आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अगस्त 2010

भ्रस्टाचार की सुचना देने वालों के लियें सुरक्षा कानून

देश में हल्का फुल्का जनता को धोखा देने और भ्रष्टाचार से निपटने की रस्म निभाने के लियें विश्व का सबसे कमज़ोर कानून भ्रष्टाचार निरोधित अधिनियम हमारे देश में हे यहा इस कानून में आम आदमी को रिपोर्ट लिखाने का अधिकार नही हे दुसरे रंगे हाथों पकडवाने के मामले में कठिन जटिलताएं हे इस पर भी अगर पकड़ा जाये तो मामले की सुनवाई तो सेशन जज स्तर का आधिकारी करेगा लेकिन जमानत थाने से ही तुरंत हो जायेगी तो भ्रष्टाचार रोकने के लियें देश का यह कानून भ्रष्ट अधिकारीयों और नेताओं ने खुद में फंसने की सम्भावनाएं देख कर बनाया हे और आज देश भ्रष्टों की विश्व स्तर की सूचि में प्रमुख देशों में शामिल हे , खेर सरकार ने इस कानून की जटिलताये समाप्त कर दोषी लोगों की सजा बढ़वाने और आम जनता तक इस कानून को पहुँचाने की दिशा में तो कोई काम नहीं किया केवल भ्रष्टाचार की सुचना देने वाले गवाह को सुरक्षा प्रदान करने और उसकी पहचान उजागर नहीं करने के मामले में कानून बनाया हे भाई आपको में बता दूँ यह तो हर राज्य के पुलिस कानून में हें के मुखबीर यानी सुचना दाता कोन हे उसका हुलिया किया हे कोई किसी को नहीं बताएगा फिर भी बेकार की मशक्कत संसद के साथ हंसी मजाक हे गवाह की सुरक्षा का जहां तक प्रश्न हे वोह तो प्रत्येक मामलों में गवाह की सुरक्षा सरकारों का प्राथमिक कर्तव्य हे , तो दोस्तों मेरी प्रार्थना हे के आप सब कोशिश करें के देश में भ्रस्टाचार निरोधक कानून पूरा बदला आये इसमें म्रत्यु दंड तक का प्रावधान हो और स्वीक्रति की बंदिशें समाप्त हों कानून आप आदमी तक पहुंचे किसी भी आदमी को इस मामले में मुक़दमा दर्ज कराने का अधिकार हो और जो किसी पूर्व में बने कानून को तोड़ कर उसके विपरीत कोई काम करे तो वोह व्यक्ति भी भ्रस्ताचार की परिभाषा में गिना जाकर दंडित किया जाये ,मुक़दमों की सुनवाई की समय सीमा तय हो, अपराध अजमानतीय बने और इस कानून के तहत बिना भेदभाव के फोर्थ क्लास से लेकर कलेक्टर तक और पंच सरपंच पार्षद से लेकर मंत्री प्रधानमन्त्री संसद विधायक भी इस कानून के दायरे में बिना पक्षपात के आये , तो दोस्तों ऐसा कानून बनाने के लियें जाग्रति अभियान चलायें और बार बार लिखते रहें शायद नकटी सरकार देश पर भ्रष्टाचार पर अंकुश के बारे में हमारे आपके दबाव में आकर सोचे दोस्तों यह मत सोचना के चोर चोर मोसेरे भाई होते हें इसलियें कुछ नहीं होगा , अपनी महनत और लगन इंशा अल्लाह एक दिन काम जरुर जरुर आएगी लगे रहो मुन्ना भाई एक दिन पप्पू पास जरुर होगा । अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

फोरेंसिक जांच की मशीन खराब फिर भी रिपोर्टें जारी

राजस्थान में अपराध मामलो में दस्तावेजों के असली नकली होने , हस्ताक्षर,अंगूठा सही गलत होने की जांच करने वाली मशीन जो फोरेंसिक लेबोरेट्री जयपुर राजस्थान में स्थित हे काफी समय से खराब पढ़ी हे फिर भी अंदाज़े के आधार पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा २९३ के तहत कानूनी रिपोर्टें जारी की जा रही हें इन रिपोर्टों से लोगों के बेईमानी,धोखाधड़ी,फर्जी कूट रचना मामलों की जांच आती हे जिसमे सही होने पर किसी भी अभियुक्त को उम्र केद तक की सजा हो सकती हे और इस जांच के आधार पर ही लोगों की करोड़ों अरबों की सम्पत्ति इधर से उधर हो सकती हे लेकिन इस मशीन के खराब होने पर निदेशक महोदय का भी बे परवाही का अंदाज़ हे उनका कहना हे के मशीन खराब हे तो क्या हुआ रिपोर्टें तो जारी हो रही हें अब आप देखिये के खराब मशीन के बाद रिपोर्टें केसे जारी हो सकती हे और जो रिपोर्टें जारी हुई होंगी उनकी सत्यता क्या होगी , इस मामले में देश भर के आपराधिक और सिविल सम्पत्ति मामले टिके हें ऐसे में देश,राजस्थान और देश के कानून को सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट को इसे गम्भीरता से लेकर दोषी लोगों को दंडित करना चाहिए क्योंकि अंदाज़े की रिपोर्टों के आधार पर न्यायालयों को भी गुमराह कर उनकी अवमानना की गयी हे इसलियें इसमें गम्भीर कार्यवाही होना चाहिए। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

रमजान का नूर एक दिन दूर

दोस्तों आदाब अर्ज़ हे वोह सहरी का मजा ,वोह इफ्तार की चाहत ,वोह कुरान की तिलावत ,वोह नमाज़ का माहोल ,वोह रोज़े का नूर दोस्तों अब सिर्फ एक दिन दूर। दोस्तों जीनु भाइयों में उपवास व्रत और मुसलमानों में रमजान करीब मिलते जुलते नाम हे बस फर्क इतना हे के र्म्जानों में सूर्योदय के पूर्व खाना पीना बंद कर इबादत की जाती हे और फिर सूर्यास्त के बाद यानी चन्द्र उदय के बाद इफ्तार होता हे रोज़े साल में प्रति माह चाहे बकराईद हो चाहे मुहर्रम कहीं ना कहीं रोज़े की फज़ीलत की बयानी हे लेकिन रमजान का महीना अपना अलग महत्व रखता हे इस माह में इस्लाम धर्म का कानून इस्लाम धर्म का पवित्र धर्म ग्रन्थ कुरान शरीफ मुकम्मल हुआ था और इसीलियें इस माह में कुरान मजीद की तिलावत पुरे माह होती हे जिसे तरावीह भी कहते हें रोज़े में हर शख्स आँख,कान,मुंह,गला,गुप्तांग,नाक,कुल मिला कर सभी इन्द्रियों का रोजा रखता हे यानी एक शपथ लेता हे के वोह किसी भी प्रकार की बुराई नहीं करेगा और हर बुराई से बचेगा और भूखे प्यासे रह कर हर शख्स खुद को बुराई से बचाने की खुदा से इबादत करता हे , कहते हें के देश भर के २० करोड़ मुसलमानों में स ६ करोड़ मुसलमान प्रति दिन पुरे ३० दिन के रोज़े रखते हें जो कमसे कम एक वक्त के खाने को बचाते हें और वोह एक दो करोड़ किलों अनाज प्रति दिन की बचत मानी गयी हे जो ३० दिन में साथ करोड़ किलो होती हे जिसकी कीमत ६०० करोड़ रूपये होती हे इस देश में इतना अनाज मुसलमान प्रति वर्ष बचा देते हें साथ ही कहां बनाने की गेस इंधन और सब्जी की बचत अलग से होती हे ,खेर यह बात अलग हे लेकिन इस महीने में पवित्रता और इस्लाम के विधि नियमों पर चलने की शिक्षा के साथ साथ त्याग,बलिदान,भाई चारा सद्भावना की सिख भी मिलती हे , देश में रोज़े अफ्तार के नाम पर स्द्भावा संदेश के नाम पर राजनीति भी होने लगी हे , इस महीने में प्रत्येक मुसलमान अपना एखा जोखा भी तय्यार कर उसमे से तय शुदा रकम या हिस्सा गरीबों में देने के लियें जकात भी देता हे और यही सिद्धांत समाजवाद का सिद्धांत और गरीबों के उत्थान का सिद्धांत हे , तो जनाब रोज़े की आमद पर सब को मुबारक बाद ।
रोज़े हों या हों व्रत
या फिर हो उपवास
सभी की शिक्षा हे
के बंद करो
बेहूदगी और बकवास ।
रोज़े हों या उपवास
सीख देते
त्याग ,तपस्या बलिदान की
भाई चारा ,सद्भावना और
दूसरों को दिए जाने अभयदान की ,
जमा अपनी पूंजी का हिस्सा
ग़रीबों में बांटों ,
जो बुरे हें अपनों में
उनको बुराई से रोकने के लियें डाटो
अपना हो चाहे हो पराया
रोज़े हों या व्रत या हो उपवास
देश भक्ति में लगो
बंद करो नफरत की बकवास । ..... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आंसू .........

राजस्थान में
हिन्दू मुस्लिम दंगे के बाद
सराडा उदयपुर में
पुलिस प्रशासन की मोजुदगी में
जब मुस्लिमों के घर जला कर
उन्हें मोदी सरकार की तरह खदेड़ा
तो वहां के मुस्लिम ओरतें बच्चे रो पड़े
उनके आंसू पोंछने के लियें
सरकार ने सरकारी मोलानाओं
सरकारी मंत्रियों को जब वहा भेजा
तो जनाब लोगों का हाल देखकर
वहां मोलानाओं और मंत्रियों के आंसू निकल पढ़े
भीड़ में बेठे लोग
आँखों में देख उनकी आंसू
समझने में लगे थे
के जनाब
यह आंसू ख़ुशी के हें या फिर घडियाली हे
बी नेताजी और मोलानाओं के इन आंसुओं
का फर्क जनता तो ना समझ सकी
लेकिन राजनीति समझ गयी हे
अब इन मोलानाओं को
सरकार में ख़ास पद देने की कोशिशे तेज़ हो गयी हे
दोस्तों बताओ यह केसे आंसू हें।
००० अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

इन्तिज़ार के बाद यह किया


बहुत इन्तिज़ार के बाद
चमन में आई हे बहार ,
मगरे हमें था इन्तिज़ार जिस बहार का
यह वोह बहार नहीं
यहाँ तो चमन में खिले हें फुल
हमें हे काँटों की जरूरत
हमें फूलों से प्यार नहीं
इतने इन्तिज़ार के बाद भी
आज कहते हें हम
जिसका था इन्तिज़ार शिद्दत से हमें
हाँ यह वोह बहार नहीं।
००० अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आज़ादी के रंग सिद्धू के संग

कोटा में भाजपा के विधायक ओम बिरला द्वारा हर बार की तरह इस बार भी आज़ादी के जश्न के पूर्व एक शाम आज़ादी के जश्न के नाम से मनाई जा रही हे इस बार वेसे तो आज़ादी की पूर्व संध्या पर ख्यातनाम कवि कोटा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन करेंगे और आज़ादी के स्वर नाम से आयोजित कार्यक्रम के तहत इस शाम को रंगीन बनायेंगे लेकिन इसके पूर्व कोटा के लोगों में जोश भरने के लियें विधायक ओम बिरला ने भाजपा नेता और क्रिकेटर,टी वी के ठहाके बाज़ कलाकार नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया हे जो कोटा की सडकों पर घूम घूम कर सर्वत्र दोद के नाम से लोगों में आज़ादी के प्रति समर्पण के भाव की अलख जगायेंगे , विधायक ओम बिरला ने इस कार्यक्रम को प्रारम्भ से हे भाजपा से अलग रखा हे इसीलियें कोताआ के सभी विचारधारा और पार्टियों से जुड़े लोग इसमें शामिल होने लगे हें , और जनता इस प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गयी हे। ००००००० अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आसफ ज़रदारी के सर पर जूता बल्ले बल्ले

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसफ ज़रदारी की ब्रिटेन यात्रा के दोरान उनकी काली करतूतों का जवाब देने के लियें एक आदमी नें उन पर सरेआम जूता चला दिया , ज़रदारी की काली करतूतों के चलते देश ही नहीं विश्व परेशान हे हालात यह हे के पाकिस्तान अमेरिका और ब्रिटेन के सामने भिकारी बन कर खड़ा हो जाता हे और भीक मांग कर जो रुपया अख्त्ता होता हे उससे हथियार खरिद्दत्ता हे और भारत के खिलाफ आतंकवादी बना कर भारत की सुख शान्ति के लियें मुसीबत बनता हे , आसफ जरदारी इसी नापाक पाकिस्तान के सिरमोर हें जिनकी काली करतूतें उनके सर पर जुटे मारने की तरह ही हें और कल जब ब्रिटेन में उनके सर पर जूता चला तो भारत ही नहीं विश्व भर ने ही खुशियाँ मनाई हे , कहते हें जेसी करनी वेसी भरनी पाप का घडा भरने पर सजा भी खुदा इसी दुनिया में देता हे और ब्रिटेन का जूता जरदारी के सर पर नहीं बलके पाकिस्तान के ऊपर पढ़ा हे जो इससे भी ज्यादा जुटे खाने लायक हे , खेर अब विश्व पाकिस्तान को समझ कर उसके साथ सजा का व्यवहार करने लगा हे जो एक अच्छी बात हे। 00000000अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...