आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जुलाई 2010

आयशा जी आज बीमार हें

आयशा जी
आज बीमार हें
क्योंकि
दिल्ली में उनकी
क़ुतुब मीनार हें
वोह समाज सेविका हें
वहां उनकी सेमीनार हे
दिल्ल्ली में ही उनसे
एक आड़मी
मिलने को बेकरार हे
आशा जी आज बीमार हें
उनको कोटा की
कचोरियों से प्यार हे
उनके पास दो कचोरी थी
हम तीन जने थे
उन्होंने खा
हम दो हमारी कचोरी दो
हमें आपके जाने का
इन्तिज़ार हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

में शरीफ हूँ राष्ट्र को बचाना हो तो मुझे मार डालो यारों

में शरीफ हूँ
राष्ट्र को बचाना हे अगर
तो मुझे मार डालो यारों
जब कोई किसी को लुटता हे
में तो शरीफ हूँ
बस इसीलियें दरवाज़ा बंद कर बेठता हूँ
लोग चीखते हें चिल्लाते हें
में डरा सहमा अपने घर में रहता हूँ
क्योंकि में तो शरीफ हूँ यारों
लुट के बाद पुलिस आये तो भी
में गवाही नहीं देता हूँ
क्यूंकि में शरीफ हूँ यारों
मेरे सामने कत्ल हो बलात्कार हो
में देखता हूँ लेकिन
चुप रहता हूँ , मुजरिमों को सजा दिलवाने के लियें
उनके खिलाफ देख कर भी गवाही नहीं देता हूँ
क्योंकि में शरीफ हूँ यारों
मेरे और मेरे जेसे सेकड़ों शरीफों के सामने
केवल एक गुंडा
जब हंगामा मचाता हे
तो भी हम सब खामोश देखते रहते हें
क्यूंकि हम शरीफ हें यारों
हमें तो हमारी पढ़ी हे
जान बची रहे हमारी बस यही ख्वाहिश हे हमारी
राष्ट्र,राष्ट्र का अमन चेन जाय भाड़ में
हमें क्या पढ़ी हम तो शरीफ हे यारों
इसलियें कहता हूँ
राष्ट्र को बचाना हे अगर
तो मार डालो मुझे
क्योंकि में शरीफ हूँ यारों ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

शिक्षक तबादले मामले में राजस्थान सरकार ने मुंह की खायी

राजस्थान में अपनी मन मर्जी से कानून को ताक में रख कर शिखा विभाग में करीब १७००० ट्रांसफर करने वाली राजस्थान सरकार को मुंह की खाना पढ़ी हे राजस्थान में पहले समानीकरण को राजस्थान हाई कोर्ट ने विधि विरुद्ध मानकर खारिज कर दिया अब १७००० तबादलों को राजस्थान हाई कोर्ट ने निरस्त करने के आदेश दिए हें इस तरह से राजस्थान में शिक्षा विभाग में मंत्री मास्टर भंवरलाल ने अब तक जो भी तबादले किये उन्हें हाई कोर्ट ने विही विरुद्ध माना हे वेसे सरकार ने जब इस मामे में बार बार मुंह की खायी हे तो वोह बोखला गयी हे और अब राथोदी से इन तबादलों की क्रियान्विति कराने की जुगत में लग गयी हे लेकिन सरकार को शायद पता नहीं के सरकार से भा कानून और इससे भी बढा हाईकोर्ट का डंडा होता हे जिसमें आवाज़ नहीं होती। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में एक लाख से ज़्यादा सीडियां पकड़ीं

ओता में कल एस ओ जी पुलिस ने अचानक छापा मारकर महावीर नगर थाना इलाके में नकली सीडी बनाने के कारखाने का पर्दाफाश किया हे पुलिस की यह कार्यवाही अब तक की राजस्थान के सबसे बढनी कार्यवाही मानी जा रही हे कोटा पुलिस ने कल जब छापा मारा तो एक छोटी सी दूकान जो किराने का सामान बेचने के लियें खोली गयी थी उसी दूकान के पीछे बढा मकान था जिसमे यह कारखान चल रहा था इस मकान से सात लोगों को गिरफ्तार कर करीब एक लाख सीडियां और डेढ़ लाख रेपर बरामद किये हें बरामद सिदियों एन अश्लील सीडियां और पोस्टर भी शामिल हें पुईस ने सीडी राइडर और एल सी डी वगेरा भी बरामद किये हें , फिलहाल तो पुलिस ने इस कार्यवाही को यूँ ही मुकदमा दर्ज कर बंद कर दी हे लेकिन इस मामले में पहले तो फरियादी की सरकार से बढ़ी सोडे बाज़ी हे फिर बाद में मुख्य अभियुक्तों को बचाने के लियें भी बढ़ी डीलिं की गंध आ रही हे इसीयें अन्य लोग जो इसमें शामिल हो सकते हे वोह आज तक पकड़े नहीं गये हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दिल कभी नहीं टूटता

लोग कहते हें
मेरा दिल टूट गया
कोई मुझे बतलाये
क्या दिल
मिटटी का बर्तन हे
या फिर दिल कांच का हे
लोग फिर केसे कहते हें
के मेरा दिल टूट गया हे
मांस का एक लोथड़ा
जो सीने में
धडकता हे
सब जानते हें
यह फट सकता हे
पिचक सकता हे
कट सकता हे
लेकिन
दिल टूटेगा केसे
कोई आये और बतलाये मुझे
अगर दिल टूटने
का ग़लत हे फलसफा
तो आओ दोस्तों
जो पहले के लोगों ने
बार बार दिल
टूटना लिखा हे
उसे दुरुस्त कर लें
और मिलकर तय कर लें
दिल अपना हे
यह ना टूटे , ना पिचके , ना कटे , ना फटे
बस दिल से दिल को मिला डालो यारों
कुछ ऐसा करो
दुश्मनों को अपना बना डालो यारों ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

प्रधानमन्त्री आदर्श ग्राम योजना शुरू

भारत में आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत राजस्थान से की गयी हे केन्द्रीय पंचायत मंत्री सी पी जोशी , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच अभी सन्गठन चुनाव को लेकर बारत पाकिस्तान का युद्ध छिड गया था जिसे मुकुल वासनिक ने अमेरिका बन कर काबू में किया हे और इसी कारण लोगों को कोई फुट सम्बन्धित मामले में गलत फहमी ना हो इसी लियें आज राजस्थान पर फिर से अशोक गहलोत , सी पी जोशी , मुकुल वासनिक एक ही मंच पर आये हे एक बात में शोचता था के कोंग्रेस में धारा प्रवाह बोलने वाला नेता कभी भी कोई नहीं रहा लेकिन यह सी पी जोशी इतना धारा प्रवाह बोलते हें और कोंग्रेस के हें यह केसे संभव हे लेकिन पता चला हे के सी पी जोशी मूल कोंग्रेसी नहीं हें इनकी परवरिश अखिल भारतीय बिद्ध्यार्थी परिषद यानी संघ प्रष्ट भूमि में हुई हे और उनके आचरण कार्यशेली से उनकी बुनियादी अआद्त साफ़ नजर आती हे उनका धारा प्रवाह बोलना भी इसी गुण का नतीजा हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

देश में कानून से बढा कोई नहीं

दोस्तों यह मेरा हिन्दुस्तान हे यहाँ अपराधी छोटा हो चाहे बढा कानून से उपर कोई नहीं यह बात सही हे के कुछ वक्त की दिल यह धोखा देती हे के कहीं कानून बढ़े लोगों का मखोल तो नहीं लेकिन जब इस देश में अडवानी, नरसिंघा राव जेसे लोग कानून के सामने बोने साबित होते हें सुपर स्टार संजय दत्त, सलमान खान , बड़े बड़े अधिकारी साधू संत महात्मा जेसे लोग जेलों में रहे हों तो फिर इस कानून के सामने गुजरात के ग्रह मंत्री अमित शाह की बिसात किया हे लोगों को कीड़े मकोड़े समझने वाले गुजरात के इन जनाब गृह मंत्री जी ने ख़्वाबों में भी नहीं सोचा होगा की जिसके एक इशारे पर प्रदेश की पुलिस नत मस्तक होती हे उसी पुलिस से वोह खुद को बचाने के लियें भागते फिरेंगे जनाब भगोड़े अमित शाह की अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद गुजरात सरकार की संवेदना की पोल खुल गयी हे हथ धर्मिता देखो के कानून के दुश्मन भगोड़े इन मंत्री जी ने ना तो इस्तीफा दिया हे और ना ही गुजरात सरकार ने इन्हें बर्खास्त किया हे वेसे अमित शाह के खिलाफ थोड़ी बहुत गवाही नरेंद्र मोदी की भी हुई हे जिन्होंने खुद के गले में फंदा आता देख उतार कर गृह मंत्री के गले में डलवा दिया लेकिन यह मेरा देश हे यहाँ कानून का दुश्मन बचा ना कोई ...........? अख्तर खान अकेला कोट राजस्थान

बाई में रुकूँ या जाऊं ....?

बीच सडक पर एक दिन
दो महिलाएं
बेशर्मी से लढ़ रही थीं
समझाने वालों की भी
नहीं सुन रही थीं
अचानक एक मोलवी साहब
महिलाओं की लढाई देख कर रुक गये
महिलाये और भडक गयी एक ने एक की
चुटिया हाथ में ली
और चीखने लगी
ले आ
तेरा
मोलवी से निकाह करा दूँ
दूसरी ने पहले को नीचे पटका
और फिर मोलवी की तरफ इशारा किया
कहा में क्यूँ तेरा ही
इस मोलवी से में निकाह करा दूँ
कुछ देर की लढाई के बाद
मामला जब शांत हुआ
महिलाये भी शांत हुईं
खामोश
अपनी अपनी जगह खड़ी हो गयीं
भीड़ छटने लगी
मोलवी साहब एक टक
दोनों महिलाओं को निहार कर
बोले बाई में रुकूँ या जाऊं , में रुकूँ या जाऊं ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

चल झूंठी

एक मास्टरजी
रोज़
छात्रा को
पढाने जाते थे,
एक दिन
छात्र ने
इठलाते बलखाते
मास्टरजी से कहा
मास्टरजी मास्टरजी
मुझे प्यार हो गया हे
मास्टर जी यह सुन
आग बबूला हुए बोले
बेशर्म ,बेहया ,नामाकूल शर्म नहीं आती
मास्टरजी से ऐसी बातें करती हे
छात्रा ने कहा
मास्टरजी सुनो तो सही
मुझे आपसे
प्यार हो गया हे
यह सुन मास्टरजी
इठलाये बलखाये और बोले
चल झूंठी ............
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

निजी कोलेजों से रिश्वत लेकर सरकार सरकारी कोलेजों में सीटें नहीं बढाती

सरकारी शिक्षा तन्त्र का बुरा हाल हे आज देश में शिक्षा संवेधानिक अधिकार होने के बाद भी प्रथम श्रेणी में पास होने वाले लोग भी कोलेजों में प्रवेश के इयें लेने लगाये खड़े हें लेकिन उन्हें एडमिशन नहीं मिल रहे राजस्थान और खासकर कोटा में तो इस मामले में बुरा हाल हे बिगड़े तन्त्र की स्थिति देखिये की निजी कोलेजों में मुंह मांगी फ़ीस मांग रहे हें जबकि सरकारी कोलेजों में एडमिशन की ओपचारिकता कर सीटें भर दी हें कोटा में फर्स्ट डिविजन पास होने वाले छात्र आज प्रवेश नहीं मिलने से परेशान हें और निराशा के माहोल में जी रहे हे कोटा में तो सरकारी कोलेज में सीटें बढाने की मांग को लेकर स्टुडेंट आन्दोलन कर रहे हें हालात यह हे के छात्रों की भूख हडताल हे और इसी हडताल में छात्र कोहनियों के बल दंडवत अपनी मांग पूरी करवाने के लियें कोलेज से कलेक्ट्री तक गये हें ऐसी हालत में उनकी तबियत तक खराब हो गयी लेकिन सरकार हे की निष्ठुर बनी हे और छात्रों के बारे में सरकारी तन्त्र को जान बुझ कर कमजोर इस लियें कर रही हे के निजी कोलेज धन कमा सकें शिक्षा की बात करने वाली इस सरकार की ऐसी कार्यवाही पर शेम शेम के अलावा और कुछ किया कहा जा सकता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...