आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जुलाई 2010

ग्रह मंत्री ने कोटा में की जनसुनवाई

राजस्थान के ग्रह मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल न्यूयार्क से लोटने के बाद कल कोटा पहुंचे थे जहां समस्याओं से जूझ रहे सेकड़ों शिकायतकर्ताओं की उन्होंने कोटा सर्किट हाउस में जनसुनवाई की , जन सुनवाई के दोरान उनके पास पुलिस प्रताड़ना, सही तफ्तीश नहीं कर अपराधियों के साथ मिली भगत कर एना , ट्रांसफर,भ्रस्टाचार की शिकायतें मिली धारीवाल ने करोब ३०० से भी अधिक लोगों की शिकायतें एक ही दिन में सुनी और उनमे से ज्यादातर शिकायतों का हाथों हाथ निस्तारण किया , कोटा में शांति कुमार धारीवाल एक मात्र ऐसे प्रभावशाली मंत्री हें जिससे विकास , सोंद्र्यक्र्ण,समस्या समाधान और न्याय की उम्मीद कोटा के लोगों को बनी इ और वोह जनता की इस कसोटी पर खरे भी उतर रहे हें हाल ही में न्यूयार्क से लोटने के बाद उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से मिलकर कोटा के विकास और सोंद्र्य्कर्ण का प्लान तय्यार किया हे जिसकी क्रियान्विति होने पर कोटा की बल्ले बल्ले हो जायेगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अपराधी मामलों से जुड़े जज

देश में सरकारी गेर सरकारी मामलों में पुलिस सत्यापन की लापरवाही के चलते अपराधिक प्रवर्ति से जुड़े लोगों को नोक्रियों पर रखा जा रहा हे हद तो यह हे के कर्नाटक में एक अपराधिक रिकोर्ड वाले मोहमद मुजम्मिल को कर्नाटक हाईकोर्ट ने जज के पद पर नियुक्त कर दिया यह जनाब खुद का अपराधिक रिकोर्ड छुपाये तीन वर्षों तक फेसले करते रहे पोल खुलने पर जब इन्हें निकाला गया तो लोगों के बात समझ में आई बस यह जनाब इस मामले में उप्रिम कोर्ट जा पहुंचे जहां सारा रिकोर्ड और देश में पुलिस सत्यापन की हालत देख कर सुप्रीम कोर्ट के जज चीख पढ़े उन्होंने चेतावने दी हे के अब बहुत हो गया किसी भी नोरी के पहले पुलिस सत्यापन ठीक तरह से होना चाहिए केसी विडम्बना हे के देश इ कानून बनाने वाले तिरंगा लगा कर सेल्यूट लेने वाले मंत्री वगेरा घोर अपराधी हें यह नियम उन पर लागू क्यूँ नहीं होता ? देश में और राजस्थान में कई जज कई प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी आज भी आपराधिक मामलों से जुड़े हें लेकिन उन पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हे किसी भी अपराध में लिप्त होने पर पुलिस की ज़िम्मेदारी हे के वोह सम्बन्धित विभाग में दुराचरण रिपोर्ट भेजे लेकिन पुलिस रिकोर्ड सही नहीं होने से अच्छे लोगों को तो परेशानी होती हे और बुरे लोग पुलिस सत्यापन करवा कर नोकरी पर आ जाते हें हमारे कोटा में तो कई ऐसे सरकारी वकील रहे हें जिन के खिलाफ उनकी न्यायायलय में ही मुकदमें विचाराधीन रहे हें अब सारे कुए में भांग घुली हो तो क्या करें जनाब । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

वाह क्या लज्जत हे तेरे ख्याल में

केसी लज्जत हे
तेरी जुदाई
तेरे ख्याल में ।
इसी लियें तो में चाहता हूँ
तू ना मिले
मुझे कभी
बस तेरी जुदाई
तेरा ख्याल
रहे
और इसी ख्याल में
मिलने की आस रहे ।
केसी लज्जत हे
तेरी जुदाई
तेरे ख्याल में
चाहता हूँ
बस यही हमेशा बनी रहे
मेरे दिल दिमाग में ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सब उदास हें

जंगल उदास हे ,सेहरा उदास हे
पेड़ उदास हें, पोधे उदास हें
चिड़ियों की चहचाहट खामोश हे
जंगल के जानवर हें के उदास हें
बस तेरे जाने के बाद
यही तन्हा उदासी भरी हे जिंदगानी
कहते हें लोग अकेला
तुहारी भी अजब कहानी हे
बस यूँ उदास उदास सी जिंदगानी हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ना मसलेगा कोई

अख्तर मान ले ,
मेरा कहना
गुल में लिपटे
तो कांटे बन कर लिपटना
गुल का क्या हे
इसे तो मसल देते हें लोग
कांटे ही हें जो
गुल को तो बचाते हें
और काँटों को मसल नहीं सकते लोग
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जानता हूँ

जानता हूँ
मुझ में कुछ ख़ास नहीं
जानता हूँ
मुझ से किसी को मोहब्बत नहीं
जानता हूँ
में किसी को पसंद नहीं
जानता हूँ
मेरे पास कोई न आयेगा
मेरा भरोसा देखो
फिर भी
दरवाज़े पर मेंरे
उम्मीद की शमा
जला कर में बेठा हूँ ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जानता हूँ

हाँ यहीं जन्नत हे .........!

जन्नत की तलाश में
कहां इधर उधर भटक रहे हो
में बताता हूँ
हाँ देखो यहीं जन्नत हे ।
कभी किसी रोते हुए को
हंसा कर तो देखों
समझ जाओगे
के हाँ यहीं जन्नत हे ।
कभी किसी रूठे हुए को
मना कर तो देखो
समझ जाओगे
हाँ यहीं जन्नत हे ।
कभी किसी गिरते हुए को
उठा कर तो देखों
समझ जाओगे
के हाँ यहीं जन्नत हे ।
कभी किसी सोते हुए को
जगा कर तो देखो
कभी किसी शेतान को
फंसा कर तो देखों
समझ जाओगे
के हाँ जन्नत यहीं हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...