आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 अगस्त 2010

आज आज़ादी क्रान्ति की वर्ष गाँठ लेकिन कोंग्रेस भाजपा थू थू

दोस्तों आज देश भर में आज़ादी की क्रान्ति और अंग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन की ९ अगस्त को वर्ष गाँठ हे यहाँ देश भर में इसे राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में प्रभात फेरियां निअल कर मनाया जाता हे ताकि ऍम जनता को इस दिवस का महत्व पता लग सके लेकिन देश की राजनितिक पार्टिया और सरकारें इसके प्रति गम्भीर नहीं हे नतीजन यह दिवस स्कूलों से राजनितिक पार्टियों के दफ्तरों तक मजाक बन कर रह गया हे ।
भाजपा का तो कहना किया उसे गांधी या श्याम लाल गुप्त के ध्वज गीत या राष्ट्रीय कार्यक्रमों से किया लेना देना क्यूंकि इससे ना तो लोगों की भावनाएं भड़कती हें और ना ही वोट मिलते हें , सरकारें और स्कुल के प्रबंधक संस्था प्रधानखुद इस दिन का महत्व नहीं समझते और सरकार में बेठे कोंग्रसी खुद इस दिवस के प्रति गम्भीर नहीं हें ताज्जुब तो इस बात पर हे के जो लोग देश में शासन कर रहे हें कोंग्रेस के १२५वी वर्ष्गांठ मनाने की बात कर रहे हें उन्हीं लोगों की पार्टी इस दिवस के प्रति भी गम्भीर नहीं हे सभी सन्गठन के लोग सत्ता सुख भोग रहे हें और सन्गठन का कार्यालय खाली पढ़ा हे गिनती के समर्पित लोग इस मामले में शामिल होते हे जो सन्गठन के लियें शर्मनाक हे ।
कोटा में जहां देहात कोंग्रेस के अध्यक्ष पूर्व केबिनेट मंत्री रामकिशन वर्मा हें ,शहर कोंग्रेस कोटा के जिला अध्यक्ष वर्तमान केबिनेट मंत्री हें फिर भी आज इस दिवस पर समर्पित गांधीवादी वरिष्ट कोंग्रेसी नरेश विजयवर्गीय ने हर वर्ष की तरह आज जब सुभ इस दिवस पर प्रभात फेरी निकाली तो गिनती के लोग शामिल थे कोंग्रेस कार्यालय में एक विधायक करनसिंह राठोड के अलावा एक दर्जन कोंग्रेसी लोग शामिल थे इसमें कोई पार्टी के नाम पर सत्ता सुख भोगने वाला पदाधिकारी शामिल नहीं था अब बताओ भाजपा को तो गाँधी और अंग्रेजों भारत छोड़ो के इस दिवस और इतिहास से कोई लेना देना नहीं हे लेकिन गांधीवादी कोंग्रेस में भी ऐसे कार्य्क्रों में उपेक्षित व्यवहार आँखों में आंसू ला देते हें ......
अब हम मीडिया की बात करते हें मीडिया इलेक्ट्रोनिक हो या फिर प्रिंट मीडिया हो सभी लोग प्रेम दिवस , वेलेंटाइन डे फ्रेंड शिप डे जेसे दिनों पर तो घंटों की खबरे बना कर टी वी चेनलों पर दिखाते हें , प्रिंट मीडिया इस दिवस पर संदेश से लेकर खबरों में स्कीमे लेता हे ऐसे में अब इस देश का क्या होगा खुदा ही जाने ।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा सबसे प्रदूषित शहर

देश भर में प्रदूषित शरों के सर्वेक्षण में राजस्थान के कई जिले शामिल किये गये हें जिनमें कोटा भी प्रमुख प्रदूषित जिलों में शामिल किया गया हे , देश भर में ९१ जिलों के मानकों में कोटा का भी प्रमुख स्थान हे कोटा में उद्ध्योग,दुपहिये वाहनऔर कारों की बढ़ रही निरंतर संख्याओं के कारण यहाँ प्र्दुष्ण बढ़ रहा हे सही मायनों में तो यहाँ गेस , कोयला,परमाणु.पानी से बिजली बनाने के नाम पर भी खतरनाक प्र्दुष्ण हे और देश भर में कोटा ही एक ऐसा शहर हे जहां प्र्दुष्ण नियन्त्रण वभाग प्रतिमाह देशभर में सर्वाधिक अवेध चोथ वसूली करता हे , राजस्थान में प्रदुषण नियंत्रण के लियें कानून हे लेकिन यहाँ जन प्रतिनिधियों को उसमे नहीं जोड़ने से कर्मचारी और अधकारी मनमानी कर रस मलाई खा रहे हें नतीजा सामने हें प्रदूषण नियन्त्रण के मानकों को पूरा किये बगेर कीस भी उद्ध्योग का संचालित होना संभव नहीं हे फिर भी मानक तोड़ कर उद्ध्योग चल रहे हें और कोटा में जहर बांटा जा रहा हे अब देखना य रिपोर्ट के बाद भी कोटा जिला प्रशासन और यहाँ के जनप्रतिनिधियों की भी आँखें खुलती हें या नहीं ।.................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

एक नसीहत अजीब सी ...

ख़ुशी जिंदिगी में
जो भी खोजेगा
दोलत उसे मिल जायेगी,
हंसी जिंदगी में
जो खोजेगा
जिंदगी उसकी
गुलशन बन जायेगी ,
मगर
प्यार जिंदगी में
जो भी खोजने चलेगा
वोह इस दुनिया में
ना तन ले कर लोटेगा
ना मन लेकर लोटेगा ,
यह नसीहत हे
एक अजीब सी
क्यूंकि लोग कहते हें
प्यार जिसे भी मिला
उनकी जिंदगी फिरदोस होती हे
कहते हे लोग
तो कहने दो
मेने तो सहा हे
इसीलियें दावे से कहता हूँ
प्यार खोजने वालों की जिंदगी
सिर्फ और सिर्फ बदनसीब होती हे .....
.......................... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान ...........

ना कर इतना घमंड तू


ऐ सूरज
अपनी चमक पर इतना
क्यूँ इतराता हे ,
सिर्फ एक छोटा सा बादल
आता हे
और ढक कर तुझे
तेरी चमक को
छुपा जाता हे,
ऐ चाँद
इतना ना इतरा
अपनी चांदनी पर तू ,
रात में तारों की चमक
दिन में सूरज की रौशनी
तुझे ना जाने कहां
छुपा जाती हे
ऐ मेरे महबूब
तू इतना न इतरा
मेरे नाम की चमक
जुडी हे तेरे साथ
इसीलियें दुनिया भी तुझे जाते ही '
वरना तुझे पता
जब भी टूटेगा रिश्ता तेरा
मेरे नाम के साथ
भुला देंगे तुझे
लोग आसानी के साथ ।
क्यूँ करते हो घमंड तुम
अपनी इस खूबसूरती पर
खूबसूरती तो चली जायेगी
निभायेंगे हम ही तुम्हारा
जिंदगी भर साथ।
................................ अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...