आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अगस्त 2010

वोह गलत कहते हे के वोह रोये


वोह कहते हें
पास से
जब वोह मेरे गुज़रे
बहुत रोये हें ,
में कहता हूँ
पास से गुज़रे
और उन्होंने हाल तक
ना पूंछा मेरा
बताओ में केसे मान लूँ
के वोह दूर जाकर
रोये ,
ज़मीं पर जो गिरे हें
शबनम के कतरे
यह उनके अश्क नहीं
हें मेरे इश्क के टुकड़े।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दुनिया जो चाहती थी वही बात हो गयी


आज तुम
मुझ से दूर हो
कोई बात नहीं ,
बंद हो गयीं
तुम्हारी मेरी मुलाकातें
अफ़सोस इसका भी नहीं ,
बस कोई और बात नहीं
मुझे इसी का अफ़सोस हे
के चाहती रही हे जो दुनिया
देखो ना
आज वही बात हो गयी हे
में अलग तू अलग
आँख में आंसू तेरे
होटों पे सिसकियाँ मेरे
खुश होने लगे हें लोग देख
क्यूंकि झगड़े हें
तेरे और मेरे
चल खुदा का शुक्र हे
लोगों को खुश करने का
एक काम तो तेरे गम ने कर डाला
वना लोग कहते हें
तुने तो मुझे मार ही डाला
देख दुनिया कितनी खुश हे
क्यूंकि दुनिया जो चाहती थी
वही बात आज हो गयी।
अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा में काले कणों की बारिश

देश के प्रमुख प्रदूषित शहरों में गिने जाने वाले इस ओद्ध्योगिक कोटा शहर में कल काले कणों की बारिश ने सही को हेरानी में डाल दिया कोटा में कोयले से बिजली बनती हे जहां सभी मानकों को ताक में रख कर जल वायु प्र्दुष्ण किया जा रहा हे रोज़ लोगों की छतों पर घरों पर कोयले की कलि राख और छुएँ के निशान मिल रहे हें प्रदूषण अंकों के खिलाफ प्रोटेक्टेड एरिया में खुल कर प्रदूषण फेल रहा हे , आज से बीस साल पहले से ही कोटा में वैज्ञानिकों और प्रदुषण के जानकारों पर्यावरण विदों ने भविष्य वाणी की थी की कोटा में तेजाबी बारिश होगी और कल जब वर्षा के साथ साथ आसमां से काले काले गोले राख बन कर ज्ज्मिन पर गिरने लगे तो कोटा के लोग भोच्क्के रह गये इस तेजाबी बारिश ने लोगों को द्र दिया हे लेकिन इतना सब कुच्छ हने पर भी यहाँ जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग हरकत में नहीं आया हे और लोगों को यूँ ही जहरीली हवा और पानी में मरने के लियें छोड़ दिया गया हे। अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सरकारी दूध और घी में मिलावट

राजस्थान में शुद्ध के लियें युद्ध अभियान का नाटक हे उसके बावजूद भी यहाँ खुले आम दूध और घी में मिलावट हो रही हे , कोटा के दादाबाड़ी इलाके में एक मकान पर सरकारी घी सरस बनाया जाकर सरस के पेकिंग तय्यार किये जा रहे थे पुलिस ने आज अचानक छापा मारकर नकली घी के पेकेट बरामद किये हें और साथ ही नकली घी भी बरामद किया हे इसी तरह जयपुर देरी पर जयपुर पुलिस ने छापा मारकर १५ तन घटिया दूध का पाउडर बंद किया हे जिससे गंदा दूध बनाकर लोगों को बेचा जाता और लोगों के स्वास्थ्य पर काफी नुकसान पहुंचता , सरकारी डायरी में इस कद्र मात्रा में नकली खराब दूध और नकली घी बनने और बेचने की घटनाएँ आम हो रही हें यह सब सरकारी स्तर पर हो रहा हे अब आम जनता का क्या होगा खुदा ही जाने। ००००००० अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...