आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जुलाई 2010

ना हो खुलूस

ना हो खुलूस
दिलों में
तो भी
जहर के
घूंट पीकर
दुनिया दिखावे के लियें
हंस कर मिलना हे जरूरी ।
दोस्तों
आप ही बताओ
जिंदगी में
रस्में निभाने की
केसी हे यह मजबूरी ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

एक शख्स मुझे मिला था

एक शख्स
कल मुझे मिला था
गोद में बेठे
बच्चे के दूध की आरजू में
वोह अस्पताल में
खून उसका
बेच रहा था ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

केशोराय पाटन में बिजली पैदा होगी

बूंदी जिले के केशोराय पाटन में जो माँ चर्म्नावती के किनारे बसा हे वहां राजस्थान सरकार ४ हजार करोड़ रूपये की योजना से १००० मेघावाट बिजली उत्पादन का थर्मल पावर प्रोजेक्ट खोलने जा रही हे , राजथान में हाडोती ही एक असी जगह हे जहाँ कोटा संभाग में पानी,कोयला,गेस,पन बिजली, सोर ऊर्जा और परमाणु बिजली का उत्पादन होता हे कोटा बूंदी बरा झालावाड की सभी इकाइयां अगर चालु हो गयीं तो ओता संभाग देश भर में सबसे बढा बिजली उत्पादक क्षेत्र बन जाएगा । हाडोती में इस थर्मल की योजना से यहा लोगों को प्र्दुष्ण की आग तो झेलना पढ़ेगी लेकिन विकास की दुरी योजनाओं का लाभ भी यहा मिलेगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

शपथ भंग करने पर मंत्रीजी मुसीबत में

राजस्थान के तकनीकी शिक्षा मंत्री महेंद्र जित सिंह मालवीय जिन्होंने मंत्री बनने के पूर्व संविधान के विधिक प्रावधानों के तहत पद और गोपनीयता निष्पक्षता की सपथ ली थी लेकिन उन पर शपथ भंग करने का आरोप हे मंत्री जी के खिलाफ इस मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट में एक याचिका पेश की गयी हे जिसे एकल पीठ के न्यायधीश ने मुख्य न्यायधीश का क्षेत्राधिकार का मामला होने के कारण निस्तारण के लिए मुख्य न्यायधीश के पास के पास भेज दी हे , याचिका करता का आरोप हे के मालवीय मंत्री जी ने खुल कर शपथ विधि नियमों का उल्न्न्घं किया हे इसलियें उन्हें पद से हटा कर उनके खिलाफ संवेधानिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही होना चाहिए अब देखते हें के इस याचिका पर मंत्री जी का क्या जवाब होता हे और फिर हाईकोर्ट इ मामले में क्या निर्णय देती हे सभी को बेसब्री से इन्तिज़ार हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

खाध्य पदार्थ , पेट्रोल डीज़ल के बाद अब दवाओं की बारी

देश में गरीबों का गला काटने की नीतिया बनाने वाले मनमोहन सिंह और कोंग्रेस सरकार खाध्य पदार्थों,सब्जियों, पेट्रोल डीज़ल, रसोई गेस ,मिटटी का तेल की कीमते बढाने के बाद जब सोचते हें के देश के लोहग इसके बाद भी ज़िंदा हे तो उन्होंने अब फिर नया फार्मूला निकाला हे और जीवन रक्षक दवाओं के भाव बढाने की तय्यरियाँ की हे भारत सरकार अब चीन से आने वाली पेनेसिलिन एंटी बायोटिक दवाओं का मूल्य ७५ फीसदी बढाने की कोशिशों में जुट गयी हे जबकि इन दवाओं का मूल्य नियन्त्रण का कानून पहले से ही बना हुआ हे इन दवाओं का नुली किसी भी सुरत में बढाया नहीं जा सकता हे लेकिन हमारी सरकार हे जब जनता ने तेल घी पेट्रोल डीजल की मार श ली तो फिर बस अब दवाओं का वजन भ जनता पर ही देगा यह सब अंधेर नगी चोपट राजा की कहानी चरितार्थ कर रहा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ग्रह मंत्री चिदम्बरम खतरे में

देश की जनता की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी जिनके सर हे आज उनकी खुद की सुरक्षा खतरे में हे देश की गुप्तचर संस्था आई बी ने कहा हे के केन्द्रीय ग्रहमंत्री और गृह सचिव को नक्सलियों से जान का खतरा हे आई बी का कहना हे के नक्सली अपने नेता की मोत का बदला लेने के लियें गृह मंत्री को निशाना बना सकते हें पिछले दिनों छत्तीस गढ़ और बिहार उड़ीसा में नक्सलियों के हमले में सेकड़ों जवान शहीद हुए तब आई बी ने इस तरह की सुचना एकत्रित नहीं की आई बी ने यह नहीं कहा के देश एन प्रत्येक नागरिक की जान को नक्सली या किसी भी आतंकवादी से खतरा हे आई बी ने यह भी नहीं कहा के देश को भ्रष्टाचार से खतरा हे देश का हर नागरिक गुंडों और राजनेताओं के आगे बेबस हे आज जनता की सुरक्षा की किसी को भी परवाह नहीं हे देश के दो तिहाई सुरक्षाबल नेताओं,मंत्रियों,अधिकारीयों और विदेशियों की सुरक्षा में लगे हें जनता के हिस्से में जो सुरक्षा कर्मी हे ओह या तो प्रशिक्षित नहीं हे या फिर वोह काम करना नहीं कहते हें तो दोस्तों अगर देश में सुरक्षा केवल नेताओं और मंत्रियों की ही रही तो एक दिन ऐसा आ जाएगा के देश में केवल नेता और सुरक्षा कर्मी ही बचेंगे जनता का तो फिर नरसंहार होना ही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ममता की दुर्घटना रेल

ममता बनाम रेल दुर्घटना ममता हे तो रेल दुर्घटनाये हें अब तो बस यही कहावत बन गयी हे जब से ममता ने रेल मंत्रालय संभाला हे तब से आज तक कई दर्जन रेल दुर्घटनाओं में हजारों लोग हताहत हो चुके हें लेकिन एक दुर्घटना की ममता ने ज़िम्मेदारी नहीं ली हे हर दुर्घटना के पीछे किसी ना किसी साज़िश का हवाला दिया हे आज पश्चिम बंगाल में वनांचल और उत्तर बंग की फिर टक्कर हो जाने से ६ दर्जन से भी अधिक लोग मारे गये हें जबकि सेकड़ों लोग गम्भीर घायल हे लेकिन ममता हे के वही रटा रटाया जवाब के इसमें किसी की साज़िश हे अब भला ममता जी का किया करे कोई फिहाल तो यह सरकार की संकट मोचक हें इसलियें सरकार भी इनके सारी लापरवाही के गुनाह माफ़ रखेगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ममता की दुर्घटना rel

जस्टिस अहमदी को अब जाकर शर्म आई

भोपाल गेस काण्ड में पत्रावली और भोपाल की हजारों हजार मोतों को नज़रंदाज़ कर एद्र्सं और उसे साथियों को फायदा पहुँचाने के आरोपी जस्टिस अहमदी ने आरोपियों को तो अपराध से डिस्चार्ज कर दिया लेकिन बाद में जुगत लगा कर गेस पीड़ितों के इलाज के लियें बनाये गये भोपाल अस्पताल के अध्यक्ष बन बेठे हालत यह रहे के वहां लगातार जनता और पीड़ितों की परेशानी की कहानी आम रही लेकिन कोई सुनवाई नहीं थी अब फेसला आने के बाद हालात बिगड़ गये सुप्रीमकोर्ट ने भी इस मामले में अपनी आँखें दिखायीं और इसीयें मजबूर होकर जस्टि अहमदी ने अब आज शरमाकर अस्पताल चेयरमेन के पद स इस्तीफा दे दिया हे जिसे सुप्रीमकोर्ट ने स्वीकार कर लिया हे अब अस्पताल का नियन्त्रण सरकार के हाथ में हे देखते हें सरकार अब गेस पीड़ितों को किया राहत देती हे वेश अभी सरकार न इस मामे में कोई पैकेज नहीं दिया हे ना ही अपन पट खोले हें लेकिन पीड़ित इस मामले में राह तक रहे हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजथान

पुलिस जवान की धुनाई

जमशेदपुर में आज एक पुलिस जवान को पकड़ कर वहां की जनता ने अर्ध नग्न कर पढ़ से बाँध दिया और उसकी जम कर धुनाई कर डाली । पुलिसकर्मी पर जनता से अभद्र व्यवहार करने का आरोप जनता का गुस्सा वाजिब ह सकता हे लेकिन कानून हाथ में लेने का तरीका उनका ग़लत था और इसकी तो उन्हें सजा हर हाल में मिलकर रहेगी लेकिन जनता से बढ़े अपराधी मीया कर्मी हें जिन्होंने अपने नागरिक होने के कर्तव्य को नहीं निभाया उलटे मजे ले ले कर उसकी खबर बनाने की कोशिशें तेज़ कर दिन कानून हे के कोई भी अपराध हो उसकी सुचना तुरंत पुलिस को देना चाहिए जमशेदपुर में ऐसा नहीं हुआ मीडिया जो पुलिस अधिकारीयों को इसकी सुचना देने के लियें कर्तव्यबद्ध था उसने ऐसा नहीं किया बलके कमरे को आगे किया जिसे फोटो खिचाने के चक्कर में जनता ने उस पुलिसकर्मी को और अधिक अपमानित किया ऐसे हालात में मीडिया कर्मी अपराध की सुचना छुपाने के मामले में आरोपी बनना चाहिए ताकि भविष्य में जब भी अपराध हो तो वोह अपराध को बढावा देने के बदले पुलिस को इसकी सुचना देने के लियें पाबन्द रहें। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ऐ फूलों से जलने वालों

ऐ फूलों से जलने वालों
फूलों की खुशबु से
यूँ ना जला करो ,
जरा जाकर तो देखो
गुलशन में ,
यह मासूम फुल
कितने काँटों से
घिरा रहता हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ऐ फूलों से जलने वालों

यह जोश केसा हे

जोश में आकर
घर मेने पड़ोसी का जलाया
मुझे किया पता था
मेरा घर भी
इसी के साथ जलेगा ।
अब दीवानगी देखों
में पड़ोसी की
और पड़ोसी मेरे घर की
आग बुझा रहे हें ।
जोश में आकर
फाड़ दिया गिरेबान कासिद का
होश में आने पर
अब कांटो से
इसे रफू कर रहा हूँ
जोश में आकर
धर्म का झगड़ा करा दिया
घर जब मेरा भी जला
तो अब में सुलह कर रहा हूँ
जोश में आकर सच तो लिख दिया
लेकिन अब इसी सच के लियें
घर घर माफ़ी मांग रहा हूँ ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...