आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 जुलाई 2010

झालावाड गेस एजेंसी संचालक गिरफ्तार

झालावाड गेस एजेंसी संचालक को गेस वितरण में अनियमितता बरतने पर गिरफ्तार किया गया हे पीछे दिनों उन्होंने गेस वितरण में धांधलिया की थी , कोटा और कई स्थानों पर गेस एजंसी संचालक नियमों के विपरीत गेस सप्लाई में मनमानी कर रहे हें हालत यह हें के कोटा में गेस सप्लाई में लापरवाही के चलते जब शिकायतें की गयीं रसद अधिकारी से गेस सप्लाई के नियमों की जानकारी मांगी गयी लेकिन सुचना के अधिकार के इस आवेदन परत इन्होने कोई जानकारी नहीं दी मजबूरी में मुकेश शर्मा और दो तिन लोगों ने इस व्यवस्था को सुधारने के लियें विधिक न्यायिक प्राधिकरण में आवेदन किया लेकिन इस न्यायालय में भी कलेक्टर कोटा और रसद अहिकारी गेस एजेंसियों को नियंत्रित करने और गेस सिलेंडर सप्लाई करने के नियम पेश नहीं कर पाए हें हालात यह हें के पिछली तारीख पर जिला जज ने अधिकारियों को घुड़की दी हे के अगली तारोख पर हर हाल में नियम या परिपत्र पेश करना हे कल मिला कर गेस सप्लाई में घोटाले ही घोटाले हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राष्ट्रीय ध्वज दिवस कल २२ जुलाई को

दोस्तों राष्ट्रीय ध्वज दिवस कल २२ जुलाई को पुरे देश में धूम धाम से मनाना चाहिए लेकिन अफ़सोस इस मामले में देश के सभी कलेक्टर्स ,राजनितिक दल, संस्थाएं,सरकारें,कार्यकर्ता चुप्पी साधें हें अधिकतम लोगों को तो इस दिवस की जानकारी ही नहीं हे पिछले सप्ताह मेने क्रप्या इसे जरुर पढ़े के शीर्षक के नाम से इस मामले में एक ब्लॉग पोस्ट पेली थी जो ब्लोगर्स को शायद पसंद नहीं आई लेकिन में भी कुत्ते की दुम हूँ सीधी होने वाली नहीं हूँ इसीलियें इस दिवस के एक दिन पूर्व फिर से अपने ब्लोगर्स भाइयों को इस मामले में जागरण कार्यक्रम चलाने और अभियान छेड़ने के लियें फिर से निवेदन कर रहा हूँ दोस्तों हमारा तिरंगा आज़ादी के २४ दिन पूर्व संविधान सभा में डोक्टर एस राधा कृष्ण जी ने प्रस्तुत किया था और इसका प्रारूप जेसा हे उसे अनुमोदित करवाया था तिरंगे के उपर सेफ्रों भगवा कलर बीच में सफेद और निचे हरा रंग हे बीच में २४ तिलियें और अशोक चक्र हे भगवा कलर राष्ट्रीय समर्पण सफेद कलर राष्ट्रीय चमक और हरा कलर पर्यावरण हरियाली से सम्बद्ध हे जबकि विकास चक्र के लियें २४ तीलिये और सत्य की राह पर चलने की सीख देने के लियें अशोक चक्र हे , राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप २२ हलाई १९४७ को पारित हुआ और २६ जनवरी २००२ में ध्वज संहिता बनाई गयी इसके अपमान पर तिन वर्ष की सजा हे इस दिन या जब भी उत्सव ह राष्ट्रीय ध्वज के सामने हाथ जोड़ कर निर्धारित प्रतिज्ञा ली जाती हे जिसमें खा जाता हे की हम प्रतिज्ञा करते हें के राष्ट्रीय सम्मान और आन बाण की हम रक्षा करेंगे और समर्पित रहेंगे, दोस्तों वेसे तो इसके पूर्व क्रप्या इसे न पढ़े के नाम से शीर्षक में मेने सभी जानकारिया दी हें चाहो तो देख सकते हो अब आप जानो आपका काम जाने । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

धारीवाल ने राजस्थान के जयपुर में मेट्रो का सपना सच कर दिखाया

राजस्थान के प्रभाव शाली मंत्री मुख्य मंत्री अशोक गहलोत के मुख्य सिपहसालार और हाडोती कोटा के दिलों की धडकन राजस्थान के गृहमंत्री शान्ति कुमार धारीवाल ने आखिर राजस्थान की राजधानी जयपुर में मेट्रो टर्न चलाने के सपने को पंख लगा ही दिए मुख्य मंत्री अशोक जी गहलोत ने पिछले दिनों जयपुर और जोधपुर में बढ़ते यात्रियों के दबाव ओ देखते हुए स्थानीय स्तर पर मेट्रो ट्रेन चलाने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी बस फिर किया था शान्ति धारीवाल मंत्री जी ने दिन रात एक कर दिया और जयपुर में मेट्रो ट्रेन केसे चले इस प्लान की क्रियान्विति में आ रही बाधाएं केसे दूर हों इसके लियें उन्होंने अपनी पूरी जान लगा दी और नतीजा आमने हे जयपुर में अब मेट्रो ट्रेन चलने के सपने के साकार होने का वक्त आ गया हे आज यहाँ जयपुर में इस मामले में सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित कर इस योजना को मंजूरी दे दी हे और इसी के साथ इस मामले में ओपचारिक शुरुआत हो गयी हे तो दोस्तों कोटा के रहने वाले मंत्री शान्ति धारीवाल जो कहते हें वोह करते हें और उन्होंने जयपुर एन व्ही सब किया हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

होंकी में सेक्स का खेल

देश में महिला होंकी की टीम के साथ कोच और टीम प्रबन्धन में लगे लोगों ने योन शोषण का नंगा खेल खेला हे हालात यह हे के जो चित्र योन शोषण और सेक्स स्केंडल के टी वि और मीडिया में जारी हुए हें उससे सारा देश शर्मसार हो गया हे संस्क्रती और लाज शर्म की बात करने वाले इस देश का सर तो निचे झुक गया हे लेकिन महिला होंकी टीम और सरकार खेलमंत्री इसमें खामोश बेठे हें उन्हें भी शर्म नहीं आई हे केवल महिला होंकी टीम के महा सचिव ने इस मामले की जांच की बात ही हे अरे भाई जब तस्वीरें खुली हें वीडियो रिकोर्डिंग हे तो फिर यह सब फ़ालतू की जांच का नाटक किया हे पहले तो प्राथमिक दोषियों को दंडित करो फिर आगे बड़ी सजा के लियें जांच होती रहेगी लेकिन लगता हे के सरकार इसमें कुछ लोगों को बचाने की जुगत में हे जब ही इतनी बढ़ी शर्मसार घटना के बाद भी कोई बढा कदम नहीं उठाया गया हे खेर यहाँ नहीं तो इस्वर तो इन आरोपियों और बचाने वालों को सजा देगा ही । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...