आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जुलाई 2010

अब अगस्त तक महंगाई कम करने की मत कहना

हमारे देश के प्रधानमन्त्री जी अमेरिका से न्य पाठ पढ़ कर आये हें उन्होंने कल मुख्यमंत्रियों के समक्ष घोषणा की हे के अगस्त तक महंगाई कम होगी तब तक के लियें उनके इस कथन में खामोशी का इज़हार छुपा हे , डोक्टर मनमोहन सिंह जो गनितिग्य , अर्थशास्त्री हे और देश के एक वक्त के आर्थिक सुधारों के जनक माने गये थे लेकिन आज यही मनमोहन देश में नर्क के जनक हें और आज देश में त्राहि त्राहि का कारण यही माननीय मनमोहन जी हे इन्होने अपना दिमाग गिरवी रख दिया हे इनका रिमोट कहीं और इनको मिलते हें निर्देश कहीं और से यही वजह हे के मनमोहन खिचड़ी बन गये हें इनका मूल दिमाग तो काम नहीं कर रहा और दुसरे दिमागों के हुक्म के गुलाम बन कर यह देश को गर्क में धकेल रहे हें गरीब मर रहे हे जरूरत की चीजें बाज़ार से गायब हें आर्थिक सुधारों के नाम पर व्यापारियों कालाबाजारियों की पो बारह हे ऐसे में सिसकत गरीबों और मध्यम वर्गीय लोगों से मनमोहन का कथन के दिसम्बर तक तो महंगाई रहेगी आग फिर कुछ हो सकेगा निराशा और हताशा पैदा करने वाला हे जबकि वायदा व्यापारियों,जमाखोरों , कालाबाजारियों की इस ब्यान से एक बार फिर बल्ले बल्ले हे ऐसा लगता हे के महंगाई बढाने के लियें इन लोगों ने दिसम्बर तक का तो किराया मनमोहन जी को दे ही दिया हे इसीलियें दिसम्बर के पहले मनमोहन कोई सुधार करना नहीं चाहते अब तो भाई दिसम्बर तक तो रुकना ही पढ़ेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गुरु पूर्णिमा पर प्रणाम

गुरु पूर्णिमा यानी गुरुओं के सम्मान का दिन और इस दिन किया जाता हे गुरुओं का सम्मान इसीलियें सभी मेरे ब्लोगर गुरुओं को सम्मान खासकर उदय जी को नमन , दिनेश द्विवेदी जी को प्रणाम शरीफ भाई को सलाम और स्लिम भाई को आदाब अर्ज़ हे प्रवक्ता को जय श्रीराम तो ललित जी को हलो हाय ब्लोग्वानी जी को चरण स्पर्श तो चिट्ठा जगत इ को दोनों हाथों को कोहनी तक जोड़ कर नमन । मेरे बुजुर्गों और भाइयों यह कोई मजाक नहीं एक हकीकत हे में नो सिखिया ब्लोगर हूँ और मेहरबानी करके कुझे ब्लॉग लिखने,ब्लॉग सजाने,हिंदी में ब्लॉग और ब्लॉग पर तिप्प्निया टाइप करने के टिप्स आप लोगों से ही मिल सकेंगे मुझे कोई टिप्पणी मिले या ना मिले लेकिन मरे ज्ञात अज्ञात गुरुओं से मेरा निवेदन हे के अच्छा ब्लॉग केसे लिखूं , इसे केसे सजाऊं , हिंदी में तिप्प्निया केसे दूँ और इसमें फोटू केसे लगाऊं साथ ही वीडियो इसमें केसे भेजूं इसके अलावा इस ब्लॉग को ब्लोग्वानी और चिट्ठा जगत की विषय सूचि पर केसे पहुंचाऊं मेरे बुजुर्गों भाइयों बहनों और गुरुओं गुरुआनियों मेहरबानी करके बिना मेरा मखोल बनाये मजाक उधाये मुझे इसके गुर सिखाओ में इस मामले में इन्तिज़ार कर रहा हूँ अब देखते हें इस शिष्य के प्रति गुरुओं का क्या व्यवहार आता हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा जेलर ने महिला चिकित्सक से की अभद्रता

कोटा जेल में बंद केदियों का इलाज करने और जेल में सुविधा नहीं होने और उन्हें बढ़े अस्पताल चिकित्सा इलाज के लियें भेजने के मामले में जेलर ने महिला चिकित्सक को लताड़ पिला दी जिसकी शिकायत महिला चिकित्सक ने लिखित में एडीएम सिटी कोटा को सोंपी हे वेसे तो सुप्रीकोर्ट द्वारा विशाखा मामले में दिए गये दिशा निर्देशों के अनुरूप यह अवमानना की श्रेणी में आता हे और ऐसे दोषी जेलर के खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए , महिला चिकित्सक से जेलर चाहते हें के वोह केदियों को बिमारी में तडपने पर भी उन्हें इलाज के लियें जेल से बाहर सरकारी चिकित्सालय में नहीं पहुंचाएं लेकिन जेल में सिमित सुविधाएं हें और इन सुविधाओं के चलते कोटा के केडी अकाल मोत का शिकार हो रहे हें यही वजह हे के महिला चिकित्सक कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों पर उन्हें त्वरित इलाज के लियें कार्यवाही करना पढती हे ठीक इसके खिलाफ कोटा में जेल में मोबाइलों की भरमार हे और यहाँ अधिकतम केडी जेल में रहकर भी अवेध कमाई करते हें और जेल में अधिकारियों के शीतयुद्ध के चलते स्थिति खराब हे इस मामले में अनेकों जांचें हुईं लेकिन गोविन सिंह सरकार के चहेते हें जो बार बार लोटकर कोटा ही आ जाते हें अब देखना हे के इस मामले में उनका क्या होता हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान पुलिस हथियार चलाना नहीं जानती

जी हाँ यह सच हे के राजस्थान की पुलिस इन दिनों हथियार चलाने का अभ्यास नहीं होने के कारण हथियार चलाना सिख नहीं पाए हें हालत यह हे के राजस्थान पुलिस नये आधुनिक हथियारों की जानकारी तो दूर पुराना हथियार ऐके ४७ तक को चलाना नहीं जानते हें एक अखबार न इ जब इस मामले में अधिकारियों से जानकारी चाहि तो कई लोगों ने इसमें असमर्थता ज़ाहिर की कई बड़े पुलिस अधिकारी भी इस मामले में जानकार नहीं हें राजस्थान में पुलिस की टर्निंग हथियार चलाने का प्रशिक्ष्ण उनकी हार्ड डयूटी के चलते संभव नहीं हो पा रहा हे और पुलिस दिवस पर भी राजस्थान पुलिस को जवान अपनी त्य्यारियों में हथियार चलाना नहीं सीखते हें उन्हें आधुनिक हथियारों के बारे में जानकारी भी नहीं दी जा रही हे लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोटा में भीड़ को काबू में करने पथराव और हिंसा को रोकने के मामले में विशेष प्रशिक्ष्ण पुलिस जवानों को दिया जा रहा हे अब अगर पुलिस जवान हो और ऐ के १४७ क्या होती हे इसे केसे चलाते हें नहीं जानकारी हो तो फिर ऐसी पुलिस का क्या करे कोई । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क्षमा करें और कुत्ता टोचिंग का किस्सा पढ़ें

क्षमा करें
और कुत्ता टोचिंग का किस्सा पढ़ें
एक सरदार जी अमेरिका में
जेब कटने से परेशान थे
बिना टिकिट के भारत केसे आयें
इसी जुगत में थे
अचानक सरदारजी ने
एक अमेरिकी को देखा और वोह चिल्लाये
ओ तुसी तुम्हारे यहाँ कार पेट्रोल से चलती हे
अमेरिकी ने सरदारजी को देखा
और उन पर सवाल फेंका
कहा कार नहीं तो फिर पेट्रोल से किया चलेगा
सरदार जी बोले भाई चल
मेरे देश चल वहां कुत्ते पेट्रोल से चलते हें
अमेरिकी गुर्राया झुंट बोलते हो
सरदार जी बोले चलो टिकिट आने जाने का लो
इंडिया चलो सब पता चल जाएगा
अमेरिकी ने टिकिट सरदारजी और खुद का लिया
हवाई जहाज़ में बेठे और सोचने लगे
इंडिया कब आयेगा
इण्डिया आया
बाहर एयरपोर्ट के निकलते ही
अमेरिकी ने सरदारजी से
पेट्रोल से चलने वाला कुत्ता माँगा
सरदार जी ने रुई में पेट्रोल भरा
और पास बेठे कुत्ते की दुम उठायी
उसके नीचे पेट्रोल से भीगा रुई का फोया रख दिया
कुत्ता जलन से सरपट भागा
सरदार जी चिल्लाये
देखो अमेरिकी
पेट्रोल से कुत्ता
चल रहा हे
सामने ही जुबां निकाले एक सुस्ताते
कुत्ते को देख कर अमेरिकी बोले
यह किया हे
सरदारजी ने कहा
इनका पेट्रोल खत्म हो गया हे
इसी बीच अमेरिकी ने अजूबा देखा
एक कुत्ता दुसरे को खेंचे जा रहा था
दोनों कुत्ता कुत्ती प्यार में थे
इसलियें उन्हें कुछ नजर नहीं आ रहा था
अमेरिकी ने सरदार जी से पूंछा यह किया हे
सरदारजी ने तपाक से कहां
अमेरिकी जी एक कुत्ते का
पेट्रोल खत्म हुआ हे
इसीलियें वोह इसे टोचिंग कर ले जा रहा हे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सूरज कहां ढूंढ़ रहा हे तू

तू अँधेरे में कहां
ढूंढ़ रहा हे सूरज
देख वोह चमकता
चेहरा
मेरे महबूब का
उसमें छुपा हे
तेरा सूरज
सूरज के इशारे पर
चला करते हें लोग
मेरे महबूब
के इशारे पर
चला हे सूरज ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...