आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 जुलाई 2010

कोटा में नकली नोटों के सोदागर पकड़े गये

देश में पश्चिमी बंगाल के लोगों द्वारा नकली नोटों का कारोबार चलाया जा रहा हे इसी क्रम में कल कोटा की उद्योगनगर थाने की पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर उनसे ३२००० रूपये के पांच पांच सो रूपये के नोट बरामद कियें हे कोटा पुलिस ने तीन सालों से कोटा में रह रहे कारीगरों को कल गिरफ्तार किया पुलिस ने उनके पास से जब ३२००० रूपये नकलीनोट बरामद लिए तो पता चला के यह लगो देश भर में ऐसे नकली नोट खुल्ले करने या महंगी चीजें खरीदने के नाम पर चला रहे हें इन लोगों ने कोटा में कुछ दिनों में ही ५८ हजार रूपये नकली नोट चलाना स्वीकार किया हे नकली नोटों के सोदागर तो पुलिस गिरफ्त में हें लेकिन अब आम आदमी को भी पांच सो और हजार का नोट लेकर जान पर संदेह की निगाह से देखा जाने लगा हे , कोटा में नकली नोटों के व्यापारी पहले भी रामगंज मंडी , भवानी मंडी बारां में पकड़े जा चुके हें ।अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

नक्सलियों के सफाए की तय्यारी पर नितीश को एतराज़

केंद्र सरकार ने निरंतर हिंसक घटनाओं के बाद और जनता की एक जुट होकर मांग करने पर नक्सलियों से निपटने के लियें एक कारगर योजना बनाकर कमान को कमान सोंप दी हे केंद्र सरकार की कार्यवाही नक्सलियों के होसले पस्त करने की शुरुआत हे यकीन देश के नेताओं को यह बात रास नहीं आई हे और वोटों के भूखों ने इस बात पर एतराज़ जताया हे नक्सली सफाए के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने तुरंत अपनी राय दे डाली हे उनका कहना हे के नक्सली हमारे समाज का ही अंग हें उनसे सख्ती से निपटने की जगह समझाईश से काम लिया जाए अब आप ही बताये सेकड़ों पुलिस जवानों की निर्मम हत्याओं के बाद जब उनकी पत्नियां विधवाएँ और बच्चे यतीम हुए तब इन जनाब को उनके प्रिज्न्न पर रहम नहीं आया और आज सरकार पंजाब के ब्ल्यू सत्रार ओपरेश की तर्ज़ पर कमान ओपरेशन चलाकर नक्सलियों से निपटना चाहती हे तो यह लोग हमारे समाज के अंग हो गये अगर यह लोग हमारे माज के अंग थे तो इन्होने हमारे जवानों की बेरहमी से हत्याएं क्यूँ की क्यूँ इन्होने हमारे देश में अराजकता फेला रखी हे लेकिन यह राजनीति हे भाई यहाँ कोंग्रेस,भाजपा,सपा,जद,जदयू जो भी हो वोटों के खातिर चोर चोर मोसेरे भाई बन जाते हें और इसीलिए देश बर्बाद हो रहा हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पाकिस्तान को भारत की दो टुक चेतावनी

कल भारत ने पाकिस्तान को मुंबई हमलावरों की गिरफ्तारी और इस मामले में सहयोगात्मक रुख को लेकर दो टुक चेतावनी दे डाली हे और खा हे की इससे कम में कोई बात नहीं होगी , कल भारत के विदेश मंत्री जे एम कृष्णा ने अपनी आक यात्रा के दोरान पाकिस्तान के मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी से खे आप देखिये हमारे प्रधान मंत्री जी अमेरिका जाते हें और फिर उनकी ओबामा से बातचीत होती हे इसके बाद ही भारत के लोग खुद आगे चलकर पाकिस्तान जाने की शुरुआत करते हें पहले ग्रह मंत्री चिदम्बरम फिर विएश सचिव और अब सिदेश मंत्री जी पाकिस्तान में हें भारत पाक के बीच लगातार चल रहे वार्ता के दोर से अमेरिका बहुत खुश हे और आज उसने खुद दोनों देशो की पीठ थपथपाते हुए प्रसन्नता ज़ाहिर की हे ऐसे में इस वार्ता के पीछे क्या हे कुछ समझ नहीं आता लेकिन यह सच हे की इस बार भारत ने पकिस्तान में जा कर अपनी शर्तों पर खुले शब्दों में बिना किसी दबाव के वार्ता की हे इससे देश की जनता का गोरव तो बढा ही हे , हमारे देश के बच्चों बच्चो की समझ में आ गयी हे की कुत्ते की दम कितने ही दिन नाली में रख लो टेडी की टेडी ही रहेगी और पाकिस्तान हमारे देश के लियें कुत्ते की दम हे अब हे ना मजेदार बात जो बात देश का बच्चा बच्चा समझता हे वोह बात बेचारी हमारी सरकार नहीं समझ पा रही हे शायद इसलिए की यह तो मात्र टी वी हें इनका रिमोट तो अमेरिका के हाथ में हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मोर पंख पर पाबंदी से जेन समाज में नाराजगी

देश में वन्य जीव संरक्ष्ण अधिनियम के प्रावधानों में संशोधन कर राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंखों को किसी भी व्यक्ति के पास रहने पर पाबंदी लगा दी गयी हे सरकार का मानना हे के मोर पंख के लालच में मोर पंख के प्रेमी राष्ट्रीय पक्षी मोर की बेरहमी से हत्याएं कर रहे हें और इसी कारण मोरों की संख्या में कमी आ रही हे मोर पंखों की पाबंदी से देश के जेन समाज में खलबली मच गयी हे और जेन समाज ने इस पर एतराज़ जताया हे जेन समाज के लोगों का कहना हे के जेन समाज के प्रखंड पंडित और साधू साध्वी मोर पंख की पिन्चिया बनाकर साफ़ सफाई को काम में लेते हे और अधिकतम झाड लगाने के लियें साधू संत मोर के नखों की पिंची का ही इस्तेमाल करत हें ऐसे में अगर मोर पंख को प्रतिबंधित कर दिया गया तो जेन समाज के धर्म से जुड़े लोगों को परेशानी पैदा होने की संभावनाए बढ़ जायेंगी ऐसे में जेन समाज के भाइयों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जेसे आर्म्स एक्ट में कृपान रखने के मामले में सिख समाज को छुट हे इसी तरह से विशेष प्रावधान बना कर यदि वन्यजीव संरक्ष्ण अधिनियम के प्रावधानों में मोर पंख जेन समाज द्वारा पिंची बनाने या धार्मिक कार्यों में उपयोग में लेने पर विशेष कानूनी छुट का प्रावधान बनाना चाहिए । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

खनन माफिया से सरकारें परेशान

अवेध कण कर अरबों रूपये अख्त्ते करने वाले लोगों ने अब अपराध की दुनिया में अपना सिक्का जमा लिया हे हालात यह हें के सरकारें तो अवेध खनन रोक नहीं पति हें और अगर अधिकारी या जनता इस मामले में बोलती हें तो उस पर जानलेवा हमले कर उसकी आवाज़ हमेशां के लियें बंद कर दी जाती हे ऐसा कल राजस्थान के भरतपुर संभाग के चुरू में हुआ हे इसी तरह का विवाद कर्नाटक के मंत्रियों का चल रहा हे कर्नाटक के मंत्रियों की चोरी पकड़े जाने पर जब राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने शुद्धिक्र्ण योजना के तहत उन्हें सत्ता से दूर रखने की कानूनी प्रक्रिया चलाई तो बस यह खनन माफिया मंत्री आग बबूला हो गये और हालात यह बने के इनकी पार्टी के लोग सभी सिद्धांत ताक में रख इनकी मदद करने में लग गये हें इन मंत्रियों के होसले इतने बढ़ गये हें के यह अब राज्यपाल महोदय को कानून सिखाने लगे हें और अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिशों में लगे हें लेकिन खनन माफियाओं को शायद यह पता नहीं की पाप का घडा एक दिन जरुर भरता हे और इन मंत्री जी जेसे खनन माफियाओं को सजा जरुर मिलेगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आंध्र प्रदेश की बेरहम पुलिस

आंध्र प्रदेश की बेरहम पुलिस ने निहत्ते किसानों पर पहले लाठीवार और फिर गोलीबारी कर तीन किसानों की हत्या कर दी जबकि कई अन्य गम्भीर घायल हें । आज कर्नाटक में किसानों की खेती की जमीन पर थर्मल खोलने का विरोध करने के लियें किसान और महिलाये एकत्रित हुए थे लेकिन कर्नाटक पुलिस पर तो जेसे किसानों को सबक सिखाने का बहुत सवार था इसीलियें उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को पहले तो लाठियों से दोडा दोडा कर मारा और जब भी पुली कर्मियों का पेट नहीं भरा तो फिर पुलिस ने किसानों पर गोलियां बरसायीं अचानक हुई इस गोलीबारी में तीन किसानों की मोट हो गयी जबकि कई किसान अभी भी घायल हे इस भगदड़ में पुलिस कर्मी भी घायल हुए हें लेकिन इतनी बढ़ी घटना के बाद भी आंध्र प्रदेश की सरकार और विपक्ष के कानों पर अब तक जून नहीं रेंगी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...