आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 जुलाई 2010

कमबख्त कलदार की तरह थूकते हें

चांदनी रात में
ग़ालिब चले जा रहे थे
मोड़ आया मुड़ गये
फिर चले
नीचे कुछ पढ़ा देखा
झुक गये
साथ जाने वालों ने
ग़ालिब को जब देखा
तो वोह शायराना अंदाज़ में
बडबडा रहे थे
किसी के थूक को
कलदार समझ कर उठा रहे थे
ग़ालिब कहते थे
कमबख्त लोगों का क्या कहें
वोह अब तो थूकने भी
कलदार रूपये की तरह लगने लगे हे
ग़ालिब इसी बुदबुदाहट के साथ
थूक से सने अपने हाथ को
कुरते से अपने पोंछते जा रहे थे ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बेंक में नकली चेक छपवाकर रूपये निकाले

कोटा में गुमानपुरा थाना इलाके में अपराधियों के होसले इतने बुलंद हो गये के उन्होंने पहले नकली चेक बुक छपवाई फिर इस चेक बुक से फर्जी हस्ताक्षर कर अलग अलग तीन खातेदारों के खाते से सात लाख बीस हजार रूपये शातिर ठगों ने निकल लियें छावनी के बेंक एस बी आई के कर्मचारियों ने ना तो नकली चेक देखे और नाही फर्जी हस्ताक्षरों का मिलान किया इतना ही नहीं उन्होंने खातेदारों को सूचित करना भी मुनासिब नहीं समझा अब यह मामला पुलिस अनुसन्धान में हे जहाँ पुलिस बेंक कर्मियों से पूंछ तांछ कर रही हे और सम्बन्धित अपराधियों तक पहुंचने की कोशिशों में लगी हे देखते हे पुईस इस मामले में क्या नतीजा लाती हे वेसे बेंक वालों की मिलीभगत के बगेर यह ठगी किसी भी सुरत में सम्भव नहीं हे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जज और वकील के घर पर खतरनाक हमला

राजस्थान के भरतपुर कामा में पुलिस चोकी से सो कदम दूर एक अलवर में जज नियुक्त रोहिला के घर पर हमला कर कुछ हमलावरों ने जज के वकील भाई और पिता की हत्या कर दी गोलियों से जज की महिला रिश्तेदार भी गम्भीर घायल हुई हें कल कामा में इस घटना से वकीलों और जनता में अचानक रोष व्याप्त हो गया वहां काफी देर तक चक्का जाम रहा लेकिन पुलिस अभी तक हमलावरों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी हे । घर में घुस कर वकील की हत्या करने के मामले में भरतपुर सहित राजस्थान भर के वकील आक्रोशित हें और वोह इस मामले में अपराधियों की धरपकड तेज़ करने की मांग पर आंदोलनरत हें इसी क्रम में कोटा में भी आज वकीलों ने एक दिन की सांकेतिक हडताल रखी हे । राजस्थान में कुछ दिनों से पुलिस के सभी प्रयासों के बाद भी अपराधिक घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हें और हालात यह हें के गली मोहल्लों में महिला बच्चे और आम आदमी सुरक्षित नहीं हे यहाँ हर शाख पर उल्लू बेठा हे अब तो अंजाम गुलिस्ता जाने। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

रमजानों के पहले फ्रूट के दाम बढाने के लियें गोदामों में भरे

आगामी १३ अगस्त से रमजान का महीना यानी रोज़े शुरू हो रहे हें इनदिनों फल फ्रूट की खरीद बढ़ जाने की संभावनाओं को देखते हुए कोटा सहित राजस्थान और पुरे देश में मुनाफाखोरों और जमाखोरों ने एयरकंडीशन गोदामों में कई ट्रक फल फ्रूट के भरवा लिए हें जमाखोरों का मकसद हे के के महीने में खपत बढने पर बाज़ार में फ्रूट का क्रत्रिम अभाव बताकर मुंह मांगी कीमत वसूली जायेगी सभी व्यापारियों ने इस बारे में एक कीमत निर्धारण का पूल बना लिया हे और निर्णय लिया गया हे के तय कीमत से कम कीमत पर फ्रूट बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी यह जमाखोरी और नियम विरुद्ध मुनाफाखोरी की कहानी जिला स्तर से लेकर प्रदेश और केंद्र स्तर तक के सभी अधिकारी नेता लोग जानते हें के रामज़ानों में फ्रूट को महंगा करने के लियें जमाखोरी शुरू हो गयी हे लेकिन रसद विभाग और जिला कलेक्टर इस मामले में खामोश बेठे हें इतना ही नहीं फ्रूट व्यापारियों ने फ्रूट को पकाने के लियें प्रतिबंधित दवाओं और केमिकल का स्तेमाल भी शुरू किया हे जो रोज़ारों को भूखे पेट खाने पर ज्यादा नुकसान करेंगे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राजस्थान में गुंडा एक्ट यानी तड़ीपार कानून फिर लागू

राजस्थान में गुंडों को नियंत्रित करने के लियें १९७५ में बनाये गये गुंडा नियन्त्रण अधिनियम को सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से मान्यता दे दी हे । राजस्थान हाईकोर्ट ने पिछले दिनों इस कानून की धारा ३ को असन्वेधानिक घोषित किया था और कहा था के राजस्थान में बना यह कानून लागु नहीं किया जाए स कानून में किसी भी व्यक्ति पर दो या दो से अधिक मुकदमे होने पर उसके खिलाफ सरकार गंदा एक्ट की कार्यवाही जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करती थी जिसमे सुनवा कर ऐसे व्यक्ति को ६ माह तक तड़ीपार यानी राजस्थान के दुसरे जिले में रहकर वहां प्रतिदिन संबंधित थाने में हाजरी लगाने के आदेश दिए जाते हें और इसी लियें के एक व्यक्ति को अपना घर बार छोडकर दुरी अनजान जगह जाकर रहने के लियें कहा जाना जहां उसका परिवार ना हो उसके पास रोज़गार का साधन न हो तो फिर वोह आजीविका केस कमाएगा इ कारण यह कानून असन्वेधानिक घोषित किया गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून के मामले में राजस्थान सरकार की सुनवाई के बाद फिर से इसे संवेधानिक करार दिया हे अब यह कानून वापस से राजस्थान में लागु होगा जिससे गुंडों पर पुलिस और नेताओं का आधिपत्य हो जाएगा और गुंडे फिर से नेताओं के हाथों का खिलोना बन कर हां हां कार मचाएंगे । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मिलावटखोरों से राजस्थान के मुख्यंत्री दुखी

राजस्थान में मुख्या मंत्री मिलावटखोरों से दुखी हें यहाँ पुरे प्रदेश में शुद्ध के लियें युद्ध का अभियान चलाने के बाद भी मिलावट खोर अपनी करनी से बाज़ नहीं आ रहे हें और स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस मामले में कोई गंभीर कदम नहीं उठाये हें इसी मामल को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल जयपुर में मंत्रियों और अधिकारियों को बुला कर दो तुक शब्दों में इस मामले में अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी हे लेकिन अफसरशाही की ढील पोल और स्वास्थ्य मंत्रालय की लापरवाही के हलते मिलावट खोरों के होसले बुलंद हें कल एक मिलावटखोर से जब मेने टी वी पर मुख्यमंत्री की चेतावनी देख कर कहां के अब तो अप भी बच नहीं सकोगे इसीलियें सुधर जाओ लेकिन वोह मिलावट खोर मुस्कुराए और उन्होंने भी दो तुक शब्दों में फेसला सुनाया जनाब सरकार और अधिकारियों को प्रति माह हरे नोटों की भरन देते हें इसलियें हमें काहे की फ़िक्र हे । देखते हें मुख्यमंत्री जी की कड़ी चेतावनी के बाद अधिकारी और कर्मचारी अब क्या एक्शन लेते हें । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अजूबा होगा

इस देश में
सबसे बढा अजूबा होगा
खादी पहन कर जब
कोई सच बोलने लगेगा ।
इस देश में
सबसे बढा अजूबा होगा
खाकी पहन कर जब
कोई किसी
अबला की अस्मत
बचाने लगेगा ।
इस देश में
सबसे बढा अजूबा होगा
पूरा वेतन लेकर
कर्मचारी अपना काम करेंगे
गुरु कहने वाले गुरूजी
मुफ्त में बच्चों को
शिक्षा दान करेंगे ।
इस देश में
सबसे बढ़ा अजूबा होगा
जब सीमाओं पर निगाह होगी
फोजियों की
और घुसपेठियों की लाशें
सीमा पर गिरी होंगी ।
इस देश में
सबे बढा अजूबा होगा
जब सांसद विधायक
खुद का वेतन बढाने से ज्यादा
जनता की भूख
और गरीबी की सोचेंगे
सोचता हूँ मेरी जिंदगी में
शायद ही ऐसा
इस देश में
कोई अजूबा होगा।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सलाम अर्ज़ हे

झुक कर सलाम
अर्ज़ हे मेरा दोस्तों
बस सर इतना ही झुका हे
सलाम में
इतना सर ना झुकेगा मेरा
के
सर की बंधी
पगड़ी मेरी
कदमों में उनके
गिर जाए
इतना ना झुकूंगा में ..........
अख्तर खान अकेला कोट राजस्थान

नेकी का नतीजा

यह नेकी का
नतीजा हे
कल
भंवर में से
जिसे में निकाला था
आज वाही देखों
किनारे पे मुझे
डुबोता हे
यह मेरी
नेकी का नतीजा हे । अख्तर खान अकेला कोट राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...