किया। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान सरकार वापस लोटी ट्रांसफर नियुक्तियों का दोर शुरू

राजस्थान में सरकार यानी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दिग्गज मंत्री न्यूयार्क और इंगलिस्तान का सफर कर वापस लोट आये हें आते ही मंत्रियों के समर्थकों ने उन्हें घेर लिया हे सभी इलाके के समर्थकों ने मंत्री जी के जयपुर स्थित निवास पर जाकर अपने पेंडिंग पड़े कामों को निपटवाया किसी ने ट्रांसफर करवाए तो किसी ने पुलिस कर्मियों को निलम्बित करवाया तो किसी ने इधर से उधर खिस्क्वाया , कई ऐसे लोग भी रहे जिन्होंने खुद को किस पद पर नियुक्त करवाने के लियें मंत्रीजी पर दबाव बनवाया , कुल मिला कर सरकार के राजस्थान में वापस लोट आने से यहाँ चेहल पहल लोट आई हे अब देखना हे के राजस्थान में अब गरीबों,शोषित,उत्पीड़ितों के लियें किया कुछ यह सरकार करती हे या फिर अँधा बांटे रेवड़ी की कहावत की तर्ज़ पर अपनों को ही मिलता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...