आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 जुलाई 2010

राजस्थान में कोंग्रेस संगठानात्मक चुनावों को लेकर सर फुटव्वल शुरू

राजस्थान में कोंग्रेस संगठनात्मक चुनावों के मामले में दिल्ली हाई कमान के सामने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केन्द्रीय मंत्री तथा प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष के बिच खुल कर तू तू में में हुई अब बी आर ओ की नियुक्तियों और उनकी कार्य प्रणालियों को लेकर सर फुत्व्ल जारी हे कोटा में कल विकास भवन में कोटा दक्षिण विधानसभा इलाके के लोगों की मीटिंग थी वहां बी आर ओ ओम प्रकाश शर्मा हे जी पर जिला परिषद चुनाव में कोंग्रेस के प्रत्याक्षी नईमुद्दीन गुड्डू को हराने का आरोप हे सन्गठन को कमजोर करने वाले लोगों को सन्गठन का करता धर्ता बनाने के मामले में कल यहा काफी सर फुटव्वल हुई इसी तरह सभी स्थानों की कोंग्रेस बी आर ओ सूचि पर अगर निगाह डालें तो पता चलेगा की इस सूचि में कोंग्रेस के कुंठित उपेक्षित और चुनाव में गुप चुप तरीके से कोंग्रेस को हराने वाले लोग शामिल हे अब यह लोग कोंग्रेस का क्या भला करेंगे यह तो वक्त ही बताएगा कहने को तो ये बी आर ओ हे लेकिन हकीकत यह हे के यह ओग किसी न किसी नेता के इंस्ट्रूमेंट हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में हाडोती का दबदबा

भाजपा एक बार फिर कोंग्रेस के जबाड़े से सत्ता छीन कर सत्ता हथियाने की दोड में गी हे इसी के चलते भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी में २५० से भी अधिक लोगों की संचालन समिति का गठन किया हे भाजपा प्रदेश कार्य समिति में हाडोती खासकर कोटा के भवानी सिंह राजावत , मदन दिलावर, चन्द्र काँटा मेघवाल , हिरेन्द्र शर्मा सुमन श्र्न्घी को महत्व दिया गया हे जबकि ललित किशोर चतुर्वेदी , वसुंधरा उनके पुत्र दुष्यंत को भी पार्टी में महत्व दिया गया हे हाडोती में भवानी सिंह राजावत को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया हे भाजपा में इस तरह की नियुक्तिया इस बात की तरफ इशारा हे को भाजपा का एक सूत्रीय कार्यक्रम अब कोंग्रेस से सत्ता हथियाना हे लेकिन अब आगे पार्टी आपसी मतभेद भुलाकर इस एकीकरण की घोषणा को कब तक कायम रख सकेगी देखने की बात हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

एक भुला हुआ मुद्दा फिर याद आया

जी हाँ देश की राजनीति देश की भाजपा विश्व हिन्दू परिषद ने २० साल से जिस राम मन्दिर मुद्दे को भुला दिया था आज फिर उसी तिरस्कृत मुद्दे की उन्हें याद आ गयी हे कारण साफ़ हे उत्तर प्रदेश और फिर लोकसभा के चुनाव में इस मुद्दे को पार्टी भुनाना चाहती हे एक तरफ तो आर एस एस कहती हे के राष्ट्र से बढा कोई मुद्दा नहीं हे भाजपा के अडवानी कहते हें के सभी पार्टियों को निजी अजेंदों से उपर उठ कर राष्ट्र हित में काम करना चहिये और दूसरी तरफ फिर से भाजपा अग्रिम संगठनों के जरिये देश में अराजकता की शुरुआत करना चाहती हे रामजी तो अयोध्या में १४ वर्ष का वनवास काट कर लोटे थे और वोह भी रावण का वध कर आये थे लेकिन यह भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद तो अयोध्या पुरे २० वर्षों बाद लोट रही हे और वोह भी उपलब्धी विहीन होकर वहां विश्व हिन्दू परिषद की आज होने वाली बैठक एक तमाशा जनता को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं हे कहावत हे के काठ की हांडी बार बार नहीं चढती हे लेकिन यह राजनितिक लोग और चंदेबाज़ साधू संत इस बात को समझते ही नहीं वोह फिर भारत की भोली भाली जनता की सो कोल्ड धार्मिक भावनाएं भडकाने का सपना सजोये हुए हें शायद एक बार फिर वोह देश में खून खराबा वैमनस्यता हिंसा का डोर चलाने का ताना बाना बुन रहे हें लेकिन साव्हान देश के गद्दारों अब जनता तुम से २० वर्षों का हिसाब मांगने के लियें आतुर हे और हो सकता हे के जनता ऐसे सियासत के नाम पर चलाए जाने वाले मुद्दे के मामल में मुद्दे उठाने वालों को देश में ही भगा भगा कर मरे इसके लियें आप को हमें जाग्रति अभियान क हलाना होगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

वोह जलती रही लेकिन ...


जिंदगी भर देखो वोह मेरे इशारे पर जलती रही जब चाहा होंटों से उसे छुआ जब चाहा इस्तेमाल किया जब चाहा फेंक दिया मेने उसे जलाया लेकिन दोस्तों सच तो यह हे बुरी लत थी मेरी कसम खड़ा की मेने उसे नहीं उसने मुझे अंदर से जलाया हे क्योंकि वोह कोई और नहीं कलेजा जलाने और केंसर करने वाली स्वास्थ के लियें हानिकारक सिगरेट थी मेने डिब्बे पर उससे बर्बादी की चेतावनी पढ़ी बुजुर्गों से उसकी बरबादिया सुनीं
लेकिन देखो फिर भी आज में उसी के साथ जले जा रहा हूँ प्लीज़ आप और आप मेरी तरह ना बनें ना जलो ना जलाओ बस जियो और जिलाओ अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

खुशबु हूँ में कोई फुल नहीं ..........

खुशबु हूँ
कोई फुल नहीं
जो मुरझा जाउंगा
आंधिया गमों की चलीं
तो भी
तेरी ज़ुल्फ़
बनकर संवर जाउंगा ।
खुशबु हूँ
कोई फुल नहीं
बिखर जाउंगा
ना देख
शोखियों से
मुझे इस तरह
अकेला हूँ
फिर भी
तेरी शरारत से
तेरे प्यार के
भंवर में
फंस जाउंगा
खुशबु हूँ
कोई फुल नहीं ............
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तन कर खड़ा था आज जमीन पर पढ़ा हे

तन कर
जो पेड
कल खड़ा था ,
आज देखो
वोह जमीन
पर पढ़ा हे ।
शायद उसे
आँधियों
के झोंकों
का अंदाजा न था।
जनाब यह फलसफा के जो भी अकड़ा हे कल हवा के जरा से झोंके से जमीन पर चारों खाने चित पढ़ा हे और जो लचीला रहा हे उसे आंधियां भी सारी कोशिशों के बाद छु नहीं सकती हे , आज कोंग्रेस का हमारे देश में यही हाल हे वोह एक तने हुए पढ़ तने हुए ठुठ की तरह देश में खड़ा हे लेकिन उसे जनता जनार्दन की आंधी के झोकों का अंदाजा नहीं इंशा अल्लाह अगर जनता के साथ सख्ती का कोंग्रेस का यही हाल रहा तो कल कोंग्रेस का भी तने हुए पढ़ की तरह हाल होगा और वोह जनता के सामने अमिन पर पढ़ी होगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

इन्हें मुसलमान नहीं यज़ीद कहते हें

दोस्तों आपने शायद खबर पढ़ी या सुनी होगी करांची में कल एक मस्जिद के वाटर कूलर से दिनेश नाम के एक मासूम बच्चे ने पानी किया पीया वहां के सो कोल्ड मुसलमानों ने यज़ीदियत बतादी यज़ीदियत इस लियें के यज़ीद ही ऐसा शासक था जिसने प्यासों को पानी नहीं दिया और तड़पा तडपा कर मारा हे इस्लाम में उसे काफिर कहा गया हे जिस इस्लाम में प्यासे को पानी भूखे को रोटी देने का हुक्म हे उसी कथित इस्लामिक कंट्री में कल इंसानियत के खिलाफ नंगा नाच हुआ प्यासे दिनेश ने बकरिया चराकर आने के बाद जब मस्जिद के वाटर कूलर से अपनी प्यास बुझाने के लियें ठंडा पानी पिया तो मानो वहां के सो कोल्ड मुसलमान हेवान हो गये उन्होंने प्यास बुझाने वाले दिनेश और उसके परिवार समर्थकों को भगा भगा कर मारा और स्थिति तनाव पूर्ण कर डाली जनाब अगर मुसलमान ऐसा होता हे तो मुझे खुद को मुसलमान कहने में श्रम आती हे जिस धर्म जिस मजहब में प्यासों को पानी पिलाने के लियें सब कुछ न्योछावर करने के बाद भी पानी पिलाने का हुक्म हो और इस मामले में मुसाफिर,भूका,प्यासा,विधवा,बेसहारा,यतीम ,दीनहीन,दरिद्र,शोषित की ज़ात पात देखे बिना उनकी मदद का हुक्म हो उस धर्म के मानने वालों के घर में प्यासों के साथ ऐसा सुलूक शर्मनाक हे इस मामले में हमारे देश की सरकार को भी करांची में कल जो घटना मासूम दिनेश और उसके परिजन समर्थकों के साथ हुई पाकिस्तान के सामने विरोध दर्ज कराना चाहिए और कमसे कम देश के मुसलमानों को जिन्होंने इस्लाम का सही फलसफा पढ़ा हे समझा हे उन्हें इस घटना की जितनी हो सके खुल कर आलोचना करना चाहिए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...