आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 जुलाई 2010

कोटा में ९० पतिशत अतिक्रमण फिर भी रिकोर्ड में नहीं

कोटा में ९० प्रतिशत सरकारी जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिए और इसकी सुचना पटवारियों ने अपने रिकोर्ड मँ दर्ज नहीं की ताज्जुब तो जब हुआ जब कलेक्टर कोटा ने इस मामले में गम्भीर कदम उठाते हुए मोके पर अधिकारियों को पहुंचा कर इस मामले में स्थिति का भोतिक सत्यापन करवाया इस स्ताप्न से पटवारियों और अतिक्र्मन्कारियों तथा प्रोपर्टी डीलरों की पोल खुल गयी कलेक्टर ने जब इस मामले में दोषी पटवारियों को निलम्बित किया तो चोरी और सीना जोरी की कहावत के तहत कोटा एन सभी पटवारी हडताल पर हें और अपना रिकोर्ड भी जमा नहीं करा रहे हें इस आले में सरकार और कलेक्टर अब जनहित में कोई कदा कदम उठा सकते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में बेंक ऐ टी एम नोट निगल रहे हें

कोटा में बेंक के ऐ टी एम कार्ड धारकों के लियें मुसीबत बने हुए हें हालात यह हें के बेंक ऐटी एम में फटे पुराने नोट डाल रहे हें और गराहों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा हे कई बार नोटों की गिनती भी ही नहीं निकल रही हे इतना ही नहीं कई बार तो कार्ड डालते ही ऐ टी एम चलता हे लेकिन एटीएम से नोट नहीं निकलते और ग्राहक की पासबुक में रूपये निकालने की एंट्री हो जाती हे ऐसी स्थिति में कोटा में ऐ टी एम कार्ड धारक परेशान हें और उनकी सुनवाई खी भी किसी भी बेंक में नहीं हो रही हे बेंकों ने भी इस तरफ सुधार की दिहा एन कोई कदम नहीं उठाए हें । कोटा में डेढ़ लाख बच्चे बाहर के हें और इन इनों लुट की घटना से अधिकतम लोग ऐ टी एम का सहारा ले रहे हें ऐसी स्थिति में यह गढ़ बढ़ गम्भीर हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

केन्द्रीय बोर्ड बच्चों को तहज़ीब सिखाएगा

देश भर में अब केन्द्रीय बोर्ड ग्यारवीं और बारवीं के बच्चों को तहज़ीब और सत्कार के टिप्स भी सिखाएगा अभी बसते और पढाई के बोझ तले इन बच्चों की हालत यह हे के यह घर और धर्म से काफी दूर हे यही वजह हे के नई पीडी की संवेदना खत्म हो गयी हे हालात यह हें के यह बच्चे अब अपने माँ बाप बहन भाई के प्रति भी संवेदनशील नहीं हें इसी लियें सरकार ने अब मानव संसाधन मंत्रालय के जरिये ऐसे बच्चों को नियत समय में ही सत्कारो और तहज़ीब सिखाने की तय्यारी कर ली हे सरकार का यह एक अच्छा कदम मन जा रहा हे , देखते हें इस फार्मूले की अब सरकार द्वारा क्रियान्विति की तरह से होती हे और इसे लाफ्गु करने से समाज और जनता पर किया असर होता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

निराश लोगों के लियें मदद केंद्र

एजुकेशन सिटी कोटा में निराश लोगों के लियें अब नई आशा की किरन जिला प्रशासन ने जगाई हे कोटा में निरंतर आत्महत्याओं के मामले में काफी विचार विर्ष के बाद चिकित्सकों का एक पेनल बना कर एक मदद केंद्र खोला गया हे जहां फोन करते ही की भी निराश व्यक्ति को आशा की किरन जरुर मिलेगी और उसकी निराशा दूर होने की गारंटी भी हे , कोटा में तिन डोक्टर साहनी,अग्रवाल वगेरा ने प्रशासन की मदद से जवाहर नगर कोटा में जहां छात्र छात्राओं की संख्या अधिक हे और सभी ओग दिमागी दबाव में जी रहे हें वहां एक केंद्र स्थापित कर आम जनता को नम्बर ०७४४-२४१४१४१ दिया हें जहां किसी भी निराशाजनक स्थिति में फोन करते ही तुरंत सकारात्मक जवाब मिलेगा और निराश व्यक्ति की निराशा दूर हो जायेगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क्लर्क ने किया खाकी को बदनाम

कोटा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कार्यालय में कार्यरत एक क्लर्क ललित शर्मा ने कल एक मंद बुद्धि नाबालिग लडकी को बहका फुसला कर पुलिस लाइन की डिस्पेंसरी में लेजाकर बलात्कार किया जेसे ही पुलिस को इसकी सुचना मिली पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही कर पीडिता का मेडिकल कराया और फिर ललित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया , भाजपा इस मामल में गुस्से में हे भाजपा का आरोप हे के पुलिस घटना को दबाना चाहती हे और इसीलियें मोके से फरार दो पुलिसकर्मियों को भागने के बाद भी अभियुक्त नहीं बनाया गया हे भाजपा ने इस सम्बन्ध में वरिष्ट अधिकारीयों को ज्ञापन भी दिया हे खेर फिलहाल तो बुनी से अपने इलाज करा रहे पिता को पूछने आई मंद बुद्धि महिला के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने ललित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया हे इसके पूर्व भी ललित शर्मा शराब के नशे में एक चिकित्सक से मार पिटाई करने का आरोपी हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में लुटेरों और पुलिस की आँख मिचोली

ओता में पुलिस और अपराधियों की तू डाल डाल में पांत पांत की कहानी चल रही हे कोटा में पुलिस अपराधियों की धरपकड के लियें अभियान चला कर सभी अपराधियों और पुराने सुधरने की कोशिश कर रहे अपराधियों को घर से बुलाकर किसी ना किसी मामले में बंद कर रही हे डकेती की योजना में पकड़ा जाना तो यहा आम बात हे स्मेक देशी कट्टा चाकू रखना भी आमान्य बात हे अदालतें भी इस मामले में प्रार्थी बन कर गये अपराधियों की नहीं सुनती और अधिक्त लोग अभी जेल में हें लेकिन इस्ध्र पुलिस पकडती हे उधर कोटा में लुट डकेती हत्या चोरी की घटना हो जाती हे कोटा में अभी सर्राफा के साथ लुट हुई पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा फिर दूसरी डकेती की वारदात हुई सरे आम गोली चलाने की एक नहीं दो नहीं तीन नहीं कई घटनाए हो गयीं आज फिर कोटा में धानमंडी इलाके में देशी पिस्तोल दिखाकर कुछ लोगों ने ५ लाख रूपये लूट लिए बात सही हे के कोटा बढा शहर हे यहा पुलिस के सभी प्रयासों के बाद भी घटनाए नहीं रुक रही हें लेकिन ख़ास बात यह हे के अधिक्त लूट के आरोपी बाहर के हें और कोटा पुलिस लोकल लोगों को लिस्ट बना कर बिना किसी बझ के जेल में ठुसने की कोशिशों में जुटी हें जिसें काफी हद तक उसे कामयाबी भी मिली हे बस यही वजह रही हे के बाहर के लोगों से कोटा पुलिस की निगरानी उठ गयी हे और बीत प्रणाली व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कमजोर निगरानी के चलते यह सब लूट डकेती की घटनाए हो रही हे जिसमे सभी बाहर के लोग हे तो कोटा पुलिस अगर कोटा के शराफत की जिंदगी जी रहे लोगों को पकड़ कर आंकड़े बढाने के स्थान पर अगर बाहर के लोगो की आवाजाही पर ध्यान दे तो निश्चित अपराधियों के सही उदगम स्थल तक कोटा पुलिस पहुंच सकेगी । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ऍन काऊंटर अब आसान नहीं

राजस्थान में अब ऍन काउंटर आसान बात नहीं रही हे ऍन काउंटर के पीछे अब पुलिस मुख्यालय और मानवाधिकार आयोग की निगरानी रहेगी यहाँ पिछले दिनों फर्जी ऍन काउंटर की शिकायतों के बाद जो निति बनी हे उससे लगता हे के अब इस मामले में तात्कालिक फेसले को भी बहुत ही सूक्ष्म परिक्षण के बाद मंजूरी मिलेगी इसलियें फर्जी ऍन काउंटर का डॉ बता कर अवेध चोथ वसूली में लगे पुलिस करियों के चेहरे उतर गये हें जबकि अनेक लोगों ने तो अन्दर ही अन्दर इस निर्णय का विरोध करने का भी मन बना लिया हे देखते हें इस आदेश का राजस्थान में क्या हश्र होता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बिहार में नेताओं ने बिहार को बदनामी से बचाया

बिहार में विधानसभा का सत्र चले और वहां हंगामा नहीं हो हंगामा भी छोटा मोटा नहीं बलके ऐसा के देश इस तमाशे को मनोरंजक फिल्म की तरह देखे ऐसा ही तमाशा बिहार की विधान सभा में आज हुआ स्र्फुत्व्व्ल,मारपिटाई और फिर कुर्सी फेकम्फांक में कई वधायक महोदय गम्भीर घायल हो गये कई के सर हाथ पर पट्टियाँ बंधी हे अब आप ही बताइए बिहार में जहां लालू हों,नितीश हों ,सुशिल हों,पासवान हों तो फिर यह हंगामा तो होना ही हे खेर अब आने वाले चुनाव की भी तो वहां तय्यारी हे भाजपा अपनी सोचती हे जद अपनी तो जद युनाईतेद अपनी सोच रहा हे अराजकता तो होना ही हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जमानत मामले में सुप्रीम कोर्ट के नये निर्देश

देश भर में अब जमानत की दरख्वास्त पेश होने पर अधीनस्थ अदालतों को उसी दिन सुनवाई कर निस्तारण के निर्देश आदरणीय सुप्रीम कोर्ट ने दिए हें ध्यान रहे के में खुद ह्यूमन रिलीफ सोसाइटी के माध्यम से प्रत्येक मानवाधिकार दिवस पर अपने ज्ञापन में सभी जिलों में प्रथक से जमानत और रिमांड अदालतें खोलने की मांग करता रहा हूँ इस मामले में मेने जून के महीने में ब्लॉग भी लिखा हे और लगातार इस मांग को में दोहराता रहा हूँ मेरी दूसरी मांग सभी अदालतों में सर्किट केमरे लगाकर उनका को कंट्रोल बड़े प्रशासनिक जज को अपने पास रखने की हे जिससे अदालतों पक्षकारों रीडरों और वकीलों की गतिविधिया केमरे में केद हो सकें और सभी लोग केमरे के डर से मर्यादित आचरण करें साथ ही इस मामले में सी डी भी मांगने पर देने का प्रावधान हो खेर में ख़ुशी में विषय से भटक गया लेकिन ख़ास बात तो यह हे के आज सुप्रीम कोर्ट ने सभी अधीनस्थ न्यायालयों को उसी दिन तुरंत जमानत प्रार्थना पत्र निस्तारित करने के निर्देश दिए हें ऐसे आदेश पहले भी दिए गये हें इससे भी बेहतरीन आदेश सुप्रीम कोर्ट के कई अन्य मामलों में हे लेकिन इश्वर ही मालिक हे अब तो बस यही दुआ हे के जमानत उसी दिन सुनने के आदेश की पालना पुरे देश की अधीनस्थ अदालतें बिना अगर मगर किन्तु परन्तु के लागू क्दें यही हमारी मानवाधिकार के मामलों की थोड़ी बहुत जीत होगी । क्योंकि हम जानते हें के आधे से ज़्यादा लोग मजबूरी में जेल जाते हें जिन्हें जेल जाने से बचाया जा सकता हे अब शायद यह अच्छी शुरुआत होगी। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मास्टरजी डंडा दिखाया तो जेल होगी

देश में अब मास्टरजी की अपने स्टुडेंट पर मार पिटाई और सजा देने के मामले में एक नहीं चलेगी अब सरकार ने कानून बना कर मास्टर जी से डंडा जमा करवा कर नहीं मानने पर मास्टरों को कानून का डंडा दिखाया हे , भारत सरकार ने अपने एक आदेश में कहां हे के अब अगर किसी भी स्कूल में मास्टर जी ने स्कुल में पढने वाले बच्चे पर हाथ उठाया तो पहली बार में उसे एक वर्ष की सजा और दूसरी बार में तीन वर्ष की सजा मिलेगी इतना ही नहीं ऐसे मास्टर अगर सरकार के हुए तो उनकी तीन वेतन व्रद्धियाँ भी रोक दी जायेंगी अब इस आदेश कानून से मास्टरजी परेशान हें , राजस्थान में बच्चों ओ धुम्रपान से रोकने का १९७६ में एक कानून बना था जिसमे किसी भी नाबालिग बच्चे को सिगरेट पीने पर मास्टरज को एक झान्पट मारने का कानूनी अधिकार हे अब ऐसे में यहाँ दो विरोधाभासी कानून हो गये हें देखते हे इस कानून का मास्टरजी अब केसे मखोल उड़ाते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पाक की नापाक साज़िश फिर शुरू

एक तरफ तो हमारे देश के गृह न्त्री और विदेश मंत्री पाकिस्तान जाकर वहां के नेताओं से शांतिवार्ता पर बात कर मसले सुलझाने की कोशिशों में हें दूसरी तरफ पाकितान की सरकार पहले हमारे देश के विदेश मंत्री क्रष्णा का अपमान करती हे फिर भारत के खिलाफ खुली साजिशें यही पाकिस्तान सरकार रचती हे आज तो पाकिस्तान ने हद ही कर दी अपने आतंकवादी घुस्वाने के लियें सीमा पर खुली गोलीबारी की हे ताकि देश के जवान भ्रमित हो जाएँ र पाकिस्तान अपने प्रशिक्षित आतंकवादी देश में घुसाने के नापाक इरादों को कामयाबी दे , अब आप ही बताइए क्या पाकिस्तान के साथ वार्ता कर भारत और भारत के प्रतिनिधि गढ़ मंत्री चिदम्बरम और विदेश मंत्री कृष्णा ने सही किया या देश का करोड़ों अरबों रूपये इस यात्रा पर बेकार बर्बाद किया । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...