आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जुलाई 2010

कोटा से अब होकी प्रशिक्ष्ण केंद्र भी गया

कोटा से अब होकी प्रशिक्ष्ण केंद्र भी हाथ से निकल गया हे यहाँ खेल मंत्री रहे रामकिशन वर्मा के कार्यकाल में राजस्थान के होंकी खिलाड़ियों के लियें प्रशिक्ष्ण केंद्र खोला गया था लेकिन अब राजनितिक कमजोरी के चलते कोटा का यह केंद्र सी पी जोशी के प्रभाव से उदयपुर के लियें स्थानांतरित किया जा रहा हे कोटा से पहले आई आई टी , फिर काई विभाग कई योजनाये राजनितिक बन्दर बाँट और कमजोरी के चलते पहले ही यहाँ स दुसरे जिलों में ले जाई जा चुकी हें इस मामले में भी कोटा में राजनितिक चुप्पी चल रही हे कोटा के प्रभाव शाली नेता इस मामले में हहे चुप हों लेकिन होंकी और खेल प्रेमी इससे काफी निराश हें और अब आंदोलन का मन बना रहे हें देखते हें के राजनितिक द्रष्टि से सबसे मजबूत हाडोती कोटा के इस मामले में आगे क्या होता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोंग्रेस संगठन चुनाव या महा संग्राम

राजस्थान में बिना ब्लोक अध्यक्षों की सूचि बनाये विधि विरुद्ध तरीके से कोंग्रेस सन्गठन के करवाए गये कथित चुनावों से यहाँ राजनीति गरमा गयी हे सी पी जोशी एक बार फिर कोंग्रेस विधान को धता बता कर प्रदेश अध्यक्ष बने रहने के जुगत लगा रहे हें लेकिन इस बार अशोक गहलोत ने भी उन्हें हटाने की कमर कस ली हे और अब गुपचुप शिकायत चुगलखोरी का डोर शुरू हो गया हे सी पी जोशी ने राजस्थान के ४०० ब्लोकों में से गिनती के ब्लोकों की फोटो युक्त विधि अनुसार सूचि तय्यार करवाई हे और कोषाध्यक्ष के बगेर बिना हिसाब किताब के चुनाव करवाया हे बात साफ़ हे जब मतदाता सूचि ही नहीं हे तो फिर ब्लोक अध्यक्षों के चुनाव किस बात के किसी भी अधिकारी ने चुनाव के लियें आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की और मनमाने तरीके से चुनाव की सूचि तय्यार कर प्रदेश कोंग्रेस कार्यालय में जमा करा दी हे , सी पी जोशी की इस लापरवाही या बे इमानी से राजस्थान के कार्यकर्ता उनसे नाराज़ हे और कोंग्रेस हाई कमान का एक धडा भी उनसे नाराज़ हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ का जिन्न फिर बाहर आया

राजथान में फर्जी मुठभेड़ का जिन्न एक बार फिर से बाहर आ गया हे और एक टी वि चेनल की खबर ने कल राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री पार्टी अध्यक्ष से पूंछ तांछ की खबर जब प्रसारित की तो राजस्थान में हंगामा हो गया भाजपा नेता बार बार खंडन करते रहे के हमसे कोई बात नहीं हुई हे लेकिन सी बी आई ने इस मामले में राजस्थान में अपना डेरा डाल लिया हे कई अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद अब उनकी नजर नेताओं पर हे वोह इसके लिए प्राण जुटा रहे हें भाजपा के सभी नेताओं ने इस मामले में खंडन किया हे लेकिन एक बात तो हे के सोहराबुद्दीन फर्जी मुथ्भेध का जिन राजस्थान और गुजरात में एक बार फिर से बाहर निकल आया हे जिसे किसी भी सरकार के लियें बोतल में बंद करना मुश्किल काम हो रहा हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में फिर चुनाव आचार संहिता

राजस्थान में निकाय चुनाव के नाम पर एक बार फिर से चुनाव आचार संहिता लगा दी गयी हे , यहाँ १८ अगस्त को चुनाव होंगे जिसकी अधिसूचना २ अगस्त से होगी लेकिन निकाय में आरक्षण सम्बन्धित लोटरी निकलने के बाद से ही राज्य भर में चुनाव आचार संहिता लगा दी गयी हे , सरकार के लियें अब कोई भी काम नहीं करने का बहाना आ गया हे ट्रांसफर पोस्टिंग और राजनितिक नियुक्तियों के मामले में सरकार को अब कार्यकर्ताओं की चिल पों से छुट मिलेगी लेकिन नियुक्तियों के इन्तिज़ार में अब कार्यकर्ता बेसब्रे होने लगे हें उनका मानना हे के रास्थान में कार्यकर्ताओं को इतना इन्तिज़ार किसिस भी शासन में नहीं करना पढ़ा हे इसीयें अब कार्यकर्ताओं ने अन्दर ही अन्दर ठान ली हे के अब हम नेताओं ओ भी इसी तरह से इन्तिज़ार करवाएंगे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सोचता हूँ

तेरी जुदाई के बाद
सो सो बार
रोया हूँ में
होश आता हे
तो
सोचता हूँ
इतना रोने से
तो अच्छा था
बाज़ आता में
लम्हा भर
मिलकर तेरे साथ
मुस्कुराने से ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गुनाह गार

दोस्ती के नाम पर
जिस्म की आग बुझाने वाली
इस दुनिया में
बस यही
एक गुनाह मेने किया हे
के
देखा हे तुम्हें
हमेशां पाकीज़ा नजर से ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अब हम ऐसे हो गये

एक वक्त था
जब हम
रोतों को हंसा देते थे
एक वक्त हे आज
के
आँख से आंसू
हमारे नहीं थमते।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तेरी चाहत

दिल में
मिलन की तुझ से
चाहत लिए
बेठा था दर पे में ,
हर आहट पे
यूँ बेताबी से
उठ कर
खोलता दरवाज़ा में
के जेसे तुम आ गये
लेकिन हर बार
बस तुम नहीं
तुम्हारा साया नहीं
तुम्हारी खुशबु नहीं
बस
होता था
झोंका हवा का ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...