आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अगस्त 2010

में आराम ही तो कर रहा हूँ


दिन रात अपनी नींदें हराम कर
अरबों रूपये कमाने वाले एक सेठ जी
अपनी लाखों की गाडी में
जंगल से गुजर रहे थे
बीच जंगल में एक ठंडी चट्टान पर
लेटे एक अधेड़ को देख
सेठ जी रुक गये
नोजवान को यूँ चट्टान पर आराम कर
ठंडी हवा खाते देख
सेठ जी बोल पढ़े
ऐ नोजवान तुम फालतू क्यूँ लेटे हो
कुच्छ काम क्यूँ नहीं करते
उठो चलो काम धंधा करो
मेरी तरह दिन रात एक करो
नोजवान बोला सेठ जी काम करने से क्या होगा
सेठ जी ने कहा मेहनत करोगे तो रूपये कमाओगे
नोजवान ने कहा फिर क्या होगा
सेठ जी बोले मेरी तरह बनेगा
गाड़ियों में घूमेगा मजे करेगा
मुझे देख मेंने कई साल अपनी जिंदिगी के बिगाड़ेंगे
कई वर्षों तक आराम हराम किया हे
तब जाकर इस मुकाम पर पहुंचा हूँ
नो जवान ने फिर कहा के किस मुकाम पर पहुंचे हो
सेठ जी ने कहा बेवकूफ देख आज में आराम कर रहा हूँ
नोजवान ने सेठ जी को देखा मुस्कुराया
उसने सेठ जी से सवाल किया
बोला सेठ जी बताओ बेवकूफ कोन
वर्षों अपनी दिन रात की नींद खराब कर
आराम की तलाश में भटकने वाला
करोड़ों खर्च थोड़ा आराम करने वाला
या फिर बिना कुछ करे
सुकून से बेठ कर आराम करने वाला
सेठ जी ने कहा बेवकूफ में समझा नहीं
मुझे थोड़ा ठीक से समझाओ
नोजवान बोला सेठ जी आपने जितना कुछ
आराम करने के लियें किया हे
उसके बाद भी आप आराम के लियें भटक रहे हें
और देखो एक में हूँ जो बिना कुछ करे
बीच जगल की ठंडी हवाओं में
ठंडी इस चट्टान पर आराम कर रहा हूँ
नोजवान बोला सेठ जी
आराम की बात हे और आराम हर किसी के नसीब में नहीं होता
आप करोड़ पति अरब पति होंगे
लेकिन देखो अआरम के लियें तरस रहे हो
एक में हूँ जो आराम से लेटा हूँ आराम कर रहा हूँ
बताओ कोन बेवकूफ हे और कोन आराम से हे
सेठजी ने शुगर,ब्लडप्रेशर की गोलिया लीं
और नोजवान की बात सुन
पाँव ज़मीं पर पटकते चले गये
बताओं सेठ और नोजवान में से कोन आराम से हे।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी लगातार गोलीबारी

देश भर में उद्ध्योग,शिक्षा,अपराध में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले कोटा जिले में पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी आये दिन लुट,मारपीट गोलीबारी की घटनाओं से शहर दुखी हे कोटा पुलिस अपराध नियन्त्रण मामले में उससे जो भी बन पढ़ रहा हे वोह सभी सख्त कार्यवाहियां.नाकेब्न्दियाँ,अपराध पूर्व निरिक्षण और अपराधियों को पूर्व निगरानी में रख कर उनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही करने में भी पुलिस पीछे नही हे लेकिन इन सब के बाद भी कोटा में नियमित प्रतिदिन फायरिंग,लुट,ठगी,बलात्कार,अंधी गुत्थी वाली हत्याएं, चेन स्नेचिंग की घटनाएँ आम बात हे , कोटा पुलिस अब आर्म्स एक्ट का टास्क अभियान यानी आर्गेट अभियान चला रही हे , कोटा के इन अपराधों से अब तो जनता दुखी हो चली हे जानकारों का कहना हे के कोटा में जब भी पुलिस की निगरानी टार्गेट मुकदमों पर रही हे और टास्क चला कर कार्यवाही हुई हे तब तब पुलिस अपराध नियन्त्रण में नाकाम रही हे होता यह हे के पुलिस नामजद आरोपियों को निगरानी में रखती हे और दुसरे नये कुकुर मुत्ते अपराधियों से वोह गाफिल हो जाते हें नतीजा यह होता हे के नये लोग अपराध कर निकल जाते हें ओ पुलिस लकीर पिट्टी रहती हे जानकारों का कहना हे के कोटा में पुलिस पुराने अपराधियों को घर से उठा कर उन्हें पाबन्द करवाने या मुकदमों एन फंसा कर जेल भेजने की मशक्कत से बाज़ आ जाए तो उनका पूरा ह्यां अपने इलाके की बीट प्रणाली पर होगा और नतीजा बाहर से आने जाने वाले छोटे ओते या फिर नये अपराधियों के बारे में पुलिस को अपराध पूर्व जानकारी मिलने में आसानी रहेगी क्यूंकि कोटा में इन दिनों मुखबिर सिस्टम गडबडा गया हे टार्गेट के नाम पर एक दुसरे के मुखबिरों को ही गिरफ्तार किया जा रहा हे नतीजन मुखबिर भी अब पुलिस से नाराज़ होर सूचनाएं पुलिस अधिकारियों को देने से कतरा रहे हें और अपराध निरंतर बढ़ रहे हें इसीलियें लोगों का कहना हे के पुलिस या तो कोटा में बढ़ रहे अपराध और नियन्त्रण प्रणाली मामले में सर्वे करा कर रिसर्च करवाए और फिर इस रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करे तब कहीं जाकर यह मामला शांत हो सकेगा। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ऐ दोस्त दुश्मन

ऐ दुश्मन
कल तक तू था दोस्त
तो मुझे
हर लम्हा
जन्नत लगता था
ऐ दोस्त
आज बन गया हे
तू दुश्मन मेरा
तो भी देख मुझे
हर लम्हा
जन्नत लगता हे ,
तुने कहा था
काँप उठेगी दुश्मनी
दोस्ती जब फरेब देगी
लेकिन देख ले तू भी
तेरी दुश्मनी को
तेरी दोस्ती से भी बहतर
लुत्फ़ ले ले कर
जिए जा रहा हूँ में ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा मेले दशेरे में इस बार राहत इन्दोरी का इन्तिज़ार

कोटा मेले धेरे में इस बार कोंग्रेस महापोर के नेत्रत्व में पहली बार मेला भराया जा रहा हे ओता में पिछले १५ वर्षों से भाजपा का नगर निगम बोर्ड होने से मेले दशहरे में भाजपा का बोलबाला था और कवि सम्मेलन में भी भाजपा के प्रचारक कवियों का ही बोलबाला था यकीन मानिये मुशायरे में १५ वर्षों में कोटा में घांस काटी गयी हे और उबाऊ मुशायरे में कवियों को शायर बना कर गजलें पढवाई गयी हें , यहाँ मेल द्शेहरे में प्रसिद्ध फनकार गजलकार शायर डोक्टर राहत इन्दोरी ने देश के हालातों पर राजनीति मामले में भाजपा के रोल की पोल खोलते हुए जब एक गजल पढ़ी तो भाजपाई बोखला गये और उन्होंने राहत इन्दोरी शायर को ब्लेक लिस्टेड घोषित कर कोटा मेले में मुशायरे में बुलवाना बंद कर दिया , लेकिन अब कोटा निगम बोर पर कोंग्रेस का कब्जा हे सरकार कोंग्रेस की हे और महापोर कोंग्रेस की हें तो अब लोगों की मांग उठने लगी हे के मेले में मुशायरे को दर्जा देने के लियें कमसे कम शायर राहत इन्दोरी को इस बार जरुर बुलवाया जाना चाहिए इस मामले में मेने कोटा के रहने वाले गृह मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल को भी लिखा हे जबकि महापोर रत्ना जी जेन से भी सिफारिश की हे कोटा मेले द्शेहरे के आयोजन की बैठक में भी इस बात को उठाया गया हे अब देखना यह हे के कोटा मुशायरों के हीरो कहे जाने वाले राहत इन्दोरी को कोटा कोंग्रेस बुलाती हे या नहीं लेकिन कोटा की जनता ओ इनका बेसब्री से इन्तिज़ार हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा प्रेस क्लब भवन का सपना पूरा हुआ

कोटा प्रेस क्लब का अपना भवन तो बन गया था लेकिन होल बहुत छोटा था जो अब मीटिंग के लियें बन कर तय्यार हे कोटा में १९७० में जननायक के संस्थापाक भंवर शर्मा अटल , मुनीश जोशी और पुर केन्द्रीय मंत्री भुवनेश जी चतुर्वेदी ने प्रेस कल्प कोटा का गठन किया था जिसके भवन के लियें नगर विकास न्यास कोटा से इन लोगों ने भूमि का आवंटन करवा लिया लेकिन अपरिहार्य कारणों से काफी लम्बे वक्त तक प्रेस क्लब कागज़ी क्लब बन कर रह गया फिर हाल के जननायक के मालिक और पत्रकार प्रद्युम्न शर्मा के हाथों प्रेस क्लब की कमान सोंपी गयी जिन्होंने लोगों और सदस्यों को तय्यार कर प्रेस क्लब की भूमि की रजिस्ट्री क्लब के नाम करवाकर मालिकाना हक प्राप्त किया और जन सहयोग तथा नेताओं के सहयोग से प्रेस क्लब का भवन केनाल रोड प्रेस क्लब गुमानपुरा कोटा में तय्यार करवाया , एक प्रेस वार्ताए मीट द प्रेस के कार्यक्रम होते रहे यहाँ प्रेस क्लब के लोकतान्त्रिक तरीके कई चुनाव हुए उसमें लगातार प्रद्युम्न शर्मा जीतते रहे और काम करते रहे अब प्रद्युम्न शर्मा ने उने खिलाड़ी धीरज गुप्ता को अध्यक्ष और हरी मोहन शर्मा को महासचिव बनाया हे इस टीम ने फिर नये सिरे से काम शुरू किया और वसुंधरा सिंधिया, भवानी सिंह राजावत,नगर विकास न्यास नगर निगम ललित चतुर्वेदी सांसद कोष से मदद से अब नया होल बनकर तय्यार हे कोटा प्रेस क्लब के निर्माण में प्रद्युम्न शर्मा , धीरज तेज हरिमोहन शर्मा और साथियों की जो भूमिका रही हे उसमें के एल जेन भी महत्वपूर्ण हें अब प्रेस क्लब भवन नया बनने पर सभी साथियों को बधाई । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...